JS NewsPlus - шаблон joomla Продвижение

उप्र : अखिलेश ने किया लखनऊ हाट का उद्घाटन

लखनऊ, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को लखनऊ हाट का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेस की 62 परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया। इसमें समाजवादी आवास, मल्टीलेवल पार्क सहित कई परियोजनाएं शामिल हैं।

लखनऊ हाट की शुरुआत बुनकरों और शिल्पकारों को प्रोत्साहित करने और उन्हें बाजार मुहैया कराने के लिए किया गया है।

राजधानी में 5, कालिदास मार्ग स्थित अपने आवास पर शनिवार को उन्होंने इसका उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि तमाम बातों के चलते नोएडा जाने में पाबंदी है। इसलिए वह लखनऊ से ही परियोजनाओं की आधारशिला रख रहे हैं। नोएडा में दिन-रात काम चल रहा है।

उन्होंने कहा, "इन योजनाओं के पूरा हो जाने के बाद मेक इन इंडिया की बात करने वाले यूपी की ओर देखेंगे। विधानसभा चुनाव तक नोएडा के सारे काम पूरे हो जाएंगे।"

अखिलेश ने कहा कि सरकार लखनऊ, वाराणसी और आगरा शहर को प्रमोट करना चाहती है। इसके लिए श्मेरा लखनऊ-मेरा वाराणसी-मेरा आगरा कार्यक्रम शुरू किया जाएगा।

लखनऊ हाट के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि बुनकरों और शिल्पकारों को प्रोत्साहित करने के लिए इसका आयोजन किया जा रहा है। लखनऊ हाट से यूपी के बुनकरों, शिल्पकारों को एक प्लेटफॉर्म मिलेगा। बुनकरों का बाजार काफी फैला हुआ है। उनके लिए सरकार काम कर रही है। हम बुनकरों को अपना हुनर दिखाने की जगह दे रहे हैं। नोएडा और गाजियाबाद मे भी हाट बनेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार उप्र के विकास के लिए लगातार काम कर रही है। हमने अपनी पार्टी के घोषणापत्र के वादों को पूरा किया है। लखनऊ के अलावा अब नोएडा और आगरा में साइकिल ट्रैक बनाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि आगरा से लखनऊ तक एक्सप्रेसवे बना रहे हैं। इसके बाद देश का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे यूपी में होगा।

उप्र पर्यटन विकास निगम के निर्देशन में गोमतीनगर में यह हाट बनकर पूरी तरह तैयार हो चुका है। यहां खाने-पीने से लेकर यूपी की वे सारी मशहूर चीजें उपलब्ध होंगी, जिसे लोग पसंद करते हैं। यही नहीं, यहां बिहार स्थित मधुबनी पेंटिंग्स लेकर अन्य राज्यों की फेमस वस्तुएं भी नजर आएंगी।

लखनऊ हाट के प्रबंधक नीरज पाहूजा ने बताया कि गोमतीनगर स्थित विभूति खंड में लगभग 10 करोड़ की इमारत पर्यटन विभाग ने बनाई है, जो करीब 2,2000 स्क्वॉयर फीट क्षेत्रफल में होगा। यहां पर फूड कोर्ट और हैंडीक्राप्ट सामान के साथ-साथ बच्चों के खेलने के लिए झूले आदि भी लगाए जाएंगे।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Related items

  • भारत विकास की उम्मीदों पर खरा उतरेगा : मोदी
    नई दिल्ली, 28 मार्च (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि भारत आवश्यक नीतियों और प्रशासनिक सुधारों के जरिए विकास का चमकता सितारा बनने की उम्मीदों पर खरा उतरेगा।

    प्रधानमंत्री ने ब्लूमबर्ग की देश में मौजूदगी के 20 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित ब्लूमबर्ग इंडिया इकॉनॉमिक फोरम 2016 में यहां कहा, "विश्व की भारत से वैश्विक विकास में भूमिका निभाने को लेकर बड़ी उम्मीदें हैं। मैं आपको बताना चाहूंगा कि कैसे भारत इस चुनौती पर खरा उतरेगा।"

    मोदी ने कहा कि भारत आज सिर्फ दुनिया का सबसे तेज विकास दर वाला देश ही नहीं है, बल्कि इसका चालू खाता घाटा और वित्तीय घाटा तथा महंगाई दर भी कम है। यह अच्छी नीतियों का परिणाम है, अधिक धन का नहीं।

    प्रधानमंत्री ने कहा, "हम पिछले दोनों साल महत्वाकांक्षी वित्तीय घाटे के लक्ष्य को पूरा करने में सफल रहे। हमने पूंजीगत खर्च बढ़ाते हुए भी वित्तीय घाटा कम किया है।"

    उन्होंने कहा कि मौजूदा कारोबारी साल की तीसरी तिमाही में शुद्ध प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया।

    मोदी ने कहा कि उपभोक्ताओं की क्रय शक्ति और आर्थिक गतिविधियों का परिचायक वाहन उत्पादन मौजूदा कारोबारी साल में 7.6 फीसदी बढ़ा, फर्नीचर उत्पादन 57 फीसदी बढ़ा और बड़े पैमाने पर रोजगार देने वाले रेडीमेड कपड़ा के क्षेत्र में 8.7 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई।

    उन्होंने कहा, "मेरा लक्ष्य बदलाव के जरिए सुधार लाना है। प्रशासनिक सुधार एक शुरुआत है।"

    मोदी ने कहा कि देश की बड़ी आबादी किसानों की है, इसलिए उनकी सरकार का लक्ष्य जल्द ही किसानों की आय दोगुनी करने का है।

    मोदी ने कहा, "हम एक राष्ट्रीय कृषि बाजार बना रहे हैं और बिचौलियों को हटा रहे हैं।"

    उन्होंने कोयला जैसे प्राकृतिक संसाधनों की नीलामी का हवाला देते हुए कहा कि पारदर्शिता उनकी सरकार की एक अन्य विशेषता है।

    मोदी ने कहा कि उनकी सरकार भारतीय रिजर्व बैंक के साथ मिलकर महंगाई का लक्ष्य तय करेगी और ब्याज दर मौद्रिक नीति समिति तय करेगी, जिसमें सरकार का कोई प्रतिनिधि नहीं होगा।

    उन्होंने निजी क्षेत्र द्वारा हाइड्रोकार्बन के उत्खनन और उत्पादन के लिए नई नीति तय करने का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, "हमने मूल्य निर्धारण और विपणन की आजादी और पारदर्शी आय साझेदारी प्रणाली दे दी है। इससे नौकरशाही घटेगी।"

    उन्होंने कहा कि नवीकरणीय ऊर्जा में हम कुछ ही समय में 1,500 मेगावाट सौर ऊर्जा से सालाना 10 हजार मेगावाट तक पहुच गए हैं। जब हमने 175 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा का लक्ष्य रखा था तो लोगों को विश्वास नहीं हुआ था। आज हालांकि वैश्विक साझेदार इसे समझने लगे हैं।

    मोदी ने बताया कि संसद ने हाल में अंतर्देशीय जल मार्गो पर एक विधेयक पारित कर दिया है और शेयर बाजारों में विदेशी निवेश की सीमा बढ़ा दी गई है और उन्हें बाजार में सूचीबद्ध होने की अनुमति दे दी गई है।

    इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
  • विद्यार्थियों को जेल में देखना पीड़ादायक : कुलपति
    हैदराबाद, 28 मार्च (आईएएनएस)। विद्यार्थियों के विरोध का सामना कर रहे हैदराबाद विश्वविद्यालय के कुलपति पी.अप्पा राव ने सोमवार को कहा कि विद्यार्थियों और दो शिक्षकों को जेल में देखना दुखदायी है।

    उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि उन्हें गुस्सा और टकराव से ऊपर उठना चाहिए और हिंसा से दूर रहना चाहिए।

    कुलपति राव ने यह अपील 25 छात्रों और दो शिक्षकों को जमानत मिलने से कुछ मिनट पहले की। इन लोगों को गत 22 मार्च को कुलपति के कार्यभार ग्रहण के विरोध करने के दौरान गिरफ्तार किया गया था।

    अप्पा राव ने कहा, "विद्यार्थियों और शिक्षकों को जेल में देखना बहुत दुखदायी है। मैं हस्तक्षेप करना चाहता हूं, लेकिन न्यायिक प्रणाली मेरे अधिकार क्षेत्र से बाहर है।"

    कुलपति ने लिखित और वीडियो अपील में कहा, "मैं विद्यार्थियों से निवेदन करता हूं कि वे परिसर और कहीं भी हिंसा का प्रतिरोध करें। इसका सकारात्मक परिणाम नहीं मिलेगा। कृपया स्वयं को, अभिभावकों को और विश्वविद्यालय को दुख पहुंचाने से अपने को रोकें।"

    राव ने कहा, "आपको अपनी बातें कहने के और भी रास्ते हैं। मैं विनम्रतापूर्वक सभी विद्यार्थियों और छात्र संगठनों से आग्रह करता हूं कि एक साथ बैठकर मुद्दों का हल निकालें। मैं अपनी टीम के साथ इस प्रयास में तह-ए-दिल से उनका साथ दूंगा।"

    विदित हो कि विद्यार्थियों का एक गुट कुलपति को दलित छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या के लिए जिम्मेदार मानता है। यह गुट राव को हटाने और उन्हें गिरफ्तार करने की मांग कर रहा है।

    कुलपति 24 जनवरी को छुट्टी पर चले गए थे। बाद में रोहित की आत्महत्या मामले में एससी/एसटी कानून तहत दर्ज प्राथमिकी में उनका नाम भी शामिल किया गया था।

    अप्पा राव 22 मार्च को छुट्टी से लौट कर जब कार्यभार ग्रहण करने आए तो सामाजिक न्याय संयुक्त कार्रवाई समिति ने उनका विरोध किया। 14 संगठनों की इस समिति ने उन्हें विश्वविद्यालय के प्रमुख के रूप में स्वीकार करने से मना कर दिया था।

    इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
  • मोदी की ब्रसेल्स यात्रा में 22 मार्च के हमले पर चर्चा होगी
    नई दिल्ली, 28 मार्च (आईएएनएस)। ब्रसेल्स में 22 मार्च को हुए आतंकवादी हमले के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बुधवार को होनेवाली बेल्जियम यात्रा के दौरान बातचीत होगी।

    मोदी वहां भारत-यूरोपीय संघ सम्मेलन में भाग लेने जा रहे हैं। मोदी की बेल्जियम, अमेरिका और सऊदी अरब की पांच दिवसीय यात्रा की शुरुआत 30 मार्च को होगी।

    विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने उनकी यात्रा के बारे में कहा, "प्रधानमंत्री की ब्रसेल्स यात्रा के दौरान बेल्जियम में हुए हमलों के बारे में बातचीत होगी।"

    ब्रसेल्स के जावेंटेम हवाईअड्डे और मालबीक मेट्रो स्टेशन पर हुए हमले में 30 लोग मारे गए थे और 270 लोग घायल हुए थे।

    ब्रसेल्स में मोदी बेल्जियम के शीर्ष नेताओं से मिलेंगे और 13वें भारत-यूरोपीय संघ सम्मेलन में शामिल होंगे। भारत-यूरोपीय संघ का पिछला सम्मेलन 2012 में हुआ था।

    मोदी उसके बाद वाशिंगटन जाएंगे, जहां वह परमाणु सुरक्षा सम्मेलन में भाग लेंगे। वहां उनकी मुलाकात पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ से होनेवाली है।

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने हालांकि मोदी-शरीफ मुलाकात के बारे में कोई जानकारी नहीं दी।

    विकास स्वरूप ने कहा, "निश्चित रूप से प्रधानमंत्री परमाणु सुरक्षा सम्मेलन से इतर कुछ द्विपक्षीय वार्ताएं भी करेंगे। इन बैठकों पर काम जारी है। यह दोनों नेताओं के कार्यक्रम पर निर्भर करेगा।"

    इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
  • कोयला घोटाला : जेआईपीएल, कंपनी निदेशक दोषी करार

    नई दिल्ली, 28 मार्च (आईएएनएस)। कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले में सोमवार को आए पहले फैसले में यहां एक अदालत ने झारखंड इस्पात प्राइवेट लिमिटेड (जेआईपीएल) और उसके दो निदेशकों को, झारखंड में एक कोयला ब्लॉक हासिल करने के लिए आपराधिक साजिश रचने और धोखाधड़ी करने का दोषी ठहराया।

    केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के विशेष न्यायाधीश भरत पारासर ने जेआईपीएल और उसके निदेशकों (आर.एस. रुं गटा व आर.सी. रुं गटा) को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के तहत धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश के अपराध के लिए दोषी ठहराया है।

    न्यायालय ने अपने 132 पृष्ठों के फैसले में कहा, "मेरे विचार से अभियोजन पक्ष सभी तीनों आरोपियों (मेसर्स जेआईपीएल, आर.सी. रुं गटा और आर.एस. रुं गटा) के खिलाफ आपराधिक साजिश और धोखाधड़ी के अपने मामले को साबित करने में स्पष्टतौर पर सफल रहा है।"

    रुंगटा इस समय जमानत पर हैं और फैसला सुनाए जाते समय दोनों अदालत कक्ष में मौजूद थे। उन्हें हिरासत में लेने का आदेश दिया गया और न्यायालय ने सजा की मात्रा तय करने पर बहस के लिए 31 मार्च की तिथि तय कर दी है।

    इस मामले के अलावा कोयला घोटाले से संबंधित 19 अन्य मामले अदालत के समक्ष लंबित हैं, जिनकी जांच सीबीआई ने की है।

    इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
  • 'भारत माता की जय' बोलना थोपा न जाए : संघ प्रमुख
    लखनऊ, 28 मार्च (आईएएनएस)। देश में 'भारत माता की जय' बोलने और बुलवाने से उठे विवादों के बीच यहां सोमवार को पहुंचे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने अचानक यू-टर्न ले लिया।

    भागवत ने कहा, "भारत माता की जय बोलना किसी पर थोपें नहीं, बल्कि कार्यकर्ता ऐसे आर्दश कार्य करें कि उन्हें देखकर लोग खुद भारत माता की जय बोलें।"

    कयास लगाया जा रहा है कि संघ प्रमुख के बयान में यह बदलाव तब आया है, जब सहयोगी पार्टी शिवसेना ने सवाल उठा दिया कि भाजपा जम्मू एवं कश्मीर में पीडीपी से गठबंधन कर सरकार बनाने जा रही है, लेकिन क्या महबूबा मुफ्ती मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले क्या 'भारत माता की जय बोलेंगी?'

    लखनऊ में भागवत ने रज्जू भैय्या स्मृति भवन के उद्घाटन के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हालांकि कल ही उन्होंने कोलकाता में कहा था कि वह चाहते हैं कि पूरा विश्व भारत माता की जय बोले, लेकिन अब उन्हें लगता है कि यह किसी पर थोपा नहीं जाना चाहिए।

    भागवत ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आरएसएस के पूर्व प्रमुख रज्जू भैया अपने भाषणों से ही श्रेष्ठ नहीं थे, बल्कि अच्छे विचारों को भी उन्होंने अपने जीवन में उतारा था ।

    उन्होंने कहा, "राष्ट्रवाद के विचार के प्रसार के लिए कार्यालय के नए भवन का लोकार्पण हुआ है। अटलजी और रज्जू भैया ने आदर्श प्रस्तुत किया। हमें उनके आदर्श के अनुसार ही काम करना होगा।"

    भागवत ने कहा कि रज्जू भैया स्मृति भवन महापुरुषों की स्मृतियों से जुड़ा है, लेकिन इस भवन को केवल स्मृतियों तक ही सीमित न रखें, बल्कि इससे जुड़े महापुरुषों के आदर्शो को भी आगे बढ़ाएं।

    सरसंघचालक ने कहा, "जिस विचार के आधार पर हम काम करते हैं उसी विचार की अभिव्यक्ति के लिए नया भवन बना है। कार्यालय के वातावरण से कार्यकर्ताओं को कार्य करने की ऊर्जा मिलनी चाहिए।"

    संघ प्रमुख ने कहा कि कोई भी 'भवन' अपने कार्य के विस्तार का हिस्सा होता है। ऐसा भवन बनने के बाद काम पूरा नहीं हो जाता, यह तो एक पड़ाव है। जिस विचार के लिए यह भवन बना है, उस विचार की अभिव्यक्ति भी होनी चाहिए।

    इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
  • एलएसी पर रुख आक्रामक, लेकिन समाधान वार्ता से ही : पर्रिकर
    पणजी, 28 मार्च (आईएएनएस)। रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने सोमवार को कहा कि चीन के साथ लगी वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर भारत आक्रामक रुख अपना रहा है, लेकिन दोनों देशों के बीच सीमा विवाद केवल बातचीत और विश्वास बहाली के उपायों से ही सुलझेगा।

    पर्रिकर यहां आयोजित रक्षा प्रदर्शनी में भाग लेने आए थे, जहां उन्होंने प्रदर्शनी से अलग संवाददाताओं के प्रश्नों का जवाब दिया और कहा, "हमारी आक्रामकता में वृद्धि हुई है। लेकिन हम इस समस्या को केवल बातचीत से हल कर सकते हैं।"

    उन्होंने कहा कि दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों के बीच हॉट लाइन स्थापित की जानी चाहिए।

    पर्रिकर ने कहा कि एलएसी पर लगातार आक्रमकता का मुख्य कारण दोनों देशों की सेनाओं द्वारा एक-दूसरे के क्षेत्रों की पहचान में अस्पष्टता का होना है। यह विवाद खासतौर से सीमा के उत्तरी हिस्सों में है।

    इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

खरी बात

रोहित वेमुला मुद्दे पर घिरने के बाद मोदी ने उठाया आरक्षण का हथियार

प्रभुनाथ शुक्ल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से आरक्षण पर दी गयी सफाई ने राजनीति में एक और बहस छेड़ दी है। देश की राजनीति मंडल और कंमडल की झोली...

आधी दुनिया

बिहार में 63 फीसदी बच्चों और 60 फीसदी महिलाओं में खून कम

मनोज पाठक बिहार और केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के जरिए भले ही बच्चों और महिलाओं को सेहतमंद बनाने की बात की जा रही हो, लेकिन राज्य के 63 प्रतिशत...

जीवनशैली

होठों को पढ़ने की नई तकनीक विकसित

लंदन, 25 मार्च (आईएएनएस)। वैज्ञानिकों ने एक ऐसी तकनीक विकसित की है जिससे होठों के संचालन से बोली गई बात का पता लगाया जा सकता है। पूर्वी अंगलिया विश्वविद्यालय (यूईए)...