उप्र में तापमान बढ़ा
लखनऊ, 7 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ तथा आसपास के इलाकों में शनिवार को सुबह से ही तेज धूप निकलने से तापमान में वृद्घि हुई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान तापमान में और अधिक वृद्घि होने के आसार हैं।
उप्र मौसम विभाग के निदेशक जे. पी. गुप्ता के अनुसार, दिन में चिलचिलाती धूप निकलेगी और तेज गर्म हवाएं चलेंगी। तापमान में दो डिग्री सेल्सियस तक का इजाफा दर्ज किया जाएगा।
मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किए जाने का अनुमान है।
लखनऊ के अतिरिक्त शनिवार को वाराणसी का न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री, कानपुर का 22.3 डिग्री, गोरखपुर का 22.1 डिग्री, झांसी का 26 डिग्री, इलाहाबाद का 27.4 डिग्री और बांदा का 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
--आईएएनएस
उप्र : रामलला की शरण लेंगे केशव
लखनऊ, 6 मई (आईएएनएस/आईपीएन)। आखिरकार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नवनियुक्त उत्तर प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य को अयोध्या के रामलला की याद आ ही गई। यह अलग बात है कि मौर्य ने स्वयं के अध्यक्ष घोषित होने के बाद स्पष्ट कहा था कि 'रामलला हमारे आस्था के केंद्र हैं, राम मंदिर राजनीतिक मुद्दा नहीं है।'
अब दूसरे रास्ते से ही सही, लेकिन केशव जनता में यह संदेश देना चाहते हैं कि राम मंदिर और रामलला के वह काफी नजदीक हैं। यही कारण है कि मौर्य 7 मई को अयोध्या जाएंगे और वहां रामलला के दर्शन और पूजन करेंगे।
रामलला के दर्शन के बाद मौर्य लगातार जिलों में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात के सिलसिले में 12 मई तक व्यस्त रहेंगे। इस दौरान वह दो विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव के चुनावी कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे।
पार्टी प्रवक्ता डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि मौर्य शनिवार को सुबह नौ बजे लखनऊ से बाराबंकी होते हुए फैजाबाद पहुंचेंगे। फैजाबाद में प्रमुख नेताओं एवं पार्टी कार्यकर्ताओं से भेंट करने के बाद वह अयोध्या जाएंगे। मौर्य अयोध्या में रामलला के मंदिर एवं हनुमान गढ़ी मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद बस्ती जाकर रात्रि विश्राम करेंगे।
प्रवक्ता ने बताया कि मौर्य 8 मई को बस्ती, खलीलाबाद होते हुए गोरखपुर पहुंचेंगे, जहां गोरखनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के बाद कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे, लेकिन रात्रि विश्राम लखनऊ में करेंगे।
इसी तरह 9 मई को लखनऊ से प्रस्थान कर हरदोई, शाहजहांपुर में कार्यकर्ताओं से भेंट एवं पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। शाम को बरेली में स्वागत कार्यक्रम एवं पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक और मुलाकात करेंगे एवं रात्रि विश्राम भी बरेली में करेंगे।
प्रवक्ता ने बताया कि मौर्य 10 मई को बरेली से प्रस्थान कर रामपुर एवं मुरादाबाद में स्वागत एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। उसके बाद बिलारी विधानसभा के उपचुनाव में पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में आयोजित कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे।
उप्र भाजपा अध्यक्ष उसी शाम को दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। वह 12 मई को जंगीपुर (गाजीपुर) के उपचुनाव के मद्देनजर आयोजित कार्यक्रम में शामिल लेंगे।
--आईएएनएस
बुंदेलखंड : टैंकर आते ही मचती है पानी की लूट
हमीरपुर, 6 मई (आईएएनएस/आईपीएन)। पेयजल संकट झेल रहे बुंदेलखंड क्षेत्र के हमीरपुर में पानी का टैंकर देख सैकड़ों प्यासे लोग पानी के लिए टूट पड़ते हैं। पानी की लूट के दौरान कई लोग धक्का-मुक्की के शिकार भी बनते हैं।
हमीरपुर की आधी आबादी पिछले कई हफ्ते से पीने के पानी के संकट से जूझ रही है। पटकाना, मिश्राना व अमवशहीद सहित कई मुहल्लों में पेयजल योजना से पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है। गुरुवार की रात भी पानी न मिलने का ठीकरा विद्युत विभाग पर फोड़ गया।
जलसंस्थान के अभियंता का कहना है कि जब जलापूर्ति करने का वक्त होता है तो बिजली गुल हो जाती है, जिससे पाइप लाइनें डिस्चार्ज हो जाती हैं। इधर कांशीराम कालोनी में भी कई दिनों से पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है।
बताया जाता है कि कांशीराम कालोनी में हजारों लोग कई दिनों से पानी के लिए परेशान हैं। कालोनी में जलापूर्ति के लिए वैसे तो पाइप पेयजल योजना संचालित है, मगर मोटर खराब होने के कारण गरीब परिवार बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं।
कालोनी के बाहर कई हैंडपंप भी लगे हैं, मगर सभी धड़ाम हैं। कई हैंडपंप रीबोर होने की बाट जोह रहे हैं, मगर शिकायत के बाद भी विभाग कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है।
शुक्रवार को कालोनी के गरीबों के प्रदर्शन के बाद पानी से भरा एक टंैकर कांशीराम कालोनी भेजा गया तो प्यासे लोगों की भीड़ टैंकर को घेरकर पानी लूट लिया। पानी की लूट में कई लोग धक्का-मुक्की के शिकार हुए। कोई टैंकर के ऊपर चढ़कर पानी भरने के लिए धक्का-मुक्की करता रहा तो कोई टोंटी पर ही टूट पड़ा।
--आईएएनएस
ब्लड बैंक में नशेड़ियों का खून कम दामों में निकलवाकर ऊंचे दामों पर बेचे जाने का मामला उजागर
ललितपुर, 6 मई (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिला महिला अस्पताल में स्थित ब्लड बैंक में नशेड़ियों व रिक्शा चालकों का खून कम दामों में निकलवाकर ऊंचे दामों पर बेचे जाने का मामला सामने आया है।
मीडियाकर्मियों ने ब्लड बैंक में आकस्मिक पहुंचकर पूरा मामला पकड़ लिया। हालांकि मामले से जिलाधिकारी डॉ. रूपेश कुमार को अवगत कराया गया है।
गौरतलब है कि ब्लड बैंक में सबकुछ सामान्य तौर पर चल रहा था। इस दौरान प्रेस क्लब महामंत्री मो.नसीम को दूरभाष पर सूचना मिली कि कुछ नशेड़ियों का खून निकलवाकर ब्लड बैंक में जमा कराया जा रहा है। सूचना मिलते ही उन्होंने युवा पत्रकारों के साथ ब्लड बैंक पहुंचकर पूरा मामला पकड़ लिया।
मौके पर एक नशेड़ी युवक का खून निकलवाया जा रहा था, जिसका असली नाम मोहल्ला पिसनारी निवासी संतोष पुत्र शंकर है। उसका नाम ब्लड डोनेट फार्म पर चंदू पुत्र सीताराम अंकित कराया गया था।
पत्रकारों के पहुंचते ही ब्लड बैंक में खून देने के लिए बैठे दो अन्य नशेड़ी भाग खड़े हुए। मामले को लेकर जहां अस्पताल प्रशासन कोई भी जबाव देने से बचते नजर आए तो वहीं मीडियाकर्मियों ने पूरे मामले से जिलाधिकारी डॉ.रूपेश कुमार को अवगत करा दिया है।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि नशेड़ियों व रिक्शे वालों को महज 400 से 500 रुपये दिलाने का भरोसा दिलाकर चिकित्सालय गेट के सामने स्थित मेडिकल स्टोर के सामने चाय की दुकान लगाने वाले एक शख्स द्वारा खून निकलवाया जाता था, जिसके एवज में उसे मोटा कमीशन भी दिया जाता है।
हैरत की बात तो यह है कि खून देने वालों का ब्लड ग्रुप भी पता नहीं किया जाता है। इस कारण कोई अनहोनी होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
सूत्रों की मानें तो खून निकल जाने के बाद नशेड़ियों से लिया गया खून ऊंचे दामों यानी 1200 से 1400 रुपये तक में जरूरतमंदों को बेच दिया जाता है। इस पूरे मामले के प्रकाश में आने से अधिकारी भी हलकान हैं।
जिलाधिकारी डॉ. रूपेश कुमार ने कहा, "अगर ऐसा किया जा रहा है तो यह गंभीर विषय है। खून देने व लेने वाले दोनों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। खून देने वाले यदि नशेड़ी हैं तो उन्हें एचआईवी भी हो सकता है। इसकी जांच की जाएगी और दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।"
--आईएएनएस
उप्र : में खुलेंगे 9 हजार किसान जल स्कूल
लखनऊ, 6 मई (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश में 9000 किसान जल स्कूल खोले जाएंगे। इसके तहत 2 लाख 70 हजार किसानों को पानी के बेहतर उपयोग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह बात शुक्रवार को कृषि उत्पादन आयुक्त प्रवीर कुमार ने कही।
फूड एंड एग्रीकल्चर आर्गनाइजेशन (एफएओ) द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला में उन्होंने कहा कि लोग पानी के महत्व को नहीं समझ रहे हैं। जहां 200 लीटर पानी की जरूरत है, वहां 2000 लीटर पानी बर्बाद हो रहा है।
कुमार ने कहा कि पहले चरण में किसान जल स्कूल बाराबंकी, सुल्तानपुर, इटावा, फतेहपुर, रायबरेली समेत 19 जिलों में खोले जाएंगे। सरकार ने प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार किया है। इसमें किसानों को फसल के अनुकूल पानी की उपयोगिता के बारे में बताया जाएगा।
उन्होंने बताया कि फूड एंड एग्रीकल्चर आर्गनाइजेशन 60 तकनीकी विशेषज्ञ (मास्टर ट्रेनर) तैयार करेगा।
--आईएएनएस
सपा ने पूछा, खाली 'पानी की रेल' बुंदेलखंड क्यों भेजी?
नई दिल्ली, 6 मई (आईएएनएस)। राज्यसभा के उपसभापति पी.जे.कुरियन की आपत्ति के बावजूद समाजवादी पार्टी(सपा) ने शुक्रवार को सूखा प्रभावित बुदेलखंड जिले में खाली पानी की रेलगाड़ी भेजने का मुद्दा उच्च सदन में उठाया। कुरियन ने जोर देकर कहा कि पानी पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।
उच्च सदन में इस मुद्दे को उठाते हुए सपा के सांसद नरेश अग्रवाल ने कहा, "रेलगाड़ी जो बुंदेलखंड पहुंची वह खाली थी। रेलगाड़ी में पानी नहीं था। केंद्र सरकार तब सहायता कर सकती है, जब राज्य सरकारें सहायता की इच्छा जाहिर करती हैं। हम लोगों ने बुंदेलखंड में बांध बनाने के लिए धन की मांग की थी।"
उन्होंने संबद्ध केंद्रीय मंत्री से इस्तीफे की मांग की।
इस पर केंद्रीय संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि केंद्र सरकार सभी तरह की सहायता करने को तैयार है और इस मुद्दे के राजनीतिककरण की जरूरत नहीं है।
उन्होंने कहा, "अगर देश में कहीं सूखा पड़ा है तो इसके प्रति हम सभी लोगों को संवेदनशील होना चाहिए। बुंदेलखंड के लिए विशेष पैकेज है, जिसका समुचित इस्तेमाल होना चाहिए। केंद्र सरकार अतिरिक्त सहायता करने को तैयार है।"
कुरियन ने कहा कि पानी पर किसी को राजनीति नहीं करनी चाहिए।
उपसभापति ने कहा, "पानी और सूखे के नाम पर किसी को राजनीति नहीं करनी चाहिए। मैं निवेदन करना चाहूंगा कि इस मुद्दे पर बातचीत हो सकती है और इसे सुलझाया जा सकता है।"
अपने स्पष्टीकरण में रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि आगरा में रेलगाड़ी में पानी भरा जाना था।
प्रभु ने कहा, "सामान्यत: हमलोग रेल टैंकर उसी राज्य में भरते हैं, जहां पानी की आपूर्ति करनी होती है। आगरा में रेलगाड़ी में पानी भरना था।"
उन्होंने यह भी कहा कि गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से उनकी बातचीत हुई थी।
नरेश अग्रवाल ने हालांकि जोर देकर कहा कि राज्य ने केंद्र से जल ट्रेन की नहीं, बल्कि तालाब खुदवाने और बांधों के निर्माण के लिए धन की मांग की थी और जलापूर्ति के लिए टैंकरों की भी मांग की थी।
उधर, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की नेता मायावती ने कहा कि बुंदेलखंड के लोगों की सहायता के लिए राज्य और केंद्र सरकार को आपस में समन्वय स्थापित करना चाहिए।
मायावती ने कहा, "उत्तर प्रदेश के करीब 50 जिले सूखे से जूझ रहे हैं। इस स्थिति में केंद्र और राज्य को दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर पानी की समस्या को दूर करने के लिए एक साथ मिलकर काम करना चाहिए।"
बसपा नेता ने कहा, "राज्य सरकार इस बात पर कायम है कि ट्रेन खाली थी। हमलोग कहना चाहते हैं कि जो भी पानी ट्रेन में था उसे सरकार को इस्तेमाल करना चाहिए था।"
--आईएएनएस
उप्र : अगवा हुए महामंडेलश्वर की गोली मारकर हत्या
मेरठ (उप्र), 5 मई (आईएएनएस/आईपीएन)। तीन दिन पूर्व जनपद के फूलबाग क्षेत्र से अगवा किए गए सूरजकुंड स्थित बाबा मनोहरनाथ मंदिर के महामंडेलश्वर राजेंद्र स्वरूप की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गुरुवार को उनका शव मवाना क्षेत्र के नंगला गोसाई गांव में गन्ने के खेत में पड़ा मिला।
फूलबाग कालोनी गली नंबर 8 निवासी महामंडेलश्वर के शरीर पर दो गोली लगी हुई मिली। मौके से दो खाली खोखे व एक सिगरेट का पैकेट पुलिस ने बरामद हुए हैं। मवाना पुलिस ने भी शव महामंडलेश्वर का होने की पुष्टि की है।
गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे मवाना के नगला गोसाई गांव के खेत में एक शव पड़ा होने की सूचना प्रधान अशोक ने पुलिस कंट्रोल रूम को दी। पुलिस को सूचना दी गई कि मवाना क्षेत्र के नंगला गोसाई गांव में गन्ने के खेत में शव पड़ा हुआ है। मृतक के शरीर पर केसरिया रंग के कपड़े हैं। पुलिस मौके पर पहुंची। दाहिने कान से दो गोलियां सटाकर मारी गई थीं। मौके से 315 बोर के दो खोखे बरामद हुए हैं।
कुछ ही देर में पुलिस ने शव की शिनाख्त महामंडलेश्वर स्वामी राजेंद्र स्वरूप महाराज के रूप में कर दी।
मवाना के एसओ सुधीर सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गौरतलब है कि मंगलवार को फूलबाग कॉलोनी गली नंबर आठ से महामंडलेश्वर का कार सवार कुछ बदमाशों ने अपहरण कर लिया था।
--आईएएनएस
उप्र में बदली, ठंडी हवाओं ने दी गर्मी से राहत
लखनऊ, 4 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ तथा आसपास के इलाकों में मंगलवार देर शाम से ही हल्के बादल छाए रहने और ठंडी हवाओं के चलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान हल्की फुहारें पड़ने की उम्मीद जताई है।
उप्र मौसम विभाग के निदेशक जे.पी. गुप्ता के अनुसार, दिन में हल्के बादल छाए रहेंगे और तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आने की संभावना है। दक्षिण-पूर्वी हवाओं के चलने की वजह से कई इलाकों में हल्की बारिश होने के भी आसार हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किए जाने का अनुमान है।
लखनऊ के अतिरिक्त बुधवार को बनारस का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री, कानपुर का 25.3 डिग्री, गोरखपुर का 23 डिग्री, झांसी का 26 डिग्री और इलाहाबाद का 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
--आईएएनएस
उप्र : मेरठ में कई बाल कैदी सुधार गृह से भाग निकले
मेरठ, 3 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में सोमवार रात बाल बंदियों ने अपने एक साथी की बर्थडे पार्टी के लिए डीजे देने की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया और उसी बीच कई बाल कैदी भाग निकले।
जेल प्रशासन ने डीजे देने से मना किया तो सारे बाल बंदी छत पर चढ़ गए और जमकर पथराव शुरू कर दिया। हालात बिगड़ता देख पुलिस ने आंसूगैस के गोले दागे और रबड़ की गोलियां भी चलाईं। इससे बाल बंदी और भड़क गए। वे नीचे उतरकर मेन गेट पर लगे चैनल का ताला तोड़ दिया। हंगामे के बीच कई बाल कैदी भाग निकले।
पुलिस ने तीन को पकड़कर वापस जेल में भेज दिया। बाल बंदियों ने बाल सुधार गृह (जेल) के अंदर के तमाम खिड़की और दरवाजे भी तोड़ डाले। इसके बाद पुलिस और बाल बंदी एक बार फिर से पुलिस के सामने आ गए और जमकर पथराव हुआ।
एसपी (सिटी) ओमप्रकाश ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया। उन्होंने कहा कि मामले को शांत करा दिया गया है। जल्द ही जेल से भागे बाल कैदियों को पकड़ लिया जाएगा।
इधर, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी बाल सुधार गृह को आबादी वाले क्षेत्र से बाहर रखने की मांग को लेकर मंगलवार को धरने पर बैठ गए। बाद में वरिष्ठ अधिकारियों से आश्वासन मिलने के बाद उन्होंने अपना धरना खत्म किया।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
बुंदेलखंड : मां ने किया बेटी का सौदा
टीकमगढ़, 3 मई (आईएएनएस)। सूखे की मार झेल रहे बुंदेलखंड के टीकमगढ़ जिले में कर्ज चुकाने के लिए कथित तौर पर एक मां को अपनी बेटी का सौदा करने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने अपनी नाबालिग बेटी का सौदा करने की आरोपी काशीबाई के खिलाफ बाल विवाह का मामला दर्ज किया है।
टीकमगढ़ जिले के देहात थाना क्षेत्र के तहत आने वाले मोहनपुरा गांव के गणेश ने अपनी बहन काशीबाई पर उसकी छठी कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग बेटी को कर्ज चुकाने के एवज में एक लाख रुपये में बेचने का आरोप लगाया था।
इस मामले के तूल पकड़ने के बाद पुलिस और प्रशासन हरकत में आए। थाना प्रभारी मधुरेश पचौरी ने मंगलवार को आईएएनएस को बताया कि नाबालिग लड़की की सागर जिले के पिपरिया में धर्मेद्र कुर्मी से 29 अप्रैल को शादी हुई थी। इस मामले में काशीबाई, धर्मेद्र व पुरोहित के खिलाफ बाल विवाह प्रतिषेद्ध (निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
थाना प्रभारी पचौरी ने हालांकि, काशीबाई द्वारा बेटी को बेचे जाने की बात को नकारा, लेकिन यह स्वीकार किया कि धर्मेद्र दूसरी जाति का है और शादी का सारा खर्च उसी के परिजनों ने वहन किया।
इस मामले में नाबालिग लड़की ने संवाददाताओं के सामने स्वीकारा कि उसकी पारिवारिक स्थिति अच्छी नहीं है। मां पर कई लोगों का कर्ज है। इसी कारण उसकी शादी कर दी गई।
--आईएएनएस
- 1
- 2
- 3
- 4
- 5
- 6
- 7
- 8
- 9
- 10
- »
- End
खरी बात
तो ये है देश का इकनॉमिक मॉडल
पुण्य प्रसून बाजपेयी गुजरात में पाटीदारों ने आरक्षण के लिए जो हंगामा मचाया- जो तबाही मचायी । राज्य में सौ करोड़ से ज्यादा की संपत्ति स्वाहा कर दी उसका फल...
स्मार्ट सिटी ये वो सपनों का शहर तो नहीं
आधी दुनिया
पश्चिम बंगाल : यौन दासता में भारत के उछाल का केंद्र
हिमाद्री घोष साल 2005-06 से पिछले 9 सालों में भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 76 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। लेकिन इस आर्थिक बदलाव का श्याह पहलू यौन...
जीवनशैली
आसान उपायों से दूर करें त्वचा का कालापन
नई दिल्ली, 5 मई (आईएएनएस)। गर्मियों में त्वचा का कालापन बेहद आम समस्या है, लेकिन इससे छुटकारा पाना आसान नहीं है। त्वचा विशेषज्ञों का मानना है कि कुछ घरेलू उपाय...