नई दिल्ली, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। देश में आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या जनवरी-मार्च तिमाही में साल-दर-साल आधार पर 10 फीसदी बढ़कर 25 लाख रही। यह बात बुधवार को जारी एक सरकारी आंकड़े में कही गई।
एक साल पहले समान अवधि में यह संख्या 22.81 लाख थी।
पर्यटन मंत्रालय ने कहा कि इस साल मार्च में 8.17 लाख पर्यटकों का आगमन हुआ, जिससे देश को 13,115 करोड़ रुपये की विदेशी पूंजी की आय हुई।
मंत्रालय हर महीने के लिए विदेशी पर्यटकों की संख्या का अनुमान जारी करता है।
प्रथम तिमाही में सर्वाधिक पर्यटक भेजने वाले देशों में रहे बांग्लादेश (14.07 फीसदी), ब्रिटेन (13.16 फीसदी), अमेरिका (11.84 फीसदी), जर्मनी (3.74 फीसदी), कनाडा (3.57 फीसदी), श्रीलंका (3.48 फीसदी) और मलेशिया (3.45 फीसदी)।
इसके आलवा अन्य प्रमुख देशों में रहे रूस (3.19 फीसदी), चीन (2.92 फीसदी), फ्रांस (2.92 फीसदी), आस्ट्रेलिया (2.83 फीसदी), जापान (2.43 फीसदी), नेपाल (1.72 फीसदी), सिंगापुर (1.67 फीसदी) और थाईलैंड (1.60 फीसदी)।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
विदेशी पर्यटकों की संख्या प्रथम तिमाही में 10 फीसदी बढ़ी
खरी बात
एनएसजी पर नाकामी : विफलता कम, जल्दबाजी ज्यादा
ऋतुपर्ण दवे अब इसे कूटनीतिक विफलता कहें या कमजोर तैयारी, भारत फिलहाल 'न्यूक्लियर सप्लायर्स ग्रुप' यानी एनएसजी में शामिल नहीं हो पाया। इसको लेकर जहां अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भारत को...
'स्वराज' का गुर सिखाता बापू का बेशकीमती 'जंतर' संसद में..
बरसी पर विशेष: आपातकाल को भुला पाना मुमकिन नहीं!
अखिलेश बाहुबली मुख्तार पर हुए 'मुलायम'
आधी दुनिया
विशेष: केरल में औसतन हर घंटे 5 तलाक
सौम्या तिवारी देश के समृद्ध राज्य केरल में साल 2014 में पारिवारिक अदालतों में हर घंटे करीब पांच तलाक की मांगों पर मुहर लगाई गई थी। यानी प्रतिदिन 120 तलाक...
जीवनशैली
नींद में आते हैं बुरे सपने? हो जाइए सावधान!
लखनऊ, 28 जून (आईएएनएस/आईपीएन)। अगर आप नींद में बार-बार बुरे सपने देखते हैं और ध्यान केंद्रित नहीं कर पा रहे हैं, तो सावधान हो जाइए। अगर ऐसा है तो आप...