BREAKING NEWS
राज्यसभा के लिए राम जेठमलानी और शरद ने पर्चे दाखिल किए
अफगानिस्तान में जांच चौकी पर हमला, 11 पुलिसकर्मियों की जान गई
पोप फ्रांसिस युवा यूट्यूबर्स से मिले, माराडोना पर लगाया ठहाका
आस्ट्रेलिया में मगरमच्छ के हमले में महिला की मौत की आशंका
अमेरिका के शिकागो में मेमोरियल दिवस सप्ताहांत में 40 को लगी गोली
यूएन शांति अभियानों में सुधार की जरूरत : हेर्वे लदसौस
सीरिया में आस्ट्रेलिया के नागरिक की हत्या
चीन, बांग्लादेश ने सहयोग बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई
लापता जापानी पत्रकार की तस्वीर इंटरनेट पर
बांग्लादेश : खालिदा जिया के खिलाफ 2 और मामलों में चार्जशीट

LIVE News

राज्यसभा के लिए राम जेठमलानी और शरद ने पर्चे दाखिल किए

अफगानिस्तान में जांच चौकी पर हमला, 11 पुलिसकर्मियों की जान गई

पोप फ्रांसिस युवा यूट्यूबर्स से मिले, माराडोना पर लगाया ठहाका

आस्ट्रेलिया में मगरमच्छ के हमले में महिला की मौत की आशंका

अमेरिका के शिकागो में मेमोरियल दिवस सप्ताहांत में 40 को लगी गोली

चीन पर्यटन क्षेत्र में 2020 तक खर्च तिगुना करेगा

बीजिंग, 19 मई (आईएएनएस/सिन्हुआ)। चीन वर्ष 2020 तक पर्यटन क्षेत्र खर्च में तीन गुना वृद्धि करेगा। वह इस क्षेत्र में खर्च को 3,000 अरब युआन (460 अरब डॉलर) करने जा रहा है।

चीन राष्ट्रीय पर्यटन प्रशासन के प्रमुख ली जिन्जाओ ने टूरिज्म फॉर डेवलपमेंट के प्रथम विश्व सम्मेलन के दौरान कहा कि चीन ने इस क्षेत्र में पिछले वर्ष 1,000 अरब युआन से भी अधिक निवेश किया था। इसमें सालाना आधार पर 42 प्रतिशत वृद्धि की गई है।

ली ने कहा कि इस क्षेत्र का पिछले साल देश की जीडीपी में 10.8 प्रतिशत का योगदान रहा है और इससे 10.2 प्रतिशत नए रोजगारों का सृजन हुआ है। उन्हें उम्मीद है कि अगले पांच वर्षो में विदेश जाने वाले यात्रियों की संख्या 60 करोड़ से पार हो जाएगी।

--आईएएनएस

Related items

  • शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 287 अंक ऊपर

    मुंबई, 27 मई (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 286.92 अंकों की तेजी के साथ 26,653.60 पर और निफ्टी 87.00 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 8,156.65 पर बंद हुआ।

    बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 49.25 अंकों की तेजी के साथ 26,415.93 पर खुला और 286.92 अंकों या 1.09 फीसदी तेजी के साथ 26,653.60 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,677.43 के ऊपरी और 26,405.28 के निचले स्तर को छुआ।

    सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में तेजी रही। भारतीय स्टेट बैंक (6.42 फीसदी), सन फार्मा (5.83 फीसदी), अडाणी पोर्ट्स (3.65 फीसदी), रिलायंस (2.75 फीसदी) और बजाज ऑटो (2.49 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

    सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे ओएनजीसी (1.64 फीसदी), एक्सिस बैंक (1.17 फीसदी), आईटीसी ((0.79 फीसदी), एनटीपीसी (0.71 फीसदी) और भेल (0.19 फीसदी)।

    नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 12.30 अंकों की तेजी के साथ 8,081.95 पर खुला और 87.00 अंकों या 1.08 फीसदी तेजी के साथ 8,156.65 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,164.20 के ऊपरी और 8,077.05 के निचले स्तर को छुआ।

    बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी बढ़ोतरी देखी गई। मिडकैप 155.76 अंकों की तेजी के साथ 11,347.03 पर और स्मॉलकैप 62.85 अंकों की तेजी के साथ 11,110.96 पर बंद हुआ।

    बीएसई के 19 में से 17 सेक्टरों में तेजी रही। तेल और गैस (2.66 फीसदी), ऊर्जा (2.44 फीसदी), स्वास्थ्य सेवा (2.42 फीसदी), रियल्टी (1.51 फीसदी) और वित्त (1.37 फीसदी) सेक्टरों में सर्वाधिक तेजी रही।

    बीएसई के दो सेक्टरों दूरसंचार (0.04 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.01 फीसदी) में गिरावट रही।

    बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,401 शेयरों में तेजी और 1,173 में गिरावट रही, जबकि 196 शेयरों के भाव में बदलाव नहीं हुआ।

    --आईएएनएस

  • शेयर बाजारों में भारी तेजी, सेंसेक्स 486 अंक ऊपर

    मुंबई, 26 मई (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को भारी तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 485.51 अंकों की तेजी के साथ 26,366.68 पर और निफ्टी 134.75 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 8,069.65 पर बंद हुआ।

    बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 127.08 अंकों की तेजी के साथ 26,008.25 पर खुला और 485.51 अंकों या 1.88 फीसदी तेजी के साथ 26,366.68 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,398.94 के ऊपरी और 25,941.51 के निचले स्तर को छुआ।

    सेंसेक्स के 30 में 22 शेयरों में तेजी रही। लार्सन एंड टुब्रो (14.04 फीसदी), भारतीय स्टेट बैंक (4.91 फीसदी), भेल (4.73 फीसदी), एक्सिस बैंक (3.35 फीसदी) और ओएनजीसी (3.09 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

    सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे सन फार्मा (0.87 फीसदी), एनटीपीसी (0.67 फीसदी), सिप्ला (0.57 फीसदी), गेल (0.34 फीसदी) और रिलांयस (0.27 फीसदी)।

    नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 39.55 अंकों की तेजी के साथ 7,974.45 पर खुला और 134.75 अंकों या 1.70 फीसदी तेजी के साथ 8,069.65 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,083.00 के ऊपरी और 7,948.50 के निचले स्तर को छुआ।

    बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। मिडकैप 111.30 अंकों की तेजी के साथ 11,191.27 पर और स्मॉलकैप 94.28 अंकों की तेजी के साथ 11,048.11 पर बंद हुआ।

    बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में तेजी रही। पूंजीगत वस्तु (8.78 फीसदी), औद्योगिक (3.97 फीसदी), बैंकिंग (2.22 फीसदी), वित्त (1.89 फीसदी) और रियल्टी (1.82 फीसदी) सेक्टरों में सर्वाधिक तेजी रही।

    बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,382 शेयरों में तेजी और 1,177 में गिरावट रही, जबकि 188 शेयरों के भाव में बदलाव नहीं हुआ।

    --आईएएनएस

  • शेयर बाजारों में भारी तेजी, सेंसेक्स 576 अंक ऊपर

    मुंबई, 25 मई (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजारों में बुधवार को भारी तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 575.70 अंकों की तेजी के साथ 25,881.17 पर और निफ्टी 186.05 अंकों की तेजी के साथ 7,934.90 पर बंद हुआ।

    बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 126.63 अंकों की तेजी के साथ 25,432.10 पर खुला और 575.70 अंकों या 2.28 फीसदी तेजी के साथ 25,881.17 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,897.87 के ऊपरी और 25,430.59 के निचले स्तर को छुआ।

    सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयरों में तेजी रही। आईसीआईसीआई बैंक (4.48 फीसदी), भेल (4.34 फीसदी), एलटी (4.02 फीसदी), बजाज ऑटो (3.96 फीसदी) और मारुति (3.47 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

    सेंसेक्स के एक शेयर सिप्ला (4.97 फीसदी) में गिरावट रही।

    नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 62.95 अंकों की तेजी के साथ 7,811.80 पर खुला और 186.05 अंकों या 2.40 फीसदी तेजी के साथ 7,934.90 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,941.20 के ऊपरी और 7,809.30 के निचले स्तर को छुआ।

    बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी देखी गई। मिडकैप 106.67 अंकों की तेजी के साथ 11,079.97 पर और स्मॉलकैप 102.17 अंकों की तेजी के साथ 10,953.83 पर बंद हुआ।

    बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में तेजी रही। बैंकिंग (3.17 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (2.96 फीसदी), वित्त (2.59 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (2.25 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (2.21 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

    बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,569 शेयरों में तेजी और 974 में गिरावट रही, जबकि 176 शेयरों के भाव में बदलाव नहीं हुआ।

    --आईएएनएस

  • शराब उद्योगों की जलापूर्ति रोकने संबंधी याचिका खारिज

    नई दिल्ली, 24 मई (आईएएनएस)। सर्वोच्च न्यायालय ने महाराष्ट्र में शराब उद्योगों की जलापूर्ति रोकने के लिए दायर जनहित याचिका मंगलवार को खारिज कर दी।

    याचिका में तर्क दिया गया था कि शराब उद्योगों को पानी की आपूर्ति रोके जाने से महाराष्ट्र में अभूतपूर्व सूखे की मार झेल रहे लाखों लोगों को पानी मिल सकता है।

    सर्वोच्च न्यायालय की अवकाशकालीन पीठ के न्यायाधीश न्यायमूर्ति प्रफुल्ल सी.पंत और न्यायमूर्ति डी.वाई. चंद्रचूड़ ने याचिका खारिज करते हुए कहा कि यह नीतिगत मामला है और इस मामले में न्यायपालिका द्वारा किसी तरह के हस्तक्षेप का तात्पर्य शासन को अपने हाथ में लेना माना जाएगा।

    शीर्ष अदालत की अवकाश पीठ ने जनहित याचिकाकर्ताओं से कहा कि बम्बई उच्च न्यायालय पहले ही शराब फैक्ट्रियों को 60 फीसदी पानी की कटौती का आदेश दे चुका है, इसलिए उच्च न्यायालय से आदेश में बदलाव की मांग की जा सकती है।

    पीठ ने कहा कि नीतिगत मामले के कुछ पहलुओं को राज्य सरकार के लिए छोड़ना है। पीठ ने सवालिया लहजे में पूछा कि शराब उद्योगों की पानी की आपूर्ति में कटौती क्यों 60 प्रतिशत ही होनी चाहिए, 30 या 70 प्रतिशत क्यों नहीं?

    पीठ ने आश्चर्य व्यक्त किया कि कहीं प्रचार के लिए तो नहीं शराब उद्योगों की शत प्रतिशत जलापूर्ति रोकने की मांग को लेकर याचिका दायर की गई है।

    याचिकाकर्ता भास्करराव काले ने बम्बई उच्च न्यायालय के अंतरिम आदेश पर सवालिया निशान लगाया, जिसमें कहा गया है कि लोगों के पेयजल की जरूरत और उद्योग की आवश्यकता के बीच संतुलन बनाए रखना है।

    शराब उद्योग की शतप्रतिशत जलापूर्ति रोकने की मांग करते हुए काले ने कहा कि उद्योगों से अधिक मानवीय जरूरतों को तरजीह मिलनी चाहिए, क्योंकि पेयजल की सुलभता मौलिक अधिकार है।

    याचिकाकर्ता ने कहा कि शराब उद्योग छह लाख घन फुट जल का उपभोग करता है, और इसके अतिरिक्त तीन लाख घन फुट पानी अनधिकृत रूप से लेता है, और पानी की यह मात्रा राज्य के शहरों में प्रति वर्ष उपभोग किए जाने वाले दो लाख घनफुट पानी से कई गुना अधिक है।

    काले ने कहा कि महाराष्ट्र में 454,772 लोगों के पास ही शराब रखने, उपभोग करने और परिवहन करने का लाइसेंस है और राज्य में उत्पादित 86,71, 40,565 लीटर शराब का निर्यात हो रहा है।

    याचिकाकर्ता ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत अपने नागरिकों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना राज्य सरकार का दायित्व है।

    शराब उद्योग को शत प्रतिशत जलापूर्ति रोकने संबंधी याचिका खारिज होने का महत्व इसलिए है कि इससे पहले शीर्ष अदालत ने राज्य में जारी सूखे की स्थिति के मद्देनजर महाराष्ट्र में आईपीएल मैचों के आयोजनों पर रोक लगाने वाले बम्बई उच्च न्यायालय के फैसले को बरकरार रखा था।

    --आईएएनएस

  • शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 75 अंक ऊपर

    मुंबई, 24 मई (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 75.11 अंकों की तेजी के साथ 25,305.47 पर और निफ्टी 17.80 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 7,748.85 पर बंद हुआ।

    बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 26.61 अंकों की तेजी के साथ 25,256.97 पर खुला और 75.11 अंकों या 0.30 फीसदी तेजी के साथ 25,305.47 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,340.47 के ऊपरी और 25,181.47 के निचले स्तर को छुआ।

    सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में तेजी रही। एनटीपीसी (2.03 फीसदी), टाटा मोटर्स (1.70 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (1.56 फीसदी), टाटा स्टील (1.28 फीसदी) और एचडीएफसी (1.09 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

    सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे सन फार्मा (1.47 फीसदी), बजाज ऑटो (1.33 फीसदी), टीसीएस (0.97 फीसदी), भेल (0.84 फीसदी) और ओएनजीसी (0.79 फीसदी)।

    नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 7 अंकों की तेजी के साथ 7,738.05 पर खुला और 17.80 अंकों या 0.23 फीसदी तेजी के साथ 7,748.85 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,761.55 के ऊपरी और 7,715.80 के निचले स्तर को छुआ।

    बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में हालांकि गिरावट देखी गई। मिडकैप 17.79 अंकों की गिरावट के साथ 10,973.30 पर और स्मॉलकैप 70.75 अंकों के गिरावट के साथ 10,851.66 पर बंद हुआ।

    बीएसई के 19 में से 7 सेक्टरों में तेजी रही। वित्त (0.44 फीसदी), वाहन (0.32 फीसदी), बैंकिंग (0.28 फीसदी), आधारभूत धातु (0.22 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.18 फीसदी) सेक्टरों में सर्वाधिक तेजी रही।

    बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे तेल और गैस (1.01 फीसदी), स्वास्थ्य (0.88 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.40 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.32 फीसदी) और पूंजीगत वस्तु (0.30 फीसदी)।

    बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 895 शेयरों में तेजी और 1,629 में गिरावट रही, जबकि 167 शेयरों के भाव में बदलाव नहीं हुआ।

    --आईएएनएस

  • ब्रेड से कैंसर का खतरा : सीएसई

    नई दिल्ली, 23 मई (आईएएनएस)। भारतीय बाजार में मिलने वाले अधिकांश खुले या पैकेट बंद ब्रेड में ऐसे रसायन मिले होते हैं, जिनसे कैंसर हो सकता है। यह चेतावनी एक नए अध्ययन में दी गई है।

    सेंटर फॉर साइंस एंड एनवॉरमेंट (सीएसई) द्वारा कराए गए एक अध्ययन में कहा गया है कि भारतीय कंपनियों द्वारा बनाए जाने वाले अधिकतर ब्रेड में पोटेशियम ब्रोमेट और पोटेशियम आयोडेट रसायन मिले होते हैं, जिनसे स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचता है। इसलिए कई देशों में ब्रेड में इन रसायनों के मिलाने पर प्रतिबंध लगा हुआ है।

    पोटेशियम ब्रोमेट एक शक्तिशाल ऑक्सीडाइजिंग एजेंट होता है, जिसके प्रयोग से ब्रेड फूला हुआ और नरम हो जाता है और इसे सुंदर रूप दिया जा सकता है।

    भारत में खाद्य सुरक्षा नियम पोटेशियम ब्रोमेट को ब्रेड या अन्य बेकरी उत्पादों में आटे के प्रसंस्करण एजेंट के रूप में इस्तेमाल करने की छूट देते हैं।

    कई ब्रेड कंपनियों और फास्ट फूड श्रंखलाओं ने इन रसायनों के प्रयोग से इंकार किया है।

    सीएसई के रपट में कहा गया है, "कई देशों में ब्रेड निर्माण उद्योग में इन रसायनों के उपयोग पर पाबंदी है, क्योंकि वे लोक स्वास्थ्य के लिए खतरनाक पदार्थो की सूची में आते हैं। इनमें से एक 2बी कार्सिनोजेन श्रेणी में आता है, जबकि दूसरे से थॉयराइड ग्रंथि में खराबी आती है।

    सीएसई ने बाजार में आम तौर पर मिलने वाले 38 ब्रांड के ब्रेड, पाव और बन, रेडी-टू-ईट बर्गर ब्रेड और दिल्ली के लोकप्रिय फास्ट फूड आउटलेटों के रेडी-टू-ईट पिज्जा ब्रेड के नमूनों की जांच की।

    सीएसई के उप महानिदेशक चंद्र भूषण ने कहा, "हमने 84 फीसदी नमूनों में पोटेशियम ब्रोमेट या आयोडेट पाए। कुछ नमूनों में हमने दूसरे प्रयोगशालाओं से भी इनकी मौजूदगी की पुष्टि की।"

    1999 में इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर (आईएआरसी) ने पोटेशियम ब्रोमेट को कैंसर पैदा करने वाला बताया। जांच से पता चला कि इससे किडनी, थॉयराइड ग्रंथि और पेट में कैंसर हो सकता है।

    यूरोपीय संघ ने 1990 में इन रसायनों पर प्रतिबंध लगा दिया है। ब्रिटेन, कनाडा, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, चीन, श्रीलंका, ब्राजील, नाइजीरिया, पेरू और कोलंबिया ने भी पोटेशियम ब्रोमेट के उपयोग पर पाबंदी लगा दी है।

    भूषण ने कहा, "दुनियाभर में इस सोच के साथ पोटेशियम ब्रोमेट के उपयोग की अनुमति दी गई थी कि यह रसायन अंत में तैयार होने वाले उत्पाद में नहीं मिलेगा। पूरी दुनिया में यह सोच गलत साबित हुई है। उपयोग की सीमा घटाने के बाद भी आखिर में तैयार होने वाले उत्पाद में ये रसायन पाए गए हैं। इसलिए कई देशों ने इस पर प्रतिबंध लगा दिया है।"

    उन्होंने कहा, "हमारे अध्ययन में पता चलता है कि भारत में बिकने वाले ब्रेड में पोटेशियम ब्रोमेट के अंश मौजूद होते हैं।"

    सीएसई के मुताबिक, सैंडबिच ब्रेड, पाव, बन और सफेद ब्रेड में पोटेशियम ब्रोमेट या आयोडेट की काफी अधिक मात्रा पाई गई। हार्वेस्ट गोल्ड, ब्रिटेनिया और परफेक्ट ब्रेड ब्रांडों में भी इनकी काफी ऊंची मात्रा पाई गई। ब्रिटेनिया ने इन रसायनों के उपयोग से इंकार किया है।

    सीएसई की रपट के मुताबिक, "पिज्जा और बर्गर बेचने वाले सभी पांच बहुराष्ट्रीय फास्ट फूड आउटलेट के उत्पादों में पाटेशियम ब्रोमेट या आयोडेट पाए गए। इनमें शामिल हैं पिज्जा हट, डोमिनोज, सबवेज, केएफसी और मैकडोनल्ड। डोमिनोज के अलावा अन्य ने इनके प्रयोग से इंकार किया है।

    निरुलाज और स्लाइस ऑफ इटली के नमूनों में भी ये रसायन पाए गए। स्लाइस ऑफ इटली ने इन रसायनों के उपयोग से इंकार किया है।

    --आईएएनएस

खरी बात

मोदी के सरकार दो साल- क्या किसी के पास दूसरा तथ्य है या एक ही सत्य है

रवीश कुमार मई का महीना समीक्षा का होता है। भारतीय लोकतंत्र के इस रूटीन उत्सव में यही एक महीना होता है जिसमें सरकार हमेशा अच्छा करती है। दबी ज़ुबान आलोचना...

आधी दुनिया

14 फीसदी भारतीय कारोबार की लगाम महिलाओं के हाथ

ऋचा दूबे एक ऑनलाइन खुदरा कारोबार चलाती हैं, जो कारीगरों को उपभोक्ताओं से जोड़ता है। यह आधुनिक भारतीय महिला के लिए कोई अनोखी बात नहीं है। लेकिन हाल के आंकड़ों...

जीवनशैली

मस्तिष्क की अलग-अलग कोशिकाएं कराती हैं सकारात्मक, नकारात्मक घटनाओं का अनुभव

सैन फ्रांसिस्को, 29 मई (आईएएनएस/सिन्हुआ)। क्या आपको पता है कि हमारा मस्तिष्क सकारात्मक और नकारात्मक घटनाओं का कैसे अनुभव करता है। दरअसल, हमारे मस्तिष्क की अलग-अलग कोशिकाएं इसके लिए जिम्मेदार...