बीजिंग, 3 मई (आईएएनएस/सिन्हुआ)। चीन में मई दिवस अवकाश के दौरान मुख्य पर्यटन स्थानों पर रिकॉर्ड संख्या में पर्यटक पहुंचे।
चाइना नेशनल टूरिज्म एडमिनिस्ट्रेशन (सीएनटीए) के मुताबिक, शनिवार से सोमवार के दौरान हुबेई प्रांत के 26 पर्यटन स्थलों पर 15.8 लाख पर्यटक पहुंचे, जो पिछले साल की तुलना में 12.18 फीसदी अधिक है। वहीं दक्षिण-पश्चिमी चीन के चेंगदू प्रांत में पर्यटकों की संख्या 82 लाख के रिकॉर्ड आंकड़े को पार कर गई, जो पिछले साल की तुलना में 6.2 फीसदी अधिक है।
बीजिंग के पार्क प्रबंधन केंद्र के मुताबिक, 11 पार्को तथा गार्डेन म्यूजियम में छुट्टी के दूसरे दिन रिकॉर्ड 7.5 लाख पर्यटक पहुंचे।
शहर में बीजिंग चिड़ियाघर, टेंपल ऑफ हेवेन तथा समर पैलेस मशहूर पर्यटन स्थानों में से हैं।
प्रांतीय सरकार के मुताबिक, इन तीन दिनों के दौरान शांक्शी प्रांत में घरेलू तथा विदेशी पर्यटकों की संख्या रिकॉर्ड 2.089 करोड़ रही, जो पिछले साल की तुलना में 29.21 फीसदी अधिक है। इससे लगभग 8.5 अरब युआन की कमाई हुई है, जो पिछले साल की तुलना में 30.83 फीसदी अधिक है।
--आईएएनएस
मई दिवस की छुट्टी में पर्यटकों की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि
खरी बात
मोदी के सरकार दो साल- क्या किसी के पास दूसरा तथ्य है या एक ही सत्य है
रवीश कुमार मई का महीना समीक्षा का होता है। भारतीय लोकतंत्र के इस रूटीन उत्सव में यही एक महीना होता है जिसमें सरकार हमेशा अच्छा करती है। दबी ज़ुबान आलोचना...
आधी दुनिया
14 फीसदी भारतीय कारोबार की लगाम महिलाओं के हाथ
ऋचा दूबे एक ऑनलाइन खुदरा कारोबार चलाती हैं, जो कारीगरों को उपभोक्ताओं से जोड़ता है। यह आधुनिक भारतीय महिला के लिए कोई अनोखी बात नहीं है। लेकिन हाल के आंकड़ों...
जीवनशैली
मस्तिष्क की अलग-अलग कोशिकाएं कराती हैं सकारात्मक, नकारात्मक घटनाओं का अनुभव
सैन फ्रांसिस्को, 29 मई (आईएएनएस/सिन्हुआ)। क्या आपको पता है कि हमारा मस्तिष्क सकारात्मक और नकारात्मक घटनाओं का कैसे अनुभव करता है। दरअसल, हमारे मस्तिष्क की अलग-अलग कोशिकाएं इसके लिए जिम्मेदार...