JS NewsPlus - шаблон joomla Продвижение
BREAKING NEWS
कापेलो नहीं जाना चाहते इटली
चीन के 'मीडिया ग्रुप' ने तोशिबा का घरेलू उपकरण कारोबार खरीदा
अफ्रीका में बुनियादी ढांचागत परियोजनाओं पर चीन, अफ्रीका मिलकर काम करेंगे
एनआईए ने सलविंदर सिंह से दोबारा पूछताछ की
चीन निजी सांस्कृतिक अवशेषों के लिए गैर लाभकारी कोष बनाएगा
बिहार : सड़क पर बम विस्फोट, 3 घायल
चीन या अमेरिका में खेल सकते हैं रोनाल्डिन्हो : एजेंट
स्वीडन के राष्ट्रपति का चीन दौरा अप्रैल में
समाजवादियों की सरकार जितना काम किसी ने नहीं किया : अखेिलश
मोदी परमाणु शिखर सम्मेलन के लिए अमेरिका पहुंचे

LIVE News

कापेलो नहीं जाना चाहते इटली

चीन के 'मीडिया ग्रुप' ने तोशिबा का घरेलू उपकरण कारोबार खरीदा

अफ्रीका में बुनियादी ढांचागत परियोजनाओं पर चीन, अफ्रीका मिलकर काम करेंगे

एनआईए ने सलविंदर सिंह से दोबारा पूछताछ की

चीन निजी सांस्कृतिक अवशेषों के लिए गैर लाभकारी कोष बनाएगा

श्रम बाजार में सुधार के लिए नए उपाय की घोषणा

नई दिल्ली, 28 मार्च (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को घोषणा की कि सरकारी नौकरियों के लिए भर्ती प्राप्तांकों को निजी क्षेत्र को उपलब्ध कराया जाएगा, जो श्रम बाजार में सुधार का नया उपाय है और इससे बेरोजगार लाभान्वित होंगे।

प्रधानमंत्री ने ब्लूमबर्ग इंडिया इकोनॉमिक फोरम 2016 में कहा, "हमने रोजगार उपलब्ध कराने के क्षेत्र में एक बड़ा कदम उठाया है। यह मेरी प्राथमिकताओं में सबसे ऊपर है।"

प्रधानमंत्री मोदी के मुताबिक, सरकारी व सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (पीएसयू) भर्ती के लिए कई परीक्षाओं का आयोजन करते हैं और अब तक उनके प्राप्तांक केवल सरकार के पास ही होते थे।

प्रधानमंत्री ने कहा, "हम उम्मीदवार के प्राप्तांक व उनकी सूचनाएं उम्मीदवारों की सहमति से सभी नियोक्ताओं को मुहैया कराएंगे।"

उन्होंने कहा, "इसका सकारात्मक प्रभाव होगा। यह एक समृद्ध डेटाबेस प्रदान करेगा, जिसका इस्तेमाल निजी क्षेत्र के नियोक्ता कर सकेंगे।"

प्रधानमंत्री ने जोर दिया कि नया उपाय श्रम बाजार में उम्मीदवारों की तलाशी में होनेवाले खर्च को कम करेगा।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Related items

  • चीन के 'मीडिया ग्रुप' ने तोशिबा का घरेलू उपकरण कारोबार खरीदा
    गुआंग्झू, 31 मार्च (आईएएनएस/सिन्हुआ)। चीन की अग्रणी घरेलू उपकरण कंपनी 'मीडिया ग्रुप' ने बुधवार को जापान की तोशिबा कॉर्पोरेशन के साथ करार किया है। यह सझौैता तोशिबा के घरेलू उपकरणों को खरीदने के लिए किया गया है।

    इस समझौते के तहत मीडिया लगभग 47.3 करोड़ डॉलर में तोशिबा लाइफस्टाइल प्रॉडक्ट्स एंड सर्विसेज कॉर्पोरेशन (टीएलएससी) में 80.1 प्रतिशत की हिस्सेदारी खरीदेगी, जबकि तोशिबा के पास 19.9 प्रतिशत की हिस्सेदारी रहेगी।

    तोशिबा ब्रांड के तहत कंपनी रेफ्रीजरेटरों, वाशिंग मशीनों, वैक्यूम क्लीनर और अन्य घरेलू उपकरणों का निर्माण और विपणन जारी रखेगी।

    मीडिया अगले 40 वर्षो तक तोशिबा ब्रांड का इस्तेमाल करने के लिए लाइसेंस मिलेगा।

    इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
  • अफ्रीका में बुनियादी ढांचागत परियोजनाओं पर चीन, अफ्रीका मिलकर काम करेंगे
    नैरोबी, 31 मार्च (आईएएनएस/सिन्हुआ)। अफ्रीका के प्रेफेरेंशियल ट्रेड एरिया (पीटीए) बैंक ने वित्त बुनियादी ढांचागत परियोजनाओं के लिए 'एक्सपोर्ट-इंपोर्ट बैंक ऑफ चाइना' क साथ साझेदारी समझौता किया है।

    इस समझौते का उद्देश्य अफ्रीका में वित्त बुनियादी ढांचागत परियोजनाओं को सहयोग देना है। पीटीए बैंक के अध्यक्ष अदमासू टैडीसी ने कहा कि चीन ने अफ्रीका में विकास परियोजनाओं में मदद के लिए हाथ बढ़ाया है।

    टेडीसी ने 18वें अफ्रीका इकोनॉमी रिसर्च कंसोर्टियम (एईआरसी) पॉलिसी सम्मेलन के इतर मौके पर कहा, "हम अफ्रीका में कई बुनियादी ढांचागत परियोजनाओं में सह-वित्तीयन के लिए चाइना एक्जिम बैंक के साथ साझेदारी करेंगे।"

    पीटीए बैंक के शेयरधारकों में क्षेत्रीय ट्रेडिंग ब्लॉक 'कॉमन मार्किट फॉर ईस्टर्न एंड साउदर्न अफ्रीका (सीओएमईएसए)' के सदस्य शामिल हैं, जबकि इसमें पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना की लगभग दस प्रतिशत हिस्सेदारी है।

    टेडीसी ने कहा कि चाइना एक्जिम बैंक इन परियोजनाओं के लिए लगभग 80 प्रतिशत धनराशि प्रदान करेगा जबकि बाकी बची राशि पीटीए बैंक प्रदान करेगा।

    इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
  • सीजीएन ने चेक गणराज्य की कंपनी से मिलाया हाथ
    बीजिंग, 31 मार्च (आईएएनएस/सिन्हुआ)। चाइना जनरल न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन (सीजीएन) ने सीईजेड समूह के साथ एक समझौता किया है।

    सीजीएन ने बिजली संयंत्रों की खरीद, निर्माण, संचालन और मरम्मत सहित परमाणु ऊर्जा पर चेक एनर्जी समूह के साथ राजधानी प्राग में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। दोनों समूह नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में संयुक्त निवेश के अवसरों और सहयोग पर ध्यान देंगे।

    सीजीएन के अध्यक्ष हे यू ने कहा, "सीजीएन चेक गणराज्य में सीईजेड जैसे समूह के साथ साझेदारी का इच्छुक है। हम इस क्षेत्र में स्थानीय कंपनियों के साथ काम करने को लेकर आश्वस्त हैं।"

    सीजीएन चीन के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा रिएक्टर संचालकों में से एक है।

    इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
  • चीनी युआन में डॉलर के मुकाबले मजबूती
    बीजिंग, 31 मार्च (आईएएनएस/सिन्हुआ)। चीन की मुद्रा युआन की केंद्रीय समतूल्यता दर गुरुवार को डॉलर के मुकाबले 29 आधार अंक मजबूत होकर प्रति डॉलर 6.4612 युआन दर्ज की गई।

    समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, चीन के विदेशी मुद्रा विनिमय हाजिर बाजार में युआन प्रत्येक कारोबारी दिन केंद्रीय समतूल्यता दर से अधिकतम दो प्रतिशत मजबूत या कमजोर हो सकता है।

    अमेरिकी डॉलर के मुकाबले युआन की केंद्रीय समतूल्यता दर प्रत्येक कारोबारी दिन अंतरबैंकिंग बाजार खुलने से पहले बाजार निर्माताओं द्वारा पेश की गई कीमतों के भारित औसत पर आधारित होती है।

    इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
  • शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मजबूती
    मुंबई, 31 मार्च (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में गुरुवार को मजबूती दर्ज की गई।

    प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.33 बजे 37.96 अंकों यानी 0.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,376.54 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 9.95 अंकों यानी 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 7,745.15 पर कारोबार करते देखे गए।

    बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 26.17 अंकों की बढ़त के साथ 25,364.75 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 7.55 अंकों की कमजोरी के साथ 7,727.65 पर खुला।

    इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
  • चीनी शेयर बढ़त के साथ खुले
    बीजिंग, 31 मार्च (आईएएनएस)। चीन के शेयर गुरुवार को मजबूती के साथ खुले। शंघाई कम्पोजिट सूचकांक पर चीनी शेयर 0.29 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,009.37 पर खुले।

    समचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, शेन्झेन सूचकांक 0.47 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,494.52 पर खुला।

    चीनेक्सट सूचकांक 0.34 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,256.43 पर खुला।

    इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

खरी बात

महंगाई के असर को ध्यान में रखा जाए तो 2022 में किसानों की आय 2016 जितनी ही होगी

महंगाई को समायोजित करने के बाद देश के किसानों की आय 2003 से 2013 के बीच एक दशक में सालाना पांच फीसदी की दर से बढ़ी। इसे देखते हुए केंद्रीय...

आधी दुनिया

पुरुषवादी मानसिकता का बर्बर रूप

आरिफा एविस पिछले दिनों महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के शनि मंदिर में प्रवेश को लेकर आन्दोलनकारियों और मंदिर समिति की तमाम कार्यवाहियाँ हमारे सामने आ चुकी हैं. इन सबके बावजूद...

जीवनशैली

आत्मकेंद्रित पुरुषों में यौन अपराध की प्रवृत्ति अधिक

न्यूयार्क, 30 मार्च (आईएएनएस)। जो पुरुष आत्मकेंद्रित मानसिकता से ग्रस्त होते हैं, उनमें जघन्य यौन अपराध को अंजाम देने की प्रवृत्ति अधिक होती है। यह जानकारी एक नए शोध में...