JS NewsPlus - шаблон joomla Продвижение
BREAKING NEWS
रामनवमी पर राममय हुआ बिहार
नासा के अंतरिक्ष यान शनि ग्रह पर धूल का पता लगाया
इंफोसिस का सालाना आय वृद्धि अनुमान 14.7 फीसदी
हीरो एमटीबी हिमालया शिमला रैली का आगाज
रियो 2016 ने 10 लाख टिकटों की लगाई सेल
इंफोसिस का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 16 फीसदी बढ़ा
भारत के साथ शांति वार्ता जारी : पाकिस्तान
यूएन के वरिष्ठ अधिकारियों की अपहृत नाइजीरियाई बच्चियों को लौटाने की मांग
उप्र में दुपहिया, चौपहिया वाहनों के लिए अलग-अलग ड्राइविंग लाइसेंस
उप्र में सूखा प्रभावित जिलों के लिए 868 करोड़ रुपये मंजूर

LIVE News

रामनवमी पर राममय हुआ बिहार

नासा के अंतरिक्ष यान शनि ग्रह पर धूल का पता लगाया

इंफोसिस का सालाना आय वृद्धि अनुमान 14.7 फीसदी

हीरो एमटीबी हिमालया शिमला रैली का आगाज

रियो 2016 ने 10 लाख टिकटों की लगाई सेल

आत्मकेंद्रित पुरुषों में यौन अपराध की प्रवृत्ति अधिक

न्यूयार्क, 30 मार्च (आईएएनएस)। जो पुरुष आत्मकेंद्रित मानसिकता से ग्रस्त होते हैं, उनमें जघन्य यौन अपराध को अंजाम देने की प्रवृत्ति अधिक होती है। यह जानकारी एक नए शोध में सामने आई है।

अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ जार्जिया से इस अध्ययन की मुख्य लेखक एमिली म्यूलसो ने कहा, "जो लोग अपनी मनोविकार संबंधी आत्मकेंद्रित विशेषताओं का प्रदर्शन करते हैं, ऐसे पुरुषों को अन्य लोगों के साथ जुड़ने में खासा परेशानियों का सामना करना पड़ता है।"

शोध में पता चला है कि ऐसे पुरुष अपने शिकार को पकड़ने के लिए शराब और अन्य डेट रेप दवाओं का इस्तेमाल करते हैं। डेट रेप दवाएं अस्थाई रूप से पीड़ित के साथ घटित घटनाओं की स्मृतियां क्षीण कर देती हैं।

इस शोध के लिए 234 छात्रों पर सर्वेक्षण किया गया था। इनमें से अधिकतर छात्र कॉलेज में अपना पहला या दूसरा साल पूरा कर रहे थे।

शोधार्थियों को इस अध्ययन में मनोविकार आत्मकेंद्रण और यौन उत्पीड़न अपराधों का मजबूत संबंध देखने को मिला।

यह शोध 'वॉयलेंस अगेंस्ट विमेन' पत्रिका में प्रकाशित हुआ है।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Related items

  • श्रीनगर में प्रदर्शन रोकने के लिए विभिन्न जगहों पर प्रतिबंध
    श्रीनगर, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के हंदवाड़ा जिले में एक स्कूली छात्रा के साथ कथित छेड़छाड़ के विरोध में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई झड़प में चार लोगों की मौत के बाद शुक्रवार को अलगाववादियों की ओर से आहूत प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने श्रीनगर तथा कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के विभिन्न हिस्सों में प्रतिबंध लगा दिए हैं।

    श्रीनगर के जिलाधिकारी फारूक अहमतद लोन ने कहा, "कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए शुक्रवार को श्रीनगर शहर के सात पुलिस थानों के अंतर्गत आने वाले इलाकों में प्रतिबंध रहेगा।"

    जिन इलाकों में प्रतिबंध लगाए गए हैं, वो रैनावाड़ी, खानयार, नौहट्टा, एम.आर. गुंज, सफा कदाल, क्रालखुद तथा मैसुमा पुलिस थानों के अंतर्गत आते हैं।

    कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा तथा कुपवाड़ा शहर और दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा शहर में भी प्रतिबंध लगाए गए हैं।

    संवेदनशील इलाकों तथा अन्य जिला मुख्यालयों में पुलिसबल तथा केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है।

    ये प्रतिबंध कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों की गोलीबारी में चार लोगों की मौत के बाद अलगाववादी नेताओं सैयद अली शाह गिलानी, मीरवाइज उमर फारूक तथा मुहम्मद यासीन मलिक द्वारा प्रदर्शन व बंद के आह्वान को देखते हुए लगाए गए हैं।

    मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती गुरुवार को यहां पहुंचीं। उन्होंने सुरक्षा बलों को भीड़ नियंत्रण के दौरान एसओपी (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रॉसीड्योर) का सख्ती से पालन करने के लिए कहा, ताकि इस प्रक्रिया में किसी नागरिक को नुकसान न हो।

    इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
  • नागपुर में कन्हैया पर चले पत्थर, जूता भी फेंका गया

    नागपुर, 14 अप्रैल (आईएएनएस)। दक्षिणपंथी संगठन बजरंग दल के संदिग्ध कार्यकर्ताओं ने यहां गुरुवार को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार पर पत्थर फेंके। एक चप्पल भी फेंकी गई लेकिन वह बाल-बाल बच गए। पुलिस ने इस हमले के सिलसिले में 10 लोगों को हिरासत में लिया है।

    जमानत पर रिहा होने से पहले कन्हैया को राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। कन्हैया बी. आर. अंबेडकर की 125वीं जयंती के अवसर पर एक कार्यक्रम को संबोधित करने पहुंचे थे। अंबेडकर को कन्हैया अपना आदर्श मानते हैं। प्रोग्रेसिव स्टूडेंट्स यूथ एक्शन कमेटी ने उन्हें इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया था।

    कन्हैया को एक्स स्तर की सुरक्षा मुहैया कराए जाने के बावजूद बजरंग दल के कार्यकर्ता उनके विरोध में प्रदर्शन के लिए नागपुर हवाईअड्डे के बाहर मौजूद थे। जब कन्हैया अंबेडकर को श्रद्धांजलि देने ऐतिहासिक दीक्षाभूमि पहुंचे तब भी प्रदर्शनकारी मौजूद थे।

    जब कन्हैया की कार जनसभा वाले स्थल पर पहुंची तो बजरंग दल के संदिग्ध कार्यकर्ताओं ने कार पर पत्थर फेंके लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने बचाव किया और कन्हैया को चोट नहीं आई।

    सभाकक्ष के बाहर 'कन्हैया कुमार मुर्दाबाद' और 'वापस जाओ' जैसे नारों की तेज आवाज से कार्यक्रम खुद बाधित हो गया। बाद में पुलिस को बाहर जुटे प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेना पड़ा।

    बाद में जब कन्हैया का भाषण चल रहा था और वह भाजपा व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की कड़ी भर्त्सना कर रहे थे तभी किसी व्यक्ति ने उन पर जूता फेंका। इससे वह बाल-बाल बचे।

    नागपुर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का मुख्यालय है और भाजपा नेता और राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस का गृह नगर है।

    इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
  • उप्र : पिता ने बेटी को बनाया हवस का शिकार
    कानपुर, 14 अप्रैल (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में रिश्तों को शर्मशार करने वाली एक घटना सामने आई। एक कलयुगी पिता ने अपनी चार साल की बेटी के साथ दुष्कर्म किया। घटना उस समय हुई, जब बच्ची की मां मायके गई हुई थी।

    मां के लौटने पर मासूम बच्ची ने अपनी आपबीती मां को बताई। इसके बाद मां ने अपने पति की शिकायत पुलिस से की। घटना के बाद से आरोपी पिता फरार है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।

    थाना चकेरी इलाके के सनिगवां में रहने वाला पिता पेशे से राजमिस्त्री है। उसकी पत्नी अपने मायके फतेहपुर गई हुई थी।

    बीती 11 अप्रैल की रात राजमिस्त्री ने अपनी मासूम बेटी के साथ दुष्कर्म किया। मां की शिकायत पर पुलिस ने बच्ची को मेडिकल के लिए भेजा और फरार आरोपी पिता की तलाश कर रही है।

    इंस्पेक्टर का कहना है कि आरोपी घटना के बाद से फरार है। उसके खिलाफ पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

    इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
  • उप्र : फतेहपुर में भतीजे ने मां-बेटी की हत्या की, दूसरी बेटी गंभीर
    बांदा, 14 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के मलवां थाना क्षेत्र के सहली गांव में गुरुवार को जायदाद हथियाने की लालच में भतीजे ने अपनी विधवा चाची और चचेरी बहन की गोली मारकर हत्या कर दी और दूसरी बहन को घायल कर दिया। यह जानकारी देर शाम पुलिस अधीक्षक ने दी।

    पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथाली ने फोन पर बताया कि विधवा महिला विमला अवस्थी दमापुर इंटर कॉलेज में क्लर्क के पद पर कार्यरत थी। सड़क के किनारे उसकी 45 बीघे कृषि भूमि है। उसके दो बेटियां कुमुद (21) व इला (13) हैं, बेटा नहीं है।

    गुरुवार को दोपहर बाद उसका सगा भतीजा पूर्व प्रधान आदित्य अवस्थी अपने दो बेटों के साथ मोटरसाइकिल में उसके घर पहुंचा और पहले अपनी चाची विमला व उसकी बड़ी बेटी कुमुद को गोली मार दी, फिर छोटी बेटी इला को भी गोली मार कर फरार हो गया।

    एसपी ने बताया, "विमला और कुमुद की घटनास्थल में मौत हो गई, गंभीर रूप से जख्मी इला को कानपुर हैलेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।"

    एसपी ने बताया कि मृतका के जेठ दिनेश अवस्थी की तहरीर पर आदित्य व उसके बेटों चंदन एवं छोटू के खिलाफ हत्या और जानलेवा हमला का मुकदमा दर्ज किया गया है। एसपी के मुताबिक, जायदाद की लालच में आदित्य ने इस घटना को अंजाम दिया है।

    इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
  • उप्र : रेलकर्मी बन प्लेटफार्म से साधु का सामान चुराया
    झांसी (उप्र), 14 अप्रैल (आईएएनएस/आईपीएन)। चोर ने पूछा, 'बाबा जी, कहां जा रहे हो?' साधु ने कहा, 'आयोध्या।' यह सुनकर चोर बोला, 'हम भी आयोध्या जा रहे हैं, हमारे साथ चलिए। हम रेलवे में हैं, आपको कोई दिक्कत नहीं होने देंगे।'

    झांसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर चोर और साधु के बीच संवाद कुछ देर चलता रहा। इसी दौरान चोर साधु का बैग उठाकर भाग गया। साधु इसकी शिकायत लेकर झांसी जीआरपी के पास पहुंचा और बताया कि बैग में नगदी व कुछ और सामान था।

    ओड़िशा के जगन्नाथपुरी में रहने वाले महंत वशिष्ट गिरि झांसी से आयोध्या जाने के लिए अपनी शिष्या के साथ प्लेटफार्म नंबर चार पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। महंत के अनुसार, ट्रेन की जानकारी करने के लिए मध्यरात्रि के बाद जब वह पूछताछ कार्यालय में पहुंचे तो वहां उनकी एक युवक से मुलाकात हुई।

    युवक ने मेलजोल बढ़ाने का प्रयास करते हुए उनसे कहा कि अयोध्या जान के लिए ट्रेन सुबह मिलेगी। वह भी अयोध्या जा रहा है। रेलकर्मी होने के कारण उसे सीट आसानी से मिल जाएगी। वह उन्हें भी सीट दिला देगा। इसके बाद महंत अपनी शिष्या के साथ प्लेटफार्म चार पर पहुंच गए। युवक भी पीछा करते हुए वहां पहुंच गया और कहा कि प्लेटफार्म बदल गया है, अब तीन नंबर पर चलना होगा।

    महंत युवक की बात में आ गए और उन्होंने अपनी शिष्या को प्लेटफार्म नंबर तीन पर चलने की कहकर सामान उठाना शुरू किया।

    महंत के मुताबिक, अभी उसका पूरा सामान प्लेटफार्म नंबर चार से प्लेटफार्म नंबर तीन पर पहुंचा भी नहीं था कि इसी दौरान तथाकथित रेलकर्मी उसका एक बैग लेकर भाग गया, जिसमें 3000 रुपये नकद, मोबाइल व सामान रखा हुआ था।

    काफी खोजबीन के बाद भी चोर युवक का सुराग नहीं लगा। परेशान होकर महंत शिकायत लेकर थाना पहुंचे और इस घटना से पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर कार्रवाई का भरोसा दिया।

    दूसरी ओर, ट्रेन संख्या 54160 झांसी-बांदा पैसेंजर ट्रेन में श्यामा बाई (पत्नी हरिराम सेन, निवासी लालकुर्ती सदर बाजार, झांसी) यात्रा कर रही थी। ट्रेन जब झांसी स्टेशन से बांदा की ओर बढ़ी तभी, बरुआसागर के नजदीक उसका बैग चोरी हो गया, जिसमें 7000 रुपये नकद व सामान रखा हुआ था। पीड़िता ने इसकी लिखित शिकायत थाने की पुलिस से की।

    इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
  • कब्र खोदकर दुर्लभ सामान चुराने वाले गिरोह के सरगना को सजा-ए-मौत
    चायोयांग, 14 अप्रैल (आईएएनएस/सिन्हुआ)। पूर्वोत्तर चीन के लियाओनिंग प्रांत की एक अदालत ने कब्र खोदकर दुर्लभ सामान चुराने वाले गिरोह के एक सरगना को दो साल के दंडविराम (अर्थात दो साल तक जेल में रखने के बाद फांसी दिया जाना) के साथ मौत की सजा सुनाई। गिरोह के अन्य सदस्यों को जेल की सजा सुनाई गई है।

    याओ युजहोंग के नेतृत्व वाले कब्र खोदकर दुर्लभ सामान चुराने वाले इस गिरोह के लोगों की गिरफ्तारी को लोक सुरक्षा मंत्रालय का अपने तरह का यह सबसे बड़ा खुलासा बताया गया था।

    चायोयांग सिटी पीपुल्स कोर्ट ने गुरुवार को गिरोह के 22 सदस्यों को जेल की सजा सुनाई।

    याओ को कब्र छापेमारी, लूट व प्राचीन वस्तुओं को बेचने सहित कई अपराधों का दोषी पाया गया।

    अदालत ने कहा कि याओ का गिरोह बेहद संगठित था। पुलिस ने उनके पास से 32 बहुमूल्य चीजों को बरामद किया, जिनमें से 16 ग्रेड वन राज्य सांस्कृतिक संरक्षण के तहत आती हैं।

    अदालत ने गुरुवार को कहा कि 77 अवशेष अभी भी गिरोह के सदस्यों के पास हैं, जिन्हें बरामद किया जाना है।

    इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

खरी बात

सामाजिक क्रान्ति के अग्रदूत ज्योतिराव गोविंदराव फुले

उपासना बेहार 11 अप्रेल 1827 को महाराष्ट्र के पुणे में माली जाति में ज्योतिराव गोविंदराव फुले का जन्म हुआ था. ज्योतिबा फुले के पिता का नाम गोविन्द राव तथा माता...

आधी दुनिया

पुरुषवादी मानसिकता का बर्बर रूप

आरिफा एविस पिछले दिनों महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के शनि मंदिर में प्रवेश को लेकर आन्दोलनकारियों और मंदिर समिति की तमाम कार्यवाहियाँ हमारे सामने आ चुकी हैं. इन सबके बावजूद...

जीवनशैली

किशोरों को आकर्षित करता है ई-सिगरेट का प्रचार

लंदन, 14 अप्रैल (आईएएनएस)। वैश्विक तौर पर ई-सिगरेट के प्रचार का उद्देश्य लोगों की धूम्रपान की लत छुड़ाना है, लेकिन ब्रिटिश वैज्ञानिकों का कहना है कि यह प्रचार किशोरों में...