तिरुवनंतपुरम, 28 मार्च (आईएएनएस)। दो सप्ताह से अधिक अवधि तक हुई चर्चा के बाद केरल में माकपा नीत लोकतांत्रिक वाम मोर्चा (एलडीएफ) के घटक दलों के बीच विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे पर सोमवार को सहमति बन गई।
लोकतांत्रिक वाम मोर्चा के संयोजक वैकॉम विस्वन ने सीटों के बंटवारे के लिए हुई बैठक की अध्यक्षता की।
विस्वन ने संवाददाताओं से कहा कि माकपा 92, भाकपा 27, जनता दल (सेक्युलर) पांच, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) चार सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि केरल कांग्रेस और कांग्रेस-एस पार्टी एक -एक सीट पर चुनाव लड़ेगी।
घटक दलों के अलावा एलडीएफ के साथ मिलकर जो पार्टियां चुनाव लड़ रही हैं, उनमें केरल कांग्रेस-लोकतांत्रिक चार, भारतीय राष्ट्रीय लीग(आईएनएल) तीन, जबकि केरल कांग्रेस-पिल्लै, कम्युनिस्ट मार्क्सवादी पार्टी(सीएमपी) और क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी(आरएसपी-एल) एक-एक सीटों पर चुनाव लड़ेंगी।
विस्वन ने कहा कि उम्मीदवारों की सूची 30 मार्च को जारी कर दी जाएगी।
हालांकि अटकलें लगाई जा रही थीं कि केरल कांग्रेस (सेक्युलर) के नेता और छह बार विधायक रह चुके पीसी जॉर्ज सीट बंटवारे के लिए आयोजित बैठक में नहीं दिखे। लेकिन उनकी पार्टी को भी एक सीट दी गई है।
जॉर्ज 2011 के विधानसभा चुनाव से पहले एलडीएफ छोड़कर यूडीएफ में चले गए थे। लेकिन पिछले साल उन्होंने यूडीएफ से नाता तोड़ लिया और एलडीएफ में आने का इंतजार कर रहे थे।
एलडीएफ ने माकपा नेता के.आर. गौरी के नेतृत्व वाली जेएसएस को एक भी सीट नहीं देने का फैसला किया है।
इस बार एलडीएफ में चार नई पार्टियां शामिल हुईं हैं। ये पार्टियां हैं केरल कांग्रेस मणि से अलग हुआ गुट, केरल कांग्रेस-लोकतांत्रिक, आरएसपी-एल और अरविंद कृष्णान के नेतृत्व वाली सीएमपी।
केरल कांग्रेस पिल्लै के इकलौते सदस्य के.बी. गणेश कुमार गत साल एलडीएफ में शामिल हो गए थे।
विदित हो कि 140 सदस्यीय केरल विधानसभा का चुनाव 16 मई को होगा।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
केरल : वाम मोर्चा के घटक दलों के बीच सीटों का बंटवारा
खरी बात
जाट आरक्षण आंदोलन का नया अल्टीमेटम
जावेद अनीस जाट आरक्षण आंदोलन फिलहाल आगामी तीन अप्रैल तक के लिए टल गयी है, इसी के साथ ही जाट नेताओं ने हरियाणा सरकार को एक नयी डेडलाइन देते हुए...
सरकारी स्कूल अगर बीमार हैं तो इसकी जिम्मेदार कोई और नहीं सरकारें हैं
केंद्रीय सरकारों का औजार "मृतपत्र 356" का पुनर्जन्म
स्वच्छता अभियान पर धब्बा हैं अधूरे शौचालय
आधी दुनिया
पुरुषवादी मानसिकता का बर्बर रूप
आरिफा एविस पिछले दिनों महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के शनि मंदिर में प्रवेश को लेकर आन्दोलनकारियों और मंदिर समिति की तमाम कार्यवाहियाँ हमारे सामने आ चुकी हैं. इन सबके बावजूद...
जीवनशैली
आत्मकेंद्रित पुरुषों में यौन अपराध की प्रवृत्ति अधिक
न्यूयार्क, 30 मार्च (आईएएनएस)। जो पुरुष आत्मकेंद्रित मानसिकता से ग्रस्त होते हैं, उनमें जघन्य यौन अपराध को अंजाम देने की प्रवृत्ति अधिक होती है। यह जानकारी एक नए शोध में...