JS NewsPlus - шаблон joomla Продвижение
BREAKING NEWS
टी-20 विश्व कप : न्यूजीलैंड को हरा फाइनल में पहुंचा इंग्लैंड (राउंडअप)
दिल्ली डायनामोज ने 120 बच्चों का किया चयन
मोदी ने आतंकी हमले के शिकार ब्रसेल्स संग जताई सहानुभूति (राउंडअप)
वक्फ संपत्तियों का इस्तेमाल सशक्तीकरण के लिए हो : नकवी
ई-स्मार्टफोन होनर की ब्रांड एंबेसडर बनीं सायना नेहवाल
छत्तीसगढ़ : नक्सली विस्फोट में 7 जवान शहीद (लीड-1)
'भारत माता की जय' बोलने की लालसा होनी चाहिए : नकवी
युवा स्टार्ट-अप के लिए पूर्वोत्तर क्षेत्र केंद्र बनेगा : जितेन्द्र सिंह
माल्या की 4000 करोड़ रुपये देने की पेशकश (लीड-1)
राष्ट्रीय महिला कोष के कामकाज की समीक्षा

LIVE News

टी-20 विश्व कप : न्यूजीलैंड को हरा फाइनल में पहुंचा इंग्लैंड (राउंडअप)

दिल्ली डायनामोज ने 120 बच्चों का किया चयन

मोदी ने आतंकी हमले के शिकार ब्रसेल्स संग जताई सहानुभूति (राउंडअप)

वक्फ संपत्तियों का इस्तेमाल सशक्तीकरण के लिए हो : नकवी

ई-स्मार्टफोन होनर की ब्रांड एंबेसडर बनीं सायना नेहवाल

'मेल्डोनियम' के सेवन में फंसे रूसी एथलीटों की संख्या में इजाफा संभव

मॉस्को, 28 मार्च (आईएएनएस)। 'मेल्डोनियम' दवा के सेवन के कारण डोपिंग मामलों में फंसे रूसी एथलीटों की संख्या 30 तक पहुंच सकती है।

देश के खेल मंत्री विटाली मुटको ने यह बात कही है।

समाचार एजेंसी तास के अनुसार, मुटको ने कहा, "हमें हर मामले को समझना होगा। हमारे पास अभी ऐसे 27 मामले हैं और संभव है कि यह 30 तक भी पहुंच सकते हैं।"

इससे पहले मुटको ने कहा था कि उन्होंने डोपिंग मुद्दे पर चर्चा के लिए देश के खेल संघ के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलने की योजना बनाई है।

विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी 'वाडा' द्वारा 'मेल्डोनियम' को इस वर्ष निषिद्ध दवाओं की सूची में शामिल किए जाने के कारण रूस के कई खिलाड़ी डोपिंग का शिकार हो गए हैं, जिसमें टेनिस स्टार मारिया शारापोवा भी शामिल हैं।

वाडा ने 'मेल्डोनियम' के सेवन के लिए कुल 123 एथलीटों को दोषी पाए जाने की पुष्टि की है।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Related items

  • टी-20 विश्व कप : न्यूजीलैंड को हरा फाइनल में पहुंचा इंग्लैंड (राउंडअप)

    नई दिल्ली, 30 मार्च (आईएएनएस)। जेसन रॉय (78) की तूफानी पारी की बदौलत इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने बुधवार को फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेले गए आईसीसी टी-20 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराकर फाइनल में प्रेवश कर लिया है।

    टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए थे। इंग्लैंड ने 17.1 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

    इसी जीत के साथ इंग्लैंड ने दूसरी बार टी-20 विश्व कप के फाइनल में जगह बना ली है। विश्व कप का फाइनल तीन अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा।

    न्यूजीलैंड टीम की इस टी-20 विश्व कप में यह पहली हार थी और इसी के साथ उसका पहली बार विश्व विजेता बनने का सपना चकनाचूर हो गया।

    लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम को रॉय और एलेक्स हेल्स (20) ने शानदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 8.2 ओवर में 82 रन जोड़ डाले। पूरे विश्व कप में अपनी शानदार गेंदबाजी से विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान करने वाले कीवी टीम के गेंदबाज इन दोनों के सामने बेबस नजर आ रहे थे।

    कीवी टीम को पहली सफलता टीम के सबसे सफल गेंदबाज इश सोढ़ी ने दिलाई। उन्होंने हेल्स को पवेलियन भेजा। इसके बाद जोए रूट (नाबाद 27) ने रॉय का साथ दिया। रूट एक-एक रन लेकर रॉय को बल्लेबाजी करने का मौका दे रहे थे और रॉय कीवी गेंदबाजों पर लगातार प्रहार कर रहे थे।

    रॉय को मिशेल सैंटनर ने 110 के कुल योग पर पवेलियन भेजा। रॉय जाते-जाते अपना काम कर गए थे। उन्होंने अपनी पारी में 44 गेंदों का सामना किया और दो छक्के, 11 चौके लगाए। रॉय को मैन ऑफ द मैच चुना गया। अगले ही ओवर में सोढ़ी ने कप्तान इयोन मोर्गन को खाता खोलने से पहले ही पवेलियन भेज दिया।

    इसके बाद जोस बटलर ने अंत में 17 गेंदों में नाबाद 32 रनों की आक्रामक पारी खेल टीम को जीत दिलाई। उन्होंने अपनी पारी में तीन छक्के और दो चौके लगाए।

    न्यूजीलैंड की तरफ से सोढ़ी ने दो और सैंटनर ने एक विकेट लिया।

    इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम ने तेज शुरुआत की लेकिन अंतिम ओवरों में तेजी से विकेट गंवाने के कारण टीम बड़े लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी।

    कीवी टीम को मार्टिन गुपटिल (15) ने तेज शुरुआत दी लेकिन वह जल्द ही 17 के कुल योग पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान केन विलियमसन (32) और कोलिन मुनरो (46) ने दूसरे विकेट के लिए मात्र 50 गेंदों पर 74 रन जोड़ डाले।

    विलियमसन 91 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौटे तो मुनरो 107 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौटे। इसके बाद कीवी टीम के बल्लेबाज जल्दी रन बनाने के चक्कर में एक के बाद एक विकेट गंवाते रहे और टीम पूरे 20 ओवर में 153 रन पर सीमित रही।

    इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने तीन सफलता हासिल की जबकि मोइन अली, डेविड विली, क्रिस जार्डन और लिएम प्लंकेट ने एक-एक विकेट लिया।

    इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
  • दिल्ली डायनामोज ने 120 बच्चों का किया चयन

    नई दिल्ली, 30 मार्च (आईएएनएस)। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की फ्रेंचाइजी दिल्ली डायनामोज ने बुधवार को ओपन ट्रायल के जरिए साल 2004-2005 में जन्मे 120 बच्चों का चयन किया।

    ट्रायल का आयोजन चाणक्यपुरी के न्यू विलिंगडन मैदान पर किया गया था। जिसमें दिल्ली के साथ-साथ पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश के कुल 350 बच्चों ने हिस्सा लिया था।

    चयन किए गए बच्चे तीन अप्रैल को होने वाले अंतिम दौर में हिस्सा लेंगे। जहां अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कोच बच्चों को परखेंगे।

    चयनित बच्चों को मुंबई में अंतिम दौर के लिए भेजा जाएगा जहां वह रिलायंस यंग चैम्पस अकादमी का हिस्सा बनने के लिए ट्रायल में भाग लेंगे।

    इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
  • ई-स्मार्टफोन होनर की ब्रांड एंबेसडर बनीं सायना नेहवाल
    नई दिल्ली, 30 मार्च (आईएएनएस)। ई-ब्रांड की अग्रणी कंपनी हुवेई होनर ने भारत की स्टार बैडमिंटन महिला खिलाड़ी सायना नेहवाल को भारत में अपना ब्रांड एंबेसडर चुना है।

    कंपनी की सायना के साथ यह साझेदारी भारत में उसके अगले दौर के विकास के लिए काफी महत्वपूर्ण है। ई-ब्रांड भारतीय बाजार में मजबूत पकड़ बनाना चाहती है।

    हुवेई इंडिया के भारत में उपभोक्ता व्यापार समूह के अध्यक्ष एलेन वांग ने एक बयान में कहा, "हम सायना के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा कर काफी खुश हैं। सायना ने पूरे विश्व में लोगों को नई चुनौतियों से लड़ने और अपनी जगह बनाने के लिए प्रेरित किया है।"

    सायना ने कहा कि वह कंपनी के साथ जुड़ कर काफी उत्साहित हैं।

    सायना ने कहा, "साहसी होने के लिए आपको एकाग्र और दृढ़संकल्पित होना पड़ता है। अपने पहले बैडमिंटन टूर्नामेंट से लेकर अंतिम शॉट तक, साहसी होने के कारण मैंने कई चुनौतियों को पार किया है जिसकी मुझे काफी खुशी है।"

    इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
  • मारुति सुजुकी डेजर्ट स्टॉर्म रैली 3 अप्रैल से
    नई दिल्ली, 30 मार्च (आईएएनएस)। मारुति सुजुकी डेजर्ट स्टॉर्म रैली के साथ एक बार फिर मोटर स्पोर्ट की दुनिया में रोमांच आने वाला है। मिनी डकार नाम से लोकप्रिय यह रैली तीन अप्रैल को यहां से रवाना की जाएगी।

    यह रैली बेहद कठिन सफर और मौसम की बेरुखी को लेकर जानी जाती है। राजस्थान के थार रेगिस्तान के रेतीले टीलों और चट्टानी रास्तों से गुजरती यह रैली प्रतिभागियों को कच्चे रास्तों का रोमांचक अनुभव देती है।

    मारुति सुजुकी डेजर्ट स्टॉर्म रैली की चार श्रेणी हैं। एक्स्ट्रीम, एंड्योर, एक्सप्लोर और मोटो। सभी श्रेणियों को मिला कर प्रतिभागियों की संख्या 200 से अधिक होगी। छह दिन के बेहद कठिन सफर का आरंभ नई दिल्ली से होगा और रैली हनुमानगढ़, बीकानेर, जैसलमेर होते हुए 10 अप्रैल को जोधपुर में समाप्त होगी।

    मारुति सुजुकी रैलियों में हमेशा कुछ नया करती रही है। इस बार डेजर्ट स्टॉर्म की एक्सप्लोर श्रेणी में आंशिक-भागीदारी के रूप में एक नई पहल की गई है। एक्सप्लोर श्रेणी के दो भाग होंगे। भागीदार चाहे तो सभी 6 दिन भाग ले सकता है, या इससे कम अवधि (शुरू या अंत के 3 दिन) का विकल्प चुन सकता है।

    नए प्रारूप का लक्ष्य ऐसे प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करना है जिनके लिए रैली में सभी 6 दिन भाग लेना कठिन है।

    14वीं डेजर्ट स्टॉर्म रैली की घोषणा करते हुए मारुति सुजुकी इंडिया के विपणन महाप्रबंधक विनय पंत ने कहा, "मारुति सुजुकी ने हमेशा यह ध्यान रखा है कि इसका भारत की युवा पीढ़ी से अटूट रिश्ता बना रहे। मोटरस्पोर्ट में अग्रणी मारुति सुजुकी की रैलियों के जरिये हम प्रतिभागियों में रोमांच और एडवेंचर कायम रखने के साथ दर्शकों को भी इन्हें देखने का आनंद देना चाहते हैं।"

    इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
  • तस्कीन जल्द अपना एक्शन सुधारेंगे : स्ट्रीक
    ढाका, 30 मार्च (आईएएनएस)। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच हीथ स्ट्रीक का कहना है कि उन्हें पूरा विश्वास है कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने से प्रतिबंधित तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद अपने एक्शन में जल्द ही सुधार करेंगे।

    वेबसाइट बीडीन्यूज24 डॉट कॉम के मुताबिक, तस्कीन (20) मई में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के परीक्षण के लिए तैयारी कर रहे हैं।

    तस्कीन और स्पिनर अराफात सनी को आईसीसी ने भारत में जारी टी-20 विश्व कप के दौरान संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के चलते अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने के प्रतिबंधित कर दिया था। यह दोनों हालांकि घरेलू क्रिकेट में गेंदबाजी कर सकते हैं।

    स्ट्रीक ने मंगलवार को कहा, "हमें हाल ही में कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेलना है। हमारे ऊपर समय का दबाव नहीं है। एक महीने से छह सप्ताह के अंदर उनका परीक्षण हो जाएगा।"

    उन्होंने कहा, "हमें उन्हें वहां भेजने से पहले पूरी तरह तैयार करना होगा। मैं नहीं समझता की यह कोई बड़ी समस्य है। यह ऐसी समस्या है जिसे हम जल्द सुलझा सकते हैं।"

    इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
  • स्टार्क की आस्ट्रेलिया टीम में वापसी
    सिडनी, 30 मार्च (आईएएनएस)। बांए हाथ के तेज गेंदबाज आस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क ने चोट से उभरते हुए टीम में वापसी की है। उन्हें जून में वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाली त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए टीम में चुना गया है।

    स्टार्क चोट के चलते चार महीनों से टीम से बाहर हैं। टीम को टी-20 विश्व कप में उनकी काफी कमी खली जहां टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने में असफल रही।

    आस्ट्रेलिया के अखबार सिडनी मॉर्निग हेराल्ड की बुधवार की रिपोर्ट के मुताबिक, आस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता रोड मार्श ने कहा, "मिशेल ने चोट से उबरने लिए काफी मेहनत की है। टीम के स्वास्थ्य दल ने उनके खेलने पर भरोसा जताया है।"

    उन्होंने कहा, "उनके जैसी प्रतिभा के गेंदबाज का टीम में होना काफी अच्छा होता है।"

    टीम में बल्लेबाज ट्रेविस हेड को भी जगह मिली है। वहीं टी-20 विश्व कप टीम में शामिल नहीं किए गए ऑफ स्पिनर नाथन लॉयन की टीम में वापसी हुई है।

    टीम :

    स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, जॉर्ज बेली, नाथन कॉल्टर नाइल, जेम्स फॉल्कनर, एरॉन फिंच, जॉन हेस्टिंग्स, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, नाथन लॉयन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल स्टार्क, मैथ्यू वेड, एडम जम्पा।

    इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

खरी बात

जाट आरक्षण आंदोलन का नया अल्टीमेटम

जावेद अनीस जाट आरक्षण आंदोलन फिलहाल आगामी तीन अप्रैल तक के लिए टल गयी है, इसी के साथ ही जाट नेताओं ने हरियाणा सरकार को एक नयी डेडलाइन देते हुए...

आधी दुनिया

पुरुषवादी मानसिकता का बर्बर रूप

आरिफा एविस पिछले दिनों महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के शनि मंदिर में प्रवेश को लेकर आन्दोलनकारियों और मंदिर समिति की तमाम कार्यवाहियाँ हमारे सामने आ चुकी हैं. इन सबके बावजूद...

जीवनशैली

आत्मकेंद्रित पुरुषों में यौन अपराध की प्रवृत्ति अधिक

न्यूयार्क, 30 मार्च (आईएएनएस)। जो पुरुष आत्मकेंद्रित मानसिकता से ग्रस्त होते हैं, उनमें जघन्य यौन अपराध को अंजाम देने की प्रवृत्ति अधिक होती है। यह जानकारी एक नए शोध में...