महिला टी-20 विश्व कप : न्यूजीलैंड के सामने 144 रनों का लक्ष्य
मुंबई, 31 मार्च (आईएएनएस)। ब्रिटनी कूपर (61) की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने गुरुवार को वानखेड़े स्टेडियम में जारी आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड के सामने 144 रनों का लक्ष्य रखा है।
कैरेबियाई महिलाओं ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में छह विकेट पर 143 रन बनाए। कूपर ने 48 गेदों की तेज पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाए।
उनके अलावा हेली मैथ्यूज ने 16, कप्तान स्टेफानी टेलर ने 25, दिएंद्रा डॉटिन ने 20 और मेलिसा एग्वीलेरा ने नाबाद 15 रन बनाए।
कीवी महिलाओं की ओर से सोफी डिवाइन ने 22 रन देकर सबसे अधिक चार विकेट लिए। मोर्ना नील्सन को भी एक सफलता मिली।
न्यूजीलैंड ने ग्रुप दौर में अपने चारों मैच जीत कर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। वहीं, वेस्टइंडीज को ग्रुप दौर में एक ही मैच हारी थी।
इस मैच को जीतने वाली टीम तीन अप्रैल को आस्ट्रेलिया से फाइनल में भिड़ेगी। आस्ट्रेलियाई महिलाओं ने बुधवार दिल्ली में खेले गए पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराया था।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
टी-20 विश्व कप : न्यूजीलैंड को हरा फाइनल में पहुंचा इंग्लैंड
नई दिल्ली, 30 मार्च (आईएएनएस)। जेसन रॉय (78) की तूफानी पारी की बदौलत इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने बुधवार को फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेले गए आईसीसी टी-20 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराकर फाइनल में प्रेवश कर लिया है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए थे। इंग्लैंड ने 17.1 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
इसी जीत के साथ इंग्लैंड ने दूसरी बार टी-20 विश्व कप के फाइनल में जगह बना ली है। विश्व कप का फाइनल तीन अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा।
न्यूजीलैंड टीम की इस टी-20 विश्व कप में यह पहली हार थी और इसी के साथ उसका पहली बार विश्व विजेता बनने का सपना चकनाचूर हो गया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम को रॉय और एलेक्स हेल्स (20) ने शानदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 8.2 ओवर में 82 रन जोड़ डाले। पूरे विश्व कप में अपनी शानदार गेंदबाजी से विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान करने वाले कीवी टीम के गेंदबाज इन दोनों के सामने बेबस नजर आ रहे थे।
कीवी टीम को पहली सफलता टीम के सबसे सफल गेंदबाज इश सोढ़ी ने दिलाई। उन्होंने हेल्स को पवेलियन भेजा। इसके बाद जोए रूट (नाबाद 27) ने रॉय का साथ दिया। रूट एक-एक रन लेकर रॉय को बल्लेबाजी करने का मौका दे रहे थे और रॉय कीवी गेंदबाजों पर लगातार प्रहार कर रहे थे।
रॉय को मिशेल सैंटनर ने 110 के कुल योग पर पवेलियन भेजा। रॉय जाते-जाते अपना काम कर गए थे। उन्होंने अपनी पारी में 44 गेंदों का सामना किया और दो छक्के, 11 चौके लगाए। रॉय को मैन ऑफ द मैच चुना गया। अगले ही ओवर में सोढ़ी ने कप्तान इयोन मोर्गन को खाता खोलने से पहले ही पवेलियन भेज दिया।
इसके बाद जोस बटलर ने अंत में 17 गेंदों में नाबाद 32 रनों की आक्रामक पारी खेल टीम को जीत दिलाई। उन्होंने अपनी पारी में तीन छक्के और दो चौके लगाए।
न्यूजीलैंड की तरफ से सोढ़ी ने दो और सैंटनर ने एक विकेट लिया।
इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम ने तेज शुरुआत की लेकिन अंतिम ओवरों में तेजी से विकेट गंवाने के कारण टीम बड़े लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी।
कीवी टीम को मार्टिन गुपटिल (15) ने तेज शुरुआत दी लेकिन वह जल्द ही 17 के कुल योग पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान केन विलियमसन (32) और कोलिन मुनरो (46) ने दूसरे विकेट के लिए मात्र 50 गेंदों पर 74 रन जोड़ डाले।
विलियमसन 91 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौटे तो मुनरो 107 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौटे। इसके बाद कीवी टीम के बल्लेबाज जल्दी रन बनाने के चक्कर में एक के बाद एक विकेट गंवाते रहे और टीम पूरे 20 ओवर में 153 रन पर सीमित रही।
इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने तीन सफलता हासिल की जबकि मोइन अली, डेविड विली, क्रिस जार्डन और लिएम प्लंकेट ने एक-एक विकेट लिया।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
टी-20 विश्व कप : दूसरे फाइनल के लिए इंग्लैंड को बनाने होंगे 154 रन
नई दिल्ली, 30 मार्च (आईएएनएस)। दूसरी बार आईसीसी टी-20 विश्व कप का फाइनल खेलने के लिए इंग्लैंड को 154 रनों के लक्ष्य को पार करने होगा। न्यूजीलैंड ने फिरोज शाह कोटला मैदान पर बुधवार को जारी पहले सेमीफाइनल मैच में इंग्लिश टीम को यही लक्ष्य दिया है।
पहली बार फाइनल खेलने के लिए प्रयासरत कीवी टीम ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरो में 8 विकेट पर 153 रन बनाए। कीवी टीम की शुरुआत तो काफी तेज रही लेकिन अंतिम क्षणो में उसने काफी तेजी से विकेट गंवा और इसी कारण वह 175-180 के निर्धारित लक्ष्य को छू नहीं सकी।
न्यूजीलैंड ने काफी तेज शुरुआत की लेकिन महज 15 रनो के कुल योग पर मार्टिन गुपटिल (15) का विकेट गंवा दिया। गुपटिल तीसरे ओवर की पहली गेंद पर आउट हुए लेकिन तब तक कीवी टीम 27 रन जोड चुकी थी। गुपटिल ने 12 गेंदों का सामना किया और तीन चौके लगाए।
पावरप्ले की समाप्ति तक न्यूजीलैंड ने 51 रन बनाए थे। कप्तान केन विलियमसन (32) और कोलिन मुनरो (46) विकेट पर थे। इन दोनों ने ताबडतोड अंदाज में खेलते हुए एक के बाद एक कई बेहतरीन शॉट लगाए और मात्र 50 गेंदों पर 74 रन जोड डाले।
कप्तान का विकेट 91 के कुल योग पर गिरा। कप्तान ने 28 गेंदों का सामना कर तीन चौके और एक छक्का लगाया। इसके बाद मुनरो ने विलियमसन का स्थान लेने आए कोरी एंडरसन (28) के साथ मिलकर पारी को आगे बढाना शुरू किया लेकिन अभी कुल योग में 16 रन ही जुडे थे कि मुनरो विदा हो गए।
मुनरो ने 32 गेदों का सामना कर सात चौके और एक छक्का लगाया। उनका विकेट 107 के कुल योग पर गिरा। इसके बाद रॉस टेलर (6) कुछ खास नहीं कर सके और क्रिस जार्डन की गेंद पर इयोन मोर्गन के हाथों लपके गए।
टेलर और एंडरसन के बीच 19 गेंदों पर 27 रनों की साझेदारी हुई। ल्यूक रोंची (3) तेजी से खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। रोंची को बेन स्टोक्स ने डेविड विली के हाथों कैच कराया। यह विकेट 139 के कुल योग पर गिरा।
रोंची की विदाई के तुरंत बाद अगली ही गेंद पर एंडरसन भी चलते बने। एंडरसन को स्टोक्स ने जार्डन के हाथों कैच कराया। कुल योग में अभी 11 रन ही जुड़े थे कि मिशेल सैंटनर (7 को स्टोक्स ने अंतिम ओवर की दूसरी गेंद पर जार्डन के हाथों कैच करा दिया।
यह विकेट 150 के कुल योग पर गिरा। पारी की अंतिम गेंद पर मिशेल मैकक्लेनाघन (1) रन आउट कर दिए गए।
इंग्लैंड की ओर से स्टोक्स ने तीन सफलता हासिल की जबकि मोइन अली, डेविड विली, क्रिस जार्डन और लिएम प्लंकेट ने एक-एक विकेट लिया।
इंडो-एशियन न्यू सर्विस।
महिला टी-20 विश्व कप : इंग्लैंड को हराकर आस्ट्रेलिया फाइनल में
नई दिल्ली, 30 मार्च (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया ने बुधवार को फिरो फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेले गए आईसीसी टी-20 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड को 5 रनों से हरा दिया। आस्ट्रेलिया टीम लगातार चौथी बार खिताब जीतने से एक कदम दूर है।
आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के सामने 133 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसका पीछा करते हुए अंग्रेज महिलाएं उम्दा शुरुआत के बावजूद 20 ओवरों में सात विकेट पर 127 रन ही बना सकीं। इस विश्व कप में यह इंग्लिश टीम की पहली हार है।
कप्तान चार्लोट एडवडर्स (31) और टेमी बीमोंट (32) ने पहले विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी निभाई लेकिन इसके बावजूद इंग्लिश टीम हार गई।
विकेटकीपर सारा टेलर ने भी 21 रनों की पारी खेली। एक समय दो विकेट पर 89 रन बना लिए थे लेकिन इसके बाद उसके विकेट लगातार अंतराल पर गिरते रहे और रन बनाने का दबाव बढ़ता चला गया।
अंतिम ओवर में इंग्लिश टीम को जीत के लिए 13 रनों की जरूरत रह गई थी। तमाम प्रयास के बाद भी इ्नंग्लैंड की टीम सात रन बना सकी।
एक समय इंग्लैंड को 42 गेदों पर 45 रनों की जरूरत थी और उसके नौ विकेट शेष थे लेकिन इसके बाद इंग्लिश टीम ने दबाव में आकर 39 रनों पर अपने छह विकेट गंवा दिए। अंतिम पांच ओवरो में उसने 36 रन बनाए और चार विकेट गंवाए।
इस मैच में बेहतरीन 55 रन बनाने वाली आस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लेनिंग को प्लेअर ऑफ द मैच चुना गया।
इससे पहले, टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी आस्ट्रेलियाई टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 132 रन बनाए। उसकी ओर से कप्तान मेग लेनिंग ने सबसे अधिक 55 और विकेटकीपर एलिसा हीली ने 25 रन बनाए।
इसके अलावा एलिस विलानी ने 19 रनों का योगदान दिया। एलिस पेरी 10 रन बनाकर आउट हुईं जबकि एलेक्स ब्लैकवेल 11 रनों के निजी योग पर रन आउट हुईं।
विलानी और हीली ने पहले विकेट के लिए 33 गेंदों पर 41 रन जोड़े। विलानी 41 और हीली 50 के कुल योग पर आउठ हुईं।
इसके बाद लेनिंग और पेरी ने तीसरे विकेट के लिए 36 रनो की साझेदारी की। पेरी के 86 के कुल योग पर आउट होने के बाद भी कप्तान ने साझेदारियों का दौर जारी रखा और ब्लैकवेल के साथ 37 रन जोड़े।
कप्तान 130 के कुल योग पर एन्या श्रबसोल की एक बेहतरीन थ्रो पर रन आउट हुईं। लेनिंग ने 50 गेदों पर छह चौके लगाए।
इंग्लैंड की ओर से नेताली शिवर ने दो सफलता हासिल की जबकि लाउरा मार्श और जेनी गुन को एक-एक सफलता मिली।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
महिला टी-20 विश्व कप : इंग्लैंड के सामने 133 रनों का लक्ष्य
नई दिल्ली, 30 मार्च (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया ने बुधवार को फिरो फिरोज शाह कोटला मैदान पर जारी टी-20 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड के सामने 133 रनों का लक्ष्य रखा है।
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी आस्ट्रेलियाई टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 132 रन बनाए। उसकी ओर से कप्तान मेग लेनिंग ने सबसे अधिक 55 और विकेटकीपर एलिसा हीली ने 25 रन बनाए।
इसके अलावा एलिस विलानी ने 19 रनों का योगदान दिया। एलिस पेरी 10 रन बनाकर आउट हुईं जबकि एलेक्स ब्लैकवेल 11 रनों के निजी योग पर रन आउट हुईं।
विलानी और हीली ने पहले विकेट के लिए 33 गेंदों पर 41 रन जोड़े। विलानी 41 और हीली 50 के कुल योग पर आउठ हुईं।
इसके बाद लेनिंग और पेरी ने तीसरे विकेट के लिए 36 रनो की साझेदारी की। पेरी के 86 के कुल योग पर आउट होने के बाद भी कप्तान ने साझेदारियों का दौर जारी रखा और ब्लैकवेल के साथ 37 रन जोड़े।
कप्तान 130 के कुल योग पर एन्या श्रबसोल की एक बेहतरीन थ्रो पर रन आउट हुईं। लेनिंग ने 50 गेदों पर छह चौके लगाए।
इंग्लैंड की ओर से नेताली शिवर ने दो सफलता हासिल की जबकि लाउरा मार्श और जेनी गुन को एक-एक सफलता मिली।
आस्ट्रेलिया तीन बार का चैम्पियन और मौजूदा चैम्पियन है। वह खिताब बचाने का प्रयास करेगा और इस क्रम में उसे हर हाल में फाइनल खेलना होगा।
ग्रुप स्तर पर आस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर रहा था जबकि इंग्लैंड ने ग्रुप-बी में पहला स्थान हासिल किया था।
इंग्लैंड ने अपने सभी चार मैच जीते थे जबकि आस्ट्रेलिया को एक मैच में हार मिली थी। उसे न्यूजीलैंड ने हराया था, जो ग्रुप-ए में पहले स्थान पर रहा था।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
टी-20 विश्व कप : दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराया
नई दिल्ली, 28 मार्च (आईएएनएस)। हाशिम अमला (नाबाद 56) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने सोमवार को फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेले गए मैच में श्रीलंका को आठ विकेट से हराकर अपने आईसीसी टी-20 विश्व कप अभियान का विजयी अंत किया।
टी-20 विश्व कप के अंतिम ग्रुप मैच में श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका के सामने 121 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे उसने 17.4 ओवर में महज दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।
अमला के अलावा दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने 31 और अब्राहम डिविलियर्स ने नाबाद 20 रनों का योगदान दिया।
श्रीलंका की तरफ से सुरंगा लकमल विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज रहे। एक बल्लेबाज रन आउट हुआ।
छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (9) 15 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद डू प्लेसिस और अमला ने मोर्चा संभाला और दूसरे विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी कर टीम की जीत लगभग तय कर दी।
डू प्लेसिस को 75 के स्कोर पर लकमल ने पवेलियन भेजा। इसके बाद मैदान पर आए डिविलियर्स ने अमला का साथ दिया और 47 रनों की नाबाद साझेदारी कर टीम को जीत दिला कर पवेलियन लौटे।
अमला ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 52 गेंदों का सामना किया और पांच चौके, एक छक्का लगाया। वहीं, डिविलियर्स ने अपनी पारी में 12 गेंदें खेलते हुए दो छक्के लगाए। उनकी पारी में एक भी चौका शामिल नहीं था।
खिताब बचाने के इरादे से इस विश्व कप में उतरी श्रीलंका अपने अंतिम मैच में जीत का स्वाद नहीं चख पाई। टीम पूरे विश्व कप में हर क्षेत्र में जूझती दिखी। सोमवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका को कार्यवाहक कप्तान दिनेश चांडीमल (21) और तिलकरत्ने दिलशान (36) ने तेज शुरुआत तो दी, लेकिन टीम इस शानदार शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 4.5 ओवर में 45 रन जोड़े। कप्तान मैथ्यूज चोट की वजह से श्रीलंका की टीम में शामिल नहीं थे।
श्रीलंका के चार बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच पाए। दिलशान और चांडीमल के अलावा मिलिंदा श्रीवर्धने (15) और दासुन सनक ने नाबाद 20 रनों की पारी खेली। कोई और बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाया और जल्दबाजी में अपने विकेट गंवाते रहे। पूरी टीम 19.3 ओवर में 120 रनों पर ही ढेर हो गई।
दक्षिण अफ्रीका की तरफ से केल एबॉट, एरॉन फांगिसो और फरहान बेहरदीन ने दो-दो विकेट लिए। डेल स्टेन और इमरान ताहिर को एक-एक विकेट मिला जबकि दो बल्लेबाज रन आउट हुए।
एरॉन फांगिसो को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
टी-20 विश्व कप : कोहली की 'विराट' पारी, भारत सेमीफाइनल में पहुंचा
मोहाली (पंजाब), 27 मार्च (आईएएनएस)। विश्व क्रिकेट में मौजूदा समय के बेहतरीन बल्लेबाज का दर्जा हासिल कर चुके विराट कोहली (नाबाद 82, 51 गेंद, 9 चौके, 2 छक्के) की नायाब पारी की बदौलत भारत ने आस्ट्रेलिया को हराकर आईसीसी टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
भारतीय टीम ने रविवार को पंजाब क्रिकेट संघ मैदान पर खेले गए रोमांचक 'क्वार्टर फाइनल' मैच में आस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 161 रनों के लक्ष्य को 19.1 ओवरों में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। कोहली को मैन ऑफ द मैच चुना गया। कोहली ने कहा कि यह उनके करियर की तीन सबसे अच्छी पारियों में से एक है।
अब भारतीय टीम मुम्बई में 31 मार्च को वेस्टइंडीज से भिड़ेगी। कैरेबियाई टीम को रविवार को ही अपने अंतिम ग्रुप मैच में अफगानिस्तान के हाथों करारी और शर्मनाक हार मिली।
भारत ने ग्रुप स्तर पर तीन जीत और एक हार के साथ सेमीफाइनल का टिकट कटाया है। उसके लिए यह मैच जीतना अनिवार्य था क्योंकि हार उसे खिताबी दौड़ से बाहर कर देती।
भारत ने 161 रनों के लक्ष्य का इसी उद्देश्य के साथ पीछा करना शुरू किया। उसकी शुरआत वैसी नहीं रही, जैसी आस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा और एरॉन फिंच ने की थी।
शिखर धवन (13) एक बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में 23 के कुल योग पर आउट हुए। इसके बाद 37 के कुल योग पर रोहित शर्मा (13) भी आउट हो गए।
रोहित का स्थान लेने आए सुरेश रैना (10) कुछ खास नहीं कर सके और 49 के कुल योग पर पवेलियन लौट गए। भारत मुश्किल में था।
इसके बाद युवराज सिंह (21) विकेट पर आए। युवराज ने कोहली का अच्छा साथ दिया। टखने में चोट के बाद भी युवराज विकेट पर टिके रहे और कोहली के साथ चौथे विकेट के लिए 38 गेंदों पर 45 रन जोड़ते हुए टीम को दौड़ में बनाए रखा।
युवराज 94 के कुल योग पर आउट हुए। अब विकेट पर कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (नाबाद 18) थे। धौनी और कोहली ने हर प्रकार से आस्ट्रेलियाई टीम को दोयम साबित किया और 31 गेदों पर 67 रनों की साझेदारी के साथ उसे मुम्बई की ओर अग्रसर किया।
धौनी ने 10 गेंदों की पारी में तीन चौके लगाए। धौनी ने जेम्स फॉल्कनर द्वारा फेंके गए 20वें ओवर की पहली गेंद र छक्के साथ भारत को जीत दिलाई।
विजयी रन के बाद जहां पूरा कोहली सहित पीसीए स्टेडियम जबरदस्त जोश में था वहीं धौनी हमेशा की तरह एक विकेट लेकर पवेलियन की ओर अग्रसर हुए।
इससे पहले, आस्ट्रेलिया ने पांच विकेट पर 160 रन बनाए। आस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक योगदान एरॉन फिंच का रहा, जिन्होंने 43 रन बनाए जबकि ग्लैन मैक्सवेल ने 31 रन जोड़े।
आस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा (26) और फिंच ने तूफानी शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 10 से अधिक के औसत से 4.2 ओवरों में 54 रन जोड़े।
इन दोनों ने जसप्रीत बुमराह के पहले ही ओवर में चार चौकों सहित 17 रन बटोरे। ख्वाज, आशीष नेहरा की गेंद पर विकेट के पीछे धौनी द्वारा लपके गए।
ख्वाजा ने 16 गेंदों पर छह चौके लगाए। इसके बाद 72 के कुल योग पर भारत ने डेविड वार्नर को भी चलता कर दिया। वार्नर को रविचंद्रन अश्विन ने स्टम्प कराया। वार्नर छह रन बना सके।
भारत ने दो रन बाद ही कप्तान स्टीव स्मिथ को भी पवेलियन की राह दिखाई। स्मिथ दो रन बना सके। उन्हें स्थानीय हीरो युवराज सिंह ने विकेट के पीछे धौनी के हाथों कैच कराया। स्मिथ हालांकि इस फैसले पर खुश नहीं दिखे।
इसके बाद फिंच ने मैक्सवेल के साथ तेजी से 26 रन जोड़े लेकिन हार्दिक पंड्या ने 100 के कुल योगप पर उन्हें शिखर धवन के हाथो कैच कराकर भारत को बड़ी सफलता दिलाई।
फिंच ने 34 गेंदों का सामना कर तीन चौके और दो छक्के लगाए। फिंच की विदाई के बाद मैक्सवेल ने शेन वॉटसन (नाबाद 18) के साथ पांचवें विकेट के लिए 21 गेदों पर 30 रन जोड़े।
मैक्सवेल काफी खतरनाक दिख रहे थे। वह भारत को काफी नुकसान पहुंचा सकते थे लेकिन बुमराह ने अपने दूसरे स्पेल के पहले ही ओवर में उन्हें अउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई। मैक्सवेल ने 28 गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाया।
जेम्स फॉल्कनर (10) अधिक देर तक वॉटसन का साथ नहीं दे सके और पंड्या की गेंद पर कैच कर लिए गए। उनका विकेट 145 रन के कुल योग पर गिरा।
उनका स्थान लेने आए पीटर नेविल ने दो गेंदों का सामना करते हुए एक चौका और एक छक्का लगाया। वह 10 रनों पर नाबाद लौटे। वॉटसन ने अपनी 16 गेदों की नाबाद पारी में दो चौके लगाए।
भारत की ओर से पंड्या ने दो विकेट लिए जबकि युवराज, नेहरा, बुमराह और अश्विन को एक-एक सफलता मिली।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
टी-20 विश्व कप : मुम्बई जाने के लिए भारत को चाहिए 161 रन
मोहाली (पंजाब), 27 मार्च (आईएएनएस)। मुम्बई का टिकट कटाने के लिए भारत को आस्ट्रेलिया के खिलाफ 161 रन बनाने होंगे। भारत के सामने लगभग 10 रन प्रति ओवर की चुनौती है लेकिन घरेलू हालात उसके पक्ष में है।
आस्ट्रेलिया ने पंजाब क्रिकेट संघ मैदान पर टॉस जीतकर पहले खेलते हुए आईसीसी विश्व कप के ग्रुप-2 के सबसे अहम मुकाबले में पांच विकेट पर 160 रन बनाए।
आस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक योगदान एरॉन फिंच का रहा, जिन्होंने 43 रन बनाए जबकि ग्लैन मैक्सवेल ने 31 रन जोड़े।
आस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा (26) और फिंच ने तूफानी शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 10 से अधिक के औसत से 4.2 ओवरों में 54 रन जोड़े।
इन दोनों ने जसप्रीत बुमराह के पहले ही ओवर में चार चौकों सहित 17 रन बटोरे। ख्वाज, आशीष नेहरा की गेंद पर विकेट के पीछे धौनी द्वारा लपके गए।
ख्वाजा ने 16 गेंदों पर छह चौके लगाए। इसके बाद 72 के कुल योग पर भारत ने डेविड वार्नर को भी चलता कर दिया। वार्नर को रविचंद्रन अश्विन ने स्टम्प कराया। वार्नर छह रन बना सके।
भारत ने दो रन बाद ही कप्तान स्टीव स्मिथ को भी पवेलियन की राह दिखाई। स्मिथ दो रन बना सके। उन्हें स्थानीय हीरो युवराज सिंह ने विकेट के पीछे धौनी के हाथों कैच कराया। स्मिथ हालांकि इस फैसले पर खुश नहीं दिखे।
इसके बाद फिंच ने मैक्सवेल के साथ तेजी से 26 रन जोड़े लेकिन हार्दिक पंड्या ने 100 के कुल योगप पर उन्हें शिखर धवन के हाथो कैच कराकर भारत को बड़ी सफलता दिलाई।
फिंच ने 34 गेंदों का सामना कर तीन चौके और दो छक्के लगाए। फिंच की विदाई के बाद मैक्सवेल ने शेन वॉटसन (नाबाद 18) के साथ पांचवें विकेट के लिए 21 गेदों पर 30 रन जोड़े।
मैक्सवेल काफी खतरनाक दिख रहे थे। वह भारत को काफी नुकसान पहुंचा सकते थे लेकिन बुमराह ने अपने दूसरे स्पेल के पहले ही ओवर में उन्हें अउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई। मैक्सवेल ने 28 गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाया।
जेम्स फॉल्कनर (10) अधिक देर तक वॉटसन का साथ नहीं दे सके और पंड्या की गेंद पर कैच कर लिए गए। उनका विकेट 145 रन के कुल योग पर गिरा।
उनका स्थान लेने आए पीटर नेविल ने दो गेंदों का सामना करते हुए एक चौका और एक छक्का लगाया। वह 10 रनों पर नाबाद लौटे। वॉटसन ने अपनी 16 गेदों की नाबाद पारी में दो चौके लगाए।
भारत की ओर से पंड्या ने दो विकेट लिए जबकि युवराज, नेहरा, बुमराह और अश्विन को एक-एक सफलता मिली।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
खराब स्वास्थ्य के कारण मियामी ओपन से बाहर हुए नडाल
मियामी, 27 मार्च (आईएएनएस)। स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने स्वास्थ्य सम्बंधी परेशानियों के कारण मियामी ओपन से किनारा कर लिया।
नडाल को गर्मी के कारण होने वाली थकावट से असहज महसूस हो रहा था, जिसके कारण उन्हें बीच मुकाबले से वापसी करनी पड़ी।
दिग्गज टेनिस खिलाड़ी ने टूर्नामेंट से बाहर होने से पहले दो बार चिकित्सक से संपर्क किया। छह वर्षो में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब दिग्गज टेनिस खिलाड़ी को मैच से वापस जाना पड़ा।
नडाल ने जब मैच से वापसी का फैसला लिया, तो उस दौरान वह विश्व के 94वे वरीयता प्राप्त दमीर दझुमुर से 2-6, 6-4, 3-0 सटों से आगे थे।
टूर्नामेंट में शनिवार को पहले सेट के मुकाबले के बाद दमीर ने भी चिकित्सक से संपर्क कर उनसे पेट में दर्द तथा अन्य स्वास्थ्य संबंधी परेशानी की शिकायत की थी, लेकिन वह इससे उबरने में सक्षम थे।
बीबीसी के अनुसार, नडाल ने रविवार को कहा, "अच्छी बात है कि कुछ गंभीर नहीं था। यह केवल स्थितियों के अधिक खराब होने के कारण हुआ।"
नडाल ने आगे कहा, "मैंने कई बार चिकित्सक को बुलाया, लेकिन मुझे लगा कि अब यहां रहना सुरक्षित नहीं।"
दिग्गज खिलाड़ी ने कहा, "मैच के दौरान मुझे कुछ अच्छा नहीं लग रहा था और स्थिति और भी खराब होती जा रही थी। दूसरे सेट में मुझे अहसास हुआ कि अब मैं और नहीं खेल पाउंगा। मैंने खेलने की कोशिश की, लेकिन तबियत ज्यादा खराब हो गई थी।"
पिछली बार 2010 में आस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में ब्रिटेन के एंडी मरे के खिलाफ खेलते हुए इसी तरह नडाल को वापसी करनी पड़ी थी।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
महिला टी-20 विश्व कप : मौके को नहीं भुना सकीं भारतीय महिलाएं
मोहाली (पंजाब), 27 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय महिला क्रिकेट टीम रविवार को पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) स्टेडियम में वेस्टइंडीज के साथ खेले गए आईसीसी टी-20 विश्व कप के ग्रुप-बी के अहम मुकाबले में तीन रनों से हार गई।
यह मैच जीतकर भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच सकती थी लेकिन वह मौके को भुना नहीं सकी। दूसरी ओर, इस जीत के साथ वेस्टइंडीज ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
भारतीय महिलाओं ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए वेस्टइंडीज को 8 विकेट पर 114 रनों पर सीमित किया। कैरेबियाई टीम की ओर से कप्तान स्टेफानी टेलर ने सबसे अधिक 47 और दिएंद्रा डॉटिन ने 45 रन बनाए। इन दोनों के अलावा कोई और बल्लेबाज दहाई तक नहीं पहुंच सकी।
भारत की ओर से हरमनप्रीत कौर ने 23 रन देकर चार विकेट लिए जबकि अनुजा पाटिल ने 16 रनों पर तीन विकेट झटके।
जवाब में खेलने उतरी भारतीय महिलाएं निर्धारित ओवरों की समाप्ति तक नौ विकेट पर 111 रन ही बना सकीं। अनुजा ने सबसे अधिक 26 और झूलन गोस्वामी ने 25 रन जोड़े। स्मृति मंधाना ने भी 22 रन बनाए।
अंतिम ओवर में भारत को 10 रनों की जरूरत थी लेकिन वह तीन विकेट गंवाकर छह रन ही जुटा सकी। डॉटिन ने अंतिम ओवर में ही तीन विकेट लिए और प्लेअर ऑफ द मैच बनीं।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
- 1
- 2
- 3
- 4
- 5
- 6
- 7
- 8
- 9
- 10
- »
- End
खरी बात
महंगाई के असर को ध्यान में रखा जाए तो 2022 में किसानों की आय 2016 जितनी ही होगी
महंगाई को समायोजित करने के बाद देश के किसानों की आय 2003 से 2013 के बीच एक दशक में सालाना पांच फीसदी की दर से बढ़ी। इसे देखते हुए केंद्रीय...
जाट आरक्षण आंदोलन का नया अल्टीमेटम
सरकारी स्कूल अगर बीमार हैं तो इसकी जिम्मेदार कोई और नहीं सरकारें हैं
केंद्रीय सरकारों का औजार "मृतपत्र 356" का पुनर्जन्म
आधी दुनिया
पुरुषवादी मानसिकता का बर्बर रूप
आरिफा एविस पिछले दिनों महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के शनि मंदिर में प्रवेश को लेकर आन्दोलनकारियों और मंदिर समिति की तमाम कार्यवाहियाँ हमारे सामने आ चुकी हैं. इन सबके बावजूद...
जीवनशैली
आत्मकेंद्रित पुरुषों में यौन अपराध की प्रवृत्ति अधिक
न्यूयार्क, 30 मार्च (आईएएनएस)। जो पुरुष आत्मकेंद्रित मानसिकता से ग्रस्त होते हैं, उनमें जघन्य यौन अपराध को अंजाम देने की प्रवृत्ति अधिक होती है। यह जानकारी एक नए शोध में...