जकार्ता, 5 मार्च (आईएएनएस/सिन्हुआ)। इडोनेशिया में शुक्रवार को एक नौका के पलट जाने से उसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए।
इस हादसे के बाद शनिवार को खोज एवं तलाश का काम जारी है।
बाली खोज एवं बचाव कार्यालय के प्रमुख डीडी हंजार ने बताया, "हमने शनिवार को एक शव बरामद किया और चार लापता लोगों की तलाश जारी है।"
प्रमुख ने कहा कि नौका में क्षमता से अधिक लोग सवार थे। इसमें 37 यात्रियों और चालक दल के 14 सदस्य ही सवार होने चाहिए थे।
हंजार ने कहा, "हमने 76 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है और एक शव बरामद हुआ है। चार लोगों के लापता होने की सूचना है, जिनमें एक बच्चा भी शामिल है।"
अधिकारी ने कहा कि शनिवार को जारी बचाव कार्यो में बाली और पूर्वी जावा के बचाव दल, नौसेना और पुलिस भी शामिल है।
उन्होंने कहा कि एक हेलीकॉप्टर और जहाजों को भी बचाव कार्यो में मदद के लिए भेजा गया है।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
इंडोनेशिया में नौका पलटने से 1 की मौत, 4 लापता
खरी बात
चौखट पर चुनाव और दलदल में दीदी का दल
प्रकाश चण्डालिया चौखट पर चुनाव न होते तो शायद और बात होती। अब चुंकि महासमर का बिगुल बज चुका है ओऱ सभी पार्टियों ने ताल ठोंकना शुरू कर दिया है,...
आधी दुनिया
18 मार्च, विश्व निद्रा दिवस: बैरन नींद न आए..महिलाओं में अनिद्रा की समस्या
नई दिल्ली, 17 मार्च (आईएएनएस)। अनिद्रा और कम नींद उन समस्याआंे में से है जिनसे महिलाएं अक्सर ग्रस्त रहती हैं। एक अनुमान के अनुसार पुरुषों की तुलना में महिलाओं में...
जीवनशैली
तनावाग्रस्त व्यक्ति को महिला साथी के प्रति संवेदनशील बनाता है 'लव हार्मोन'
लंदन, 21 मार्च (आईएएनएस)। 'लव हार्मोन' कहे जाने वाले ऑक्सीटोसिन को गंभीर आघात या ऑपरेशन के बाद तनाव से ग्रस्त (पीटीएसडी) मरीजों को दिए जाने पर उनमें महिलाओं के प्रति...