अजलान शाह : श्रीजेश, रघु और लाकड़ा को नहीं मिली टीम में जगह
नई दिल्ली, 21 मार्च (आईएएनएस)। हॉकी इंडिया (एचआई) ने सोमवार को मलेशिया में छह से 16 अप्रैल के बीच होने वाले 25वें सुल्तान अजलान शाह हॉकी टूर्नामेंट के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में युवाओं को तरजीह दी गई है और आकाशदीप सिंह, पी.आर श्रीजेश, धर्मवीर सिंह, वी.आर रघुनाथ और बिरेन्द्र लाकड़ा को टीम से बाहर रखा गया है।
एचआई के अध्यक्ष नरेन्द्र बत्रा के अनुसार कुछ अलग समीकरणों को आजमाने के तहत ऐसा किया गया है।
बत्रा ने आईएएनएस से कहा, "यह टीम सीनियर और जूनियर की नहीं है। ओलम्पिक की तैयारी के लिए हम कुछ समीकरणों को आजमाना चाहते हैं इसलिए यह टीम चुनी गई है।"
टीम की कमान सरदार सिंह के हाथों में होगी जबकि सीनियर खिलाड़ी एस.वी. सुनिल को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है।
भारत के अलावा इस प्रतियोगिता में न्यूजीलैंड, आस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, जापान, कनाडा और मेजबान मलेशिया की टीमें हिस्सा ले रही हैं।
टीम के कप्तान सरदार ने कहा, "भारत का अजलान शाह में अच्छा रिकार्ड हैं जिसे हम बनाए रखना चाहते हैं।"
टीम :
गोलकीपर : हरजोत सिंह, आकाश अनिल चिक्टे।
डिफेंडर : रूपिंदर पाल सिंह, जसजीत सिंह कुलार, कोथाजीत सिंह, सुरेन्द्र सिंह, हरमनप्रीत सिंह।
मीडफील्डर : दानिश मुजताबा, चिंग्लेनसाना सिंह, मनप्रीत सिंह, सरदार सिंह (कप्तान), एस.के उथप्पा, हरजीत सिंह।
फॉरवर्ड : तलविंदर सिंह, मनदीप सिंह, एस.वी. सुनिल (उप-कप्तान), रमनदीप सिंह, निक्किन थिम्माइह।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
खरी बात
मोदी के सरकार दो साल- क्या किसी के पास दूसरा तथ्य है या एक ही सत्य है
रवीश कुमार मई का महीना समीक्षा का होता है। भारतीय लोकतंत्र के इस रूटीन उत्सव में यही एक महीना होता है जिसमें सरकार हमेशा अच्छा करती है। दबी ज़ुबान आलोचना...
आधी दुनिया
14 फीसदी भारतीय कारोबार की लगाम महिलाओं के हाथ
ऋचा दूबे एक ऑनलाइन खुदरा कारोबार चलाती हैं, जो कारीगरों को उपभोक्ताओं से जोड़ता है। यह आधुनिक भारतीय महिला के लिए कोई अनोखी बात नहीं है। लेकिन हाल के आंकड़ों...
जीवनशैली
पोर्नोग्राफी से बढ़ता है धर्म के प्रति झुकाव : अध्ययन
न्यूयॉर्क, 30 मई (आईएएनएस)। आप इसे विचित्र कह सकते हैं, लेकिन ओक्लाहोमा विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि जो लोग हफ्ते में एक बार से अधिक अश्लील फिल्म...