BREAKING NEWS
चीन के युआन में डॉलर के मुकाबले मजबूती
चीन में धार्मिक विश्वास की स्वतंत्रता पर श्वेत पत्र जारी
सोमालिया के होटल में हमला, 10 की मौत
कश्मीर में एलओसी पर गोलीबारी में जवान घायल
मप्र : घोड़ाडोंगरी उपचुनाव की मतगणना शुरू
जाट आरक्षण से रोक हटाने के लिए सर्वोच्च न्यायालय में याचिका
नाभिकीय व नवीकरणीय ऊर्जा के बीच तुलना की जरूरत नहीं : रोसेटम प्रमुख
अमेरिका में जीका वायरस से संक्रमित बच्चे का जन्म
कारपेट एरिया में न्यूनतम 9 वर्गमीटर की वृद्धि आवश्यक
उत्तरी कमान के 400 से ज्यादा सैनिक एसएसबी में चयनित

LIVE News

चीन के युआन में डॉलर के मुकाबले मजबूती

चीन में धार्मिक विश्वास की स्वतंत्रता पर श्वेत पत्र जारी

सोमालिया के होटल में हमला, 10 की मौत

कश्मीर में एलओसी पर गोलीबारी में जवान घायल

मप्र : घोड़ाडोंगरी उपचुनाव की मतगणना शुरू

एमएच-370 के संभावित मलबे की विस्तृत जांच का वादा

कैनबरा, 21 मार्च (आईएएनएस/सिन्हुआ)। ऑस्ट्रेलिया के अवसंरचना और परिवहन मंत्री डेरेन चेस्टर ने सोमवार को कहा कि मोजाम्बिक में मिले विमान के मलबे के दो टुकड़े ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं और उनकी अच्छी तरह जांच की जाएगी।

चेस्टर ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि ये दोनों टुकड़े विमान के हो सकते हैं।

विमानन कपंनी बोइंग, ऑस्ट्रेलिया और मलेशिया के जांचकर्ता, जियो साइंस ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलियाई राष्ट्रीय विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों के साथ मिलकर दोनों टुकड़ों की जांच करेंगे। वे यह पता लगाएंगे कि क्या ये टुकड़े मलेशिया के गायब विमान एमएच-370 के तो नहीं हैं।

चेस्टर ने कहा, "ये टुकड़े ध्यान खींच रहे हैं, लेकिन इसकी काफी जांच-पड़ताल की जाएगी। इसलिए किसी निष्कर्ष तक पहुंचने के लिए कितनी लंबा जांच चलेगी, बता पाना मुश्किल है। मैं उस विमान में सवार लोगों के परिजनों और व्यापक यात्री समुदाय से यह कहना चाहूंगा कि यह जांच एक अनुभवी अंतर्राष्ट्रीय दल द्वारा की जाएगी और अच्छी तरह से की जाएगी।"

मलेशिया का एमएच-370 विमान 8 मार्च को कुआलालंपुर से बीजिंग जा रहा था। इसमें 239 लोग सवार थे, जिनमें ज्यादातर चीनी थे। रास्ते में यह विमान कहीं लापता हो गया। दक्षिणी हिंद महासागर में इस विमान के गिरने का अनुमान लगाया गया है और संयुक्त जांच दल इसकी जांच कर रहा है। हालांकि अभी तक इस विमान का मलबा नहीं मिला है।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Related items

  • चीन में धार्मिक विश्वास की स्वतंत्रता पर श्वेत पत्र जारी
    बीजिंग, 2 जून (आईएएनएस/सिन्हुआ)। चीन ने गुरुवार को 'फ्रीडम ऑफ रिलिजीयस बीलीफ इन शिनजियांग' नाम से श्वेत पत्र जारी किया।

    श्वेत पत्र के मुताबिक, आज शिनजियांग उइगर स्वायत्त क्षेत्र के धार्मिक विश्वास की स्वतंत्रता की किसी अन्य ऐतिहासिक काल से तुलना नहीं की जा सकती।

    स्टेट काउंसिल इंफोर्मेशन ऑफिस द्वारा जारी किए गए श्वेत पत्र के मुताबिक, 1949 में चीन की स्थापना के बाद से नागरिकों के धार्मिक विश्वास की स्वतंत्रता के पूर्ण रूप से सम्मान के साथ धार्मिक विश्वास की स्वतंत्रता के संवैधानिक सिद्धांतों का शिनजियांग में पालन किया गया है।

    --आईएएनएस
  • सोमालिया के होटल में हमला, 10 की मौत
    मोगादिशू, 2 जून (आईएएनएस/सिन्हुआ)। सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में आतंकवादी संगठन अल शबाब द्वारा एक होटल में किए गए हमले में 10 लोगों की मौत हो गई और 25 घायल हो गए।

    एंबेसेडर होटल के गेट पर आत्मघाती हमलावर द्वारा कार बम विस्फोट किया, जिसके बाद अन्य बंदूकधारी होटल में घुस गए।

    पुलिस अधिकारी मुहम्मद फाराह ने बताया, "हम इस विस्फोट में 10 लोगों के मरने की पुष्टि करते हैं जबकि 25 घायल हुए हैं।"

    प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि उन्होंने बड़े विस्फोट की आवाज सुनी, जिसके बाद होटल में भारी गोलीबारी की आवाजें सुनाई दी।

    स्थानीय लोगों का कहना है कि सेनाएं होटल में संभावित बंधकों को बचाने की कोशिश कर रही है।

    इस हमले की जिम्मेदारी अल शबाब ने ली है।

    मोगादिशू के मक्का अल-मुकर्रम स्थित एंबेसेडर होटल में आमतौर पर सरकारी अधिकारी आते-जाते रहते हैं।

    --आईएएनएस
  • नाभिकीय व नवीकरणीय ऊर्जा के बीच तुलना की जरूरत नहीं : रोसेटम प्रमुख
    अंजलि ओझा
    मॉस्को, 1 जून (आईएएनएस)। रूस के परमाणु ऊर्जा निगम रोसेटम के प्रमुख सर्गेई किरियेंको ने कहा है कि नाभिकीय ऊर्जा तथा नवीकरणीय ऊर्जा के बीच तुलना करने की कोई जरूरत नहीं है।

    भारतीय पत्रकारों के एक चयनित समूह से यहां किरियेंको ने जोर देते हुए कहा कि कार्बन मुक्त अर्थव्यवस्था पाने के लिए नवीकरणीय व नाभिकीय ऊर्जा को मिश्रित करने की जरूरत है।

    रूस के पूर्व प्रधानमंत्री रह चुके किरियेंको ने कहा, "हमें नवीकरणीय ऊर्जा और नाभिकीय ऊर्जा के बीच तुलना करने की कोई जरूरत नहीं है। अगर ऊर्जा के एक ही स्रोत पर निर्भर रहा जाए, तो इससे अर्थव्यवस्था पर दबाव बढ़ेगा।"

    उन्होंने कहा, "उद्योगों के लिए बेहद अधिक ऊर्जा आपूर्ति की जरूरत है। हमें ऊर्जा की कुछ बुनियादी जरूरतें भी हैं। ये बुनियादी जरूरतें ऊर्जा नाभिकीय ऊर्जा से सुनिश्चित की जा सकेंगी।"

    उन्होंने कहा कि नवीकरणीय ऊर्जा पूरक हो सकता है।

    किरियेंको ने कहा, "सऊदी अरब, ब्राजील, मिस्र तथा जॉर्डन जैसे देश, जिनके पास सूरज की रोशनी (सौर ऊर्जा के उत्पादन के लिए) की कमी नहीं है, वैसे देश भी नाभिकीय ऊर्जा की ओर रुख कर रहे हैं।"

    --आईएएनएस
  • अमेरिका में जीका वायरस से संक्रमित बच्चे का जन्म

    वाशिंगटन, 1 जून (आईएएनएस)। अमेरिका के न्यूजर्सी राज्य में जीका वायरस से संक्रमित एक बच्चे का जन्म हुआ है जो इस वायरस के कारण माइक्रोसेफेली रोग से पीड़ित है। अस्पताल के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

    हैकेनसेक यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर के मैटरनल और फोइटल मेडिसिन के निदेशक अब्दुल्ला अल कहान ने मंगलवार को बताया कि सिजेरियन डिलीवरी से इस बच्चे का जन्म हुआ है और जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं और उनकी हालत स्थिर है।

    सीएनएन की रिपोर्ट से जानकारी मिली है कि बच्चे की मांग इलाज के लिए होंडोरास से अमेरिका आई थी और डॉक्टरों ने पहली बार उसकी जांच 27 मई को की थी।

    अल कहान के मुताबिक अल्ट्रासाउंड स्क्रीनिंग से बच्चे के माइक्रोसेफेलिस से पीड़ित होने का पता चला। इस बीमारी के कारण हड्डियां कड़ी हो जाती हैं और मस्तिष्क की नसों को नुकसान पहुंचता है।

    डॉक्टरों का मानना है कि महिला की गर्भावस्था की दूसरी तिमाही के दौरान वह जीका वायरस से संक्रमित हुई होगी। उन्हें बुखार हुआ था और त्वचा पर दाने निकले थे, जो कि मच्छर के काटने से होने वाली बीमारी है।

    अल कहान ने बताया कि जब महिला में जीका के संक्रमण के लक्षणों का पता चला तो पाया गया कि बच्चे का विकास भी प्रभावित हो रहा है।

    अल कहान ने बताया कि अमेरिका में जीका संक्रमित बच्चे के पैदा होने का यह तीसरा मामला है।

    --आईएएनएस
  • कैलाश यात्रा के लिए नेपाल के रास्ते से बचने को कहा
    काठमांडू, 1 जून (आईएएनएस)। नेपाल स्थित भारतीय दूतावास ने बुधवार को भारतीय नागरिकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की। इसमें कहा गया है कि जो श्रद्धालु कैलाश-मानसरोवर की यात्रा नेपाल के रास्ते करना चाहते हैं, वे इससे परहेज करें क्योंकि मौसम के बहुत खराब रहने की भविष्यवाणी की गई है।

    दूतावास ने एक बयान में कहा, "चूंकि आने वाले हफ्तों में मौसम की स्थिति और खराब होने वाली है, इसलिए भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे कैलाश पर्वत और पवित्र मानसरोवर झील तक जाने के लिए नेपालगंज-सिमिकोट-हिलसा मार्ग से परहेज करें।"

    नेपालगंज-सिमिकोट-हिलसा मार्ग को कठिन माना जाता है, लेकिन बहुत सारे भारतीय चीन की सीमा के करीब इसी खतरनाक मार्ग को प्राथमिकता देते हैं।

    बड़ी संख्या में भारतीय नेपालगंज-सिमिकोट-हिलसा मार्ग से होकर कैलाश-मानसरोवर यात्रा के लिए अपने स्तर से व्यवस्था करते हैं।

    दूतावास ने कहा कि खराब मौसम की वजह से काफी लोग हिलसा और सिमिकोट में ठहरने और खाने की समस्या का सामना करते हैं।

    मौसम बहुत खराब रहने की वजह से हिलसा से सिमिकोट हेलीकॉप्टर से और सिमिकोट से नेपालगंज विमान से लोगों को निकालकर ले जाना संभव नहीं हो पाता।

    केवल इसी हफ्ते 500 से अधिक भारतीय हिलसा और सिमिकोट में फंस गए थे और अधिकारियों को उन्हें वहां से निकालने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।

    इन सभी तीर्थ यात्रियों को निजी भारतीय टूर आपरेटर लाए थे और उन्हीं ने उनकी यात्रा एवं रहने खाने का इंतजाम किया था।

    इनमें से अधिकतर को हिलसा-सिमिकोट इलाके से नेपाली सुरक्षा अधिकारियों की मदद से हवाई मार्ग से निकाला गया।

    भारतीय दूतावास ने कहा है कि नेपाल सरकार और यात्रा संचालकों की सहायता से तीर्थयात्रियों को हिलसा से सिमिकोट और सिमिकोट से नेपालगंज से समय से बाहर निकालने की हर संभव व्यवस्था की जा रही है।

    हालांकि, खराब मौसम नियमित हवाई सेवा में बाधा डाल रहा है, इस वजह से हिलसा और सिमिकोट में जो लोग फंसे हैं उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

    हर साल कैलाश-मानसरोवर यात्रा जून से सितंबर तक होती है।

    भारतीय विदेश मंत्रालय तीर्थयात्रियों को दो मार्गो से कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर भेजता है। ये हैं उत्तराखंड के लिपुलेख दर्रे से होकर जो 25 दिन की यात्रा है और सिक्किम के नाथु ला से होकर जो यात्रा 23 दिन में पूरी होती है।

    --आईएएनएस
  • सोमालिया में अल-शबाब के 3 प्रमुख आतंकवादी मारे गए
    मोगादिशु, 1 जून (आईएएनएस/सिन्हुआ)। दक्षिणी सोमालिया में सुरक्षबालों द्वारा मंगलवार रात वांछित शीर्ष आतंकवादी नेता साहित अल-शबाब के कम से कम तीन आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

    जुब्बालैंड राज्य के सुरक्षा मंत्री अब्दीराशिद हसन अब्दीनूर ने कहा कि बुलो-गादूद में तीनों एक सुरक्षा अभियान के दौरान मारे गए। बुलो-गादूद सोमालिया के जुब्बालैंड की राजधानी किस्मायो से 30 किलोमीटर उत्तर में स्थित है।

    अब्दीनूर ने कहा कि जुब्बा क्षेत्र के निचले इलाके में एक विशेष अभियान के दौरान मारे गए आतंकवादियों में अल-शबाब का वांछित नेता मोहम्मद महमूद अली उर्फ दुलयादीन भी शामिल है।

    अब्दीनूर ने कहा, "सोमाली नेशनल आर्मी के कमांडो तथा जुब्बालैंड फोर्सेज द्वारा बुलो-गादूद में यह एक सफल अभियान था। मारे गए आतंकवादियों में अल-शबाब का वांछित नेता मोहम्मद महमूद अली उर्फ दुलयादीन भी शामिल है। वह सोमालिया व पड़ोसी केन्या में आतंकवादी हमलों में शामिल था। दो अन्य आतंकवादी फरहान तथा मोअलिम इसाक हैं।"

    --आईएएनएस

खरी बात

मोदी के सरकार दो साल- क्या किसी के पास दूसरा तथ्य है या एक ही सत्य है

रवीश कुमार मई का महीना समीक्षा का होता है। भारतीय लोकतंत्र के इस रूटीन उत्सव में यही एक महीना होता है जिसमें सरकार हमेशा अच्छा करती है। दबी ज़ुबान आलोचना...

आधी दुनिया

14 फीसदी भारतीय कारोबार की लगाम महिलाओं के हाथ

ऋचा दूबे एक ऑनलाइन खुदरा कारोबार चलाती हैं, जो कारीगरों को उपभोक्ताओं से जोड़ता है। यह आधुनिक भारतीय महिला के लिए कोई अनोखी बात नहीं है। लेकिन हाल के आंकड़ों...

जीवनशैली

पोर्नोग्राफी से बढ़ता है धर्म के प्रति झुकाव : अध्ययन

न्यूयॉर्क, 30 मई (आईएएनएस)। आप इसे विचित्र कह सकते हैं, लेकिन ओक्लाहोमा विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि जो लोग हफ्ते में एक बार से अधिक अश्लील फिल्म...