भोपाल: 21 मार्च/ जो लोग कुछ करना चाहते हैं उनके लिए पैसे मायने नहीं रखते, जोखिम उठाना जरुरी है। स्टार्टअप और स्टैंडअप की उपयोगिता जोखिम लेने से तय होती है। लोग आज तकनीक से जुड़कर तुरंत अपनी बात दुनिया के किसी भी कोने में आसानी से पहुंचा सकते हैं। यह बात आईसेक्ट विश्वविद्यालय के मंच पर बतौर मुख्य अतिथि श्री गिरिधर ए किन्हल, डायरेक्टर आईआईएफएम ने कही। उन्होंने आगे संबोधित करते हुए कहा कि आपको स्वयं के लिए स्पेस तैयार करना है और दूसरों के लिए भी। तभी ‘मेक इन इंडिया’ का नारा सफल हो सकेगा। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि आईसेक्ट विश्वविद्यालय हमेशा स्किल पर जोर देता आया है। इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुए स्टार्टअप और स्टैंडअप अवार्ड आप सबके समक्ष लेकर आया है। इस अवार्ड के माध्यम से विश्वविद्यालय युवा उद्यमियों को एक मंच प्रदान करने की कोशिश की है जिसके माध्यम से हमारे युवा उद्यमियों की आवाज ‘डिजीटल इंडिया’ और ‘मेक इन इंडिया’ हेतु युवाओं को प्रेरित करेगी।
आईसेक्ट विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित स्टार्टअप अवार्ड में अतुकुंडा ड्रिजेला, नाओमी एण्ड ग्रुप द्वारा बनाया गया प्लान सत्यमेवजयतेडाटकाम विजेता बना, दूसरा विजेता बने आईसेक्ट विश्वविद्यालय के पंखुड़ी सिंघल, अमित एण्ड ग्रुप जिन्होंने इनोवेशनपूलडाटकाम प्लान बनाया और एन आई एफ टी के स्टूडेंट्स प्रत्यक्क्षा एण्ड ग्रुप ने फेलो ट्रेवेलर ः ऐन एन्ड्राइड एप्लीकेशन एण्ड वेबसाइट प्लान बनाया। विश्वविद्यालय द्वारा युवा उद्यमियों के लिये डिजिटलाइजेशन थीम पर स्टैंडअप अवार्ड से सम्मानित किया गया। जिसमें तीन अलग-अलग कैटेगरी थीं। इनोवेटिव यूटिलिटी कैटेगरी में शापकिरानाडाटकाम चलाने वाले युवा उद्यमी तनुतेजस सारस्वत को ट्राफी और 10000 रु. से सम्मानित किया गया। इसी थीम पर ज्यूरी अवार्ड से सम्मानित की गईं लीगल यार सर्विसेस की अंजली वाधवानी। दूसरी कैटेगरी थी स्मार्ट अर्बन। जिसमें विनर रहे सुरविन बीपीओ सर्विसेस के अभिषेक चैधरी। इन्हें भी ट्राफी और 10000 रु. से सम्मानित किया गया। इसी थीम पर ज्यूरी अवार्ड से सम्मानित किये गये फ्रीलांसर के आदित्य उपाध्याय। इन्हें ट्राफी व सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया।
तीसरी कैटेगरी थी रुरल अवेकनिंग। जिसमें विनर रहीं महेश्वरी क्रियेशन की सीमा तिवारी मिश्रा। इन्हें भी ट्राफी और 10000 रु. से सम्मानित किया गया। इसी थीम पर ज्यूरी अवार्ड से सम्मानित किये गये प्रेमा साफ्टवेयर साल्यूशन के स्मृति उपाध्याय। इन्हें ट्राफी व सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया। अंत में साइबर बाइट के माध्यम से लोगों को अवेयर करने वाले जयवर्घन जोशी को स्पेशल ज्यूरी अवार्ड दिया गया।
एयरटेल द्वारा रायसेन में जाकर आईसेक्ट विश्वविद्यालय के छात्रों ने महिलाओं को इंटरनेट की बेसिक जानकारीयों से अवगत कराया हेतु ई शक्ति अवार्ड से सम्मानित किया गया। एनसीसी और एनएसएस के प्रतिभावान छात्रों को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर स्पेशल गेस्ट टी जी चैरागडे, जीएम एचआर भेल, राजेन्द्र रंगानी, एजीएम इलाहाबाद बैंक, सुमित अग्रवाल, मार्केटिंग हेड भारती एयरटेल, आर जी द्विवेदी, रीजनल डायरेक्टर पीएचडी चैंबर्स आफ कामर्स, राजेश महेश्वरी, एजीएम क्रिस्प, ज्ञान प्रकाश उपाध्याय, सीनियर मैनेजर इंटरप्रेन्योरशिप एण्ड स्किल डेवेलपमेंट एसोसियेशन उपस्थित थे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय का एनुवल फेस्ट ‘रिदम 2 के 16’ के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अनोखी प्रस्तुति हुई।
आईसेक्ट के में एनुवल ईव में स्टार्ट अप और स्टैंड अप अवार्ड से सम्मानित हुए सेंट्रल इंडिया के युवा उद्यमी
खरी बात
मोदी के सरकार दो साल- क्या किसी के पास दूसरा तथ्य है या एक ही सत्य है
रवीश कुमार मई का महीना समीक्षा का होता है। भारतीय लोकतंत्र के इस रूटीन उत्सव में यही एक महीना होता है जिसमें सरकार हमेशा अच्छा करती है। दबी ज़ुबान आलोचना...
आधी दुनिया
14 फीसदी भारतीय कारोबार की लगाम महिलाओं के हाथ
ऋचा दूबे एक ऑनलाइन खुदरा कारोबार चलाती हैं, जो कारीगरों को उपभोक्ताओं से जोड़ता है। यह आधुनिक भारतीय महिला के लिए कोई अनोखी बात नहीं है। लेकिन हाल के आंकड़ों...
जीवनशैली
पोर्नोग्राफी से बढ़ता है धर्म के प्रति झुकाव : अध्ययन
न्यूयॉर्क, 30 मई (आईएएनएस)। आप इसे विचित्र कह सकते हैं, लेकिन ओक्लाहोमा विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि जो लोग हफ्ते में एक बार से अधिक अश्लील फिल्म...