भोपाल: 23 फरवरी/ भोपाल का सबसे चर्चित और एनर्जेटिक समर कैम्प बे्रनी बियर समर फ्लैश निरंतर दूसरे वर्ष भी 2 मई से 11 जून 2016 तक आयोजित किया जाएगा। ब्रेनी बियर प्री-स्कूल और एक्टिविटी क्लब द्वारा ये समर कैम्प सुबह 10 से 12 बजे तक ब्रेनी बियर की अरैरा कालोनी, कोलार और कोहेफिजा स्थित सेंटरों पर आयोजित होगा। ब्रेनी बियर के इस समर कैम्प में मल्टीपल इंटेलिजेंसी के सिद्धांत पर दो अलग-अलग आयु समूहों में बच्चों के हूनर को तराशने के लिए विभिन्न गतिविधियों आयोजित कराई जाएगी। इसमें ग्रूप ए में 2.5 से 6 वर्ष तक के बच्चे और गु्रप बी में 7 से 12 वर्ष तक के बच्चों को शामिल किया जाएगा। इस कैम्प में विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ बच्चों के हुनर को तराश रहे हैं।
ब्रेनी बियर स्कूल की सेंटर संचालक सुश्री श्वेता दुआ ने बताया कि यहां बच्चों को प्रतिदिन पजल सोल्विंग, केंडल डेकोरेशन, आर्ट एंड क्राफ्टस्, डांस एवं योगा, पर्सनालिटी डेवलपमेंट , पब्लिक स्पीकिंग, मैनर्स, एटिकेट, को-आर्डिनेशन और टीम एक्टिविटी से संबंधित गतिविधियों करवाई जाएगी। उन्हें खेल-खेल में ही आर्ट, क्राफ्ट्स और ज्वैलरी मैंकिंग, मैडिटेशन, गार्डनिंग, म्यूजिक की जानकारी भी दी जाएगी। गणित आधारित खेल के माध्यम से उनमें गणित के प्रति रूचि जगाने की एक्टिविटी भी करवाई जाएगी। साथ ही आज की जरूरत के हिसाब से, वॉक्यूबलरी, स्पीच, कैलिग्राफी, भी विषय विशेषज्ञों द्वारा सिखाई जाएगी।
इस कैम्प में भाषा, कम्यूनिकेशन स्किल, इमेजिनेशन, रचनात्मकता सामाजिक व भावनात्मक स्किल के माध्यम से बच्चों के संपूर्ण विकास पर ध्यान दिया जा रहा है। सेंटर संचालक सुश्री दुआ ने बताया कि बच्चों को सेल्फ डिफेंस के लिए जुडो कराते की एक्टिविटी भी करवाई जा रही है। समर कैम्प के लिए बच्चों को वाहन सुविधा भी मुहैया करवाई जाएगी। अधिक जानकारी के लिए निम्न पते पर संपर्क कर सकते हैं।
स्थानः- ब्रेनी बियर प्री स्कूल एंड एक्टिविटी क्लब, ई-8/131, बसंत कुंज, अरेरा कॉलोनी, भोपाल-462 016
कान्टैक्टः- सुश्री श्वेता दुआ, सेंटर हैड - 81200 44446,
email : This email address is being protected from spambots. You need JavaScript enabled to view it.
, Visit www.brainybear.in
ब्रेनी बियर प्री-स्कूल व एक्टिविटी क्लब का समर कैम्प 2 मई से
खरी बात
ईमान होता तो बुंदेलखंड सूखा नही होता, हजारों कुओं, तालाब, स्टापडेम के बावजूद तलाश "पानी की बूंद" की
धीरज चतुर्वेदी पानी पर पानी की तरह खर्च करने के बाद भी बुंदेलखंड प्यासा है। जल संरक्षण की तमाम योजनाओ पर ईमानदारी से खर्च होता तो शायद अल्प बारिश की...
आधी दुनिया
पश्चिम बंगाल : यौन दासता में भारत के उछाल का केंद्र
हिमाद्री घोष साल 2005-06 से पिछले 9 सालों में भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 76 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। लेकिन इस आर्थिक बदलाव का श्याह पहलू यौन...
जीवनशैली
संगीत से शिशुओं के मस्तिष्क का बेहतर विकास
वाशिंगटन, 26 अप्रैल (आईएएनएस/सिन्हुआ)। संगीत केवल मनोरंजन का ही साधन नहीं है, बल्कि इसके प्रभाव वयस्कों के साथ ही बच्चों के लिए फायदेमंद माने जाते हैं। संगीत और शिशुओं से...