भोपाल: 8 अप्रैल/ आजकल एक फैशन हो गया है कि भारत की शिक्षा पद्धति की विदेशी शिक्षा पद्धति से तुलना की जाती है, जबकि हमारा एज्यूकेशन सिस्टम बिल्कुल यूनिक होना चाहिए, उसे किसी की कॉपी नहीं करनी चाहिए।
ये बात निजी विश्वविद्यालय नियामक आयोग के अध्यक्ष श्री अखिलेश पांडे ने कही। वे होशंगाबाद रोड स्थित सेक्ट कॉलेज आॅफ प्रोफेशनल एज्यूकेशन के शिक्षा संकाय द्वारा आयोजित नेशनल सेमिनार को शुभारंभ सत्र में संबोधित कर रहे थे। सेमिनार में इम्पैक्ट आॅफ मार्डनाइजेशन आॅन एज्यूकेशन पर विशेषज्ञों ने अपने विचार व्यक्त किए।
प्रारंभ में बी.एड. कॉलेज की प्राचार्या डॉ. गुंजन शुक्ला ने स्वागत उद््बोधन दिया। उन्होंने कॉलेज की गतिविधियों पर विस्तृत प्रकाश डाला। आईसेक्ट की निदेशक सूश्री पल्लवी राव चतुर्वेदी ने कहा कि वर्तमान में परिवार और बच्चों में दूरियां बढ़ रही है। बच्चों के साथ परिवार का भावनात्मक सपोर्ट जरूरी है। हमारी जवाबदारी बढ़ गई है। युवा सरपंच सूश्री भक्ति शर्मा ने कहा कि आज परिवार शिक्षा के प्रति अपनी जवाबदारी से बच रहा है वह बच्चों को सिर्फ इंस्टिट्यूशन की तरफ धकेल रहा है। बरकतुल्ला विश्वविद्यालय की शिक्षा संकाय की विभागाध्यक्ष प्रो. नीरजा शर्मा ने आधुनिकता का शिक्षा पर क्या प्रभाव पड़ा, तकनीकी से शिक्षा में क्या बदलाव आए इस पर ध्यान इंगित कराया।
नई दिल्ली से आए श्री डी.के. ओझा और अहमदाबाद से आए श्री अवधेश झा ने विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने शिक्षा पर मार्डनाइजेश के सकारात्मक एवं नकारात्मक पहलुओं को उदाहरणों सहित समझाया। इस मौके पर शिक्षा संकाय की न्यूज मैग्जिन ज्योर्तिमयी और आईएसबीएन द्वारा प्रमाणित इम्पैक्ट आॅफ मार्डनाइजेशन आॅन एज्यूकेशन पर केन्द्रित पुस्तक का विमोचन भी किया। अंत में आभार सूश्री नीलम सिंह ने माना। बाद के सत्रों में बाहर से आए प्रतिभागियों ने पेपर प्रेजेंट किए।
सेक्ट कॉलेज के सेमिनार में इम्पैक्ट आॅफ मार्डनाइजेशन आॅन एज्यूकेशन पर विशेषज्ञों ने रखे विचार
खरी बात
सामाजिक क्रान्ति के अग्रदूत ज्योतिराव गोविंदराव फुले
उपासना बेहार 11 अप्रेल 1827 को महाराष्ट्र के पुणे में माली जाति में ज्योतिराव गोविंदराव फुले का जन्म हुआ था. ज्योतिबा फुले के पिता का नाम गोविन्द राव तथा माता...
आईआईटी की फीस वृद्धि के राजनैतिक निहितार्थ
आधी दुनिया
पुरुषवादी मानसिकता का बर्बर रूप
आरिफा एविस पिछले दिनों महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के शनि मंदिर में प्रवेश को लेकर आन्दोलनकारियों और मंदिर समिति की तमाम कार्यवाहियाँ हमारे सामने आ चुकी हैं. इन सबके बावजूद...
जीवनशैली
रसोईघर का रखरखाव करें ऐसे..
नई दिल्ली, 12 अप्रैल (आईएएनएस)। रसोई को सुविधाजनक बनाए रखने के लिए उसका सही तरह से प्रबंधन जरूरी है। नियमित सफाई के अलावा रसोई को इस्तेमाल और रोशनी के अनुसार...