भोपाल: 15 जनवरी/ राउंड टेबल इंडिया फोरम की भोपाल ब्रांच और मुस्कान संस्था ने शुक्रवार को बच्चों के साथ मकर संक्रांति मनाईं। संस्था के सदस्यों ने कलियासोत स्थित मैदान में जवाहर चैक स्थित सरस्वती शिशु मंदिर एवं बाणगंगा क्षेत्र के लगभग 220 वंचित बच्चों के साथ विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर मकर संक्रांति मनाई।
संस्था के सदस्यों ने पहले बच्चों को कलर्स एवं ड्राइंग बुक प्रदान कर उनके साथ ड्राइंग की गतिविधि का आयोजन किया, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की। बाद में सभी बच्चों को पतंगों का वितरण कर उनके साथ जमकर पतंगबाजी की। इस दौरान संस्था के सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर सभी गतिविधियों का संचालन किया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य विभिन्न समुदाय के बच्चों के बीच मेलजोल बढ़ाना और एक साझा मंच उपलब्ध करवाना है। इसके पश्चात सभी बच्चों को भोजन करवाकर तिल की गजक का वितरण किया। इस अवसर पर राउंड टेबल द्वारा बच्चों के लिए 3 बाउंसी भी लगवाए गए थे जिस पर बच्चों ने जमकर मस्ती की।
इस मौके पर भोपाल राउंड टेबल के चेयरमैन श्री विनय अग्रवाल ने बताया कि भोपाल राउंड टेबल भविष्य में भी ऐसे ही सामाजिक सरोकार के कार्यक्रमों को अंजाम देता रहेगा और संस्था के सदस्यों द्वारा नियमित रूप से इसी तरह की गतिविधियों का संचालन किया जाता रहेगा। इस अवसर पर अमित सोनी, सिद्धार्थ चतुर्वेदी, नीरव प्रधान, अभिजीत साबू, योगेश दांग, समीर इस्माइल, दीपेश असनान, सौरभ शर्मा, सन्मीत सिंह, हिमांशु, एवं रोहित प्रमुख रूप से उपस्थित थे। मुस्कान संस्था एवं सरस्वती शिशु मंदिर द्वारा कार्यक्रम के अंत में सफल आयोजन हेतु राउंड टेबल के सदस्य को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
गौरतलब है कि हाल ही में राउंड टेबल इंटरनेशनल फोरम की भोपाल ब्रांच की शुरूआत हुई है, जो सामाजिक सरोकारों के कार्य करती है। इस संस्था की खास बात है कि इसके सभी सदस्य 20 से 40 साल तक की उम्र के होते है और सभी सदस्य या एंटरप्रेन्योर होते हैं या प्राफेशनल्स। इस सामाजिक संस्था की शुरूआत सन 1927 में प्रिंस एडवर्ड ने नॉरविच में की थी।