बलिया, 19 जनवरी (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रेवती कस्बे में फकीरों के भेष में ठगों ने एक महिला से साढ़े तीन लाख रुपये से ज्यादा की ठगी कर ली। महिला को जब तक इसका पता चला, तब तक काफी देर हो चुकी थी।
कस्बा के वार्ड नंबर 15 निवासी सनोज की पत्नी उर्मिला को तीन फकीर भेषधारी युवकों ने बीते दिनों अक्षत यानी पूजा के लिए इस्तेमाल होने वाले चावल के दाने देकर धोखे से मुर्गी फार्म खोलने के लिए रखे गए 3.70 लाख रुपये तथा सोने के आभूषण झटक लिए। ठगों के जाने के बाद जब महिला ने अपना बक्सा खोला तो उसे सामान गायब होने की जानकारी हुई।
उर्मिला ने बताया कि तीनों युवकों ने उसके घर खाना खाया और अक्षत देते हुए कहा कि ये उस जगह रखे, जहां मुर्गी फार्म खोलने के लिए रुपये रखे हैं। ठगों की बात में आकर महिला ने वैसा ही किया। इसके बाद जब उसने बाद में बक्सा खोला तो वहां सिर्फ एक रुद्राक्ष, एक लोहे की सिकड़ी व तावीज पड़ा था।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
खरी बात
सेक्युलर (धर्मनिरपेक्ष) होने का स्वांग और भारतीय मीडिया
एन के सिंह अपने को धर्म-निरपेक्ष होने अर्थात बौद्धिक ईमानदारी का ठप्पा लगवाने के लिए ज्यादा मेहनत करने की ज़रुरत नहीं होती. अगर आपके नाम के अंत में सिंह, शुक्ला,...
आधी दुनिया
सावित्रीबाई फुले जिन्होंने भारतीय स्त्रियों को शिक्षा की राह दिखाई
उपासना बेहार “.....ज्ञान बिना सब कुछ खो जावे,बुद्धि बिना हम पशु हो जावें, अपना वक्त न करो बर्बाद,जाओ, जाकर शिक्षा पाओ......” सावित्रीबाई फुले की कविता का अंश अगर सावित्रीबाई फुले...