भोपाल: 14 जनवरी/ स्कोप कॉलेज आॅफ इंजीनियरिंग में यंग इंडिया-सी.आई.आई. द्वारा हमीदिया हॉस्पिटल के सहयोग से रक्त दान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में लगभग 50 यूनिट रक्तदान हुआ। हॉस्पिटल से आई हुई टीम ने विद्यार्थियों को रक्तदान के महत्व व उसके संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रक्तदान करते समय रक्तदाता का एक कार्ड बनाया जाता है जो कि एक वर्ष तक मान्य रहता है। साथ ही शासन की तरफ से प्रोत्साहन स्वरुप प्रमाण पत्र भी दिया जाता है। उन्होंने जानकारी दी की रक्तदान करने से कमजोरी आती है यह एक सामाजिक भ्रांति है। जबकि वैज्ञानिक रुप से रक्तदान का विशेष महत्व है। इससे इम्यून सिस्टम मजबूत होता है।
ज्ञात हो कि स्कोप कॉलेज आॅफ इंजीनियरिंग में यंग इंडियंस का युवा चैप्टर संचालित हो रहा है। जिसके माध्यम से विद्यार्थियों को सामाजिक सरोकारों से जोड़ा जा रहा है सभी को अधिक से अधिक रक्त दान करना चाहिए। आईसेक्ट के निदेशक श्री सिद्धार्थ चतुर्वेदी, स्कोप कालेज की फैकल्टी व विद्यार्थियों ने रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर सी.आई.आई-यंग इंडियस की और से प्रदीप कर्मबेलकर, राकेश सुखरमानी, मयूरी सक्सेना, अमित सक्सेना व प्रशांत गुप्ता उपस्थित थे।
स्कोप कॉलेज आॅफ इंजीनियरिंग में रक्तदान शिविर
खरी बात
'इंक अटैक' सस्ती लोकप्रियता, सुरक्षा पर भारी
अब स्याही फेंकना अहिंसक तरीके से अपनी बात कहने का माध्यम बनता जा रहा है या फिर एक अपरंपरागत तरीके से सोशल मीडिया, समाचार चैनलों के इस दौर में चर्चित...
आधी दुनिया
सावित्रीबाई फुले जिन्होंने भारतीय स्त्रियों को शिक्षा की राह दिखाई
उपासना बेहार “.....ज्ञान बिना सब कुछ खो जावे,बुद्धि बिना हम पशु हो जावें, अपना वक्त न करो बर्बाद,जाओ, जाकर शिक्षा पाओ......” सावित्रीबाई फुले की कविता का अंश अगर सावित्रीबाई फुले...