लखीमपुर खीरी (उप्र), 9 जनवरी (आईएएनएस/आईपीएन)। लखीमपुर भीरा मार्ग रोड पर सुंदरवल कस्बे में शनिवार को तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया। इस हादसे में बाइक सवार युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
भीरा थाना क्षेत्र के मलूकापुर गांव निवासी रामसूरत अवस्थी का 23 वर्षीय पुत्र शिव भगवान अपने रिश्तेदार बिंदा प्रसाद के साथ बाइक से लखीमपुर सामान लेने आ रहा था। जैसे ही दोनों सुंदरवल कस्बे में पहुंचे, तभी सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बस ने उन्हें रौंद दिया।
इस हादसे में बाइक सवार युवकों की मौके पर मौत हो गई। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।
इंडो-एशियन न्यूज सíवस।
खरी बात
पुस्तक प्रकाशन बनाम कुत्ते की हड्डी
वीरेन्द्र जैन यह, वह कठिन समय है जब लेखक बढ रहे हैं और पाठक कम हो रहे हैं। पुस्तकें समुचित संख्या में छप रही है किंतु उनके खरीददार कम होते...
आधी दुनिया

सावित्रीबाई फुले जिन्होंने भारतीय स्त्रियों को शिक्षा की राह दिखाई
उपासना बेहार “.....ज्ञान बिना सब कुछ खो जावे,बुद्धि बिना हम पशु हो जावें, अपना वक्त न करो बर्बाद,जाओ, जाकर शिक्षा पाओ......” सावित्रीबाई फुले की कविता का अंश अगर सावित्रीबाई फुले...