JS NewsPlus - шаблон joomla Продвижение
BREAKING NEWS
1850 के बाद 2015 रहा सबसे गर्म
चिकनपॉक्स वैक्सीन से आंखों में सूजन संभव
कोहली बने नितेश एस्टेट के ब्रांड एम्बेसडर
हॉकी इंडिया के साथ जुड़ीं दो नई अकादमियां
सेंसेक्स में 100 अंकों की गिरावट (लीड-1)
यूक्रेन ने रूसी सामानों पर लगाया प्रतिबंध
ज्यादा कमाई वाले क्लबों की सूची में रियल मेड्रिड शीर्ष पर
ऑस्ट्रिया 2016 में 37,500 शरणार्थियों को देगा शरण
गार्ड की हत्या के दोषी व्यवसायी को उम्रकैद (लीड-1)
ओलम्पिक की तैयारी का मंच था पीबीएल : गोपीचंद (साक्षात्कार)

LIVE News

1850 के बाद 2015 रहा सबसे गर्म

चिकनपॉक्स वैक्सीन से आंखों में सूजन संभव

कोहली बने नितेश एस्टेट के ब्रांड एम्बेसडर

हॉकी इंडिया के साथ जुड़ीं दो नई अकादमियां

सेंसेक्स में 100 अंकों की गिरावट (लीड-1)

अश्विन को पछाड़ ब्रॉड बने टेस्ट में नम्बर-1 टेस्ट गेंदबाज

दुबई, 17 जनवरी (आईएएनएस)। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने रविवार को भारत के रविचन्द्रन अश्विन को पीछे कर टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है।

स्टुअर्ट ब्रॉड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही टेस्ट श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन किया है जिसके बाद उन्हें शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है।

ब्रॉड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहांसबर्ग में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में छह विकेट लिए थे। इंग्लैंड ने टेस्ट श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली है।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने एक बयान में कहा है कि इस हार के साथ ही दक्षिण अफ्रीका पहले स्थान से हट गया है, उसकी जगह भारत टेस्ट टीम की रैंकिंग में शीर्ष पर आ गया है।

ब्रॉड 880 के साथ शीर्ष पर हैं। उनसे नौ अंक पीछे भारत के अश्विन हैं। दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन 850 अंको के साथ तीसरे स्थान पर हैं। भारत के रविन्द्र जडेजा 789 अंकों के साथ छठे स्थान पर हैं।

टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में अजिंक्य रहाणे भारत के इकलौते बल्लेबाज हैं जो शीर्ष 10 में शामिल हैं। रहाणे आस्ट्रेलिया के एडम वोग्स के साथ संयुक्त रूप से 10वें स्थान पर हैं। शीर्ष पर आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ काबिज हैं।

हरफनमौला खिलाड़ियों की रैंकिंग में अश्विन शीर्ष पर बने हुए हैं। इसी सूची में जडेजा 259 अंकों के साथ पांचवे स्थान पर हैं।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Related items

  • कोहली बने नितेश एस्टेट के ब्रांड एम्बेसडर
    बेंगलुरू, 21 जनवरी (आईएएनएस)। रियल एस्टेट कंपनी नितेश एस्टेट ने गुरुवार को भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है।

    इस मौके पर कोहली ने कहा, "मैं नितेश एस्टेट के साथ ब्रांड एम्बेसडर के तौर पर जुड़कर काफी खुश हूं। मैं जिन मूल्यों को मानता हूं यह कंपनी भी उन्हीं पर काम करती है। इस कंपनी ने काफी कम समय में काफी कुछ हासिल किया है।"

    उन्होंने कहा, "कंपनी ने काफी जल्द ही वैश्विक माहौल के साथ तालमेल बिठाया है। कंपनी ने जिस तरह से घर, होटल, ऑफिस और शॉपिंग मॉल बनाए हैं उनके स्तर से मैं काफी प्रभावित हूं।"

    इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
  • हॉकी इंडिया के साथ जुड़ीं दो नई अकादमियां

    नई दिल्ली, 21 जनवरी (आईएएनएस)। हॉकी इंडिया (एचआई) ने गुरुवार को दो नई अकादमी को अपने साथ जोड़ लिया है। इस बात की घोषणा एचआई ने की है। इन अकादमियों का उपयोग देश में मौजूद हॉकी प्रतिभा को प्रशिक्षण देने के लिए किया जाएगा।

    यह दो अकादमियां चंडीगढ़ हॉकी अकादमी और एस.जी.पी.सी अकादमी हैं।

    चंडीगढ़ हॉकी अकादमी की निदेशक सरिता मलिक हैं जिनके मार्गदर्शन में ही यह अकादमी चलाई जाती है। इस अकादमी का मालिकाना हक चंडीगढ़ प्रशासन के पास है।

    वहीं दूसरी अकादमी एस.जी.पी.सी की स्थापना 2013 में अमतृसर में हुई थी। इस अकादमी की स्थापना पांच ओलिम्पक खिलाड़ियों हरचरण सिंह, सुरेंदर सिंह सोढी, अजीतपाल सिंह, परगट सिंह और राजपाल सिंह के मार्गनिर्देशन में हुई थी।

    इस अकादमी के मुखिया बलविंदर सिंह हैं। अकदामी ने कई जूनियर टूर्नामेंट की मेजबानी की है। अकादमी शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा प्रयोजित की जाती है।

    इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
  • ज्यादा कमाई वाले क्लबों की सूची में रियल मेड्रिड शीर्ष पर

    बिजिग, 21 जनवरी (आईएएनएस)। स्पेन के फुटबाल क्लब रियल मेड्रिड ने 30 सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्लबों की सूची में शीर्ष स्थान हासिल किया है। यह सूची 2014-2015 सत्र की है।

    समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सूची में आधे से ज्यादा क्लब इंग्लिश प्रीमियर लीग के हैं, लेकिन स्पेन के रियल मेड्रिड और बार्सिलोना क्लब इस सूची में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं।

    रियल मेड्रिड 43.9 करोड़ पाउंड की कमाई के साथ पहले स्थान पर है।

    बार्सिलोना 42.7 करोड़ पाउंड की कमाई के साथ सूची में दूसरे स्थान पर है। मैनचेस्टर 39.5 करोड़ की कमाई के साथ तीसरे स्थान पर है।

    चौथे स्थान पर पेरिस सेंट जर्मन है जबकि पांचवे स्थान पर बायर्न म्यूनिख है। मैनचेस्टर सिटी छठे स्थान पर है।

    इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
  • ओलम्पिक की तैयारी का मंच था पीबीएल : गोपीचंद (साक्षात्कार)

    संदीप सिकदर
    नई दिल्ली, 21 जनवरी (आईएएनएस)। प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के शुरू होने पर इसके आयोजन समय को लेकर काफी लोगों ने सवाल उठाए थे लेकिन राष्ट्रीय टीम के कोच पुलेला गोपीचंद ने उन सभी सवालों को दरकिनार करते हुए कहा कि पीबीएल ने खिलाड़ियों को ओलम्पिक के लिए तैयारी करने का मौका दिया है।

    गोपीचंद ने आईएएनएस दो दिए साक्षात्कार में कहा, "आप किस तरह से चीजों को देखते हैं उस पर काफी कुछ निर्भर करता है। ओलम्पिक में सात महीने का समय बाकी है। हमारे पास समय है और खिलाड़ियों ने पीबीएल को ओलम्पिक की तैयारी करने का माध्यम बनाया।"

    दो जनवरी से 17 जनवरी तक चले पीबीएल के समय पर काफी लोगों ने यह कहते हुए सवाल उठाए थे कि इसमें खेलने से खिलाड़ियों को चोट लग सकती है जो उन्हें ओलम्पिक खेलने से रोक भी सकती है।

    पीबीएल के गर्वनिंग काउंसिल के सदस्य गोपीचंद ने कहा, "पीबीएल का अनुभव काफी शानदार रहा। इसे कराने के लिए हमारे पास ज्यादा अवसर नहीं थे। जो अवसर हमारे पास थे उनमें से सबसे बेहतर को चुना गया।"

    उन्होंने कहा, "हमारे सामने कई दिक्कतें आई थीं, बावजूद इसके हमने इसे काफी अच्छे तरीके से आयोजित किया और जिस तरह से लीग खेली गई वह काफी शानदार था।"

    गोपीचंद ने कहा कि लीग में खेलने से भारत के खिलाड़ियों को काफी कुछ सीखने को मिला और इसका अनुभव उन्हें काम आएगा।

    उन्होंने कहा, "मैंने काफी खिलाड़ियों से बात की, जिन्होंने विश्व के नामी खिलाड़ियों के साथ लीग में हिस्सा लिया। मुझे लगता है कि इससे भारत के खिलाड़ियों को काफी मदद मिलेगी।"

    इस आयोजन की सबसे अच्छी चीज लीग में लागू किया गया नया नियम 'ट्रम्प मैच' था।

    इस नियम के मुताबिक हर टीम को मुकाबले में एक खिलाड़ी को ट्रम्प मैच चुनना पड़ता था। ट्रम्प मैच जीतने वाली टीम को दो अतिरिक्त अंक दिए जाते थे और हारने वाली टीम का एक अंक घटा दिया जाता था।

    इस नियम पर गोपीचंद ने कहा, "यह काफी शानदार था। इससे मैचों में काफी उत्साह देखने को मिला। यह टीमों की रणनीति का अहम हिस्सा था।"

    उन्होंने कहा, "इस नियम को सभी ने पसंद किया। खिलाड़ियों और टीमों को इसे अपनाने में किसी तरह का कोई संकोच नहीं था। सभी ने इसे पसंद किया। मैंने इस पर किसी की भी नकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं देखी।"

    इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
  • आस्ट्रेलियन ओपन : अगले दौर में पहुंचे मरे

    मेलबर्न, 21 जनवरी (आईएएनएस)। विश्व नंबर दो पुरुष खिलाड़ी एंडी मरे ने आस्ट्रेलियन ओपन के चौथे दिन गुरुवार को अपना मुकाबला जीतकर टूर्नामेंट के अगले दौर में प्रवेश किया। उन्होंने सैम ग्रोथ को 6-0, 6-4, 6-1 से हराकर अगले दौर में अपनी जगह पक्की की।

    समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, गुरुवार को रोड लावेर एरेना पर हुए मैच में अपनी तेज सर्विस के लिए पहचाने जाने वाले आस्ट्रेलिया के ग्रोथ को ब्रिटेन के मरे ने शिकस्त दी।

    मरे ने शानदार खेल दिखाते हुए ग्रोथ को एक घंटे 29 मिनट चले मुकाबले में शिकस्त दी।

    पहले सेट में एक भी गेम न जीतने वाले ग्रोथ ने हालांकि दूसरे सेट में अच्छा खेल दिखाया लेकिन वह सेट नहीं जीत सके। तीसरे सेट में मरे उन पर हावी रहे और सेट जीतकर मैच अपने नाम किया।

    मैच के बाद मरे ने कहा, "ग्रोथ ने मैच में अच्छी सर्विस से शुरुआत नहीं की जिससे मुझे मदद मिली। जब उन्होंने दूसरे सेट में अच्छी सर्विस की तो मुझे काफी परेशानी हुई।"

    वहीं महिला एकल के मुकाबले में अना इवानोविक ने अनास्तासिया सेवास्तोवा को 6-3, 6-3 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।

    तीसरी वरीयता प्राप्त गार्बिने मुगुरुजा ने कर्स्टन फ्लिपकेंस को 6-4, 6-2 से हराकर अगले दौर में अपनी जगह पक्की की।

    पुरुष एकल के एक और मुकाबले में गएल मोनफिल्स ने निकोल्स माहुट को 7-5, 6-4, 6-1 से हराया।

    महिला खिलाड़ी विक्टोरिया अजारेन्का ने भी बिना किसी दिक्कत के अगले दौर में प्रवेश किया।

    इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
  • वेस्टइंडीज में क्रिकेट खेलने लायक पिच नहीं : होल्डर
    पोर्ट ऑफ स्पेन, 21 जनवरी (आईएएनएस)। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान जेसन होल्डर का कहना है कि देश में अगर क्रिकेट को आगे बढ़ाना है तो हमें अच्छी पिचें तैयार करनी होंगी।

    होल्डर ने कहा है कि देश में चल रहे सुपर50 टूर्नामेंट में पिचें काफी स्लो और स्पिन को मदद करने वाली हैं और उनपर गेंद काफी नीचे रह रही है, जिसके कारण शॉट्स खेलने में काफी परेशानी हो रही है। होल्डर बार्बोडोस के कप्तान भी हैं।

    वेस्टइंडीज की टीम टी-20 रैंकिंग में तो शीर्ष पर कायम है लेकिन वह टेस्ट और एकदिवसीय रैंकिंग में काफी नीचे है।

    होल्डर ने कहा, "यहां खेलना काफी मुश्किल हो रहा है। हम वह स्कोर नहीं बना पा रहे हैं जो एकदिवसीय मैचों में बनाते हैं और इसका कारण पिचों का स्लो होना है।"

    उन्होंने कहा, "मुझे इस टूर्नामेंट में बल्लेबाजी करने में काफी दिक्कत हो रही है, खासकर बीच के ओवरों में। यहां स्पिनर सफल हो रहे हैं, क्योंकि गेंद स्पिन हो रही है।"

    उन्होंने पिचों को सुधारने पर जोर देते हुए कहा, "मुझे लगता है कि हमें पिचों पर काम करने की जरूरत है जिससे शॉट्स खेलना आसान हो सके।"

    इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

खरी बात

सेक्युलर (धर्मनिरपेक्ष) होने का स्वांग और भारतीय मीडिया

एन के सिंह अपने को धर्म-निरपेक्ष होने अर्थात बौद्धिक ईमानदारी का ठप्पा लगवाने के लिए ज्यादा मेहनत करने की ज़रुरत नहीं होती. अगर आपके नाम के अंत में सिंह, शुक्ला,...

आधी दुनिया

सावित्रीबाई फुले जिन्होंने भारतीय स्त्रियों को शिक्षा की राह दिखाई

सावित्रीबाई फुले जिन्होंने भारतीय स्त्रियों को शिक्षा की राह दिखाई

उपासना बेहार “.....ज्ञान बिना सब कुछ खो जावे,बुद्धि बिना हम पशु हो जावें, अपना वक्त न करो बर्बाद,जाओ, जाकर शिक्षा पाओ......” सावित्रीबाई फुले की कविता का अंश अगर सावित्रीबाई फुले...