BREAKING NEWS
शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मजबूती
मुहांसों को ऐसे रखें दूर
चीन का युआन 5 वर्ष के निचले स्तर पर
चीन के शेयर गिरावट के साथ खुले
आईपीएल : पस्त हुए कोहली के शेर, सनराइजर्स ने जीता ताज
आईपीएल : सनराइजर्स बना नया चैम्पियन
पंजाब चुनाव के कुछ ही माह पहले गठित हुई स्वराज पार्टी
बेटी को बचाने के लिए मां कुएं में कूदी, दोनों की मौत
रियल ने सिबेलेस स्क्वायर पर प्रशंसकों संग मनाया जीत का जश्न
्न'ईरान के नागरिकों के लिए इस साल नामुमकिन लग रही हज यात्रा'

LIVE News

शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मजबूती

मुहांसों को ऐसे रखें दूर

चीन का युआन 5 वर्ष के निचले स्तर पर

चीन के शेयर गिरावट के साथ खुले

आईपीएल : पस्त हुए कोहली के शेर, सनराइजर्स ने जीता ताज

पाकिस्तानी गांव में शादी समारोहों में संगीत, नृत्य पर रोक

इस्लामाबाद, 28 मई (आईएएनएस)। पाकिस्तान में निर्वाचित स्थानीय सरकार के प्रतिनिधियों ने शादी समारोहों के दौरान संगीत एवं नृत्य पर प्रतिबंध लगा दी है। शनिवार को इसकी जानकारी समाने आई।

'एक्सप्रेस न्यूज' की खबर के अनुसार, पंजाब प्रांत के शीईखान गांव में इसकी घोषणा लाउडस्पीकर के जरिए की गई।

प्रतिनिधियों ने लोगों से किसी भी हाल में इस तरह की गतिविधियों से बचने को कहा है, क्योंकि उनसे सुरक्षा बलों ने पुख्ता जानकारी साझा की है कि आतंकी ऐसे जमावड़े को निशाना बना सकते हैं।

जब इस बारे में पुलिस से संपर्क किया गया तो उसने कहा कि उसके पास इस तरह की कोई खुफिया चेतावनी नहीं आई है कि आतंकी संगीत कार्यक्रमों को निशाना बना सकते हैं।

-- आईएएनएस

Related items

  • ्न'ईरान के नागरिकों के लिए इस साल नामुमकिन लग रही हज यात्रा'
    तेहरान, 29 मई (आईएएनएस)। ईरान के लोगों के लिए इस साल हज यात्रा पर जाना नामुमकिन लग रहा है। ईरान के मंत्री ने रविवार को यह बात कही।

    ईरान के संस्कृति एवं इस्लामी मार्गदर्शन मंत्री अली जन्नाती ने कहा, "यह माना गया था कि हमें अपने द्वारा उठाए गए मुद्दों पर सऊदी अरब के अधिकारियों के जवाब के लिए रविवार तक इंतजार करना होगा।"

    समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने जन्नाती के हवाले से कहा है, "ईरान के प्रतिनिधियों के साथ सऊदी पक्ष के शब्दाडंबर और उनके व्यवधान से पता चलता है कि ईरान के लोगों के लिए इस साल हज कर पाना असंभव है।"

    उन्होंने कहा, "ईरान का हज और तीर्थस्थल संगठन इस पर सोमवार को एक बयान जारी करेगा।"

    सऊदी अधिकारियों के साथ हाल में हुई कई दौर की बातचीत के बाद भी ईरान, सऊदी अरब के साथ सितंबर में होने वाली वार्षिक हज यात्रा में शामिल होने को लेकर किसी सहमति पर पहुंचने में नाकाम रहा है।

    पिछले हफ्ते ईरान के विदेश मंत्रालय ने सऊदी अरब पर इस साल ईरान के लोगों की हज यात्रा में अड़ंगा लगाने का आरोप लगाया था।

    सऊदी अरब ने कहा है कि ईरान हज का राजनीतिकरण कर रहा है। उसने कहा है कि ईरान खुद ही अपने लोगों की हज यात्रा की राह में रोड़े लगा रहा है।

    ईरान और सऊदी अरब के बीच अभी सीरिया और यमन के मुद्दे को लेकर विवाद चल रहा है। साथ ही सुन्नी बहुल सऊदी अरब ने जनवरी में प्रमुख शिया धर्मगुरु निम्र अल-निम्र को 46 अन्य के साथ फांसी दे दी थी। इसके विरोध में बड़ी संख्या में ईरानी सड़कों पर उतर आए थे। कुछ ने तेहरान और मशहद में सऊदी राजनयिक मिशनों में तोड़फोड़ की थी।

    इसके बाद सऊदी अरब ने ईरान से इन हमलों को लेकर अपने राजनयिक संबंध तोड़ लिए थे। खाड़ी के अधिकांश सुन्नी देशों के शिया बहुल ईरान के साथ रिश्ते ठीक नहीं हैं।

    --आईएएनएस
  • सहारा सदस्यों से न मिल पाना दुर्भाग्यपूर्ण : सुब्रत राय
    भुवनेश्वर, 29 मई (आईएएनएस)। सहारा इंडिया के प्रमुख सुब्रत रॉय ने रविवार को कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कटक में बैठक स्थल पर अधिकारियों द्वारा धारा 144 लगाने और स्थान को खाली कराने के कारण वह सहारा इंडिया परिवार के सदस्यों से नहीं मिल पाए।

    बैठक स्थल पर रॉय के पहुंचने से पहले ही संकट की संभावना को देखते हुए पुलिस ने धारा 144 लगा दिया था। रॉय कटक में इंडोर स्टेडियम में सहारा इंडिया के कर्मचारियों और निवेशकों को संबोधित करने वाले थे।

    रॉय ने एक बयान में कहा, "यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि मैं कटक में करीब तीन हजार सदस्यों से नहीं मिल सका। हमें अनुमति थी, लेकिन आखिरी समय में धारा 144 लगा दिया गया।"

    उन्होंने बताया कि उन्हें पुलिस से पता चला कि किसी फोरम ने बैठक के दौरान प्रदर्शन करने और व्यवधान पैदा करने की धमकी दी थी।

    रॉय ने कहा, "पुलिस प्रशासन ने वाजिब फैसला लिया, वरना 3,000 सदस्य अपना मानसिक संतुलन खो बैठते, जिससे कानून-व्यवस्था की समस्या पैदा हो जाती। एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में हमें शांति बनाए रखने में पुलिस प्रशासन के साथ सहयोग करना चाहिए।"

    रॉय ने कहा, "मैं फोरम सदस्यों से अनुरोध करूंगा कि वे सच्चाई को ध्यान में रखें कि सच की झूठ से तुलना नहीं की जा सकती। यह ध्यान रखना जरूरी है कि सहारा की फाइनेंशियल सेवा कंपनी कभी भी चिट फंड कंपनी नहीं रही है।"

    उन्होंने सभी जरूरी सहायता करने के लिए भुवनेश्वर पुलिस की भी सराहना की।

    पुलिस ने रविवार को धारा 144 लगाकर इंडोर स्टेडियम खाली करा लिया था।

    मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए सर्वोच्च न्यायालय से पैरोल पर छूटे रॉय ने शनिवार को हैदराबाद से आभार यात्रा शुरू की है।

    उनकी यात्रा का मकसद सहारा समूह के कर्मचारियों और निवेशकों को कठिन घड़ी में साथ देने के लिए धन्यवाद देना है।

    निवेशकों का पैसा वापस नहीं करने पर रॉय को मार्च 2014 में तिहाड़ जेल भेज दिया गया था। मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए वह छह मई, 2016 को पैरोल पर छूटे हैं।

    --आईएएनएस
  • सीरिया में आईएस के हमले से 6000 लोगों का पलायन
    दमिश्क, 29 मई (आईएएनएस/सिन्हुआ)। इस्लामिक स्टेट (आईएस) के हमले के कारण उत्तरी सीरिया के प्रभावित क्षेत्रों से 6,000 से अधिक लोग पलायन कर गए हैं। यह जानकारी रविवार को एक निगरानी समूह से मिली।

    उत्तरी सीरिया के अलेप्पो प्रांत के शेख ईसा, मारे और अन्य शहरों से बड़े पैमाने पर पलायन हुआ है। ये क्षेत्र अमेरिका समर्थित सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्स (एसडीएफ) के नियंत्रण में हैं।

    एसडीएफ द्वारा आईएस की राजधानी के तौर पर माने जा रहे अल-रक्का प्रांत के उत्तरी क्षेत्रों में आतंकवादी ठिकानों पर किए गए हमले पर बदले की कार्रवाई के तौर पर आईएस ने भी एसडीएफ के नियंत्रण वाले अलेप्पो के उत्तरी शहरों पर हमले बढ़ाए हैं।

    एसडीएफ ने मारे में हालांकि आईएस के हमले को विफल कर दिया है।

    सीरियाई मानवाधिकार पर्यवेक्षक ने कहा है कि लोग भाग कर एसडीएफ नियंत्रण वाले दूसरे क्षेत्रों में चले गए हैं।

    एसडीएफ फिलहाल अलेप्पो और अल-रक्का के बीच एक त्रिकोण पर नियंत्रण स्थापित करना चाहता है, जिससे आईएस का मार्ग अवरुद्ध हो जाएगा।

    --आईएएनएस
  • तुर्की की नई सरकार ने संसद में विश्वास मत जीता
    अंकारा, 29 मई (आईएएनएस/सिन्हुआ)। तुर्की में प्रधानमंत्री बिनाली यिलदिरीम के नेतृत्व में बनी नई सरकार ने रविवार को संसद में विश्वास मत जीत लिया।

    मतदान के दौरान, 453 प्रतिनिधियों में से 315 ने सरकार के पक्ष में वोट किया जबकि 138 ने सरकार के खिलाफ वोट किया।

    देश की 550 सीटों वाली संसद में सत्तारूढ़ जस्टिस एंड डेवलपमेंट पार्टी (एकेपी) के 317 प्रतिनिधि हैं।

    यिलदिरीम ने रविवार को मतदान के बाद भाषण में कहा कि उनकी सरकार देश में सभी की सरकार होगी।

    उन्होंने कहा कि तुर्की सरकार की प्राथमिकता नया संविधान होगा। इसमें प्रशासनिक प्रणाली में बदलाव भी शामिल है।

    --आईएएनएस
  • ईरानी संसद के अंतरिम अध्यक्ष चुने गए लारिजानी
    तेहरान, 29 मई (आईएएनएस)। ईरान के सांसदों ने रविवार को अली लारिजानी को नई मजलिस (संसद) का अंतरिम अध्यक्ष चुना।

    समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, कुल 281 मतों में लारिजानी को 173 मत मिले जबकि सुधारवादी मुहम्मद रजा आरेफ को 103 मत मिले।


    अंतरिम अध्यक्ष का मतलब यह है कि अध्यक्ष का यह चुनाव कुछ ही दिनों के लिए है। यह तब तक के लिए है जब तक सांसद अंतिम रूप से अध्यक्ष नहीं चुन लेते। ईरान में अंतिम रूप से चुने गए अध्यक्ष का कार्यकाल एक साल का होता है।

    लारिजानी एक स्वतंत्र उम्मीदवार थे और वह इससे पहले की संसद के कई साल तक अध्यक्ष रह चुके हैं। उन्हें रूढ़िवादी सांसदों का समर्थन हासिल है।

    गत 26 फरवरी को ईरान में संसद का चुनाव हुआ था। चुनाव परिणामों से सुधारवादियों को लाभ मिलता दिखा था लेकिन वे बहुमत हासिल नहीं कर पाए थे।

    प्रेस टीवी के अनुसार, सुधारवादियों को कुल 42 फीसदी मत मिले थे। रूढ़िवादियों को करीब 29 फीसदी और स्वतंत्र उम्मीदवारों को 22.41 फीसदी मत मिले थे।

    शेष सीटें धार्मिक अल्पसंख्यकों और सुधारवादियों एवं रूढ़िवादियों द्वारा समर्थित उम्मीदवारों के हिस्से में गई थीं। ईरान में सांसदों का चुनाव चार साल के लिए होता है।

    --आईएएनएस
  • पर्ल हार्बर हमले की चर्चा न करने पर ओबामा की आलोचना
    वाशिंगटन, 29 मई (आईएएनएस/सिन्हुआ)। अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के संभावित उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने जापान यात्रा के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा पर्ल हार्बर पर किए गए जापान के हमले की चर्चा नहीं करने की आलोचना की है। जापान की सेना ने वर्ष 1941 में अमेरिका के पर्ल हार्बर पर हमला किया था।

    ट्रंप ने शनिवार को ट्विटर पर लिखा, "क्या ओबामा ने जापान में कहीं भी पर्ल हार्बर पर किए गए हमले की चर्चा की? इस हमले में हजारों अमेरिकी मारे गए थे।"

    ओबामा ने शुक्रवार को हिरोशिमा का दौरा किया था। वह 1945 में इस शहर पर अमेरिकी परमाणु बम हमले के बाद यहां की यात्रा करने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति हैं।

    हिरोशिमा पर द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान अमेरिका ने छह अगस्त 1945 को दुनिया का पहला परमाणु बम गिराया था। इसमें 1,40,000 से ज्यादा लोग मारे गए थे। इसके दो दिन बाद जापान के एक अन्य शहर नागासाकी पर अमेरिका ने दूसरा परमाणु बम गिराया था, जिसमें 74,000 लोग मारे गए थे। इन हमलों के सात दिनों के भीतर जापान ने आत्मसमर्पण कर दिया था।

    जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने कहा है कि उनकी अमेरिका के हवाई स्थित पल हार्बर की यात्रा करने की कोई योजना नहीं है।

    जापानी सैनिकों ने सात दिसंबर 1941 को पर्ल हार्बर पर हमला किया था। इसमें 2,400 लोगों की मौत हुई थी। इसके बाद अमेरिका द्वितीय विश्व युद्ध में शामिल हो गया था।

    कई प्रेक्षकों और अमेरिकी मीडिया का कहना है कि ओबामा राष्ट्रपति पद के अपने आखिरी कार्यकाल के आखिरी दिनों में हिरोशिमा का दौरा करने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बनकर परमाणु निरस्त्रीकरण की वकालत करने वाले की छवि हासिल करना चाह रहे हैं।

    प्रेक्षकों का कहना है कि जापान ओबामा को इसलिए हिरोशिमा नहीं लेकर गया क्योंकि वह परमाणु हमले पर अमेरिका द्वारा माफी मांगने पर जोर देना चाहता है या फिर परमाणु मुक्त विश्व बनाने की कवायद दिखाना चाहता है। दरअसल वह द्वितीय विश्व युद्ध के पहले और उस दौरान अन्य देशों पर हुए जापान के जुल्म की अनदेखी करते हुए हिरोशिमा की त्रासदी पर जोर देना चाहता है।

    प्रेक्षकों का मानना है कि जापान एक हमलावर के रूप में अपनी छवि को मिटाते हुए एक पीड़ित के रूप में खुद को चित्रित करने का प्रयास कर रहा है।

    --आईएएनएस

खरी बात

मोदी के सरकार दो साल- क्या किसी के पास दूसरा तथ्य है या एक ही सत्य है

रवीश कुमार मई का महीना समीक्षा का होता है। भारतीय लोकतंत्र के इस रूटीन उत्सव में यही एक महीना होता है जिसमें सरकार हमेशा अच्छा करती है। दबी ज़ुबान आलोचना...

आधी दुनिया

14 फीसदी भारतीय कारोबार की लगाम महिलाओं के हाथ

ऋचा दूबे एक ऑनलाइन खुदरा कारोबार चलाती हैं, जो कारीगरों को उपभोक्ताओं से जोड़ता है। यह आधुनिक भारतीय महिला के लिए कोई अनोखी बात नहीं है। लेकिन हाल के आंकड़ों...

जीवनशैली

मस्तिष्क की अलग-अलग कोशिकाएं कराती हैं सकारात्मक, नकारात्मक घटनाओं का अनुभव

सैन फ्रांसिस्को, 29 मई (आईएएनएस/सिन्हुआ)। क्या आपको पता है कि हमारा मस्तिष्क सकारात्मक और नकारात्मक घटनाओं का कैसे अनुभव करता है। दरअसल, हमारे मस्तिष्क की अलग-अलग कोशिकाएं इसके लिए जिम्मेदार...