जौनपुर, 9 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक ने शनिवार को कहा कि अब प्रदेश में विश्वविद्यालयों के कुलपतियों का कार्यकाल पांच वर्ष का रहेगा। कुलाधिपति नाइक ने जौनपुर विश्वविद्यालय में आयोजित कुलपति सम्मेलन के दौरान यह घोषणा की।
नाइक ने कहा, "मैंने इसका प्रस्ताव भेज दिया है। कुलपति का कार्यकाल बढ़ने से उच्च शिक्षा व्यवस्था में स्थिरता आएगी तथा शिक्षा और पारदर्शी होगी।"
उन्होंने कहा कि डिग्री का काफी हद तक दुरुपयोग हो रहा था। इसको रोकने के लिए विशेष कोडिंग का इंतजाम होगा। अब परीक्षाएं समय से हो रही हैं और शैक्षणिक सत्र भी नियमित हो गए हैं।"
कुलपतियों के सम्मेलन में शिरकत करने के बाद उन्होंने विश्वविद्यालय के पुस्तकालय सभागार में पत्रकारों से भी बातचीत की। इस मौके पर उन्होंने कहा, "अभी तक चार विश्वविद्यालयों में ही छात्र संगठन के चुनाव होते रहे हैं। मेरा प्रयास है कि अब सभी विश्वविद्यालयों में छात्र संघ का चुनाव हो।"
विश्वविद्यालयों पर लागू होने वाले ड्रेस कोड को लेकर राज्यपाल नाइक ने कहा कि यह वेशभूषा स्वदेशी होनी चाहिए। इसमें विदेशी का प्रचलन समाप्त होना चाहिए।
नाइक ने कहा, "इस सम्मेलन के जरिये मुझे भी अपने कार्यकाल की समीक्षा करनी थी, जो काफी हद तक संतोषजनक पाया गया।"
शिक्षकों की कमियों के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस विषय को गंभीरता से लिया गया है।
उल्लेखनीय है कि इस सम्मेलन में राज्य के सभी 25 विश्वविद्यालयों के कुलपति शामिल हुए।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
खरी बात
पुस्तक प्रकाशन बनाम कुत्ते की हड्डी
वीरेन्द्र जैन यह, वह कठिन समय है जब लेखक बढ रहे हैं और पाठक कम हो रहे हैं। पुस्तकें समुचित संख्या में छप रही है किंतु उनके खरीददार कम होते...
आधी दुनिया

सावित्रीबाई फुले जिन्होंने भारतीय स्त्रियों को शिक्षा की राह दिखाई
उपासना बेहार “.....ज्ञान बिना सब कुछ खो जावे,बुद्धि बिना हम पशु हो जावें, अपना वक्त न करो बर्बाद,जाओ, जाकर शिक्षा पाओ......” सावित्रीबाई फुले की कविता का अंश अगर सावित्रीबाई फुले...