BREAKING NEWS
शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मजबूती
मुहांसों को ऐसे रखें दूर
चीन का युआन 5 वर्ष के निचले स्तर पर
चीन के शेयर गिरावट के साथ खुले
आईपीएल : पस्त हुए कोहली के शेर, सनराइजर्स ने जीता ताज
आईपीएल : सनराइजर्स बना नया चैम्पियन
पंजाब चुनाव के कुछ ही माह पहले गठित हुई स्वराज पार्टी
बेटी को बचाने के लिए मां कुएं में कूदी, दोनों की मौत
रियल ने सिबेलेस स्क्वायर पर प्रशंसकों संग मनाया जीत का जश्न
्न'ईरान के नागरिकों के लिए इस साल नामुमकिन लग रही हज यात्रा'

LIVE News

शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मजबूती

मुहांसों को ऐसे रखें दूर

चीन का युआन 5 वर्ष के निचले स्तर पर

चीन के शेयर गिरावट के साथ खुले

आईपीएल : पस्त हुए कोहली के शेर, सनराइजर्स ने जीता ताज

छत्तीसगढ़ में 9 महिला समेत 40 नक्सलियों का आत्मसमर्पण

रायपुर/जगदलपुर, 28 मई (आईएएनएस)। आंध्रप्रदेश के नक्सली कमांडरों द्वारा छत्तीसगढ़ एवं महाराष्ट्र के आदिवासी नक्सली सदस्यों के साथ बरते जा रहे भेदभाव से त्रस्त, पुलिस द्वारा लगातार दबाव बनाए जाने से, परिवारिक जीवन यापन करने के उदे्श्य तथा शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर शनिवार को 9 महिला समेत 40 नक्सलियों ने आईजी, कलेक्टर बस्तर, एसपी बस्तर के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। समर्पित सभी नक्सली कटेकल्याण एरिया कमेटी के सदस्य हैं, जो बारसूर एवं कुदुर क्षेत्र में सक्रिय रहे है।

बस्तर आईजी एसआरपी कल्लूरी, कलेक्टर अमित कटारिया एवं एसपी आरएन दाश ने संयुक्त पत्रवार्ता में बताया कि समर्पण करने वाले नक्सलियों में 1 मिल्रिटी कंपनी सदस्य, 1 एलओएस सदस्य, 3 जनमिलिशिया कमांडर, 1 जनमिलिशिया डिप्टी कमांडर, 19 जनमिलिशिया सदस्य,1 सीएनएम कमांडर, 8 सीएनएम सदस्य, 4 ग्राम कमेटी सदस्य एवं 2 संघम सदस्य शामिल हैं। समर्पितों में मर्दापाल की महिला नक्सली सुबली कश्यप, जो 8 नंबर कंपनी की सदस्या है, की गिरफ्तारी पर 8 लाख का इनाम घोषित था। इसके अलावा चार अन्य इनामी नक्सलियों ने समर्पण किया है। लोहांडीगुड़ा थाना क्षेत्र के एक नक्सली विष्णुराम बघेल ने भरमार बंदूक के साथ सरेंडर किया है।

आत्मसमर्पित नक्सलियों ने पुलिस को बताया कि बड़े नक्सली लीडरों में विचारधारा से भटककर पैसे कमाने व हिन्सा की प्रवृति बढ़ी है एवं विलासिता की प्रवृत्ति बढ़ गई है। बड़े नक्सली कमांडर स्थानीय लीडर पर दबाव बनाकर पुलिस पर हमला करने हेतु उकसाते हैं व गांव के युवकों को जो पुलिस के प्रति जुडना चाहते हैं, उनकी हत्या करवाने हेतु उकसाते हैं। माओवादियों द्वारा की जाने वाली वसूली का एक बड़ा हिस्सा बड़े नक्सली कमाण्डर अपने साथ ले जाते हैं। नक्सली संगठन में महिलाओं का शोषण आम बात है। नक्सली आजकल शोषण के लिए ही ज्यादातर महिलाओं की भर्ती पर जोर दे रहे हैं, जिससे ग्रामीण युवक आकर्षित होकर नक्सली संगठन से जुड़ सकें।

समर्पितों ने बताया कि आंध्रप्रदेश के बड़े नक्सली कमांडर छत्तीसगढ़ एवं महाराष्ट्र में कई बड़ी नरसंहार जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं एवं जब उनको अपना पारिवारिक जीवन-यापन करना होता है तो आंध्र प्रदेश में जाकर बड़ी रकम की लालच में सरेंडर कर देते हैं। हम छत्तीसगढ़ एवं महाराष्ट्र के नक्सलियों को ऐसा करने पर प्रताड़ित करके दुष्प्रचार करते हैं कि अगर संगठन छोड़कर जाओगे तो पुलिस तुमको मार देगी। वर्तमान में नक्सली संगठन अपने मूल लक्ष्य से भटककर मात्र पैसा वसूली का जरिया बन गया है। आंध्र प्रदेश के नक्सली आदिवासियों के हितैषी नहीं हैं, बल्कि दुश्मन हैं, सिर्फ हमको भ्रमित कर संगठन चला रहे हैं।

-- आईएएनएस

Related items

  • मुहांसों को ऐसे रखें दूर

    नई दिल्ली, 30 मई (आईएएनएस)। चेहरे पर मुहांसे केवल महिलाओं या किशोरियों को ही नहीं, बल्कि अपनी सुंदर छवि को बनाए रखने वाले पुरुषों को भी चिंतित करते हैं।

    विशेषज्ञ का कहना है कि अपने शरीर में पानी की कमी न होने दें और चेहरे से हटाने के लिए मुहांसों को न छुएं।

    हिमालया ड्रग कंपनी की 'स्किन केयर' विशेषज्ञ चंद्रिका महिंद्रा ने चेहरे की देखभाल से संबंधित कुछ सुझाव साझा किए हैं, जो इस प्रकार हैं :-

    * अपने चेहरे को तरोजाता रखने के लिए इसे दिन में तीन बार धोएं, जिससे धूल के गंदे कण बाहर निकल जाएंगे। हालांकि, ध्यान रहे इसे बार-बार न करें। अपने चेहरे को साफ करने के लिए फेस वॉश का इस्तेमाल करें। प्राकृतिक सामग्री से बने उत्पाद मुहांसों की समस्या को दूर करने में कारगार साबित होते हैं।

    * आपकी त्वचा को मुहांसों से दूर रखने का सबसे अच्छा तरीका है शरीर में पानी की कमी न होने देना। इसलिए पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं।

    * चेहरे पर उभर आए मुहांसों को हटाने के लिए इन्हें छूने की कोशिश न करें। इससे इनके दाग पड़ने का भी डर होता है।

    * पुरुष अगर रोजाना शेव करते हैं, तो अच्छे गुणवत्ता का इलेक्ट्रिक शेवर या रेजर का इस्तेमाल करें। शेविंग क्रीम लगाने से पहले हल्के हाथों से साबुन का इस्तेमाल कर अपनी दाढ़ी को मुलायम कर दें।

    --आईएएनएस
  • पंजाब चुनाव के कुछ ही माह पहले गठित हुई स्वराज पार्टी

    चंडीगढ़/नई दिल्ली, 29 मई (आईएएनएस)। पंजाब विधानसभा चुनाव के कुछ ही माह रह गए हैं, इस बीच रविवार को स्वराज पार्टी नाम से एक नई पार्टी शुरू करने की घोषणा की गई। पंजाब विश्वविद्यालय के प्रोफेसर मंजीत सिंह ने चंडीगढ़ में इसकी घोषणा की।

    इस नई पार्टी ने खुद को स्वराज अभियान से जुड़े होने की घोषणा की है। स्वराज अभियान आम आदमी पार्टी (आप) से निष्कासित नेता योगेंद्र यादव की अध्यक्षता वाला एक सामाजिक-राजनीतिक गुट है।

    सर्वसम्मति से स्वराज पार्टी के अध्यक्ष चुने गए मनजीत सिंह ने कहा, "पूरे पंजाब से 'स्वराज लहर' के बड़ी संख्या में प्रतिनिधियों ने स्वराज पार्टी की शुरुआत की है। प्रखंड से ग्राम स्तर तक पार्टी के जनाधार को बढ़ाने के लिए 41 सदस्यीय राज्य कार्य समिति का गठन किया गया है।"

    'स्वराज लहर' स्वराज अभियान की पंजाब इकाई है।

    पार्टी नेतृत्व ने कहा कि पंजाब के 22 जिलों में से 11 में पार्टी का संगठनात्मक ढांचा काम भी करने लगा है।

    हालांकि, इस सम्मेलन में जहां नई पार्टी के गठन का प्रस्ताव पारित किया गया उसमें स्वराज अभियान के योगेंद्र यादव एवं प्रशांत भूषण सहित कोई भी राष्ट्रीय नेता मौजूद नहीं था।

    स्वराज पार्टी की घोषणा के कुछ घंटों के अंदर ही 'स्वराज अभियान' ने एक बयान जारी कर खुद को इस पार्टी से अलग कर लिया।

    --आईएएनएस
  • बेटी को बचाने के लिए मां कुएं में कूदी, दोनों की मौत
    भदोही, 29 मई (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र में किशुनदेवपुर गांव में खेलते समय कुएं में गिरी बेटी को बचाने के लिए मां ने भी कुएं में छलांग लगा दी जिससे दोनों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

    किशुनदेवपुर निवासी जितेन्द्र कुमार दूबे की डेढ़ वर्षीय पुत्री घर के बाहर खेल रही थी। खेलते-खेलते वह घर के समीप ही बने कुएं में गिर गई। बच्ची की मां अराधना दूबे (20) बेटी को बचाने के लिए कुएं में छलांग लगा दी। जिससे मां और बेटी की मौत हो गई। घटना की खबर फैलते ही गांव में कोहराम मच गया।

    अराधना का पति सूरत में नौकरी करता है।

    अराधना के मायके वालों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

    अराधना का मायका भदोही कोतवाली क्षेत्र के मोढ़ के सरांय क्षत्रशाह गांव में है। अराधना के पिता ने गोपीगंज थाने में तहरीर देकर बताया कि उसकी नतनी लक्ष्मी खेलते समय कुएं में गिर गयी। उसी को बचाने के चक्कर में बेटी अराधना दूबे ने भी कुएं में छलांग लगा दी। अराधना की तीन वर्ष पूर्व शादी हुई थी।

    --आईएएनएस
  • सहारा प्रमुख सुब्रत राय सोमवार को रायपुर में

    रायपुर, 29 मई (आईएएनएस/वीएनएस)। सहारा समूह के मुखिया उद्योगपति सुब्रत राय सोमवार को रायपुर आ रहे है। वे वीआईपी रोड स्थित एक निजी होटल में सहारा अभिकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

    जानकारी के अनुसार सहारा प्रमुख सुब्रत राय सोमवार को सुबह 10 बजे विशेष विमान से रायपुर पहुंचेंगे। इसके बाद वे होटल ताज गेटवे में कुछ देर विश्राम करने के बाद एक अन्य होटल में प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों से आए सहारा अभिकर्ताओं से रु-ब-रु होंगे। बताया जा रहा है कि हजारों की संख्या में सहारा अभिकर्ता रायपुर पहुंच रहे हैं। सहारा प्रमुख अपने अभिकर्ताओं को संबोधित करने के बाद होटल में रात्रि विश्राम करेंगे और वे दूसरे दिन मंगलवार को लखनऊ प्रस्थान करेंगे।

    गौरतलब है कि निवेशकों के हजारों करोड़ रुपये नहीं लौटाने के मामले में सुब्रत राय एक साल से जेल में थे। सर्वोच्च न्यायालय ने उन्हें निवेशकों के करीब दस हजार करोड़ रुपये लौटाने के आदेश दिए हैं। राय अभी पैरोल पर बाहर आए हैं। इसके बाद वे देशभर का दौरा कर रहे हैं।

    --आईएएनएस
  • जीएसटी के लिए क्षेत्रीय पार्टियों का साथ लेगी भाजपा : शाह

    हैदराबाद, 29 मई (आईएएनएस)। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को यहां कहा कि वस्तु एवं सेवा कर विधेयक सहित लंबित विधेयकों को पारित कराने में समर्थन देने के लिए सभी क्षेत्रीय पार्टियों से उनकी पार्टी बात करेगी।

    शाह से जब यह पूछा गया कि क्या वह तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) से समर्थन मांगेंगे, क्योंकि राज्यसभा में उसके सदस्यों की संख्या बढ़ने जा रही है, तो उन्होंने मीडिया से कहा, "हम लंबित विधेयकों को पारित कराने में मदद के लिए राजनीति से ऊपर उठकर सभी राजनीतिक दलों से संपर्क करेंगे।"

    शाह राजग सरकार के दो वर्षो की उपलब्धियां गिनाने अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह से यहां पहुंचे। उन्होंने शमशाबाद हवाईअड्डे के पास स्थित एक होटल में मीडिया को संबोधित किया।

    राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में टीआरएस के शामिल होने की कयासबाजियों पर शाह ने कहा, "टीआरएस की ओर से इस तरह का कोई आवेदन नहीं है।"

    उन्होंने कहा, "केंद्र संघवाद की भावना के अनुसार, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में क्रमश: तेलुगू देशम पार्टी और टीआरएस की सरकारों के साथ लगातार अच्छे संबंध बनाए रखेगी।"

    यह पूछे जाने पर कि आंध्र प्रदेश में भाजपा नेतृत्व मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू से खुश नहीं है, शाह ने कहा, "जिन्हें शिकायत हो, उकना नाम तो मुझे बताइए।"

    कश्मीर में सैनिक कॉलोनी बनाने को लेकर भाजपा की रुचि के बारे में शाह ने कहा, "महबूबा मुफ्ती हमारी गठबंधन सहयोगी हैं और उन्होंने भी कहा है कि पंडितों को वापस लाया जाएगा। इस मुद्दे पर हमारी एक राय है।" जबकि महबूबा ने कहा है कि कश्मीरी पंडितों को फिर से बसाने के लिए जमीन उपलब्ध नहीं है।

    सरकार के दो वर्ष पूरे होने के जश्न की कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा की गई आलोचना पर शाह ने कहा, "यह कोई जश्न नहीं है। हम जनता को बता रहे हैं कि पिछले दो वर्षो में हमने क्या किया। भाजपा की यह परंपरा है कि प्रत्येक वर्ष जनता को प्रगति रपट दी जाए।"

    शाह ने बाद में नरेंद्र मोदी सरकार की पिछले दो वर्षो की उपलब्धियों पर ब्लॉक स्तर के भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित किया।

    --आईएएनएस
  • मणिपुर के मुख्यमंत्री ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा
    इंफाल, 29 मई (आईएएनएस)। मणिपुर के मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह ने रविवार को भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर पूर्वोत्तर राज्यों में अस्थिरता पैदा करने के लिए निशाना साधा।

    सिंह ने दो जून को प्रस्तावित नगर निगम चुनाव से पूर्व इंफाल पश्चिम जिले के क्वोकीथल मोइरंग पुरेल में एक चुनावी रैली में कहा, "भाजपा जब भी केंद्र में सत्ता में आती है, मणिपुर में हमेशा अस्थिरता पैदा करती है।"

    सिंह ने यद्यपि अपने आरोपों को स्पष्ट नहीं किया, लेकिन उनका इशारा 18 जून, 2001 को हुई हिंसा के संदर्भ में था, जिसमें 18 लोग मारे गए थे और कई अन्य घायल हो गए थे। यह घटना तत्कालीन अटल बिहारी वाजपेयी सरकार द्वारा नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड-इसाक-मुइवा के साथ संघर्ष विराम बढ़ाने के बाद हुई थी।

    पिछले वर्ष से मणिपुर में इनर लाइन परमिट (आईएलपी) प्रणाली की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इन प्रदर्शनों में एक विद्यार्थी की मौत हो गई है और 500 से अधिक लोग घायल हो गए हैं।

    दूसरी तरफ आईएलपी की मांग के खिलाफ आयोजित रैलियों के दौरान चूड़ाचांदपुर जिले में नौ लोगों की मौत हो गई। लगभग एक महीने तक प्रवासी विरोधी तीन विधेयकों को लागू करने की मांग को लेकर राज्य में विरोध प्रदर्शन हुआ है। ये तीनों विधेयक पिछले वर्ष 31 अगस्त को विधानसभा में पारित किए गए थे।

    नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला करते हुए इबोबी सिंह ने कहा, "संप्रग सरकार ने पूर्वोन्मुखी नीति पेश की थी। राजग ने इसे बदल कर एक्ट ईस्ट पॉलिसी कर दिया। लोगों को पिछले दो वर्षो में कोई बदलाव नहीं दिखाई दिया।"

    उन्होंने कहा, "मणिपुर में जितनी भी परियोजनाएं शुरू हुईं, सब संप्रग सरकार के दौरान। अब मणिपुर के तुपुल तक रेल संपर्क है और इस काम को मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री रहते पूरा किया गया था।"

    इंफाल नगर निगम चुनाव के लिए आयोजित अब तक की इस पहली चुनावी सभा के लिए सुरक्षा के भारी इंतजाम किए गए थे। क्योंकि आंदोलनरत कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि राजनीतिक पार्टियां यहां चुनावी प्रचार करने के बदले नई दिल्ली जाएं और आईएलपी के मुद्दे पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात करें।

    --आईएएनएस

खरी बात

मोदी के सरकार दो साल- क्या किसी के पास दूसरा तथ्य है या एक ही सत्य है

रवीश कुमार मई का महीना समीक्षा का होता है। भारतीय लोकतंत्र के इस रूटीन उत्सव में यही एक महीना होता है जिसमें सरकार हमेशा अच्छा करती है। दबी ज़ुबान आलोचना...

आधी दुनिया

14 फीसदी भारतीय कारोबार की लगाम महिलाओं के हाथ

ऋचा दूबे एक ऑनलाइन खुदरा कारोबार चलाती हैं, जो कारीगरों को उपभोक्ताओं से जोड़ता है। यह आधुनिक भारतीय महिला के लिए कोई अनोखी बात नहीं है। लेकिन हाल के आंकड़ों...

जीवनशैली

मस्तिष्क की अलग-अलग कोशिकाएं कराती हैं सकारात्मक, नकारात्मक घटनाओं का अनुभव

सैन फ्रांसिस्को, 29 मई (आईएएनएस/सिन्हुआ)। क्या आपको पता है कि हमारा मस्तिष्क सकारात्मक और नकारात्मक घटनाओं का कैसे अनुभव करता है। दरअसल, हमारे मस्तिष्क की अलग-अलग कोशिकाएं इसके लिए जिम्मेदार...