कश्मीर : आतंकी हमले में बीएसएफ के 3 जवान शहीद
श्रीनगर/जम्मू, 3 जून (आईएएनएस)। दक्षिण कश्मीर के बिजबेहरा में शुक्रवार को आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन द्वारा सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) के काफिले पर किए गए हमले में तीन जवान शहीद हो गए। 10 अन्य लोग घायल हुए हैं जिनमें आम लोग भी शामिल हैं। घायलों में तीन की हालत नाजुक है।
एक पुलिस अधिकारी ने यहां आईएएनएस से कहा, "जम्मू से श्रीनगर आ रहे बीएसएफ के एक काफिले पर अनंतनाग जिले के बिजबेहरा कस्बे में राजमार्ग पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया।"
हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन ने ली है। इसके प्रवक्ता बुरहानुद्दीन ने एक स्थानीय समाचार सेवा से कहा कि 'हमारे विशेष दस्ते के हमले में कई भारतीय सैनिक मारे गए हैं। कई गंभीर रूप से जख्मी भी हुए हैं। सुरक्षा कर्मियों पर हमले जारी रहेंगे।'
मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने अपने गृह नगर में हुए इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है।
हमले के फौरन बाद महबूबा ने बीएसएस के महानिदेशक के.के. शर्मा से बात की और जवानों की मौत पर गहरा दुख जताया।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि 300 किलोमीटर लंबे जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 1-ए पर स्थित कस्बे में आतंकी हमले के बाद भारी गोलीबारी हुई।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बीएसएफ के घायल जवानों को श्रीनगर के अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
आतंकी सरकारी अस्पताल के भवन में छिपे हुए थे। माना जा रहा है कि वे भागने में सफल रहे हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि सुरक्षाबलों ने हमले के तुरंत बाद इलाके की घेराबंदी कर दी। हमले से इलाके में भय फैल गया। व्यस्त राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात को रोकना पड़ा जिसे बाद में खोल दिया गया।
मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने एक बयान में कहा, "इस तरह का पागलपन से भरा हमला उन तत्वों की हताशा को दिखाता है जो सरकार के शांति प्रयासों को पटरी से उतारना चाहते हैं और राज्य में फिर से शुरू हो रही आर्थिक गतिविधियों को नष्ट करना चाहते हैं।"
--आईएएनएस
कश्मीर : आतंकवादी हमले में बीएसएफ के 2 जवान शहीद
श्रीनगर, 3 जून (आईएएनएस)। दक्षिण कश्मीर के बिजबेहरा में शुक्रवार को बंदूकधारियों द्वारा सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) के काफिले पर हमले में दो जवान शहीद हो गए, जबकि 11 अन्य घायल हो गए। घायलों में तीन नागरिक हैं।
पुलिस सूत्रों ने यहां आईएएनएस से कहा, "जम्मू से श्रीनगर आ रहे बीएसएफ के एक काफिले पर अनंतनाग जिले के बिजबेहरा कस्बे में राजमार्ग पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया।"
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि 300 किलोमीटर लंबे जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 1-ए पर स्थित कस्बे में दोनों ओर से भारी गोलीबारी हुई।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बीएसएफ के घायल जवानों को श्रीनगर के अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि सुरक्षाबलों ने हमले के तुरंत बाद इलाके की घेराबंदी कर दी। हमले से इलाके में भय फैल गया। व्यस्त राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात को भी रोकना पड़ा।
--आईएएनएस
तालिबान ने 17 बंधकों की हत्या की, 18 अभी भी कब्जे में
काबुल, 31 मई (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के कुंदुज प्रांत में तालिबान आतंकवादियों ने मंगलवार को लगभग 200 बस मुसाफिरों को अगवा कर बंधक बना लिया। इनमें 17 यात्रियों की हत्या कर दी गई जबकि 18 अभी भी आतंकियों के कब्जे में हैं।
स्थानीय सरकारी अधिकारियों ने खामा प्रेस के हवाले से तालिबान द्वारा अगवा यात्रियों में से 12 की हत्या की पुष्टि की है।
एक सुरक्षा अधिकारी शिर अजीज कामावल ने बताया कि आतंकवादियों ने कम से कम 17 यात्रियों की हत्या की है, जिन्हें कुदुंज-ताखुर राजमार्ग से अगवा किया गया था।
इस राजमार्ग पर एक चेकपोस्ट बनाकर तालिबान आतंकवादियों ने कम से कम 185 यात्रियों का रात 2 बजे अपहरण कर लिया।
आंतकवादियों ने चार बसों, तीन कारें और तीन वैन में सवार यात्रियों का अपहरण किया। बाद में ज्यादातर यात्रियों को छोड़ दिया गया। लेकिन, इनमें से कम से कम 17 यात्रियों को तालिबानियों ने मार डाला।
अधिकारियों का कहना है कि तालिबानियों के कब्जे में कम से कम 18 यात्री हैं और उनकी सुरक्षित रिहाई की कोशिशें जारी हैं।
तालिबान ने अभी तक इस घटना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है और यह भी अभी साफ नहीं हुआ है कि अगवा किए गए कुछ यात्रियों की हत्या क्यों की गई।
कुंदुज में पिछले दो महीनों से सुरक्षा की स्थिति काफी बिगड़ गई है और तालिबानी आतंकवादी उत्तरी प्रांतों को अस्थिर करने में जुटे हैं।
तालिबानी आतंकवादियों ने प्रांतीय राजधानी कुंदुज पर पिछले साल कब्जा जमा लिया था, लेकिन बाद में अफगान सुरक्षा बलों ने उसे छुड़ाने में कामयाबी हासिल की थी।
तालिबान ने अपने नए सरगना मौलवी हैबतुल्ला के नेतृत्व में साफ कर दिया है कि वे अफगान सरकार के साथ किसी शांति वार्ता में भाग नहीं लेंगे।
इस आतंकवादी समूह के पिछले सरगना मुल्ला अख्तर मोहम्मद मंसूर की अमेरिकी ड्रोन हमले में मौत हो गई थी, जिसके बाद नए प्रमुख को चुना गया है।
--आईएएनएस
सुरक्षाबलों ने हिज्बुल कमांडर के आत्मसमर्पण को नकारा
श्रीनगर, 28 मई (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार को आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन (एचएम) के एक कमांडर के आत्मसमर्पण की खबरों का वरिष्ठ पुलिस और सैन्य अधिकारियों ने खंडन किया है।
इससे पहले खबर आई थी कि दक्षिण कश्मीर में सर्वाधिक वांछित हिज्बुल कमांडर बुरहान वानी के निकट सहयोगी तारिक पंडित ने सुरक्षाबलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है लेकिन कर्नल एन.एन.जोशी ने संवाददाताओं से कहा, "तारिक के आत्मसमर्पण की खबरें आधारहीन हैं।"
इससे पहले कुछ वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और रक्षा सूत्रों ने मीडिया के समक्ष पुष्टि की थी कि हिज्बुल के कमांडर तारिक पंडित ने सुरक्षाबलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है।
इससे पहले कहा गया था कि तारिक का आत्मसमर्पण आतंकवादी गिरोह के लिए बहुत बड़ा झटका है। सोशल मीडिया पर जारी तस्वीरों में तारिक को वानी तथा उसके सहयोगियों के साथ हथियारों से लैस तथा सैन्य परिधान में देखा गया है।
--आईएएनएस
कश्मीर : 2 अलग-अलग मुठभेड़ों में 6 आतंकवादी मारे गए
श्रीनगर, 27 मई (आईएएनएस)। उत्तरी कश्मीर के बारामूला और कुपवाड़ा जिलों में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में शुक्रवार को छह आतंकवादी मारे गए। इस दौरान एक सैनिक शहीद हो गया और एक अन्य घायल हो गया।
पुलिस ने बताया कि बारामूला में तंगमार्ग इलाके के कांचीपुरम गांव में एक घर में छिपे दो आतंकवादी शुक्रवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए।
पुलिस ने बताया कि कांचीपुरम मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी घायल हो गया।
कांचीपुरम गांव के एक घर में हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने सुबह ही घर को घेर लिया।
सुरक्षा बलों ने अपराह्न घर को ध्वस्त करने के लिए विस्फोटकों का उपयोग किया। वहीं मलबे से हिजबुल को दो आतंकवादियों के शव बरामद किए गए।
पुलिस ने बताया कि मारे गए आतंवादियों की पहचान की जा रही है।
दूसरी घटना कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास नौगाम क्षेत्र के टूट मार घाली इलाके की है, जहां दो-दिन से चल रही मुठभेड़ में चार आतंकवादी और सेना का एक जवान मारा गया।
टूट मार घाली में शहीद हुए जवान की पहचान अरुणाचल प्रदेश के तिरप जिले के बोरदुरिया गांव (खोंसा) के हवलदार हैंगपंग दादा के रूप में हुई है।
रक्षा सूत्रों ने आईएएनएस को बताया, "36 वर्षीय जवान ने 19 साल तक सेना की सेवा की है। वह अपनी पत्नी, 11 साल की बेटी और सात साल के बेटे के साथ रहता था।"
रक्ष अधिकारियों के अनुसार, मुठभेड़ खत्म होने के बाद नियंत्रण रेखा के टीएमजी इलाके के घने जंगलों में आतंकियों के खिलाफ अभियान अब भी जारी है।
रक्षा सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि मुठभेड़ में शामिल आतंकवादियों के समूह ने हाल ही में नियंत्रण रेखा पर भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ किया था।
--आईएएनएस
तालिबान ने हैबतुल्ला को मंसूर का नया उत्तराधिकारी घोषित किया
काबुल, 25 मई (आईएएनएस)। अफगान तालिबान ने बुधवार को एक लड़ाका की जगह प्रभावशाली धार्मिक विद्वान हैबतुल्ला अखुंदजादा को अपना नया प्रमुख नियुक्त किया। तालिबान के पूर्व प्रमुख मुल्ला मंसूर की पिछले हफ्ते पाकिस्तान में अमेरिकी ड्रोन हमले में मौत हो गई थी।
एक बयान में कहा गया है कि लड़ाका समूह (मिलिशिया ग्रुप) ने सिराजुद्दीन हक्कानी व मोहम्मद याकूब को अखुंदजादा का सहायक नियुक्त किया है। याकूब तालिबान के संस्थापक प्रमुख मुल्ला उमर का बेटा है।"
हक्कानी आतंकवादी नेटवर्क के सरगना सिराजुद्दीन हक्कानी पर अमेरिकी विदेश विभाग ने एक करोड़ डॉलर का इनाम घोषित कर रखा है। हक्कानी लंबे समय तक तालिबान और अलकायदा के संपर्क में रहा।
पहली बार तालिबान ने सार्वजनिक तौर पर अपने नेता मंसूर की मौत की पुष्टि की है। पिछले शनिवार पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के अहमद वाल शहर में अमेरिकी ड्रोन ने मंसूर के वाहन को निशाना बनाया था जिसमें उसकी मौत हो गई थी।
तालिबान के बयान में कहा गया है, "हम सभी मुसलमानों से तीन दिनों (गुरुवार से) के लिए मरहूम अख्तर मंसूर की याद में शोक मनाने एवं उनके कामों व उनकी रूह के लिए दुआ करने की अपील करते हैं।"
बयान में कहा, "हमारा जिहाद जारी रखेगा। हम अफगानिस्तान के इस्लामी अमीरात के सभी मुजाहिदीन से फिक्र न करने और अपने नये नेता का समर्थन करने की दरख्वास्त करते हैं।"
अफगान के विश्लेषकों के अनुसार, हैबतुल्ला अखुंदजादा की नियुक्ति एक अचरज के रूप में है क्योंकि मंगलवार तक हक्कानी को मंसूर का सबसे सशक्त उत्तराधिकारी माना जा रहा था।
माना जाता है कि 45-46 वर्ष का हक्कानी अपने नेतृत्व में सबसे कट्टरपंथी है और उसे अमेरिका की संघीय जांच एजेंसी एफबीआई ने वैश्विक आतंकी जैसे विशेष नाम से नवाजा है।
हैबतुल्ला अखुंदजादा एक धार्मिक विद्वान है। अफगानिस्तान में तालिबान के पांच साल के शासन के दौरान तालिबान कोर्ट का प्रमुख रहा है। इसके अलावा अफगान तालिबान के उप नेताओं में से एक है। तालिबान की ओर से जारी अधिकांश फतवों के पीछे वही होता है।
तालिबान के नेतृत्व परिषद ने मुल्ला मंसूर पर हुए हवाई हमले के अगले दिन ही उसके उत्तराधिकारी की नियुक्ति से संबंधित बातचीत शुरू कर दी थी।
तालिबान की ओर से मंगलवार को कहा गया था कि मुल्ला मंसूर की मौत से इस समूह के विद्रोह पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
दूसरी ओर टोलो न्यूज के अनुसार, अफगानिस्तान की सरकार ने उम्मीद जताई है कि तालिबान के नए नेता शांति प्रक्रिया में भाग लेंगे।
तालिबान के नए नेता की नियुक्ति की घोषणा के बाद बुधवार को काबुल में एक मिनी बस में आत्मघाती हमला हुआ जिसमें कम से कम 10 लोग मारे गए। बस न्यायालय के कर्मचारियों को लेकर जा रही थी।
तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
ज्ञात हो कि सबसे पहले अमेरिका के रक्षा विभाग ने मुल्ला मंसूर पर हुए हमले की सूचना दी थी, लेकिन उसके मारे जाने की पुष्टि बाद में नेशनल डायरेक्ट्रेट ऑफ सिक्योरिटी सहित अफगानिस्तान के सुरक्षा संस्थानों ने की।
--आईएएनएस
तालिबान ने मुल्ला मंसूर का नया उत्तराधिकारी घोषित किया
काबुल, 25 मई (आईएएनएस/सिन्हुआ)। अफगान तालिबान ने बुधवार को मावलावी हैबतुल्ला अखुंदजादा को अपना नया प्रमुख नियुक्त किया।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि तालिबान का पूर्व प्रमुख मुल्ला मंसूर बीते शनिवार को अमेरिकी ड्रोन हमले में पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में मारा गया।
तालिबान ने एक बयान में कहा, "इस्लामी अमीरात के नेतृत्व परिषद ने मावलावी हैबतुल्ला अखुंदजादा को इस्लामी अरमीत का नया सरगना एवं मावलावी सिराजुद्दीन हक्कानी व मावलावी मोहम्मद याकूब को उसका उप प्रमुख नियुक्त करने का निर्णय लिया है।"
'सीएनएन' चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, हक्कानी आतंकवादी नेटवर्क के सरगना सिराजुद्दीन हक्कानी पर स्टेट डिपार्टमेंट ने एक करोड़ डॉलर का इनाम घोषित किया हुआ है। वहीं मुल्ला याकूब मरहूम तालिबान प्रमुख मुल्ला मोहम्मद उमर का बेटा है।
अधिकारियों के अनुसार, मावलावी एक धार्मिक विद्वान है और तालिबान कोर्ट का पूर्व प्रमुख है। इसके अलावा अफगान तालिबान के उप नेताओं में से एक है। तालिबान की ओर से जारी अधिकांश फतवों के पीछे वही होता है।
बयान में कहा गया, "हम सभी मुसलमानों से तीन दिनों (गुरुवार से) के लिए मरहूम अख्तर मंसूर की याद में शोक मनाने एवं उनके कामों व उनकी रूह के लिए दुआ करने की अपील करते हैं।"
बयान में कहा, "हमारा जिहाद जारी रखेगा। हम अफगानिस्तान के इस्लामी अमीरात के सभी मुजाहिदीन से फिक्र न करने और अपने नये नेता का समर्थन करने की दरख्वास्त करते हैं"
तालिबान के नेतृत्व परिषद ने मुल्ला मंसूर पर हुए हवाई हमले के अगले दिन ही उसके उत्तराधिकारी की नियुक्ति से संबंधित बातचीत शुरू कर दी थी।
पूर्व में रिपोर्टों में ऐसा अनुमान लगाया गया था कि हक्कानी व मुल्ला याकूब मुल्ला मंसूर के उत्तराधिकारी हो सकते हैं।
तालिबान की ओर से मंगलवार को कहा गया था कि मुल्ला मंसूर की मौत से इस समूह के विद्रोह या बलवे पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
सबसे पहले अमेरिका के रक्षा विभाग ने मुल्ला मंसूर पर हुए हमले की सूचना दी थी, लेकिन उसके मारे जाने की पुष्टि बाद में नेशनल डायरेक्ट्रेट ऑफ सिक्योरिटी सहित अफगानिस्तान के सुरक्षा संस्थानों ने की।
--आईएएनएस
तालिबान ने मावलावी को मंसूर का उत्तराधिकारी घोषित किया
काबुल, 25 मई (आईएएनएस)। अफगान तालिबान ने बुधवार को पहली बार अपने सरगना मुल्ला मंसूर के पाकिस्तान में अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे जाने की पुष्टि करते हुए मावलावी हैबतुल्ला अखुंदजादा को अपना नया प्रमुख नियुक्त किया।
मुल्ला मंसूर बीते शनिवार को अमेरिकी ड्रोन हमले में पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में मारा गया था।
'खामा प्रेस' की रिपोर्ट के अनुसार, तालिबान ने एक ऑनलाइन बयान में पहली बार मुल्ला मंसूर के माने जाने की बात कबूली और मावलावी को उसका उत्तराधिकारी नियुक्त किया। मावलावी को सर्वसम्मति से चुना गया है।
बयान में कहा गया कि हक्कानी आतंकवादी नेटवर्क के सरगना सिराजुद्दीन हक्कानी व मरहूम तालिबान प्रमुख मुल्ला उमर के बेटे मुल्ला याकूब को समूह का उप प्रमुख बनाया गया है।
तालिबान के नेतृत्व परिषद ने मुल्ला मंसूर पर हुए हवाई हमले के अगले दिन ही उसके उत्तराधिकारी की नियुक्ति से संबंधित बातचीत शुरू कर दी थी।
पूर्व में रिपोर्टों में ऐसा अनुमान लगाया गया था कि हक्कानी व मुल्ला याकूब मुल्ला मंसूर के उत्तराधिकारी हो सकते हैं।
तालिबान की ओर से मंगलवार को कहा गया था कि मुल्ला मंसूर की मौत से इस समूह के विद्रोह या बलवे पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
सबसे पहले अमेरिका के रक्षा विभाग ने मुल्ला मंसूर पर हुए हमले की सूचना दी थी, लेकिन उसके मारे जाने की पुष्टि बाद में नेशनल डायरेक्ट्रेट ऑफ सिक्योरिटी सहित अफगानिस्तान के सुरक्षा संस्थानों ने की।
--आईएएनएस
'अच्छे दिन' की बाट जोहता कश्मीर
सरवर कशानी/रुवा शाह
श्रीनगर, 24 मई (आईएएनएस)। कई दशकों से आतंकवाद व अलगाववाद की आग में झुलस रहे 'धरती के स्वर्ग' कश्मीर के लोग बीते दो वर्षो से अधिक समय से 'अच्छे दिन' की बाट जोह रहे हैं।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा लगभग 18 महीने पहले दिसंबर 2014 में आयोजित एक विशाल जनसभा तथा केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के दो वर्ष पूरे होने के बाद भी कश्मीर और कश्मीरियों की समस्याएं जस की तस हैं। मोदी के शासन के एजेंडे में कश्मीर को विशेष स्थान मिलने के बाद भी मुद्दा जस का तस है।
राज्य में साल 2015 में विधानसभा चुनाव से पहले हुई भाजपा की जनसभा के कुछ महीने पहले घाटी में केंद्र सरकार ने लोगों के बीच सकारात्मक संदेश देने की कोशिश की। घाटी में कम से कम छह सैनिकों को साल 2010 में हुए फर्जी मुठभेड़ में कथित संलिप्तता के लिए दोषी ठहराया गया। मुठभेड़ में तीन नागरिकों को विदेशी आतंकवादी करार देते हुए सेना के जवानों ने मार गिराया था।
कश्मीर में सेना लगभग तीन दशक से आतंकवादियों व अलगाववादियों से लोहा ले रही है।
कश्मीर में चुनाव प्रचार के दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा था, "फर्जी मुठभेड़ के लिए जिम्मेदार लोगों को दोषी ठहराना मेरे मजबूत इरादे का सबूत है। मैं यहां आपको इंसाफ दिलाने आया हूं।" चुनाव में मिली जीत के बाद पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के साथ भाजपा ने गठबंधन सरकार का गठन किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य के लिए 80 हजार करोड़ रुपये के पैकेज के साथ नवंबर 2015 में एक बार कश्मीर पहुंचे और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 'जम्हूरियत', 'इंसानियत' व 'कश्मीरियत' के सिद्धांत को समर्थन जारी रखने का संकल्प लिया।
जम्मू एवं कश्मीर में राजनीतिक व विकासात्मक तौर पर हालांकि बहुत थोड़ा-सा बदलाव दिखा है।
कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए वाजपेयी की प्रशंसा पाकिस्तान के साथ शांतिपूर्ण पहल के लिए की जाती है। उन्होंने जहां एक तरफ पाकिस्तान के तत्कालीन सैन्य तानाशाह परवेज मुशर्रफ के साथ बातचीत की, वहीं कश्मीरी अलगाववादियों के साथ भी बातचीत की थी।
मोदी की रणनीति पूर्व प्रधानमंत्रियों की तुलना में उलट है। जहां तक कश्मीर की बात है, तो वह इस बात को स्पष्ट करते हैं कि इस मुद्दे पर उन्हें दुनिया के किसी देश या संस्था से सलाह या विश्लेषण की जरूरत नहीं है।
प्रधानमंत्री न केवल अलगाववादियों को दबाकर रखना चाहते हैं, बल्कि पाकिस्तान को इस बात से बाखबर कर देना चाहते हैं कि यह उनका आंतरिक मुद्दा है और इसका समाधान रोजगार व समुचित विकास के माध्यम से किया जाएगा।
कश्मीर के केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रोफेसर शेख शौकत हुसैन ने आईएएनएस से कहा, "इस मुद्दे पर गहनता से गौर करने की जरूरत है। वाजपेयी ने मुद्दे को सही रूप में समझा। मोदी कट्टर देशभक्त होने का दिखावा कर रहे हैं। इस विवाद (भारत व पाकिस्तान) को न केवल पिछली केंद्र सरकारों ने स्वीकार किया, बल्कि भारतीय संविधान ने भी इसे समझा।"
हुसैन ने कहा कि केवल रोजगार व विकास वृहद कश्मीर की समस्याओं का समाधान नहीं हो सकता और यह क्षेत्र में शांति नहीं ला सकता।
हाल में अशांति के कुछ मामलों -एनआईटी श्रीनगर में हिंसक प्रदर्शन तथा हंदवारा में भीषण हिंसक प्रदर्शन, जिसमें सुरक्षाबलों की गोलीबारी में पांच लोगों की मौत हुई- ने यह साबित कर दिया है कि कश्मीर में शांति बहाल करना आसान नहीं है और यह एक छोटी से छोटी घटना या सुरक्षाबलों के झूठ-सच के मानवाधिकार उल्लंघन की खबरों पर उबल उठता है।
विकास के मोर्चे पर जम्मू एवं कश्मीर में बहुत ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिला है। राज्य वित्त मंत्रालय के अधिकारियों ने आईएएनएस से कहा कि 80 हजार करोड़ रुपये के पैकेज का कुछ हिस्सा जारी किया गया है और अधिकांश राशि का इस्तेमाल 2014 में बाढ़ पीड़ितों के पुनर्वास के लिए किया गया।
नीति निर्माताओं के लिए बेरोजगारी चिंता की एक बड़ी वजह है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में लाखों पुरुष तथा महिलाएं बेरोजगारी से जूझ रहे हैं और 80 हजार करोड़ रुपये के पैकेज से इसका समाधान संभवन नहीं है। इसके लिए ठोस पहल करने की जरूरत है, जो रोजगार की गारंटी प्रदान करे।
राज्य के वित्त मंत्रालय के एक अधिकारी ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर कहा, "रोजगार के लिए अभी तक वैसा कुछ नहीं हुआ।"
उन्होंने कहा कि समस्या केवल रोजगार की ही नहीं, बल्कि कौशल की कमी की भी है। अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, "सरकार ने हाल ही में एक कौशल विकास मिशन का गठन किया है। यह शुरुआती चरण में है, लेकिन अगर आप पूछेंगे कि कितने रोजगारों का सृजन किया गया है, तो मेरा जवाब होगा एक भी नहीं।"
--आईएएनएस
सीरिया में विस्फोटों में 74 मरे
दमिश्क, 23 मई (आईएएनएस/सिन्हुआ)। सीरिया के दो तटीय शहरों में सोमवार को हुए कई बम विस्फोटों में कम से कम 74 लोगों की मौत हो गई है।
सीरिया के बंदरगाह शहर लटाकिया से 25 किलोमीटर दूर तटीय शहर जबलेह में हुए चार विस्फोटों में 45 लोग मारे गए।
दो विस्फोट जबलेह के मुख्य बस अड्डे के द्वार पर हुए, तीसरा बिजली सचिवालय के नजदीक, जबकि चौथा विस्फोट एक आत्मघाती हमलावर ने जबलेह के राष्ट्रीय अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में किया।
जबलेह के विस्फोटों के बाद, चार बम विस्फोटों ने लटाकिया से केवल 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित तटीय शहर टार्टस को दहला दिया।
सीरिया के राष्ट्रीय प्रसारक के मुताबिक, तीन बम विस्फोट टार्टस शहर के एक बस अड्डे के पास हुए। ये विस्फोट आत्मघाती हमलावरों और एक कार बम से हुए थे।
राष्ट्रीय प्रसारक के मुताबिक, बस अड्डे के पास एक ट्रक में विस्फोट हो गया, जबकि दो आत्मघाती हमलावरों ने बस अड्डे के भीतर खुद को उड़ा लिया।
चौथा विस्फोट एक आत्मघाती हमलावर ने टार्टस में बस अड्डे के नजदीक असद उपनगर में किया।
राष्ट्रीय प्रसारक के मुताबिक, टार्टस में हुए विस्फोट में 20 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है, जबकि एफएम रेडियो 'शैम' ने मेडिकल सूत्रों के हवाले से कहा है कि यहां हुए विस्फोट में 29 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।
टार्टस और जबलेह में ये पहले विस्फोट हैं। पांच सालों से अशांत चल रहे इस देश के दोनों शहरों में इससे पहले मुख्यतौर पर शांति कायम थी।
राष्ट्रीय टीवी के मुताबिक, बम विस्फोटों के पीछे तुर्की समर्थित संगठन, अहरार अल-शाम का हाथ है।
--आईएएनएस
- 1
- 2
- 3
- 4
- 5
- 6
- 7
- 8
- 9
- 10
- »
- End
खरी बात
छत्तीसगढ़ के मुख्य सेवक रमन सिंह के नाम एक तुच्छ नागरिक का खुला पत्र
माननीय मुख्यमंत्री,छत्तीसगढ़ शासन, रायपुर. महोदय, इस राज्य के मुख्य सेवक को इस देश के एक तुच्छ नागरिक का सलाम. आशा है, मेरे संबोधन को आप व्यंग्य नहीं समझेंगे, क्योंकि देश...
भाजपा राज्यसभा में जीतना चाहती है अतिरिक्त सीटें
आधी दुनिया
14 फीसदी भारतीय कारोबार की लगाम महिलाओं के हाथ
ऋचा दूबे एक ऑनलाइन खुदरा कारोबार चलाती हैं, जो कारीगरों को उपभोक्ताओं से जोड़ता है। यह आधुनिक भारतीय महिला के लिए कोई अनोखी बात नहीं है। लेकिन हाल के आंकड़ों...
जीवनशैली
पोर्नोग्राफी से बढ़ता है धर्म के प्रति झुकाव : अध्ययन
न्यूयॉर्क, 30 मई (आईएएनएस)। आप इसे विचित्र कह सकते हैं, लेकिन ओक्लाहोमा विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि जो लोग हफ्ते में एक बार से अधिक अश्लील फिल्म...