गोरखपुर, 28 मई (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश सरकार दलित विरोधी है। प्रदेश सरकार दलितों का घोर उत्पीड़न कर रही है। अधिकारी उत्पीड़न की घटनाओं पर चुप्पी साधे हुए हैं। ऐसे लापरवाह अधिकारियों पर आयोग सख्त कार्रवाई करेगा। यह बात शनिवार को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डा. पीएल पुनिया ने कही।
उन्होंने अयोध्या में रामवृक्ष भारती के परिजन की पिटाई और सिंघोरवा में दलित की हत्या के बाद उल्टे पीड़ित परिजन पर मुकदमा प्रकरण पर एसएसपी से जबाब तलब किया और कहा कि वह न्याय करने का काम करें, अन्यथा आयोग कार्रवाई को बाध्य होगा।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा 2017 के चुनाव में आप सभी से आशा और उम्मीदें हैं कि आप सक्रिय भूमिका निभाएंगे। पूर्वाचल में कांग्रेस के लोग अपना महत्वपूर्ण योगदान करें, जिससे पार्टी सरकार बनाने में सफल हो।
वहीं कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी के बारे में उन्होंने कहा कि स्मृति ईरानी बाहरी हैं, उत्तर प्रदेश से उनका कोई लेना-देना नहीं है। अगर स्मृति ईरानी को उत्तर प्रदेश में आगे किया गया तो उनका हाल दिल्ली की किरण बेदी से भी बुरा होगा।
-- आईएएनएस
खरी बात
मोदी के सरकार दो साल- क्या किसी के पास दूसरा तथ्य है या एक ही सत्य है
रवीश कुमार मई का महीना समीक्षा का होता है। भारतीय लोकतंत्र के इस रूटीन उत्सव में यही एक महीना होता है जिसमें सरकार हमेशा अच्छा करती है। दबी ज़ुबान आलोचना...
आधी दुनिया
14 फीसदी भारतीय कारोबार की लगाम महिलाओं के हाथ
ऋचा दूबे एक ऑनलाइन खुदरा कारोबार चलाती हैं, जो कारीगरों को उपभोक्ताओं से जोड़ता है। यह आधुनिक भारतीय महिला के लिए कोई अनोखी बात नहीं है। लेकिन हाल के आंकड़ों...
जीवनशैली
मस्तिष्क की अलग-अलग कोशिकाएं कराती हैं सकारात्मक, नकारात्मक घटनाओं का अनुभव
सैन फ्रांसिस्को, 29 मई (आईएएनएस/सिन्हुआ)। क्या आपको पता है कि हमारा मस्तिष्क सकारात्मक और नकारात्मक घटनाओं का कैसे अनुभव करता है। दरअसल, हमारे मस्तिष्क की अलग-अलग कोशिकाएं इसके लिए जिम्मेदार...