JS NewsPlus - шаблон joomla Продвижение
BREAKING NEWS
इराक : आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में 21 लोगों की मौत
मीरपुर एकदिवसीय : बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को 145 रनों से हराया
एफसी गोवा ने नाइजीरियाई स्ट्राइकर डुडू से करार किया
उप्र : एमबीसी व ईबीसी को सम्मान दे सपा : लौटन राम
राहुल पर आरएसएस, भाजपा का पलटवार
भारत उच्च शिक्षा के केंद्र के रूप में उभरे : राष्ट्रपति
उप्र : पत्रकार की मौत की सीबीआई जांच की मांग
देश के सभी गांवों में मार्च 2017 तक बिजली
उप्र : रेलवे ट्रैक पर मिला नवजात का शव
बिहार चुनाव : जीत के जश्न की तैयारी में भाजपा

LIVE News

इराक : आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में 21 लोगों की मौत

मीरपुर एकदिवसीय : बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को 145 रनों से हराया

एफसी गोवा ने नाइजीरियाई स्ट्राइकर डुडू से करार किया

उप्र : एमबीसी व ईबीसी को सम्मान दे सपा : लौटन राम

राहुल पर आरएसएस, भाजपा का पलटवार

डेटाविंड टॉप 20 इनोवेटिव पब्लिक कंपनियों की सूची में

नई दिल्ली, 6 नवंबर (आईएएनएस)। उभरते बाजारों में इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराने में अग्रणी डेटाविंड इंक को कैनेडियन इनोवेशन एक्सचेंज के द्वारा 20 सबसे इनोवेटिव पब्लिक कैनेडियन टेकनोलोजी कम्पनियों की सूची में शामिल किया गया है।

यहां जारी एक बयान के अनुसार, डिजिटल इंडिया की उपलब्धियों के लिए सबसे अत्याधुनिक समाधान हेतु एनटीए आईसीटी वल्र्ड कम्युनिकेशन अवार्ड 2015 जीतने के बाद डेटा विंड को सीआईएक्स द्वारा सबसे अत्याधुनिक सार्वजनिक कनाडा प्राद्यौगिकी कम्पनी के रूप में मान्यता प्रदान की गई है।

बयान के अनुसार, सीआईएक्स की चयन समिति सभी छोटी एवं मध्यम सार्वजनिक कारोबार प्रोद्यौगिकी कम्पनियों का मूल्यांकन करती है और उन्हें उनके बिजनेस मॉडल, प्रबंधन, विपणन के अवसरों, उत्पादों एवं सेवाओं की गुणवत्ता के आधार पर रेटिंग प्रदान करती है।

बयान के अनुसार, डेटाविंड के चेयरमैन राजा तुली ने कहा, "इनोवेशन्स के लिए यह सम्मान हमारी क्रान्तिकारी प्रोद्यौगिकी की ओर इशारा करता है जो आज दुनिया भर में एकदम नए तरीके से लोगों को हाई-बैण्डविड्थ इन्टरनेट सेवाएं प्रदान कर रही है।"

डेटाविंड पारम्परिक बाधाओं जैसे लागत एवं अपर्याप्त बुनियादी सुविधाओं के बावजूद उभरते बाजारों में किसी भी डेटा नेटवर्क पर ब्रॉडबैण्ड की तरह की इन्टरनेट सेवाएं उपलब्ध कराता है, ये इन्टरनेट सेवाएं विकासशील अर्थव्यवस्थाओं में भी बेहद किफायती दामों पर उपलब्ध कराई जाती हैं।

बयान के अनुसार, टोरोन्टो में मार्स डिस्कवरी डिस्ट्रिक्ट में 18 नवम्बर, 2015 को आयोजित सीआईएक्स इन्वेस्टर दिवस के दौरान डेटाविंड की विशेषताओं को व्यक्त किया जाएगा।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Related items

  • देश के सभी गांवों में मार्च 2017 तक बिजली
    नई दिल्ली, 7 नवंबर (आईएएनएस)। देश के सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदशों ने सर्वसम्मति से दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना (डीडीयूजेवाई) के तहत मिशन मोड में 31 मार्च, 2017 तक विद्युतीकरण से वंचित सभी गांवों में विद्युतीकरण सुनिश्चित करने का फैसला किया है।

    राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के बिजली, नवीन, नवीकरणीय ऊर्जा एवं खनन मंत्रियों का दो दिवसीय सम्मेलन शनिवार को यहां समाप्त हुआ, जिसमें देश में सबके लिए 2019 तक या उससे पहले 24 घंटे बिजली सुलभ कराने की योजना निर्माण से संबंधित गतिविधियों को मिशन मोड में पूर्ण करने के लिए काम करने का संकल्प किया गया।

    सम्मेलन में फैसला किया गया कि सबके लिए बिजली पर जिन राज्यों के योजना दस्तावेज अभी तक तैयार नहीं हुए हैं, उन्हें सलाहकारों एवं केंद्रीय टीम सदस्यों की सहायता से जल्द तैयार कर लेना चाहिए, ताकि ये दस्तावेज 31 दिसंबर, 2015 तक तैयार हो जाएं।

    सम्मेलन की अध्यक्षता केंद्रीय बिजली, कोयला तथा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पीयूष गोयल ने की।

    राज्यों ने मंजूरी की तारीख से 30 महीनों के भीतर इसे लागू करने, समेकित बिजली विकास योजना (आईपीडीएस) परियोजनाओं के त्वरित अमल सुनिश्चित करने का भी संकल्प किया।

    उन्होंने 2019-20 तक राष्ट्रीय स्तर पर 15 प्रतिशत सकल तकनीकी एवं वाणिज्यिक नुकसान (एटी एंड सी) ले आने के प्रति भी संकल्प किया।

    राज्यों में स्मार्ट ग्रिड गतिविधियों की योजना बनाने के लिए एक राज्यस्तरीय मिशन की भी स्थापना की जाएगी।

    राज्यों ने 2018-19 तक सभी मौजूदा पारंपरिक स्ट्रीट लाईट की जगह एलईडी लगाने के लिए लक्ष्य निर्धारित करने का संकल्प किया है। हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब, कर्नाटक, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना जैसे नौ राज्यों ने एक वर्ष के भीतर सौर ऊर्जा सहित किफायती पम्पों को मौजूदा 10 प्रतिशत कृषि जल पम्पों की जगह लगाने का भी फैसला किया है।

    राज्यों ने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सौर पार्क स्थापित करने और सरकारी भवनों की छतों पर सौर टॉप स्थापित करने पर भी सहमति जताई है। जो राज्य पवन संसाधन में समृद्ध हैं, उन्होंने पहली जनवरी, 2016 तक पवन ऊर्जा के पूवार्नुमान एवं कार्यक्रम निर्धारण के लिए एक तंत्र स्थापित करने पर भी सहमति जताई है।

    इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
  • बेल्ट एंड रोड पहल का लाभ पड़ोसी देशों को सबसे पहले : शी
    सिंगापुर, 7 नवंबर (आईएएनएस/सिन्हुआ)। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने यहां शनिवार को कहा कि साझा शांति व विकास के लिए चीन बेल्ट एंड रोड पहल का क्रियान्वयन अपने पड़ोसी देशों के साथ करने को इच्छुक है।

    नेशनल युनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर में एक संबोधन में शी ने कहा कि बेल्ट एंड रोड पहल के तहत चीन के पड़ोसी देश प्राथमिक सहयोगी साझेदार हैं और इसका लाभ उन्हें सबसे पहले मिलना चाहिए।

    उन्होंने कहा कि चीन द्वारा प्रस्तावित पहल विकास, सहयोग तथा स्पष्टता को समर्पित है और यह परामर्श, सहयोग व साझेदारी के आधार पर समानता व आपसी लाभ से पहचाना जाता है।

    उन्होंने उल्लेख किया कि 60 देशों व अंतर्राष्ट्रीय संगठनों ने सक्रिय भूमिका के प्रति दिलचस्पी जताई है और कई द्विपक्षीय व बहुपक्षीय परियोजनाओं पर काम जारी है।

    शी ने साल 2013 में बेल्ट एंड रोड पहल प्रस्तावित किया था और इसकी तुलना सिल्क रोड इकोनॉमिक बेल्ट एवं 21वीं सदी के मेरिटाइम सिल्क रोड से की, जिसका उद्देश्य एक व्यापार व बुनियादी सुविधाओं का निर्माण करना है, जो एशिया को यूरोप व अफ्रीका से प्राचीन व्यापार मार्गो द्वारा जोड़ेगा।

    इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
  • बॉक्साइट खनन के खिलाफ विशाखापट्टनम के जनजातीय इलाके में बंद
    विशाखापट्टनम, 7 नवंबर (आईएएनएस)। बॉक्साइट खनन के लिए राज्य सरकार की मंजूरी के खिलाफ आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम जिले के जनजातीय इलाके शनिवार को बंद हैं।

    बॉक्साइट खनन के विरोध में सर्वदलीय समिति के आह्वान पर आंध्र प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (एपीएसआरटीसी) ने जनजातीय गांवों के लिए सभी बस सेवाएं बंद रखी है।

    पदेरू, अरकू घाटी और नजदीकी जनजातीय इलाकों में दुकानें, उद्यम और शिक्षण संस्थान बंद रहे।

    विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने अरकू घाटी में अरकू बोरा गुफाओं, संग्रहालय और पद्मावती गार्डन्स की ओर जा रही सड़कें बाधित की।

    मुख्य विरोधी दल वाईएसआर कांग्रेस पार्टी, कांग्रेस, वाम दलों और जनजातीय समूहों ने बंद का आह्वान किया था।

    विभिन्न दलों के नेताओं ने पदेरू में धरना दिया।

    यहां तक कि सत्तारूढ़ तेलुगू देशम पार्टी(तेदेपा) के कुछ गांवों के नेता भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।

    विस्थापन के डर और जीवनयापन और पर्यावरण को क्षति पहुंचने के डर से जनजातीय लोग बॉक्साइट खनन का विरोध कर रहे हैं।

    किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस ने सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी है।

    मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी(माकपा) भी बॉक्साइट खनन का कड़ा विरोध कर रही है।

    राज्य सरकार ने बुधवार को आंध्र प्रदेश खनिज विकास निगम को एजेंसी क्षेत्र में बॉक्सिंग के खनन की इजाजत दे दी थी।

    नरसीपट्टनम खंड के चिंतापल्ली और जेरिला आरक्षित वन में 1,212 हेक्टेयर भूमि बॉक्साइट खनन के लिए आवंटित की गई है।

    अविभाजित आंध्र प्रदेश में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने बॉक्साइट खनन की मंजूरी दे दी थी। यहां तक कि इसके लिए कुछ कंपनियों के साथ समझौता ज्ञापन भी किया गया था, लेकिन जनजातीय लोगों के तीव्र विरोध के कारण मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था।

    उस समय अरकु से कांग्रेस सांसद और केंद्रीय जनजातीय कल्याण मंत्री वी. किशोर चंद्र देव ने इसका पुरजोर विरोध करते हुए सरकार से समझौता ज्ञापन रद्द करने को कहा था।

    इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
  • कॉर्पोरेशन बैंक का शुद्ध लाभ 17.50 प्रतिशत बढ़ा
    मंगलुरू, 7 नवंबर (आईएएनएस)। कॉर्पोरेशन बैंक का 2015-16 की दूसरी तिमाही में शुद्ध मुनाफा 188.60 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में बैंक को 160.50 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

    इस तरह बैंक के मुनाफे में तिमाही दर तिमाही आधार पर 17.50 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

    बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर जारी बैंक के संशोधित वित्तीय नतीजों के मुताबिक, बैंक की कुल संचालन आय बढ़कर 5,434.65 करोड़ रुपये रही है, जबकि 2014-15 तिमाही में 5,229.05 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी।

    कॉर्पोरेशन बैंक का इस तिमाही में कुल व्यय 4,572.09 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 4,591.07 करोड़ रुपये रहा था।

    इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
  • सेंसेक्स-निफ्टी में करीब 1.5 फीसदी गिरावट (साप्ताहिक समीक्षा)
    मुंबई, 7 नवंबर (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजारों के प्रमुख सूचकांकों में इस सप्ताह गिरावट का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में डेढ़ फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी 8,000 अंकों के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे बंद हुआ। सेंसेक्स-निफ्टी पांच सप्ताह से अधिक के निचले स्तरों पर बंद हुए।

    बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में इस सप्ताह 391.59 अंकों यानी 1.47 फीसदी की गिरावट रही। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी में 111.50 अंकों यानी 1.38 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, जो एक अक्टूबर 2015 से अब तक का सबसे निचला स्तर है।

    बीएसई मिडकैप सूचकांक में 147.97 अंकों यानी 1.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 10,826.63 पर बंद हुआ। बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 263.06 अंकों यानी 2.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,052.93 पर बंद हुआ।

    बीते छह नवंबर को समाप्त सप्ताह में सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में गिरावट रही, जबकि बाकी में तेजी दर्ज हुई।

    घरेलू बाजार में शुक्रवार को सेंसेक्स 38.96 अंकों यानी 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26,265.24 पर बंद हुआ जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 1.15 अंकों यानी 0.01 प्रतिशत की मामूली कमजोरी के साथ 7,954.30 पर सपाट रहा। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी पिछले पांच से अधिक सप्ताह के अपने सबसे निचले स्तरों पर बंद हुए।

    इस दौरान धातु एवं खनन क्षेत्र के शेयरों में गिरावट रही। 2015 की दूसरी तिमाही में एसबीआई के बेहतरीन तिमाही नतीजों से बैंक के शेयरों में मजबूती रही। संयुक्त राष्ट्र खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) द्वारा डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज के तेलंगाना एवं आंध्र प्रदेश की एक्टिव फार्माक्यूटिकल इंग्रीडेंट्स (एपीआई) उत्पादन इकाइयों को चेतावनी पत्र दिए जाने की वजह से कंपनी के शेयरों में गिरावट रही।

    पिछले सप्ताह बाजार में नकारात्मक रुझान रहा। बीएसई के 1,627 शेयरों में मजबूती जबकि 1,034 शेयरों में तेजी रही। वहीं, 149 शेयरों के भाव में कोई फेरबदल नहीं हुआ। इस सप्ताह बीएसई में कुल 2,498 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ, जो पिछले कारोबारी सत्र में 3,704.18 करोड़ रुपये की तुलना में कम है।

    इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
  • भारत-चीन संबंधों का वैश्विक महत्व : प्रणब
    नई दिल्ली, 7 नवंबर (आईएएनएस)। चीन के उपराष्ट्रपति ली युआनचाओ से मुलाकात के दौरान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि भारत और चीन का संबंध क्षेत्रीय व वैश्विक तौर पर महत्वपूर्ण है।

    राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, ली ने मुखर्जी से शुक्रवार को मुलाकात की और भारत तथा चीन के बीच संबंधों की समीक्षा की।

    मुखर्जी ने कहा कि ली भारत का दौरा करने वाले चीन के पहले उपराष्ट्रपति हैं।

    दोनों देशों ने उच्चस्तर पर राजनीतिक आदान-प्रदान में विस्तार किया है। दो उभरती अर्थव्यवस्थाओं के बीच के संबंध क्षेत्रीय व वैश्विक तौर पर महत्वपूर्ण है। भारत-चीन के बीच व्यापार अब 70.59 अरब डॉलर तक पहुंच गया है।

    राष्ट्रपति ने कहा कि भारत ने 'मेक इन इंडिया' अभियान में हिस्सा लेनेवाली चीनी कंपनियों का स्वागत किया है।

    ली ने राष्ट्रपति की भावनाओं को दोहराया और कहा कि दोनों देशों के बीच प्रगाढ़ संबंधों से न सिर्फ दोनों को फायदा होगा, बल्कि एशिया को आगे ले जाने में मदद मिलेगी। उन्होंने भारत के तीव्र विकास के लिए बधाई देते हुए कहा कि चीन सभी क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

    राष्ट्रपति के साथ बैठक से पहले ली ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।

    बयान के मुताबिक, बैठक के दौरान मोदी ने पिछले साल चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के भारत दौरे और इस साल मई में अपनी चीन यात्रा का स्मरण किया।

    मोदी ने कहा कि भारत और चीन के पास अपने आर्थिक और विकासात्मक साझेदारी में बढ़ोतरी की असीम क्षमता है और सहयोग के लिए उन्होंने रेलवे, स्मार्ट सिटी, बुनियादी सुविधाओं व शहरी परिवहन पर प्रकाश डाला।

    मंगलवार को महाराष्ट्र के औरंगाबाद पहुंचे ली ने कोलकाता का भी दौरा किया, गुरुवार रात दिल्ली पहुंचने से पहले उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी से मुलाकात की।

    ली शनिवार को चीन के लिए रवाना हो रहे हैं।

    इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

खरी बात

ऐसे गंभीर और क्रूर समय में क्या चुप बैठ जाना ही एक मात्र रास्ता बचा है?

राकेश अचल विरोध का कोई तरिका सरकार को मंजूर नहीं, विरोध करना अब अचानक राष्ट्रद्रोह जैसा अपराध हो चला है. सरकार के किसी फैसले, चाल-चलन के बारे में कोई भी...

आधी दुनिया

महिलाओं ने बदल दी एक गांव को पहचान

असम में नलबाड़ी जिले से 20 किलोमीटर दूर स्थित चतरा गांव की पहचान को यहां की महिलाओं ने अपनी एकजुटता और मेहनत से बदल दिया है। बोडो समुदाय बहुल यह...