भोपाल:2 नवंबर/ पत्रकारों और समाजसेवियों के गणेश शंकर विधार्थी अलंकरण समारोह में आज खरीन्यूज़ की संपादक रानी शर्मा को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कई अन्य समाज सेवियों और पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बोलते हुए वरिष्ठ पत्रकार और राज्य सूचना आयुक्त आत्मदीप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चाहते हैं कि देश में तेज विकास के लिए जनता को जानकारी हासिल करने के अधिकार के साथ साथ सवाल पूछने का अधिकार भी दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पत्रकार अपने कामकाज के दौरान तरह तरह के सवाल पूछते हैं, मीडिया की यही ताकत देश को सफल बनाने में सहयोगी साबित हो रही है।
श्री आत्मदीप ने कहा कि पत्रकारों को सूचना का अधिकार अधिनियम का भी उपयोग करना चाहिए। पत्रकार भी प्रशासन की सूचनाएं जनता को देते हैं। इस कानून में भी सरकार की ही सूचनाएं जनता को दी जाती हैं। इस तरह से दोनों कार्यों का उद्देश्य एक ही है।
पत्रकारों को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए दिए जाने वाले सम्मान समारोह में श्री आत्मदीप ने कहा कि बाजार की ताकतें मीडिया के तकाजों पर हावी हो गईं हैं। इसकी वजह ये है कि पत्रकारों का प्रबोधन नहीं किया जा रहा है। अपने अनुभवों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि हमें सिखाया गया था कि पत्रकार की खबर का एक वाक्य भी समाज की शांति भंग कर सकता है। समाज में निराशा का माहौल पैदा कर सकता है। इसलिए खबर लिखने से पहले उसके सभी पहलुओं पर विचार होना चाहिए। श्री आत्मदीप ने कहा कि आज नागरिक केंद्रित सुशासन की बात पूरी दुनिया में हो रही है, इसलिए आज की पत्रकारिता को भी नागरिक केन्द्रित ही होना पड़ेगा। पहले घटनाओं को दबा दिया जाता था। अखबार उन्हें अपना नजरिया भी थोप देते थे लेकिन अब स्थितियां बदल गईं हैं। सोशल मीडिया के उदय के बाद घटनाओं को दबाना संभव नहीं रहा है। यही कारण है कि मतदाताओं की जागरूकता बढ़ाने में मीडिया अपना उल्लेखनीय योगदान दे सका है।
विशिष्ट अतिथि डॉ. राजपाल सिंह ने कहा कि पत्रकारिता आज भी चुनौतियों से घिरी है। इसके बावजूद पत्रकार अपनी जिजीविषा से सामाजिक बदलाव की खबरें उजागर करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि कोशिश करने वालों की हार नहीं होती, लहरों से डरने वालों की कश्ती कभी पार नहीं होती।
लोकस्वामी के संपादक रजनीकांत ने कहा कि समाचार माध्यमों के विस्तार के बीच खबरें फैक्टरी वाली मशीनों की तरह बनाई जाने लगीं हैं। जबकि खबरों के पीछे छुपे सामाजिक सरोकार मीडिया की रीढ़ होते हैं।
भोपाल चेंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष ललित जैन ने कहा कि मीडिया का स्वस्थ संवाद देश और समाज की दिशा बदलने की ताकत रखता है। आज की पीढ़ी के पत्रकार उन विषयों पर भी संवाद कर रहे हैं जिन पर बात करना पहले फिजूल की बात माना जाता था। पहले लोग बतोलेबाजी को पत्रकारिता कह देते थे पर अब नई पीढ़ी तथ्यों की छानबीन करके सटीक खबरें भी लिख रही है।
मध्यप्रदेश माध्यम के ओएसडी पुष्पेन्द्र पाल सिंह ने कहा कि सरदार भगत सिंह तो सामाजिक प्रतिबद्धता के चरम हैं उनके जैसा बनना संभव नहीं है। हम यदि स्व. गणेश शंकर विद्यार्थी की शहादत से भी प्रेरणा ले सकें तो हमारा जीवन सार्थक हो जाएगा। उन्होंने कहा कि आज की पत्रकारिता में स्व. विद्यार्थी की पत्रकारिता को जीवित रखने का प्रयास नहीं हो रहा है। पत्रकारिता का नाता विचारों से टूट सा गया है वह केवल समाचारों के प्रेषण तक सीमित रह गई है।
आयोजन समिति की ओर से खरी न्यूज की संपादक रानी शर्मा, चेतना रतलाम के ब्यूरो प्रमुख दिनेश जोशी, एएनआई के आर.सी.साहू, स्वदेश के ओ.पी. श्रीवास्तव, हिंदुस्थान समाचार के मयंक चतुर्वेदी, सूरी रिपोर्टर के प्रदीप सूरी, विदिशा के पत्रकार श्याम चतुर्वेदी, हरदा के डी.एस.चौहान, इंदौर के प्रकाश जोशी, राज एक्सप्रेस के फोटो पत्रकार शिवनारायण मीणा, दैनिक जागरण के फोटो पत्रकार पृथ्वीराज सिंह, दैनिक भास्कर के फोटो पत्रकार एल.सी.वर्मा, नवभारत के फोटो पत्रकार असरफ अली, क्राईम हलचल के फोटो पत्रकार योगेन्द्र शर्मा, दैनिक राज एक्सप्रेस के मदन मोहन दुबे, बंसल न्यूज की सुश्री कोमल शर्मा, यलगार टाई स के राजेश सक्सेना, अखंड दूत के रघुवीर प्रसाद मालवीय, राजकुमार सोनी, सीहोर के मुकेश पंवार, मधु संदेश के कृष्णकांत परवाल, नवीन सामाजिक शोध के राजेन्द्र सक्सेना, सिटी न्यूज के वैभव गुप्ता, मेहर विचार के संपादक यतीश बड़ोनिया को उनकी उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए सम्मानित किया गया। शाल, श्रीफल, स्मृतिचिन्ह, प्रशस्तिपत्र एवं पुष्पहार भेंट कर सम्मानित किया गया। समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवियों सर्वश्री ललित जैन, धर्मेन्द्र वर्मा, राधेश्याम अग्रवाल, रागिनी त्रिवेदी को भी इस अवसर पर गणेश शंकर विद्यार्थी समाजसेवी अलंकरण से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ में अतिथिद्वय ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। महासचिव रानी यादव एवं प्रेमा नेगी ने अतिथियों को बैच लगाये। संस्था अध्यक्ष ओम प्रकाश हयारण, सलाहकार मनमोहन कुरापा, कार्यक्रम सचिव दीपक शर्मा, सचिव अशोक द्विवेदी, नीतू गुप्ता, भावना सक्सेना, राज ठाकरे, मोहन माहेश्वरी ने अतिथियों का पुष्पहारों से स्वागत किया। अध्यक्ष ओम प्रकाश हयारण, कार्यक्रम सचिव दीपक शर्मा ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये। आयोजन समिति के सर्वश्री आलोक सिंघई, विमल भंडारी, विवेक बजाज, मुकेश अवस्थी, श्याम हयारण, तनवीर कुरैशी, उपेन्द्र तोमर, रानी यादव, प्रेमा नेगी, समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राजधानी के सुप्रसिद्ध उद्घोषक विमल भंडारी ने किया। आभार प्रदर्शन कार्यक्रम संयोजक दीपक शर्मा ने किया।
खरीन्यूज़ की संपादक रानी शर्मा गणेश शंकर विधार्थी पत्रकारिता सम्मान से सम्मानित
खरी बात
ऐसे गंभीर और क्रूर समय में क्या चुप बैठ जाना ही एक मात्र रास्ता बचा है?
राकेश अचल विरोध का कोई तरिका सरकार को मंजूर नहीं, विरोध करना अब अचानक राष्ट्रद्रोह जैसा अपराध हो चला है. सरकार के किसी फैसले, चाल-चलन के बारे में कोई भी...
आधी दुनिया
महिलाओं ने बदल दी एक गांव को पहचान
असम में नलबाड़ी जिले से 20 किलोमीटर दूर स्थित चतरा गांव की पहचान को यहां की महिलाओं ने अपनी एकजुटता और मेहनत से बदल दिया है। बोडो समुदाय बहुल यह...