रायपुर, 1 नवंबर (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने प्रदेश में सभी शिक्षा कर्मियों का वेतन भुगतान दीपावली पर्व के पूर्व हर हालत में सुनिश्चित करने के निर्देश सभी विभागीय अधिकारियों को दिए हैं। इसी तरह उन्होंने देश में मनाए जा रहे प्रमुख त्योहार दीपावली के अवसर पर धनतेरस की तिथि नौ नवम्बर को राज्य के समस्त शैक्षणिक संस्थाओं प्राथमिक विद्यालय से लेकर हायर सेकेण्डरी स्कूलों में अवकाश का ऐलान किया है।
कश्यप ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल कार्यालय के सभागार में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों की आयोजित समीक्षा बैठक में उक्त निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में समीक्षा करते हुए आगे प्रदेश में शिक्षकों के सभी संवर्ग की पदोन्नति की कार्रवाई में गति लाने के लिए सख्त निर्देश भी दिए। इसी तरह उन्होंने प्रदेश में अतिशेष शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण कार्य के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कार्य में गति लाते हुए इसे दस नवम्बर के पूर्व हर हालत में पूर्ण करने के लिए कहा।
कश्यप ने बैठक में स्कूल शिक्षा विभाग के कामकाज की विस्तार से समीक्षा की। जिसमें उन्होंने स्कूलों में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम संचालन और गणवेश वितरण सहित शिक्षा गुणवत्ता अभियान आदि के बारे में भी जानकारी ली और इनके सुव्यवस्थित संचालन के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि इनमें लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। बैठक में स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव सुब्रत साहू और समस्त जिला शिक्षा अधिकारी उपस्थित थे।
गौरतलब है कि इस वर्ष दिवाली की छुट्टी नरक चतुर्दशी 10 नवंबर से 14 नवंबर तक दी गई थी। वहीं 8 नवंबर को रविवार है। वहीं 10 नवंबर से छुट्टियां शुरू हो रही है। लिहाजा बच्चों को एक दिन धनतेरस को 9 नवंबर को स्कूल आना पड़ता है। इसलिए पालकों ने धनतेरस पर भी छुट्टी की मांग की थी। दिवाली की छुट्टी के बाद स्कूल सीधे 16 नवंबर को खुलेंगे।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
छत्तीसगढ़ के स्कूलों में अब धनतेरस की भी छुट्टी
खरी बात
बिहार की जीत पर कुछ सवाल ?
धीरज चतुर्वेदी् रस्सी जल गयी पर ऐठन नही गई। कुछ यही हाल भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का हो चुका है। अब हार का ठीकरा किस पर फोडे शायद संसदीय दल...
बिहार की महाजीत, अहंकार की हार
करियर के पहले संपादक ने सिखाया, “पत्रकारिता जीने का तरीका है”
भाजपा की हार और लालकृष्ण आडवाणी की याद
आधी दुनिया
महिलाओं ने बदल दी एक गांव को पहचान
असम में नलबाड़ी जिले से 20 किलोमीटर दूर स्थित चतरा गांव की पहचान को यहां की महिलाओं ने अपनी एकजुटता और मेहनत से बदल दिया है। बोडो समुदाय बहुल यह...