भोपाल: 3 नवंबर/ मेकइनटर्नडाटइन के सहयोग से आईसेक्ट विश्वविद्यालय मेंं उद्यमिता पर दो दिवसीय तकनीकी प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें बीएसएसएस और आईसेक्ट विश्वविद्यालय के छात्र बढ़-चढ़ कर भाग लिये। प्रशिक्षक के तौर पर मेकइनटर्नडाटइन से आये हुए योगेन्द्र झा ने छात्रों को तकनीकी प्रशिक्षण देते हुए बताया कि बिजनेस क्या है, बिजनेस के फीचर्स क्या होने चाहिए, मार्केट में डिमांड क्या है और उनकी मार्केटिंग कैसी होनी चाहिए साथ ही ये भी बताया कि आखिर एक तरफ टाटा नैनो प्रोजेक्ट के फेल होने का कारण क्या था दूसरी तरफ फ्लिपकार्ट, ओला कैब और रेड बस जैसी नई कंपनीज का ग्राफ तेजी से क्यूं बढ़ रहा है जिससे कि उद्योग जगत में हलचल मची हुई है।
अंत में क्विज कांटेस्ट के दौरान छात्रों में जबरजस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। प्रतियोगिता के अंत में 5 छात्रों का चयन आईआईएम कोलकाता में 30 जनवरी 2016 को कारपे-डियम के लिए हुआ, जिसमें आईसेक्ट विश्वविद्यालय के छात्र संदीप पोद्दार, छात्रा अपूर्वा पचैरी व नेहा भंडारवर एवं बीएसएसएस कालेज के छात्र सोनू साबू थामस व छात्रा वंशिका रघुवंशी चयनित हुए। चयनित छात्रों में गजब का उत्साह देखने को मिला।
आईसेक्ट विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विजयकांत वर्मा, प्रो. वाइस चांसलर अमिताभ सक्सेना एवं रजिस्ट्रार डॉ. विजय सिंह ने चयनित छात्रों को बधाई व शुभकामनाएं दीं।
आईसेक्ट विश्वविद्यालय में उद्यमिता पर दो दिवसीय तकनीकी प्रशिक्षण का आयोजन
खरी बात
ऐसे गंभीर और क्रूर समय में क्या चुप बैठ जाना ही एक मात्र रास्ता बचा है?
राकेश अचल विरोध का कोई तरिका सरकार को मंजूर नहीं, विरोध करना अब अचानक राष्ट्रद्रोह जैसा अपराध हो चला है. सरकार के किसी फैसले, चाल-चलन के बारे में कोई भी...
आधी दुनिया
महिलाओं ने बदल दी एक गांव को पहचान
असम में नलबाड़ी जिले से 20 किलोमीटर दूर स्थित चतरा गांव की पहचान को यहां की महिलाओं ने अपनी एकजुटता और मेहनत से बदल दिया है। बोडो समुदाय बहुल यह...