भोपाल: 2 नवंबर/ आईसेक्ट द्वारा राष्ट्रीय स्तर की प्रतिभा खोज परीक्षा ‘‘आईसेक्ट नेशनल नॉलेज ओलम्पियाड 2015’’ का आयोजन भोपाल में 1 नवंबर, 2015 को हुआ । यह आयोजन देश के हर प्रदेश में फैले, विभिन्न आईसेक्ट के 8000 से अधिक प्रशिक्षण केन्द्रों द्वारा संचालित किया गया।
भोपाल में इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों एवं कॉलेजोें ( आनंद विहार स्कूल,शील पब्लिक स्कूल, कारमल कांवेंट, स्कॉलरस होम ,कैंपियन स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर, रेड रोज़, शील पब्लिक स्कूल, राजीव गांधी कॉलेज, बी. एस. एस. एस. कॉलेज, आनंद विहार कॉलेज, चित्रांश कॉलेज, टीआईटी कॉलेज, एल एन सी टी कॉलेज) आदि के छात्र-छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने तीन समूहों में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों के बीच इस प्रतियोगिता को लेकर बहुत जिज्ञासा थी, प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में पूछे गए प्रश्नों का पैटर्न बहुत पसंद किया, विशेषकर कंप्यूटर से संबंधित प्रश्नों को हल करने में प्रतिभागियों का उत्साह देखा गया।
समस्त प्रतिभागियों को आईसेक्ट की ओर से मासिक पत्रिका ”इलेक्ट्रनिकी आपके लिये“का वितरण किया गया जो भारतवर्ष में कंप्यूटर की एकमात्र हिन्दी में प्रकाशित होने वाली पत्रिका है जिसमें इलेक्ट्रॉनिक्स, अंतरिक्ष, कंप्यूटर, भौतिकी, रसायन, चिकित्सा क्षेत्रों से संबंधित विभिन्न नवीन खोजों एवं शोधों की जानकारी दी जाती है। प्रतिभागियो एवं उनके अभिभावकों द्वारा इलेक्ट्रानिकी पत्रिका को बहुत सराहा गया।
आईसेक्ट की ओर से हेल्प डेस्क लगा कर छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों की विषय एवं क्रियर संबंधी जिज्ञासाओं पर चर्चा की गई जिससे उन्हे आगामी कक्षाओं में उपयुक्त विषय एवं भविष्य में उपयुक्त करियर चयन करने में आसानी होगी। प्रतिभागियो एवं उनके अभिभावकों द्वारा इस प्रतियोगिता एवं हेल्प डेस्क की अत्यंत सराहना की गई ।
भोपाल में आगामी कुछ दिनों में भव्य स्तर पर सम्पन्न होने वाले समारोह में प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर अव्वल रहे देश के हर प्रदेश में फैले, विभिन्न आईसेक्ट के 8000 से अधिक प्रशिक्षण केन्द्रों के प्रतिभागियों को लगभग रू. 25 लाख तक के पुरस्कारों से सम्मानित किया जायेगा। तथा परीक्षा का परिणाम जनवरी माह के दूसरे सप्ताह में घोषित किया जायेगा। इनमें प्रथम पुरस्कार-टैवलेट, द्वितीय पुरस्कार- मोबाइल फोन एवं तृतीय पुरस्कार-एडयुवनटेज प्रो पेनड्र्रव हैं, इसके अतिरिक्त प्रोत्साहन स्वरुप विभिन्न सांत्वना पुरस्कार भी वितरित किए जाऐंगे तथा प्रत्येक प्रतिभागी को आईसेक्ट की ओर से प्रमाण-पत्र प्रदान किया जायेगा।
आईसेक्ट, जो कि शिक्षा एवं प्रशिक्षण के क्षेत्र में 30 वर्षों से देश की अग्रणी संस्था रही है, ने यह आयोजन पिछले 19 वर्षों से लगातार हर वर्ष किया है। आईसेक्ट द्वारा युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित कई कार्यक्रमों में से यह प्रतियोगिता एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।
आईसेक्ट नेशनल नॉलेज ओलम्पियाड का आयोजन
खरी बात
ऐसे गंभीर और क्रूर समय में क्या चुप बैठ जाना ही एक मात्र रास्ता बचा है?
राकेश अचल विरोध का कोई तरिका सरकार को मंजूर नहीं, विरोध करना अब अचानक राष्ट्रद्रोह जैसा अपराध हो चला है. सरकार के किसी फैसले, चाल-चलन के बारे में कोई भी...
आधी दुनिया
महिलाओं ने बदल दी एक गांव को पहचान
असम में नलबाड़ी जिले से 20 किलोमीटर दूर स्थित चतरा गांव की पहचान को यहां की महिलाओं ने अपनी एकजुटता और मेहनत से बदल दिया है। बोडो समुदाय बहुल यह...