'खतरों के खिलाड़ी' अक्षय को भी लगता है डर!
मुंबई, 18 जनवरी (आईएएनएस)। अपने बेहतरीन स्टंट से दर्शकों को हैरान कर देने वाले 'खतरों के खिलाड़ी' अक्षय कुमार का कहना है कि उन्हें मैरी-गो-राउंड या हिंडोले (एक तरह का झूला) पर बैठने में मजा नहीं आता। उन्हें इस पर बैठने से डर लगता है।
एक बयान में कहा गया कि अक्षय ने यह बात 'जूम' पर प्रसारित होने वाले शो 'यार मेरा सुपरस्टार' में कही।
उन्होंने कहा, "ऐसा नहीं है कि मैं मैरी-गो-राउंड पर नहीं बैठा हूं, लेकिन इस पर बैठते ही मेरा सिर चकराने लगता है। मैं इस पर बैठने से डरता हूं।"
अक्षय जल्द 'एयरलिफ्ट' में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ अभिनेत्री निमरत कौर भी हैं। यह 22 जनवरी को रिलीज हो रही है।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
एक बयान में कहा गया कि अक्षय ने यह बात 'जूम' पर प्रसारित होने वाले शो 'यार मेरा सुपरस्टार' में कही।
उन्होंने कहा, "ऐसा नहीं है कि मैं मैरी-गो-राउंड पर नहीं बैठा हूं, लेकिन इस पर बैठते ही मेरा सिर चकराने लगता है। मैं इस पर बैठने से डरता हूं।"
अक्षय जल्द 'एयरलिफ्ट' में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ अभिनेत्री निमरत कौर भी हैं। यह 22 जनवरी को रिलीज हो रही है।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
खरी बात
'इंक अटैक' सस्ती लोकप्रियता, सुरक्षा पर भारी
अब स्याही फेंकना अहिंसक तरीके से अपनी बात कहने का माध्यम बनता जा रहा है या फिर एक अपरंपरागत तरीके से सोशल मीडिया, समाचार चैनलों के इस दौर में चर्चित...
आधी दुनिया

सावित्रीबाई फुले जिन्होंने भारतीय स्त्रियों को शिक्षा की राह दिखाई
उपासना बेहार “.....ज्ञान बिना सब कुछ खो जावे,बुद्धि बिना हम पशु हो जावें, अपना वक्त न करो बर्बाद,जाओ, जाकर शिक्षा पाओ......” सावित्रीबाई फुले की कविता का अंश अगर सावित्रीबाई फुले...