BREAKING NEWS
भारतीय बास्केट के कच्चे तेल की कीमत 49.35 डॉलर प्रति बैरल
अलकायदा के संदिग्ध सदस्यों के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल
मध्य प्रदेश : राज्यसभा चुनाव ने कांग्रेस नेताओं को एकजुट किया
किस योगदान का ईनाम है टैक्स माफी ? जवाब दे सरकार, निरस्त हो छूट
अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए ओबामा का हिलेरी को समर्थन
'उड़ता पंजाब' विवाद में सेंसर बोर्ड की भूमिका चौंकाने वाली : अनुपम
दर्शकों के प्रति मां-बाप जैसा रवैया नहीं अपनाएं : कंगना रनौत
अफगानिस्तान में भारतीय सहायताकर्मी का अपहरण
राजनीतिक दोषारोपण के खेल में असल मुद्दा खोया : अनुराग
जौ खाने से दूर होगा हृदय रोग का खतरा

LIVE News

भारतीय बास्केट के कच्चे तेल की कीमत 49.35 डॉलर प्रति बैरल

अलकायदा के संदिग्ध सदस्यों के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल

मध्य प्रदेश : राज्यसभा चुनाव ने कांग्रेस नेताओं को एकजुट किया

किस योगदान का ईनाम है टैक्स माफी ? जवाब दे सरकार, निरस्त हो छूट

अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए ओबामा का हिलेरी को समर्थन

Subscribe to this RSS feed
Tuesday, 07 June 2016 00:00

बिपाशा ने बदला अंदाज, बाल करवाए छोटे

मुंबई, 7 जून (आईएएनएस)। अभिनेत्री कंगना रनौत और प्रियंका चोपड़ा के छोटे बालों वाली हेयर स्टाइल के बाद नवविवाहिता बिपाशा बसु ने भी अपने बाल छोटे करवाकर नया लुक अपनाया है।

बिपाशा ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर अपनी नई हेयरस्टाइल में अपनी एक तस्वीर साझा की।

बिपाशा ने लॉन्ग बॉब (लॉब) हेयरस्टाइल करवाया है।

अभिनेत्री ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, "मुझे छोटे बाल पसंद हैं। लेकिन जैसे ही मैंने अपने बाल कटवाए..मुझे अपने लंबे बाल याद आ रहे हैं। क्या किया जाए।"

अभिनेत्री अप्रैल में अभिनेता करण सिंह ग्रोवर के साथ विवाह बंधन में बंधी थीं। करण '3 देव' में के के मेनन, कुणाल रॉय कपूर और रवि दुबे के साथ दिखाई देंगे।

--आईएएनएस

Published in मनोरंजन
Read more...
Tuesday, 07 June 2016 00:00

लघु फिल्म में वेश्या बनेगी धनसिका

चेन्नई, 7 जून (आईएएनएस)। सुपरस्टार रजनीकांत की आगामी फिल्म 'कबाली' में नजर आने वाली अभिनेत्री धनसिका आगामी तमिल लघु फिल्म में वेश्या की भूमिका निभाते नजर आएंगी। यह फिल्म आनंद मूर्ति द्वारा निर्देशित है। फिल्म का नाम अभी तय नहीं है।

फिल्म के एक सूत्र ने कहा, "धनसिका ने जैसे ही फिल्म की पटकथा पढ़ी, उन्होंने इसके लिए हामी भर दी। फिल्म आनंद द्वारा लिखित है। वह लघु फिल्म नहीं करना चाहती थीं, लेकिन यह फिल्म उत्साहित करने वाली थी और वह ऐसा अवसर छोड़ना नहीं चाहते थे।"

सूत्र ने बताया कि धनसिका इससे पहले कभी बोल्ड अवतार में नजर नहीं आईं और वह पिछले कुछ सप्ताहों से किरदार में ढलने की तैयारी में जुटी हैं।

कोलकाता की पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म में अभिनेत्री बिदिता बाग भी प्रमुख भूमिका में हैं।

सूत्र ने बताया, "बिदिता लघु फिल्म में फिल्मकार की भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी दो किरदारों पर आधारित हैं। यह शक्तिशाली कहानी है और फिल्म में तमिल के साथ ही बांग्ला में भी संवाद हैं।"

नियमित रूप से फिल्म की शूटिंग इस सप्ताह से शुरू होगी।

--आईएएनएस

Published in मनोरंजन
Read more...
Tuesday, 07 June 2016 00:00

'उड़ता पंजाब' बदनाम करने के लिए नहीं : जीतेंद्र

मुंबई, 7 जून (आईएएनएस)। खुद को गर्व से 'पंजाब का बेटा' कहने वाले दिग्गज अभिनेता जीतेंद्र का कहना है कि फिल्म 'उड़ता पंजाब' का मकसद राज्य की बदनामी करना नहीं है। फिल्म का निर्माण उनके बैनर 'बालाजी मोशन पिक्च र्स' ने किया है।

सेंसर बोर्ड ने सोमवार को 'उड़ता पंजाब' के निर्माताओं को पंजाब शब्द हटाने को कहा है। यह फैसला शायद राजनीति से प्रेरित है और राज्य में सत्तारूढ़ दल के दबाव में किया गया है, जिसे नशे की बढ़ती समस्या से निपटना पड़ रहा है।

जीतेंद्र के बेटे तुषार कपूर ने अपने पिता का संदेश अपने प्रशंसकों के साथ साझा किया।

संदेश में जीतेंद्र ने कहा, "जीतेंद्र : हम पंजाब के लोगों का सम्मान करते हैं और कभी भी उनकी भावनाओं को आहत नहीं करना चाहेंगे। हम हमेशा सीबीएफसी की सही सलाह पर चलेंगे। फिल्में मनोरंजन के लिए बनाई जाती हैं, बदनामी के लिए नहीं। हमारा ऐसा कोई इरादा नहीं है, क्योंकि मुझे खुद पंजाब का बेटा होने पर गर्व है।"

शाहिद कपूर, आलिया भट्ट, करीना कपूर और दिलजीत दोसांझ अभिनीत फिल्म युवाओं के नशे में डूबने पर आधारित है।

--आईएएनएस

Published in मनोरंजन
Read more...
Tuesday, 07 June 2016 00:00

अक्षत की फिल्म 'देली बेली' से अलग : सैफ

मुंबई, 7 जून (आईएएनएस)। अभिनेता सैफ अली खान ने कहा है कि नवोदित निर्देशक अक्षत वर्मा के साथ उनकी फिल्म 'देली बेली' से अलग है। फिल्म की पटकथा भी अक्षत ने ही लिखी है।

सैफ फिल्म के स्क्रिप्ट-रीडिंग सेशन से निकलते देखे गए थे और इस दौरान उनसे पूछा गया कि क्या यह फिल्म 'देली बेली' जैसी है? इस पर उन्होंने कहा, "मुझे ऐसा नहीं लगता। यह थोड़ी अलग है। शायद आपको यह अक्षत से पूछना चाहिए। वह एक बढ़िया निर्देशक हैं। वह न केवल अच्छा लिखते हैं बल्कि आपको अच्छा अभिनय कराना भी सिखाते हैं, इसलिए मैं उत्साहित हूं।"

पिछले साल अप्रैल में ऐसी खबरे थीं कि अक्षत वर्मा जल्द कॉमेडी फिल्म से निर्देशन की शुरुआत करने जा रहे हैं, लेकिन प्रोडक्शन हाउस ने उन्हें मौका नहीं दिया।

--आईएएनएस

Published in मनोरंजन
Read more...
Tuesday, 07 June 2016 00:00

रजनीकांत की 'कबाली' का ऑडियो लांच नहीं!

चेन्नई, 7 जून (आईएएनएस)। सुपरस्टार रजनीकांत की आगामी फिल्म 'कबाली' का ऑडियो लांच न किए जाने की अटकलें हैं। कहा जा रहा है कि इसका संगीत अब सीधे 12 जून को बाजार में उपलब्ध होगा।

फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया, "रजनीकांत सर अमेरिका में छुट्टियां बिता रहे हैं और वह ऑडियो लांच के समय देश में नहीं होंगे इसलिए निर्माताओं ने इसे बिना तामझाम के लांच करने का फैसला किया है।"

पा. रंजीत निर्देशित फिल्म में संगीत संतोष नारायण ने दिया है।

फिल्म चेन्नई के एक डॉन की जिंदगी पर आधारित है और रजनीकांत ने डॉन का किरदार निभाया है। फिल्म में राधिका आप्टे, कलैअरसन, विंसटन चाओ, दिनेश, धनसिका व ऋतविका भी हैं।

--आईएएनएस

Published in मनोरंजन
Read more...
Monday, 06 June 2016 00:00

'जब वी मेट' का करीना का किरदार निभाना चाहती हूं : जरीन

रीतू तोमर
नई दिल्ली, 6 जून (आईएएनएस)। अपने करियर के शुरुआती दौर में कैटरीना कैफ से तुलनाएं होने की वजह से सुर्खियों में रहीं अभिनेत्री जरीन खान 'जब वी मेट' फिल्म का करीना कपूर का किरदार निभाना चाहती हैं।

जरीन ने आईएएनएस के साथ बातचीत में अपने ड्रीम प्रोजेक्ट से लेकर फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच तक कई मुद्दों पर बात की।

जरीन ने कहा, "मुझे 'जब वी मेट' का करीना कपूर का किरदार 'गीत' काफी पसंद है। मैं इस तरह की भूमिका करना चाहूंगी। यह किरदार काफी अपीलिंग है।"

गीत का किरदार मस्तमौला है। वह जिंदगी अपनी शर्तो पर जीती है और मुझे इस तरह के किरदार पर्दे पर निभाना पसंद है।

आज के दौर में लोकप्रिय शख्सियतों के जीवन पर बन रही फिल्में अधिक देखी जा रही हैं। इस साल 'नीरजा' और 'सरबजीत' जैसी फिल्में रिलीज हुई हैं। जरीन भी इस तरह की फिल्मों का हिस्सा बनना चाहती हैं।

जरीन ने कहा, "मेरी इच्छा मीना कुमारी के जीवन पर आधारित फिल्म में काम करने की है। अगर कभी मीना कुमारी के जीवन पर फिल्म बनी, तो मैं इसमें काम करना चाहूंगी।"

इस साल जरीन की दो फिल्में रिलीज हो सकती हैं। इसमें 'अक्सर-2' और एक हॉरर फिल्म है, जिसका नाम अभी तय नहीं है। जरीन ने आईएएनएस को बताया, "इस साल मेरी दो फिल्में रिलीज हो सकती हैं। इसमें 'अक्सर-2' और एक हॉरर फिल्म है। इसके अलावा, दो और फिल्मों की स्क्रिप्ट पढ़ रही हूं।"

बेबाक राय रखने वाली जरीन ने इंडस्ट्री में 'कास्टिंग काउच' के बारे में भी अपनी राय रखी। उन्होंने बताया कि 'कास्टिंग काउच' मीडिया का बनाया जुमला है। इसे तूल नहीं देना चाहिए। इंडस्ट्री में कई अभिनेत्रियां मेरी दोस्त हैं और हम सब इसके बारे में बात करते हुए हंसते हैं।

जरीन हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जोली की एक्शन फिल्म 'साल्ट' की दीवानी हैं। उन्होंने बताया, "मैं एक्शन फिल्में करना चाहती हूं। एंजेलिना की 'साल्ट' जैसी। अपने आप को उस रूप में देखना बहुत दिलचस्प होगा।"

जरीन के इंडस्ट्री में लगभग छह साल पूरे हो गए हैं। वह भी प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण की तरह हॉलीवुड फिल्मों में हाथ आजमाना चाहती हैं। जरीन ने कहा, "आज से कुछ साल पहले हॉलीवुड में भारतीय अभिनेत्रियों के लिए पहचान बनाना बहुत मुश्किल होता था लेकिन प्रियंका चोपड़ा ने इसे आसान बना दिया है।"

उन्होंने कहा, "प्रियंका के बाद अब दीपिका पादुकोण भी उसी राह पर आगे बढ़ रही हैं। मैं भी हॉलीवुड जाना चाहूंगी। यह गर्व की बात होगी।"

--आईएएनएस

Published in मनोरंजन
Read more...
Monday, 06 June 2016 00:00

अगली फिल्म में तड़कता-भड़कता गीत चाहती हैं नताशा


मुंबई, 6 जून (आईएएनएस)। रैपर बादशाह के लोकप्रिय गाने 'डीजे वाले बाबू' की वीडियो में नजर आ चुकीं अभिनेत्री नताशा स्टेनकोविक अपनी अगली फिल्म '7 आवर्स टू गो' के लिए तड़कता-भड़ता गीत चाहती हैं।

नताशा ने कहा, "मुझे नाच-गाना पसंद है और 'डीजे वाले बाबू' ने काफी लोकप्रियता दिलाई है। मैं फिल्म में 'डीजे वाले बाबू' जैसा ही गीत डालना चाहती हूं। फिल्म की पटकथा लिख रहे निर्देशक सौरभ वर्मा हालांकि फिल्म को इन सबसे दूर रखना चाहते हैं।"

उन्होंने कहा, "मैं फिल्म में अपने किरदार से खुश हूं, लेकिन गीत और नृत्य से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।"

निर्देशक सौरभ ने कहा कि उन्हें नताशा का अनुरोध अच्छा लगा, लेकिन फिल्म में इसकी आवश्यकता नहीं है।

उन्होंने कहा, "इससे पहले 'कहानी' या 'अ वेड्नेसडे' जैसी फिल्मों का अंत चौंकाने वाला था। मैं नहीं चाहता था कि फिल्म देखने के बाद दर्शकों का स्वाद कम हो जाए। हालांकि गीत पर विचार छोड़ दिया गया है।"

क्रियन मीडिया निर्मित फिल्म '7 आवर्स टू गो' में शिव पंडित, संदीपा धर और वरुण बडोला प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

--आईएएनएस

Published in मनोरंजन
Read more...
Sunday, 05 June 2016 00:00

'हाउसफुल-3' ने 2 दिन में 30 करोड़ रुपये कमाए


मुंबई, 5 जून (आईएएनएस)। फिल्मकार जोड़ी साजिद-फरहाद के निर्देशन में बनी 'हाउसफुल 3' ने देश में दो दिन में 31.51 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

एक बयान में कहा गया है कि 'हाउसफुल' फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म शुक्रवार को रिलीज हुई और पहले ही दिन इसने 15.21 करोड़ रुपये की कमाई की। दूसरे दिन शनिवार को इसने 16.30 करोड़ रुपये कमाए। इस तरह दो दिनों में कुल 31.51 करोड़ रुपये की कमाई हुई।

फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, जैकलिन फर्नाडीज, अभिषेक बच्चन, नरगिस फाखरी और लिसा हेडन जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

यह पहली बार नहीं है कि अक्षय, रितेश और जैकलिन कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल' फ्रेंचाइजी का हिस्सा बने हैं। इससे पहले भी तीनों साजिद खान के निर्देशन में भाग एक और दो में नजर आ चुके हैं।

फिल्म 'हाउसफुल 3' नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है।

--आईएएनएस

Published in मनोरंजन
Read more...
Sunday, 05 June 2016 00:00

मोहम्मद अली पर फिल्म बनाना चाहते हैं मधुर भंडारकर

रीतू तोमर
नई दिल्ली, 5 जून (आईएएनएस)। अपनी फिल्मों के जरिए समाज की सच्चाई उजागर करने वाले फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर दिवंगत बॉक्सिंग चैम्पियन मोहम्मद अली के जीवन पर आधारित फिल्म बनाना चाहते हैं। वह मोहम्मद अली को सभी वर्ग के लोगों के लिए प्रेरणास्रोत मानते हैं, जिनके जीवन से बहुत कुछ सीखा जा सकता है।

भंडारकर ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "मैं यकीनन मुहम्मद अली के जीवन पर फिल्म बनाना चाहूंगा।" मोहम्मद अली को आइकॉन मानने वाले मधुर उनके निधन से बेहद दुखी हैं।

'चांदनी बार', 'सत्ता', 'पेज थ्री' और 'फैशन' जैसी बेहतरीन फिल्में देने वाले भंडारकर ने कहा, "मुहम्मद अली एक शाइनिंग स्टार हैं और हमेशा रहेंगे। मैंने उनके मैच देखे हैं और वह जिस फुर्ती से खेलते थे, वह आश्चर्यजनक था। मैं यकीनन उन पर फिल्म बनाना चाहूंगा और मैं ही नहीं बल्कि इंडस्ट्री के कई अन्य निर्देशक भी यही राय रखते होंगे।"

मधुर भंडारकर की 2008 में रिलीज हुई फिल्म 'फैशन' ने सफलता के झंडे गाड़ दिए थे लेकिन इसके साथ ही उनके द्वारा फिल्म के माध्यम से उजागर की गई फैशन जगत की सच्चाई से कई विवाद भी खड़े हुए थे लेकिन इन सबके बावजूद मधुर 'फैशन' के सीक्वल पर काम करने के इच्छुक हैं।

भंडारकर ने आईएएनएस से कहा, "फैशन मेरे दिल के बहुत करीब है। दर्शकों को इसका सीक्वल जरूर देखने को मिलेगा। "

मौजूदा समय में फिल्मों में बढ़ती अश्लीलता और हंसी के नाम पर फूहड़ता के बारे में मधुर की सोच काफी स्पष्ट है। वह कहते हैं, "लोग ऐसी फिल्में देख रहे हैं तो ये बन रही हैं, जिस दिन लोग इन्हें देखना बंद कर देंगे। इस तरह की फिल्में बनना भी बंद हो जाएगी।"

मधुर भंडारकर समाज के ताने-बाने के इर्द-गिर्द घूमती फिल्मों के बजाए लीक से हटकर फिल्म बनाने पर भी काम कर रहे हैं। उन्होंने आईएएनएस को बताया, "मैं लीक से हटकर कुछ करने की योजना बना रहा हूं। कुछ दिलचस्प प्रोजेक्ट्स हैं, जिन पर काम चल रहा है।"

हालांकि, मधुर कहते हैं कि वह युवा प्रधान फिल्में बनाना पसंद करते हैं। वह फिल्म जगत में आ रहे युवा अभिनेताओं के काम से प्रभावित हैं। मधुर कहते हैं, "हर साल इंडस्ट्री में नया टैलेंट आता है। युवाओं के साथ काम करना हमेशा ही मजेदार रहता है, वे अपने साथ नई ऊर्जा लाते हैं।"

मधुर भंडारकर कहते हैं कि बड़े शहरों के युवाओं के पास पैसा और तमाम तरह के संसाधन हैं इसलिए उनके लिए इंडस्ट्री से जुड़ना कुछ हद तक आसान हो जाता है लेकिन इसकी तुलना में छोटे शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को वो मौके नहीं मिल पाते। इस दिशा में ग्रामीण स्तर पर एक्टिंग संस्थान खोले जाने की जरूरत है।

--आईएएनएस

Published in मनोरंजन
Read more...
Sunday, 05 June 2016 00:00

पति के साथ काम न करना शादी के लिए अच्छा : विद्या बालन

मुंबई, 5 जून (आईएएनएस)। बॉलीवुड निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर की पत्नी और अभिनेत्री विद्या बालन का कहना है कि अपनी शादी की सफलता के लिए कोशिश करते हैं कि वे साथ काम न करें।

यह पूछे जाने पर कि वह अपने पति के साथ काम क्यों नहीं करतीं, विद्या ने कहा, "हम पूरी कोशिश करते हैं कि हम साथ काम न करें, क्योंकि हमें लगता है कि यह हमारी शादी के लिए अच्छा है। कई बार इसके कारण कुछ अच्छी फिल्में भी हाथ से चली जाती हैं। लेकिन मुझे लगता है कि यह बलिदान जरूरी है।"

अभिनेत्री ने कहा, "मैं अपनी निजी और पेशेवर जिंदगी को अलग रखना पसंद करती हूं। जब वह कहते हैं कि जोड़े साथ काम करते हैं तो मुझे हैरानी होती है। हम काम की बातें करते हैं, लेकिन जब तक यह हम दोनों से संबंधित नहीं होती, तब तक कोई समस्या नहीं है। हमारी शादी के लिए यही अच्छा है कि हम साथ काम न करें।"

--आईएएनएस

Published in मनोरंजन
Read more...
  • 1
  • 2
  • 3
  • 4
  • 5
  • 6
  • 7
  • 8
  • 9
  • 10
  • »
  • End
Page 1 of 163

खरी बात

छत्तीसगढ़ के मुख्य सेवक रमन सिंह के नाम एक तुच्छ नागरिक का खुला पत्र

माननीय मुख्यमंत्री,छत्तीसगढ़ शासन, रायपुर. महोदय, इस राज्य के मुख्य सेवक को इस देश के एक तुच्छ नागरिक का सलाम. आशा है, मेरे संबोधन को आप व्यंग्य नहीं समझेंगे, क्योंकि देश...

आधी दुनिया

14 फीसदी भारतीय कारोबार की लगाम महिलाओं के हाथ

ऋचा दूबे एक ऑनलाइन खुदरा कारोबार चलाती हैं, जो कारीगरों को उपभोक्ताओं से जोड़ता है। यह आधुनिक भारतीय महिला के लिए कोई अनोखी बात नहीं है। लेकिन हाल के आंकड़ों...

जीवनशैली

पुरुषों के पास डॉक्टर के पास जाने का समय नहीं!

न्यूयार्क, 10 जून (आईएएनएस)| पुरुष अपने पारिवारिक डॉक्टर के पास नियमित जांच के लिए जाने की जगह आमतौर पर वहां न जाने के बहाने ढूंढते हैं और उनका सबसे बड़ा...