लंदन, 8 फरवरी (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट संघ (आईसीसी) ने अगले साल होने वाले महिलाओं के विश्व कप के लिए सोमवार को आयोजन स्थलों की घोषणा कर दी।
इंग्लैंड की मेजबानी में होने वाले विश्व कप के मैच डर्बीशर, ग्लूस्टेरशर, लिसेस्टरशर, लंदन और सॉमरसेट में खेले जाएंगे।
यह विश्व कप 26 जून से 23 जुलाई तक चलेगा।
इंग्लैंड 1993 के बाद महिला क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी करेगा। 1993 के विश्व कप में इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में हुए फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था।
आईसीसी की महिला क्रिकेट समिति की अध्यक्ष क्लेरे कोनोर ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, "बीती गर्मियों में इंग्लैंड की मेजबानी में हुई महिलाओं की एशेज श्रृंखला के दौरान स्टेडियम में जुटी भीड़ ने साबित किया है कि इंग्लैंड में महिलाओं के क्रिकेट के प्रति खेल प्रेमियों का आकर्षण बढ़ा है। हमने एशेज श्रृंखला में स्टेडियमों में भारी भीड़ देखने को मिली और चेम्सफोर्ड और होवे में तो पूरा स्टेडियम खचाखच भरा रहा। मीडिया और कारोबारी समूहों का ध्यान इस ओर बढ़ा है।"
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के इवेंट डाइरेक्टर स्टीव एलवर्दी ने कहा, "इंग्लैंड में महिला क्रिकेट इस समय अपने सुनहरे दौर में है और यहां महिला क्रिकेट विश्व कप के आयोजन से निश्चित तौर पर इस ओर खेल प्रेमियों का रुझान और हर स्तर पर महिला क्रिकेट में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने में मदद मिलेगी।"
महिला क्रिकेट विश्व कप सिंगल-लीग प्रारूप के तहत खेली जाएगी, जिसमें हर टीम एकदूसरे के खिलाफ खेलेगी।
लीग चरण के बाद शीर्ष पर रहने वाली चार टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी, जिसमें विजेता दो टीमें 23 जुलाई को लॉर्ड्स मैदान पर फाइनल खेलेंगी।
28 दिनों तक चलने वाले विश्व कप में कुल 31 मैच खेले जाएंगे।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
खरी बात
क्या पाकिस्तान सिर्फ टैरर ही नहीं फेल स्टेट भी है ?
पुण्य प्रसून बाजपेयी अगर हेडली सही है तो पाकिस्तानी सत्ता के लिये लश्कर भारत के खिलाफ जेहाद का सबसे मजबूत ढाल भी है और विदेश कूटनीति का सबसे धारदार हथियार...
आधी दुनिया

सावित्रीबाई फुले जिन्होंने भारतीय स्त्रियों को शिक्षा की राह दिखाई
उपासना बेहार “.....ज्ञान बिना सब कुछ खो जावे,बुद्धि बिना हम पशु हो जावें, अपना वक्त न करो बर्बाद,जाओ, जाकर शिक्षा पाओ......” सावित्रीबाई फुले की कविता का अंश अगर सावित्रीबाई फुले...
जीवनशैली
ब्रिटेन में कौन करता है ज्यादा सेक्स
लंदन, 5 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तरपूर्व ब्रिटेन में रहने वाले लोग देश के दूसरे हिस्सों में रहने वाले के मुकाबले बिस्तर पर ज्यादा सक्रिय होते हैं। वे महीने में कम से...