भोपाल: 9 फरवरी/ सबधाणी कोचिंग से जुड़े विद्यार्थियों को निश्चित सफलता दिलाने के उद्देश्य से भविष्य में आयोजित होने वाली सभी इंश्योरेंस सेक्टर जैसे एल.आई.सी., नेशनल इंश्योरेंस, युनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस, न्यू इंडिया इंश्योरेंस, ओरियंटल इंश्योरेंस आदि परीक्षाओं के लिए विगत् दिवस एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस आयोजन मंे विद्यार्थियों ने अधिक से अधिक संख्या में बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस कार्यशाला में मार्च महीने में आयोजित होने वाली एल.आई.सी. ए.ए.ओ. की परीक्षा के लिए मार्गदर्शन दिया गया और विगत् वर्षाें में विभिन्न इंश्योरेंस सेक्टर में आयोजित परीक्षाओं की जानकारी उपलब्ध कराई गई। साथ ही विद्यार्थियों को स्क्रिन के माध्यम से इंश्योरेंस सेक्टर के प्रारब्ध से लेकर वर्तमान तक की सभी बारीकियों से अवगत कराते हुए प्रेजेन्टेशन भी दिया गया।
इस कार्यशाला में श्री ललित कुर्रे एल.आई.सी. आॅफिसर, श्री नितेश दाबी एडमिनिस्टेªटिव आॅफिसर द न्यू इंडिया एश्य®रेंस कंपनी लिमिटेड, श्री शांतनू राय इंश्योरेंस विशेषज्ञ एवं इंश्योरेंस विभाग से जुड़े कई वरिष्ठ अधिकारियों ने अपने अनुभवों को विद्यार्थियों से साझा किया। इस अवसर पर सबधाणी कोचिंग के संचालक श्री आनंद सबधाणी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘‘इंश्योरेंस सेक्टर पिछले कुछ वर्षों से निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर हो रहा है, साथ ही इस क्षेत्र में रोज़गार की संभावनाओं में भी वृद्धि हो रही है, इसलिए विद्यार्थियों को बीमा के क्षेत्र में भी अपनी किस्मत आजमानी चाहिए। श्री सबधाणी ने ये भी कहा कि सबधाणी कोचिंग का मूल उद्देश्य विद्यार्थियों को सफलता दिलाना है।’’ इसके लिए कोचिंग की ओर से हर संभव प्रयास और मदद उपलब्ध कराने का वादा भी किया।
सबधाणी कोचिंग में इंश्योरेंस कार्यशाला का आयोजन
खरी बात
क्या पाकिस्तान सिर्फ टैरर ही नहीं फेल स्टेट भी है ?
पुण्य प्रसून बाजपेयी अगर हेडली सही है तो पाकिस्तानी सत्ता के लिये लश्कर भारत के खिलाफ जेहाद का सबसे मजबूत ढाल भी है और विदेश कूटनीति का सबसे धारदार हथियार...
आधी दुनिया
सावित्रीबाई फुले जिन्होंने भारतीय स्त्रियों को शिक्षा की राह दिखाई
उपासना बेहार “.....ज्ञान बिना सब कुछ खो जावे,बुद्धि बिना हम पशु हो जावें, अपना वक्त न करो बर्बाद,जाओ, जाकर शिक्षा पाओ......” सावित्रीबाई फुले की कविता का अंश अगर सावित्रीबाई फुले...
जीवनशैली
ब्रिटेन में कौन करता है ज्यादा सेक्स
लंदन, 5 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तरपूर्व ब्रिटेन में रहने वाले लोग देश के दूसरे हिस्सों में रहने वाले के मुकाबले बिस्तर पर ज्यादा सक्रिय होते हैं। वे महीने में कम से...