कविता बजेली-दत्त
नई दिल्ली, 7 फरवरी (आईएएनएस)। ठंड का मौसम मैसूर में माइक्रो लाइट फ्लाइंग, औली में हेली-स्कीइंग, नेत्राणी द्वीप में स्कूबा डाइविंग, जैसलमेर में ड्यून बैशिंग, नीमराना किले में जिप लाइनिंग, मेघालय में स्पेलुंकिंग और ऋिषिकेश में बंजी जंपिंग जैसी रोमांचक गतिविधियों की राह में कोई बाधा नहीं है।
फिल्म संपादक संदीप सिंह को बर्फ से ढकी वादियां और ठंडी हवा काफी रोमांचित करती हैं और सैर सपाटे के लिए वह ठंड के मौसम को विशेष तरजीह देते हैं।
सिंह ने आईएएनएस से कहा, "मैं ठंड में घूमना पसंद करता हूं। मैं पहाड़ पर चला जाता हूं। कड़ाके की ठंड से मेरी सारी ज्ञानेंद्रियां खुल जाती हैं।"
उन्होंने कहा, "मैं, मेरी पत्नी और मेरे दोस्त पारा-ग्लाइडिंग, ट्रेकिंग या बंजी जंपिंग को बहुत पसंद करते हैं। ठंड का मौसम निश्चित रूप से इन गतिविधियों के लिए सबसे अच्छा होता है।"
देश में ठंड के मौसम में सैर सपाटा करने वालों की संख्या काफी अधिक है।
यात्रा उद्योग भी इस अवसर को भुनाने के लिए आकर्षक योजनाएं पेश करता रहता है।
यात्रा डॉट कॉम के अध्यक्ष शरत ढल ने आईएएनएस से कहा, "ग्रीष्म की छुट्टी की तरह शीत ऋतु की छुट्टी भी जरूरी हो गई है। शीत ऋतु की छुट्टी में भारतीय सैलानी सिर्फ घरेलू नहीं विदेशी गंतव्यों की ओर भी रुख करने लगे हैं।"
यात्रा डॉट कॉम ने कहा कि इस मौसम में उसकी बुकिंग साल-दर-साल आधार पर 132 फीसदी बढ़ गई है।
मेकमाईट्रिप डॉट कॉम में अवकाश खंड के मुख्य कारोबारी अधिकारी रंजीत ओक ने कहा, "विंटर टूरिज्म का प्रचलन देश में काफी बढ़ गया है।"
उन्होंने बताया कि कश्मीर के गुलमर्ग को स्कीइंग के लिए दुनिया के सबसे अच्छे गंतव्यों में गिना जाने लगा है।
सैलानियों को आकर्षित करने के लिए यात्रा डॉट कॉम एल्यूरिंग गंगटोक (10,650 रुपये से शुरू), मनाली सुपर सेवर (5,999 रुपये से शुरू), हिली स्केपेड्स इन हिमाचल (10,900 रुपये से शुरू) जैसी आकर्षक योजनाएं पेश कर रही है।
एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एसोचैम) का भी मानना है कि जाड़े का मौसम पर्यटन उद्योग के विस्तार के लिए सर्वोत्तम मौसम है।
एसोचैम के महानिदेशक डी.एस. रावत ने आईएएनएस से कहा कि पूरे देश में ठंड का मौसम सबसे अच्छा मौसम होता है।
एसोचैम के अनुमान के मुताबिक, इस मौसम में दिसंबर-फरवरी के दौरान 15 लाख से अधिक देशी और विदेशी पर्यटक भारतीय पर्यटन स्थलों पर पहुंचते हैं।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
पर्यटन उद्योग के लिए ठंड कमाऊ मौसम
खरी बात
तो ये है देश का इकनॉमिक मॉडल
पुण्य प्रसून बाजपेयी गुजरात में पाटीदारों ने आरक्षण के लिए जो हंगामा मचाया- जो तबाही मचायी । राज्य में सौ करोड़ से ज्यादा की संपत्ति स्वाहा कर दी उसका फल...
स्मार्ट सिटी ये वो सपनों का शहर तो नहीं
आधी दुनिया
पश्चिम बंगाल : यौन दासता में भारत के उछाल का केंद्र
हिमाद्री घोष साल 2005-06 से पिछले 9 सालों में भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 76 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। लेकिन इस आर्थिक बदलाव का श्याह पहलू यौन...
जीवनशैली
क्या वास्तविक दोस्त तय करने में हम हैं फिसड्डी?
लंदन, 7 मई (आईएएनएस)। बहुत सारे लोग यह महसूस करते हैं कि दोस्ती दोतरफा रास्ता है, लेकिन आपके केवल आधे जिगरी दोस्त ही आपको अपना दोस्त समझेंगे। इसका पता एक...