JS NewsPlus - шаблон joomla Продвижение
BREAKING NEWS
पुणे टी-20 : कासुन की करिश्माई पारी, श्रीलंका 5 विकेट से विजयी (राउंडअप)
पुणे टी-20 : श्रीलंका से हारी भारतीय टीम (लीड-2)
आईएमए भी मनाएगी नेशनल डी-वर्मिग डे
पुणे टी-20 : श्रीलंका ने भारत को 5 विकेट से हराया
सियाचिन हिमस्खलन : जिंदा मिला जवान कोमा में (राउंडअप)
वामपंथी विचारधारा पुरानी पड़ चुकी है : राहुल
इंग्लिश प्रीमियर लीग को अगले सत्र में मिलेगा नया लोगो
इंटरनेट पर कुछ लोगों का एकाधिकार न हो : प्रसाद
हिंडाल्को का शुद्ध लाभ 89 फीसदी घटा
मॉस्को से बीजिंग तक नियमित मालगाड़ी चलाएगा रूस

LIVE News

पुणे टी-20 : कासुन की करिश्माई पारी, श्रीलंका 5 विकेट से विजयी (राउंडअप)

पुणे टी-20 : श्रीलंका से हारी भारतीय टीम (लीड-2)

आईएमए भी मनाएगी नेशनल डी-वर्मिग डे

पुणे टी-20 : श्रीलंका ने भारत को 5 विकेट से हराया

सियाचिन हिमस्खलन : जिंदा मिला जवान कोमा में (राउंडअप)

दक्षिण एशियाई खेल : भारत को महिला एवं पुरुष दोनों वर्गो का स्वर्ण

शिलांग, 8 फरवरी (आईएएनएस)। यहां 12वें दक्षिण एशियाई खेलों के चौथे दिन सोमवार को भारतीय पुरुष एवं महिला बैडमिंटन टीमों ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।

नॉर्थ ईस्टर्न हिल युनिवर्सिटी परिसर में स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के स्पेशल एरीया गेम्स खेल प्रांगण में सोमवार को हुए फाइनल मुकाबलों में भारतीय टीमों के सामने श्रीलंका की टीमें थीं।

पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले में देश के शीर्ष वरीय खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत को बुवानाका गूनाथिलेका से अच्छी चुनौती मिली। पहले गेम में गुनाथिलेका 11 अंक लेकर बढ़त ले चुके थे, लेकिन श्रीकांत ने इसके बाद आक्रामक रुख अपनाते हुए 21-14 से गेम अपने नाम कर लिया।

दूसरे गेम में भी गुनाथिलेका ने अच्छी शुरुआत की, हालांकि श्रीकांत यह गेम भी पिछले स्कोर से ही जीतने में सफल रहे।

दूसरे मुकाबले में भारत के एच. एस. प्रनॉय ने श्रीलंका के सचिन डियाज को 21-13, 21-16 से हरा दिया और भारत को 2-0 से बढ़त दिला दी।

पुरुष युगल वर्ग के तहत हुए अगले मुकाबले में मनु अत्री और सुमित रेड्डी को गुनाथिलेका और सचिन की जोड़ी को हराने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई और भारत ने इसके साथ ही स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया।

इससे पहले भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को भी 3-0 से हराया था।

उधर पी. वी. सिंधु की अगुवाई में भारतीय महिला बैडमिंटन टीम भी श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मुकाबला जीतने में सफल रही।

सिंधु ने महिला एकल वर्ग में काविंदी इशादिका सिरिमान्नागे को एकतरफा मुकाबले में 21-17, 21-5 से मात देकर भारत को बेहतरीन शुरुआत दिलाई।

भारत की ऋत्विका शिवानी और श्रीलंका की थिलिनी प्रमोदिका के बीच मुकाबला हालांकि रोचक रहा।

दक्षिण एशियाई खेलों में पहली बार खेल रहीं शिवानी एक समय 17-20 से पीछे चल रही थीं और एक अंक गंवाना उन्हें पहले गेम में हार की तरफ धकेल देता, लेकिन शिवानी ने जबरदस्त वापसी की और 23-21 से यह गेम जीत लिया।

पहला गेम रोमांचक मुकाबले में जीतने के बाद शिवानी ने दूसरे गेम में दमदार प्रदर्शन किया और 21-13 से अपने नाम किया।

महिला युगल वर्ग में उतरी सिंधु-अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने इसके बाद अचिनी रत्नासिरी और उपुली समाथिका की जोड़ी को 21-13, 21-13 से हराकर भारतीय टीम की खिताबी जीत की औपचारिकता पूरी कर दी।

इससे पहले, भारतीय टीम ने बांग्लादेश को सेमीफाइनल में हराया था। सिंधु ने बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच के पहले मुकाबले में एलिना को मात्र 15 मिनट में धूल चटा दी। सिंधु ने एलिना को 21-5, 21-6 से मात दी।

पुरुष वर्ग में बांग्लादेश और पाकिस्तान को कांस्य पदक मिले, जबकि महिला वर्ग में नेपाल और बांग्लादेश की टीमें कांस्य जीतने में सफल रहीं।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Related items

  • पुणे टी-20 : कासुन की करिश्माई पारी, श्रीलंका 5 विकेट से विजयी (राउंडअप)
    पुणे, 9 फरवरी (आईएएनएस)। पदार्पण मैच खेलने उतरे कासुन रजिता की करिश्माई पारी के बल पर श्रीलंका क्रिकेट टीम ने मंगलवार को महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में हुए पहले अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच में भारत को पांच विकेट से मात दे दी।

    अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी दूसरी ही गेंद पर रोहित शर्मा जैसे धुरंधर बल्लेबाज को पवेलियन की राह दिखाने वाले कासुन ने 29 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

    टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने कासुन (29-3) और दासुन शनाका (16-3) की धारदार गेंदबाजी की बदौलत भारतीय टीम को 18.5 ओवरों में उनके दूसरे न्यूनतम स्कोर 101 रनों पर ढेर कर दिया।

    इसके बाद आसान से लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम ने पांच विकेट खोकर 12 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।

    श्रीलंका की शुरुआत भी हालांकि खास नहीं रही। 23 के स्कोर के भीतर उसके दोनों शीर्ष बल्लेबाज निरोशान डिकवेला (4) और दनुष्का गुणाथिलाका (9) पवेलियन लौट चुके थे।

    दोनों ही विकेट तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने लिए।

    इससे बाद हालांकि श्रीलंका के लिए कप्तान दिनेश चांडिमल (35) और चमारा कापुगेदरा (25) ने अहम साझेदारी निभाई। दोनों बल्लेबाजों ने सात ओवर में 39 रन जोड़े।

    सुरेश रैना की गेंद पर पगबाधा करार दिए जाने से पहले चांडिमल ने 35 गेंदों की अपनी पारी में एक चौका और दो छक्का लगाया, जबकि कापूगेदरा ने 26 गेंदों की अपनी पारी में चार चौके लगाए।

    जसप्रीत बुमराह की गेंद पर छक्के और चौके की मदद से विजयी रन जुटाने वाले मिलिंडा सिरिवर्दाना 21 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहे।

    श्रीलंका के लिए कासुन और दासुन ने तीन-तीन विकेट चटकाए, जबकि दुष्मांथा चमीरा ने दो और सचित्र सेनानायके ने एक विकेट हासिल किया। बुमराह भारत के आखिरी विकेट के रूप में रन आउट हुए।

    इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम 8.5 ओवरों में 101 रन बनाकर ढेर हो गई।

    हाल ही में आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला जीतकर आई भारतीय टीम की बल्लेबाजी बुरी तरह पटरी से उतरी नजर आई।

    श्रीलंका के लिए पदार्पण मैच खेल रहे कासुन ने पहले ही ओवर में रोहित को शून्य के निजी योग पर पवेलियन भेजने के बाद इसी ओवर की आखिरी गेंद पर अजिंक्य रहाणे (4) को भी पवेलियन की राह दिखा दी।

    पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर शिखर धवन (9) भी कासुन का शिकार हो गए।

    शुरुआती झटकों से फिर भारतीय टीम उबर नहीं पाई। सुरेश रैना (20) और रविचंद्रन अश्विन (नाबाद 31) ही कुछ देर श्रीलंकाई गेंदबाजों के आगे टिक सके।

    रैना ने 20 गेंदों में एक चौका और एक छक्का लगा, जबकि 24 गेंदों पर पांच चौके लगाकर अश्विन अंत तक नाबाद रहे।

    श्रीलंका के लिए दासुन ने रैना की पारी पर लगाम लगाया। रैना के अलावा सनाका ने कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (2) और हार्दिक पांड्या (2) के दो अन्य अहम विकेट भी चटकाए।

    पहले ही ओवर में दो विकेट गंवाने वाली भारतीय टीम के शीर्ष आठ बल्लेबाजों में से छह बल्लेबाज दहाई तक भी नहीं पहुंच सके।

    भारत की मेजबानी में होने वाले आईसीसी टी-20 विश्व कप से पहले तैयारी के तहत शुरू हुई इस श्रृंखला के पहले ही मैच में मिली यह हार निश्चित तौर पर भारत के लिए चेतावनी के समान है।

    श्रृंखला में 0-1 से पिछड़ चुकी भारतीय टीम अब 12 फरवरी को रांची जेएससीए अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में दूसरा मैच खेलेगी।

    इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
  • पुणे टी-20 : श्रीलंका से हारी भारतीय टीम (लीड-2)
    पुणे, 9 फरवरी (आईएएनएस)। युवा खिलाड़ियों से भरी श्रीलंका क्रिकेट टीम ने मंगलवार को महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में हुए पहले अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच में भारत को पांच विकेट से मात दे दी।

    श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और कासुन रजिता (29-3) और दासुन शनाका (16-3) की धारदार गेंदबाजी की बदौलत भारतीय टीम को 18.5 ओवरों में 101 रनों पर ढेर कर दिया।

    इसके बाद आसान से लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम ने पांच विकेट खोकर 12 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।

    भारतीय पारी को शुरू में ही पटरी से उतारने वाले पदार्पण मैच खेल रहे कासुन रजिता को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

    श्रीलंका की शुरुआत भी हालांकि खास नहीं रही। 23 के स्कोर के भीतर उसके दोनों शीर्ष बल्लेबाज निरोशान डिकवेला (4) और दनुष्का गुणाथिलाका (9) पवेलियन लौट चुके थे।

    दोनों ही विकेट तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने लिए।

    इससे बाद हालांकि श्रीलंका के लिए कप्तान दिनेश चांडिमल (35) और चमारा कापुगेदरा (25) ने अहम साझेदारी निभाई। दोनों बल्लेबाजों ने सात ओवर में 39 रन जोड़े।

    सुरेश रैना की गेंद पर पगबाधा करार दिए जाने से पहले चांडिमल ने 35 गेंदों की अपनी पारी में एक चौका और दो छक्का लगाया, जबकि कापूगेदरा ने 26 गेंदों की अपनी पारी में चार चौके लगाए।

    जसप्रीत बुमराह की गेंद पर छक्के और चौके की मदद से विजयी रन जुटाने वाले मिलिंडा सिरिवर्दाना 21 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहे।

    श्रीलंका के लिए कासुन और दासुन ने तीन-तीन विकेट चटकाए, जबकि दुष्मांथा चमीरा ने दो और सचित्र सेनानायके ने एक विकेट हासिल किया। बुमराह भारत के आखिरी विकेट के रूप में रन आउट हुए।

    इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम 8.5 ओवरों में 101 रन बनाकर ढेर हो गई।

    हाल ही में आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला जीतकर आई भारतीय टीम की बल्लेबाजी बुरी तरह पटरी से उतरी नजर आई।

    श्रीलंका के लिए पदार्पण मैच खेल रहे कासुन ने पहले ही ओवर में रोहित शर्मा (0) और अजिंक्य रहाणे (4) को पवेलियन की राह दिखा दी। पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर शिखर धवन (9) भी रजिता का शिकार हो गए।

    शुरुआती झटकों से फिर भारतीय टीम उबर नहीं पाई। सुरेश रैना (20) और रविचंद्रन अश्विन (नाबाद 31) ही कुछ देर श्रीलंकाई गेंदबाजों के आगे टिक सके।

    रैना ने 20 गेंदों में एक चौका और एक छक्का लगा, जबकि 24 गेंदों पर पांच चौके लगाकर अश्विन अंत तक नाबाद रहे।

    श्रीलंका के लिए दासुन ने रैना की पारी पर लगाम लगाया। रैना के अलावा सनाका ने कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (2) और हार्दिक पांड्या (2) के दो अन्य अहम विकेट भी चटकाए।

    पहले ही ओवर में दो विकेट गंवाने वाली भारतीय टीम के शीर्ष आठ बल्लेबाजों में से छह बल्लेबाज दहाई तक भी नहीं पहुंच सके।

    भारत की मेजबानी में होने वाले आईसीसी टी-20 विश्व कप से पहले तैयारी के तहत शुरू हुई इस श्रृंखला के पहले ही मैच में मिली यह हार निश्चित तौर पर भारत के लिए चेतावनी के समान है।

    श्रृंखला में 0-1 से पिछड़ चुकी भारतीय टीम अब 12 फरवरी को रांची जेएससीए अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में दूसरा मैच खेलेगी।

    इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
  • पुणे टी-20 : श्रीलंका ने भारत को 5 विकेट से हराया
    पुणे, 9 फरवरी (आईएएनएस)। युवा खिलाड़ियों से भरी श्रीलंका क्रिकेट टीम ने मंगलवार को महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में हुए पहले अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच में भारत को पांच विकेट से मात दे दी।

    श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और कासुन रजिता (29-3) और दासुन शनाका (16-3) की धारदार गेंदबाजी की बदौलत भारतीय टीम को 18.5 ओवरों में 101 रनों पर ढेर कर दिया।

    इसके बाद आसान से लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम ने पांच विकेट खोकर 12 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।

    श्रीलंका के लिए कप्तान दिनेश चांडिमल (35) और चमारा कापुगेदरा (25) ने अहम योगदान दिए। दोनों के बीच 39 रनों की साझेदारी हुई।

    भारत के लिए आशीष नेहरा और रविचंद्रन अश्विन ने दो-दो विकेट लिए।

    इससे पहले भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने सर्वाधिक 31 रनों की नाबाद पारी खेली। सुरेश रैना ने 20 रनों का योगदान दिया। पहले ही ओवर में दो विकेट गंवाने वाली भारतीय टीम के शीर्ष आठ बल्लेबाजों में से छह बल्लेबाज दहाई तक भी नहीं पहुंच सके।

    रैना और अश्विन के अलावा दहाई तक पहुंचने वाले एकमात्र अन्य बल्लेबाज युवराज सिंह (10) रहे।

    इसके साथ ही भारतीय टीम तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला में 0-1 से पिछड़ गई।

    इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
  • इंग्लिश प्रीमियर लीग को अगले सत्र में मिलेगा नया लोगो
    लंदन, 9 फरवरी (आईएएनएस)। दुनिया की सर्वप्रतिष्टित फुटबाल लीग टूर्नामेंट इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के लिए अगले सत्र से नए लोगो का इस्तेमाल किया जाएगा।

    ईपीएल के प्रबंध निदेशक रिचर्ड मास्टर्स ने मंगलवार को यह घोषणा की।

    वैश्विक एजेंसी 'डिजाइनस्टूडियो' और रॉबिन ब्रैंड कंसल्टैंट के सहयोग से लीग ने यह नया चटकीला लोगो तैयार किया है, जिसमें इंग्लैंड की पहचान बन चुके शेर की रेखाकृति को बिल्कुन नवीन रूप प्रदान किया गया है।

    मास्टर्स ने कहा, "अगले सत्र से हमारे शीर्षक प्रायोजक बदल जाएंगे और लीग सिर्फ 'प्रीमियर लीग' नाम से जाना जाएगा। यह निर्णय हमें अपनी मर्जी के अनुरूप लीग के स्वरूप में परिवर्तन की आजादी देगा।"

    इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
  • टी-20 विश्व कप के लिए स्मिथ को सौंपी गई आस्ट्रेलिया की कमान (लीड-1)
    मेलबर्न, 9 फरवरी (आईएएनएस)। भारत की मेजबानी में इसी वर्ष होने वाले आईसीसी टी-20 विश्व कप के लिए मंगलवार को आस्ट्रेलियाई टीम की घोषणा कर दी गई और एरॉन फिंच की जगह स्टीवन स्मिथ को टीम की कमान सौंपी गई है।

    क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा, "विश्व कप में आस्ट्रेलिया की पुरुष टी-20 टीम की कमान एकदिवसीय और टेस्ट टीम के कप्तान स्मिथ ही संभालेंगे। वह अक्टूबर, 2014 से कप्तान रहे फिंच की जगह लेंगे।"

    मुख्य चयनकर्ता रोड मार्श ने कहा कि यह सही समय है जब स्मिथ को टी-20 टीम का कप्तान बनाया जाए।

    मार्श ने कहा, "फिंच ने आस्ट्रेलिया टी-20 टीम के कप्तान की जिम्मेदारी बखूबी निभाई। उन्हें इससे काफी फायदा होगा। वह हमेशा आस्ट्रेलिया के सम्माननीय कप्तान रहेंगे।"

    उन्होंने कहा, "जब से फिंच टी-20 टीम के कप्तान बने हैं तब से एकदिवसीय और टेस्ट मैचों में टीम के नेतृत्व में बदलाव आया है। माइकल क्लार्क के संन्यास लेने के बाद स्मिथ ने टीम को संभाला, इसलिए हमें लगाता है कि स्मिथ को तीनों प्रारूपों में टीम की कमान सौंपने का यह सही समय है।"

    टीम में विकेटकीपर मैथ्यू वेड की जगह पीटर नेविल को शमिल किया गया है। वह टी-20 टीम में पहली बार शामिल किए गए हैं। बाएं हाथ के स्पिनर एश्टन आगर और लेग स्पिनर एडम जाम्पा को भी टी-20 टीम में पहली बार शामिल किया गया है।

    चोटिल होने के बावजूद फिंच, नाथन कोल्टर और जेम्स फॉल्कनर को भी टीम में जगह दी गई है।

    उल्लेखनीय है कि आस्ट्रेलियाई टीम अब तक टी-20 का विश्व कप नहीं जीत पाई है।

    मार्श ने कहा, "हमारा मानना है कि हमने जिस टीम का चयन किया है वह संतुलित टीम है और भारत में जीत हासिल करने के लिए उनके पास योग्यता और अनुभव दोनों से लैस है, जो हमें वहां टी-20 विश्व कप का पहला खिताब दिलाएगा।"

    आस्ट्रेलिया 18 मार्च को धर्मशाला स्थित खूबसूरत हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप में अपने अभियान का आगाज करेगी।

    सीए ने साथ ही अगले साल इंग्लैंड की मेजबानी में होने वाले महिला टी-20 विश्व कप के लिए भी महिला टीम की घोषणा कर दी। टीम की कमान मेग लैनिंग को सौंपी गई है।

    टी-20 पुरुष टीम : स्टीवन स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर (उप-कप्तान), एश्टन आगर, नाथन कोल्टर नील, जेम्स फॉल्कनर, एरॉन फिंच, जॉन हेस्टिंग्स, जोस हाजलेवुड, उस्मान ख्वाजा, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, पीटर नेविल, एंड्र टॉय, शेन वाटसन, एडम जाम्पा।

    महिला टी-20 टीम : मेग लैनिंग (कप्तान), एलेक्स ब्लैकवेल (उप-कप्तान), क्रिस्टेन बिम्स, लॉरेन चीटले, सारा कोयटे, रेने फैरेल, होली फर्लिग, ग्रेस हैरिस, एलिजा हीली, जेस जोनासन, बेथ मूनी, इरिन ओसबोर्न, एलिस पेरी, मेगन शुट, एलिज विलानी।

    इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
  • दक्षिण एशियाई खेल : भारतीय महिला फुटबाल टीम ने श्रीलंका को 5-0 से हराया
    शिलांग, 9 फरवरी (आईएएनएस)। भारतीय महिला फुटबाल टीम ने यहां चल रहे 12वें दक्षिण एशियाई खेलों के पांचवें दिन मंगलवार को जवाहरलाल नेहरू स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुए मुकाबले में श्रीलंका को 5-0 से मात दे दी।

    टूर्नामेंट में भारतीय महिलाओं की यह पहली जीत है।

    इससे पहले शुक्रवार को हुए मैच में भारतीय टीम को मालदीव के खिलाफ ड्रॉ खेलना पड़ा था।

    भारतीय टीम मैच के 23वें मिनट में गोल का एक सुनहरा मौका गंवा बैठी। समिष्ठा मलिक के कॉर्नर शॉट पर एस. एस. पाथिराना का हेडर गोलपोस्ट से बाहर चला गया।

    लेकिन भारतीय स्ट्राइकर डांगमेई ग्रेस ने मध्यांतर से ठीक पहले अतिरिक्त समय में पहला गोल किया। इसके बाद ग्रेस ने मैच के 58वें मिनट में अपना दूसरा गोल कर भारत को 2-0 से आगे कर दिया।

    इससे पहले श्रीलंका के पास भी मैच के नौवें मिनट में अपना पहला गोल हासिल करने का बेहतरीन मौका था। श्रीलंका की हसारा दिलरांगे गेंद लेकर भारतीय गोलपोस्ट के बिल्कुल नजदीक पहुंच चुकी थीं और भारतीय गोलकीपर अदिती चौहान गोलपोस्ट छोड़कर काफी आगे भी निकल चुकी थीं, लेकिन दिलरांगे का शॉट गोल में तब्दील नहीं हो सका।

    मध्यांतर के बाद भी भारतीय टीम ने मैदान पर दबदबा बनाए रखा। इस बीच भारतीय मिडफील्डर वाई. कमला देवी का शॉट गोलपोस्ट से टकराकर बाहर चला गया।

    कमला देवी हालांकि इसके बाद ग्रेस के दूसरे गोल से उत्साहित और ग्रेस की मदद से ही भारत का चौथा गोल दागने में सफल रहीं।

    मैच के 74वें मिनट में कमला देवी को बाधित करने के कारण श्रीलंका की आई. एम. वाइथानागे को येलो कार्ड दिखाया गया और भारत ने मिले पेनाल्टी कॉर्नर पर सष्मिता मलिक की बदौलत अपना पांचवां गोल हासिल कर लिया।

    मैच के बाद भारतीय टीम के कोच साजिद यूसुफ धर ने कहा, "हमारे लिए यह निर्णायक मुकाबला था और हमारे पास इसे जीतने के अलावा कोई चारा नहीं था। लड़कियों ने शानदार खेल दिखाया जो हमारी जीत में अहम रहा।"

    इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

खरी बात

क्या पाकिस्तान सिर्फ टैरर ही नहीं फेल स्टेट भी है ?

पुण्य प्रसून बाजपेयी अगर हेडली सही है तो पाकिस्तानी सत्ता के लिये लश्कर भारत के खिलाफ जेहाद का सबसे मजबूत ढाल भी है और विदेश कूटनीति का सबसे धारदार हथियार...

आधी दुनिया

सावित्रीबाई फुले जिन्होंने भारतीय स्त्रियों को शिक्षा की राह दिखाई

सावित्रीबाई फुले जिन्होंने भारतीय स्त्रियों को शिक्षा की राह दिखाई

उपासना बेहार “.....ज्ञान बिना सब कुछ खो जावे,बुद्धि बिना हम पशु हो जावें, अपना वक्त न करो बर्बाद,जाओ, जाकर शिक्षा पाओ......” सावित्रीबाई फुले की कविता का अंश अगर सावित्रीबाई फुले...

जीवनशैली

ब्रिटेन में कौन करता है ज्यादा सेक्स

लंदन, 5 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तरपूर्व ब्रिटेन में रहने वाले लोग देश के दूसरे हिस्सों में रहने वाले के मुकाबले बिस्तर पर ज्यादा सक्रिय होते हैं। वे महीने में कम से...