शिलांग, 8 फरवरी (आईएएनएस)। यहां 12वें दक्षिण एशियाई खेलों के चौथे दिन सोमवार को भारतीय पुरुष एवं महिला बैडमिंटन टीमों ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।
नॉर्थ ईस्टर्न हिल युनिवर्सिटी परिसर में स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के स्पेशल एरीया गेम्स खेल प्रांगण में सोमवार को हुए फाइनल मुकाबलों में भारतीय टीमों के सामने श्रीलंका की टीमें थीं।
पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले में देश के शीर्ष वरीय खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत को बुवानाका गूनाथिलेका से अच्छी चुनौती मिली। पहले गेम में गुनाथिलेका 11 अंक लेकर बढ़त ले चुके थे, लेकिन श्रीकांत ने इसके बाद आक्रामक रुख अपनाते हुए 21-14 से गेम अपने नाम कर लिया।
दूसरे गेम में भी गुनाथिलेका ने अच्छी शुरुआत की, हालांकि श्रीकांत यह गेम भी पिछले स्कोर से ही जीतने में सफल रहे।
दूसरे मुकाबले में भारत के एच. एस. प्रनॉय ने श्रीलंका के सचिन डियाज को 21-13, 21-16 से हरा दिया और भारत को 2-0 से बढ़त दिला दी।
पुरुष युगल वर्ग के तहत हुए अगले मुकाबले में मनु अत्री और सुमित रेड्डी को गुनाथिलेका और सचिन की जोड़ी को हराने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई और भारत ने इसके साथ ही स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया।
इससे पहले भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को भी 3-0 से हराया था।
उधर पी. वी. सिंधु की अगुवाई में भारतीय महिला बैडमिंटन टीम भी श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मुकाबला जीतने में सफल रही।
सिंधु ने महिला एकल वर्ग में काविंदी इशादिका सिरिमान्नागे को एकतरफा मुकाबले में 21-17, 21-5 से मात देकर भारत को बेहतरीन शुरुआत दिलाई।
भारत की ऋत्विका शिवानी और श्रीलंका की थिलिनी प्रमोदिका के बीच मुकाबला हालांकि रोचक रहा।
दक्षिण एशियाई खेलों में पहली बार खेल रहीं शिवानी एक समय 17-20 से पीछे चल रही थीं और एक अंक गंवाना उन्हें पहले गेम में हार की तरफ धकेल देता, लेकिन शिवानी ने जबरदस्त वापसी की और 23-21 से यह गेम जीत लिया।
पहला गेम रोमांचक मुकाबले में जीतने के बाद शिवानी ने दूसरे गेम में दमदार प्रदर्शन किया और 21-13 से अपने नाम किया।
महिला युगल वर्ग में उतरी सिंधु-अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने इसके बाद अचिनी रत्नासिरी और उपुली समाथिका की जोड़ी को 21-13, 21-13 से हराकर भारतीय टीम की खिताबी जीत की औपचारिकता पूरी कर दी।
इससे पहले, भारतीय टीम ने बांग्लादेश को सेमीफाइनल में हराया था। सिंधु ने बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच के पहले मुकाबले में एलिना को मात्र 15 मिनट में धूल चटा दी। सिंधु ने एलिना को 21-5, 21-6 से मात दी।
पुरुष वर्ग में बांग्लादेश और पाकिस्तान को कांस्य पदक मिले, जबकि महिला वर्ग में नेपाल और बांग्लादेश की टीमें कांस्य जीतने में सफल रहीं।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
खरी बात
क्या पाकिस्तान सिर्फ टैरर ही नहीं फेल स्टेट भी है ?
पुण्य प्रसून बाजपेयी अगर हेडली सही है तो पाकिस्तानी सत्ता के लिये लश्कर भारत के खिलाफ जेहाद का सबसे मजबूत ढाल भी है और विदेश कूटनीति का सबसे धारदार हथियार...
आधी दुनिया

सावित्रीबाई फुले जिन्होंने भारतीय स्त्रियों को शिक्षा की राह दिखाई
उपासना बेहार “.....ज्ञान बिना सब कुछ खो जावे,बुद्धि बिना हम पशु हो जावें, अपना वक्त न करो बर्बाद,जाओ, जाकर शिक्षा पाओ......” सावित्रीबाई फुले की कविता का अंश अगर सावित्रीबाई फुले...
जीवनशैली
ब्रिटेन में कौन करता है ज्यादा सेक्स
लंदन, 5 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तरपूर्व ब्रिटेन में रहने वाले लोग देश के दूसरे हिस्सों में रहने वाले के मुकाबले बिस्तर पर ज्यादा सक्रिय होते हैं। वे महीने में कम से...