रायपुर, 9 जनवरी (आईएएनएस/वीएनएस)। केंद्र सरकार ने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के प्रस्तावों का अनुमोदन करते हुए छत्तीसगढ़ में तीन हजार 198 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली सात राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं को अंतिम रूप से हरी झंडी दे दी है। इनकी कुल लंबाई 342 किलोमीटर होगी।
केंद्र से मंजूरी मिलने के बाद अब इन सड़क परियोजनाओं के निर्माण और उन्नयन की राह खुल गई है। इनमें राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 पर रायपुर-सिमगा लगभग 48.58 किलोमीटर, सिमगा-सरगांव 42.44 किलोमीटर, सरगांव-बिलासपुर 35.50 किलोमीटर, चिल्फी-कवर्धा 50.80 किलोमीटर, राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130 पर कटघोरा-शिवनगर 80.83 किलोमीटर, शिवनगर-अम्बिकापुर 52.40 किलोमीटर और राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 पर सूरजपुर-अम्बिकापुर 32 किलोमीटर सड़क शामिल हैं। इन सभी सड़कों का उन्नयन इस राशि से किया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती (राष्ट्रीय युवा दिवस) के अवसर पर सिमगा में आयोजित समारोह में इन सड़क परियोजनाओं का भूमिपूजन और शिलान्यास करेंगे। समारोह सिमगा के उन्मुक्त खेल मैदान में दोपहर 12 बजे शुरू होगा।
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित शिलान्यास समारोह में केंद्रीय इस्पात एवं खान राज्यमंत्री विष्णुदेव साय, छत्तीसगढ़ के लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत, रायपुर के लोकसभा सांसद रमेश बैस, राजनादगांव के लोकसभा सांसद अभिषेक सिंह, दुर्ग के लोकसभा सांसद ताम्रध्वज साहू, कोरबा के लोकसभा सांसद डॉ. बंशीलाल महतो, बिलासपुर के सांसद लखनलाल साहू और सरगुजा के सांसद कमलभान सिंह मरावी सहित छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष और विधायक शिवरतन शर्मा विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
छत्तीसगढ़ की 7 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं को हरी झंडी
back to top
खरी बात
पुस्तक प्रकाशन बनाम कुत्ते की हड्डी
वीरेन्द्र जैन यह, वह कठिन समय है जब लेखक बढ रहे हैं और पाठक कम हो रहे हैं। पुस्तकें समुचित संख्या में छप रही है किंतु उनके खरीददार कम होते...
आधी दुनिया

सावित्रीबाई फुले जिन्होंने भारतीय स्त्रियों को शिक्षा की राह दिखाई
उपासना बेहार “.....ज्ञान बिना सब कुछ खो जावे,बुद्धि बिना हम पशु हो जावें, अपना वक्त न करो बर्बाद,जाओ, जाकर शिक्षा पाओ......” सावित्रीबाई फुले की कविता का अंश अगर सावित्रीबाई फुले...