आज़ाद भारत की गुलाम महिलाएँ
राष्ट्रीय, आधी दुनिया Aug 15, 2016स्मिता कुमारी
भारत आजाद है, 70वीं आज़ादी दिवस के ज़श्न में डूबी है हिन्दुस्तानी आवाम। मगर इसी हिन्दुस्तान की बेटियाँ सिसक रही हैं। वह गुलाम है समाज द्वारा मिलने वाली लांछन की। जब आधी आबादी गुलाम है तो कैसी और किसकी आजादी है यह?
एक तरफ देश में लाल किला से लेकर हर गली में झंडा रोहण हो रहा है, ठीक उसी वक्त एक भारत माँ की बेटी का आबरू लूट रहा होता है, एक बेटी घरेलू हिंसा का शिकार हो रही है, आज भी लाखों बेटियाँ शिक्षा से वंचित है, कैसी आज़ादी का जश्न है...