मोसुल अभियान के लिए अनुमति की जरूरत नहीं : तुर्की

अंतर्राष्ट्रीय
इंस्ताबुल, 12 अक्टूबर (आईएएनएस/सिन्हुआ)। तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एरदरेगन ने मंगलवार को कहा कि उनके देश को इराक के दूसरे सबसे बड़े शहर मोसुल से आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) को खदेड़ने के अभियान में शामिल होने के लिए किसी की अनुमति की आवश्यकता नहीं है।

राष्ट्रपति ने इस्तांबुल में एक इस्लामिक फोरम के लिए अपने टेलीविजन भाषण में कहा, "तुर्की को इसके लिए किसी की अनुमति की आवश्यकता नहीं है। इस बारे में सोचता भी नहीं है।"

एर्दोगन की यह टिप्पणी इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल अबादी द्वारा रविवार को यह कहे जाने के बाद आई है कि वह किसी भी परिस्थिति में तुर्की को आगामी अभियान में भाग लेने की अनुमति नहीं देंगे।

एर्दोगन ने कहा, "आप मेरे वार्ताकार नहीं हैं, न ही मेरे स्तर के हैं और न ही मेरे समान हैं। अपनी हैसियत समझें। इराक से आपकी घोषणा हमारे लिए महत्वपूर्ण नहीं है। हम अपने रास्ते खुद तय करेंगे।"

Back to Top