राधारमण में व्यक्तित्व विकास पर सेमीनार
स्टूडेंट-यूथ Nov 24, 2016भोपाल : 24 नवम्बर/ रमण समूह द्वारा विद्यार्थियों को सफल व्यक्तियों से मिलवाने व उनसे सफलता के गुर सीखने के उद्देश्य से चलाई जा रही श्रृंखला "मेरा सफर" अब तक के तहत वैदिक ग्लोबल कनेक्ट के सीईओ तथा करियर कंसल्टेंट विशाल दीक्षित विद्यार्थियों से रूबरू हुए। उन्होंने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों से अपनी सफलता के सीक्रेट शेयर करते हुए कहा कि जीवन में आने वाली चुनौतियों और बाधाओं से बचने की बजाय उन्हें सीढ़ी बनाकर हमें अपनी मंजिल की ओर बढ़ना चाहिए। संघर्ष जीवन की पाठशाला है जो हमें बहुत कुछ सिखाती है। इससे सबसे ज्यादा जो बात सीखने को...