बरकतुल्ला विवि के प्राध्यापकों पर हमला निदंनीय-एसएफआई
राज्य, मध्यप्रदेश, स्टूडेंट-यूथ Oct 13, 2016भोपाल : 13 अक्टूबर/ स्टूडेन्ट्स फैडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) ने बरकतुल्ला विश्वविद्यालय में संघर्षरत प्राध्यापको के आंदोलन को समर्थन देते हुए गत दिवस उनके ऊपर हुए हमले की निंदा की है। ज्ञात हो कि पिछले कुछ दिनों से प्राध्यापक अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत है। लेकिन प्रदेश सरकार के संरक्षण में कुछ लोगों ने संघर्षरत प्राध्यापकों पर हमले किए उन्हें राष्ट्रविरोधी व देशद्रोही करार दिया जा रहा है। यह प्राध्यापक संगठन की अभिव्यक्ति स्वतंत्रता पर हमला है। एसएफआई के प्रदेश अध्यक्ष अजय तिवारी व महासचिव कुलदीप पिप्पल ने विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि प्राध्यापको पर हमला करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाए साथ ही प्राध्यापकों की मांगों पर सरकार सहानुभूमिपूर्ण विचार कर उनका निराकरण करें।