रायपुर, 18 अप्रैल (आईएएनएस/वीएनएस)। प्रदेश में भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप के निर्देश पर स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया है। इसके तहत स्कूलों का संचालन अब सवेरे सात बजे से दस बजे तक होगा।
मंत्री ने बताया कि सूखा प्रभावित क्षेत्रों में गर्मी में भी स्कूलों में मध्यान्ह भोजन योजना संचालित रखें, जिससे स्कूली बच्चों को मध्यान्ह भोजन योजना के तहत पौष्टिक भोजन का लाभ मिल सके।
स्कूल शिक्षा मंत्री ने जिला शिक्षा अधिकारियों से स्कूलों में शिक्षण कार्य प्रभावित न हो इसलिए शिक्षण दिवस का भी ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि शिक्षण सत्र में प्राथमिक शालाओं के लिए 220 कार्य दिवस और उच्च प्राथमिक विद्यालय 220 कार्य दिवस और हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल शिक्षण सत्र में 220 से अधिक कार्य दिवस का शैक्षणिक कार्य सम्पादित करना सुनिश्चित करें।
प्रदेश में पड़ रहे भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए स्कूलों का संचालन अब सवेरे सात बजे से दस बजे तक होगा। इस दौरान प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक शालाओं में पूर्व की तरह मध्यान्ह भोजन का लाभ बच्चों को मिलेगा। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है, जो आगामी 30 अप्रैल 2016 तक प्रभावशील रहेगा। इस आशय का आदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सभी जिला कलेक्टरों, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, जिला शिक्षा अधिकारियों, आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्तों को जारी कर दिया गया है।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
छग : अब सुबह 7 से 10 बजे तक लगेंगे स्कूल
खरी बात
प्यास बुझानी है तो धरती को करना होगा रिचार्ज
अतुल गौड़ आधुनिक दौड़ में विकास की अंधी प्रतिस्पर्धा में हर कोई बस भागना चाहता है। एक-दूसरे से आगे निकल जाने की होड़ इतनी भयंकर है कि नुकसान क्या हो...
आधी दुनिया
टी वी पर हंगामेदार बहस: मुस्लमान महिलाऐं 'क़ाज़ी' बन सकती हैं?
शीबा असलम फ़हमी यह टी वी पर हंगामेदार बहस का हिस्सा है, विषय है की क्या मुस्लमान महिलाऐं 'क़ाज़ी' बन सकती हैं? डिबेट में शामिल मौलानाओं को ऐतराज़ है की...
जीवनशैली
महिलाओं पर नाइटशिफ्ट के ज्यादा दुष्परिणाम
लंदन, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। नींद हमारे जैविक चक्र (बायोलॉजिकल साइकल) का एक अहम हिस्सा है और इसमें खलल विशेषकर नाइट शिफ्ट में काम करने के कारण पड़ने वाली खलल पुरुषों...