फिरोजपुर (पंजाब), 7 फरवरी (आईएएनएस)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने रविवार को पंजाब के तरनतारन जिले के खेमकरन सेक्टर में चार तस्करों को मार गिराया और लगभग 10 किलोग्राम हेरोइन जब्त की। इनमें दो तस्कर पाकिस्तानी थे।
बीएसएफ के एक अधिकारी ने कहा कि घटनास्थल से हथियार व गोला बारूद भी बरामद हुए हैं। इनमें नौ एमएम के दो पिस्तौल, एक देसी पिस्तौल और 54 चक्र कारतूस, एक पाकिस्तानी सिम कार्ड, एक चाकू, एक पीवीसी पाइप और अन्य वस्तुएं शामिल हैं।
चंडीगढ़ से करीब 300 किलोमीटर दूर स्थित एक इलाके में तलाशी अभियान के दौरान बीएसएफ के जवानों ने ये बरामदगी की।
बीएसएफ के उपमहानिरीक्षक आर.एस. कटारिया ने कहा, "पाकिस्तानी और भारतीय तस्करों (कुल चार) ने तड़के लगभग 4.30 बजे फिरोजपुर सेक्टर में मेहंदीपुर सीमा चौकी के पास बीएसएफ के जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी। बीएसएफ के जवानों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दो भारतीय और दो पाकिस्तानी तस्कर मारे गए। चारों शव बाद में इलाके की तलाशी के दौरान बरामद हुए। स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई।"
जब्त की गई हेरोइन की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 50 करोड़ रुपये आंकी गई है।
बीएसएफ इस वर्ष पंजाब सेक्टर में इस वर्ष 18 किलोग्राम हेरोइन जब्त कर चुका है।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
बीएसएफ ने 4 तस्करों को मार गिराया, 10 किलोग्राम हेरोइन जब्त
खरी बात
क्या पाकिस्तान सिर्फ टैरर ही नहीं फेल स्टेट भी है ?
पुण्य प्रसून बाजपेयी अगर हेडली सही है तो पाकिस्तानी सत्ता के लिये लश्कर भारत के खिलाफ जेहाद का सबसे मजबूत ढाल भी है और विदेश कूटनीति का सबसे धारदार हथियार...
आधी दुनिया

सावित्रीबाई फुले जिन्होंने भारतीय स्त्रियों को शिक्षा की राह दिखाई
उपासना बेहार “.....ज्ञान बिना सब कुछ खो जावे,बुद्धि बिना हम पशु हो जावें, अपना वक्त न करो बर्बाद,जाओ, जाकर शिक्षा पाओ......” सावित्रीबाई फुले की कविता का अंश अगर सावित्रीबाई फुले...
जीवनशैली
ब्रिटेन में कौन करता है ज्यादा सेक्स
लंदन, 5 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तरपूर्व ब्रिटेन में रहने वाले लोग देश के दूसरे हिस्सों में रहने वाले के मुकाबले बिस्तर पर ज्यादा सक्रिय होते हैं। वे महीने में कम से...