पुणे, 19 जनवरी (आईएएनएस)। फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीटीआई) के विद्यार्थियों ने हैदराबाद विश्वविद्यालय के पांच दलित छात्रों के निलंबन और उनके सामाजिक बहिष्कार के खिलाफ मंगलवार को भूख हड़ताल की।
इन पांच दलित छात्रों में से एक, रोहित वेमुला ने खुदकुशी कर ली है। इससे पूरे देश में गुस्सा है।
एफटीटीआई स्टूडेंट एसोसिएशन का आरोप है कि इन पांच छात्रों को विश्वविद्यालय प्रशासन और दक्षिणपंथी समूहों द्वारा क्रूरतापूर्वक निशाना बनाया गया। ऐसा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के अध्यक्ष की उस झूठी शिकायत के आधार पर किया गया कि अंबेडकर स्टूडेंट एसोसिएशन के 30 सदस्यों ने हमला किया था।
एफटीटीआई स्टूडेंट एसोसिएशन के प्रवक्ता ने कहा, "हमारा कहना है कि इस घटना को हाल के दिनों में देश में हो रही घटनाओं की रोशनी में देखना चाहिए। अल्पसंख्यक समुदायों पर हमले हो रहे हैं, असहमति की आवाजों को दबाया जा रहा है और बहुविध संस्कृति एवं शिक्षा संस्थाओं पर ब्राह्मणवादी विचारधारा थोपी जा रही है। हम छात्रों पर हुए पुलिस हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं।"
प्रवक्ता ने रोहित की खुदकुशी के मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। उन्होंने कहा, "हम हैदराबाद विश्वविद्यालय के ब्राह्मणवादी प्रशासन, भाजपा सांसद बंडारू दत्तात्रेय, मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी, एबीवीपी की विश्वविद्यालय इकाई के अध्यक्ष सुशील कुमार, विश्वविद्यालय के कुलपति अप्पा राव, प्रोफेसर आलोक पांडे और निलंबन का आदेश देने वाले चीफ प्राक्टर को रोहित वेमुला की हत्या के लिए जिम्मेदार मानते हैं।"
एफटीटीआई हाल के दिनों में छात्र आंदोलन के लिए चर्चित रहा है। यहां छात्र संस्थान के न्यास बोर्ड के अध्यक्ष पद पर अभिनेता गजेंद्र चौहान की नियुक्ति का विरोध कर रहे हैं। चौहान ने सात जनवरी को पदभार संभाला है।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
खरी बात
'इंक अटैक' सस्ती लोकप्रियता, सुरक्षा पर भारी
अब स्याही फेंकना अहिंसक तरीके से अपनी बात कहने का माध्यम बनता जा रहा है या फिर एक अपरंपरागत तरीके से सोशल मीडिया, समाचार चैनलों के इस दौर में चर्चित...
आधी दुनिया

सावित्रीबाई फुले जिन्होंने भारतीय स्त्रियों को शिक्षा की राह दिखाई
उपासना बेहार “.....ज्ञान बिना सब कुछ खो जावे,बुद्धि बिना हम पशु हो जावें, अपना वक्त न करो बर्बाद,जाओ, जाकर शिक्षा पाओ......” सावित्रीबाई फुले की कविता का अंश अगर सावित्रीबाई फुले...