JS NewsPlus - шаблон joomla Продвижение
BREAKING NEWS
यूरो 2016 में होगा हॉक-आई तकनीक का इस्तेमाल
कोहिनूर मुद्दा : 'एसजीपीसी सर्वोच्च न्यायालय में प्रतिवाद दाखिल करे'
एशियन स्नूकर चैम्पियनशिप के प्री-क्वार्टर में पहुंचे आडवाणी
मोदी ने आडवाणी से मुलाकात की
विपक्ष की आय के अज्ञात स्रोतों की जांच हो : ममता
जाइवी मोबाइल्स ने पेश किए 699 से 1199 रुपये के फोन
जमाखोरों पर रखें कड़ी नजर : मोदी
मथुरा-वृंदावन में आधुनिक रेल बस सेवा फिर शुरू हो : अखिलेश
उप्र : डीजीपी ऑफिस ने अमिताभ को 9 किलो अभिलेख सौंपे
8.8 अरब डॉलर में हुआ राफेल सौदा : भाजपा

LIVE News

यूरो 2016 में होगा हॉक-आई तकनीक का इस्तेमाल

कोहिनूर मुद्दा : 'एसजीपीसी सर्वोच्च न्यायालय में प्रतिवाद दाखिल करे'

एशियन स्नूकर चैम्पियनशिप के प्री-क्वार्टर में पहुंचे आडवाणी

मोदी ने आडवाणी से मुलाकात की

विपक्ष की आय के अज्ञात स्रोतों की जांच हो : ममता

देश के 100 शहरों में एक साथ देखा जाएगा 'हाउसफुल-3' का ट्रेलर

मुंबई, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। साजिद-फरहाद निर्देशित फिल्म 'हाउसफुल-3' के निर्माताओं ने बॉलीवुड के अब तक के सबसे बड़े ट्रेलर लॉन्च की योजना बनाई है।

इस फिल्म के ट्रेलर को 100 शहरों में एक साथ एक ही समय पर दिखाया जाएगा। इस तरह अलग-अलग शहरों के तकरीबन 50 हजार लोग इस ट्रेलर को एक ही समय पर देख सकेंगे।

इसके लॉन्च पर मुंबई में अभिनेता अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन और अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडिस, नरगिस फाकरी और लिजा हेडन के साथ फिल्म के निर्माता-निर्देशक एक साथ एक मंच पर नजर आएंगे।

ग्वालियर, उदयपुर, रायपुर, राजकोट, सूरत, नासिक, कोटा, पटना, गया, रांची, जमशेदपुर और बनारस जैसे शहरों में 'हाउसफुल-3' का ट्रेलर जारी किया जाएगा।

ट्रेलर के जारी किए जाने के बाद फिल्म के कलाकार सभी को एक खास संदेश भी देंगे। प्रशंसकों के उत्साह को देखते हुए फिल्म की टीम ने यह संदेश तैयार किया है।

फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि यह फिल्म के प्रशंसकों के लिए एक खास तोहफा है। यह फिल्म तीन जून को रिलीज होगी।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Related items

  • 'फैन' के सीक्वल के बारे में मत सोचिएगा : शाहरुख

    मुंबई, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'फैन' से लोगों का मनोरंजन करने वाले अभिनेता शाहरुख खान का कहना है कि इस फिल्म का कोई सीक्वल नहीं बनेगा।

    हालांकि, वह निर्देशक मनीष शर्मा के साथ एक और फिल्म करने जा रहे हैं, जिसकी पटकथा अलग है।

    शाहरुख ने आईएएनएस को बताया, "इस फिल्म में प्रशंसक मर जाता है, तो मुझे नहीं लगता कि इस फिल्म का कोई सीक्वल बनेगा।"

    इस फिल्म में शाहरुख को लोकप्रिय अभिनेता आर्यन खन्ना और उसके जुनूनी प्रशंसक गौरव का किरदार निभाते देखा गया है।

    शाहरुख ने बताया कि वह मनीष के साथ एक और फिल्म करने जा रहे हैं, लेकिन इसकी कहानी 'फैन' से अलग है।

    अभिनेता ने कहा, "मनीष और मैं इस फिल्म में साथ काम कर रहे हैं, जो 'फैन' से मेल नहीं खाती। यह एकदम अलग कहानी है और हम अगले साल इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे।"

    शाहरुख ने यह भी बताया कि उनके लिए इस फिल्म में आर्यन खन्ना का किरदार निभाना काफी मुश्किल रहा, क्योंकि यह उनके जीवन के काफी करीब था।

    किंग खान अपनी फिल्म 'फैन' की सफलता का जश्न मनाने की तैयारी भी कर रहे हैं।

    इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

  • 'अतुल्य भारत' का ब्रांड एंबेसडर बनाने के लिए कोई नहीं आया : अमिताभ

    मुंबई, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। महानायक अमिताभ बच्चन ने कहा है कि उनसे कभी भी 'अतुल्य भारत' अभियान का ब्रांड एंबेसडर बनाने को लेकर संपर्क नहीं किया गया।

    दरअसल, मीडिया में ऐसी खबरे थीं कि 'पनामा पेपर' लीक मामले में अमिताभ का नाम सामने आने के बाद उनके ब्रांड एंबेसडर बनने के सपने पर पानी फिर सकता है।

    अमिताभ की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, "मीडिया ने मेरे से अतुल्य भारत के ब्रांड एंबेसडर बनने के बारे में सवाल किए हैं। मैं कहना चाहता हूं कि मुझसे इस पद के लिए औपचारिक रूप से संपर्क नहीं किया गया है।"

    'पनामा पेपर' खोजी पत्रकार अंतर्राष्ट्रीय संघ (आईसीआईजे) और दुनियाभर के 100 से ज्यादा अन्य समाचार संगठनों की जांच पर आधारित एक वैश्विक दस्तावेज है, जिसमें महानायक अमिताभ बच्चन व उनकी पुत्रवधू ऐश्वर्य राय बच्चन सहित 500 से ज्यादा भारतीयों द्वारा कथित तौर पर कर चोरी कर विदेशों में किए गए निवेश का खुलासा किया है।

    भारत में प्रकाशित होने वाले अंग्रेजी समाचारपत्र 'द इंडियन एक्सप्रेस' ने उक्त जांच रिपोर्ट से संबंधित जानकारी प्रकाशित की है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि अमिताभ व ऐश्वर्य सहित कई लोग पनामा में कंपनियों के निदेशक हैं।

    अमिताभ ने यहां तक कहा है कि जो लोग पनामा पेपर लीक पर उनसे जवाब मांग रहे हैं, वो लोग अपने शक-सवालों को स्पष्टीकरण के लिए भारत सरकार के पास भेज सकते हैं।

    इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

  • जामा मस्जिद में 'सुल्तान' की शूटिंग कर रहे अली अब्बास

    नई दिल्ली, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की आगामी फिल्म 'सुल्तान' की शूटिंग दिल्ली की 360 साल पुरानी जामा मस्जिद में होगी।

    फिल्म का निर्देशन कर रहे अली अब्बास जफर ने मंगलवार को ट्विटर पर फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें साझा की।

    जफर ने तस्वीर का शीर्षक लिखा, "पिछले तीन सप्ताह में खूबसूरत जामा-मस्जिद में 40 डिग्री के तापमान में 'सुल्तान' की शूटिंग।"

    तस्वीर में जफर जामा-मस्जिद पृष्ठभूमि के साथ कैमरे पर पोज देते हुए नजर आ रहे हैं।

    दूसरी छवि में वीडियो कैमरे की स्क्रीन पर प्रतिष्ठित लाल बलुआ पत्थर मस्जिद का दृश्य दिखाई दे रह है।

    दिल्ली के बाद, फिल्म की पूरी टीम बुधवार से शूटिंग के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश का रुख करेगी।

    यश राज फिल्म्स द्वारा निर्मित फिल्म की शूटिंग मुजफ्फरनगर में मरीना क्षेत्र के आसपास होगी।

    सुल्तान में अनुष्का शर्मा और रणदीप हुड्डा भी है, यह फिल्म 2016 में ईद पर रिलीज होगी।

    इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

  • न्यूयॉर्क फिल्म महोत्सव में 'मोह माया मनी' का प्रीमियर
    मुंबई, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। अभिनेता रणवीर शौरी की फिल्म 'मोह माया मनी' का वर्ल्ड प्रीमियर अगले महीने न्यूयॉर्क फिल्म महोत्सव में होगा।

    इस फिल्म का निर्देशन मुनीश भारद्वाज ने किया है और इसमें नेहा धूपिया भी है। इसका प्रीमियर न्यूयार्क में 10 मई को होगा। एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी गई।

    रणवीर ने बताया, "मुझे खुशी है कि 'मोह माया मनी' का प्रीमियर न्यूयार्क में हो रहा है। मैंने इस फिल्म के दौरान मुनीश के निर्देशन और नेहा के अद्भुत प्रदर्शन का हर पल आनंद उठाया। मुनीश ने एक बढ़िया कहानी ली है जिससे हम सब जुड़ाव महसूस कर सकते हैं और यह फिल्म को और रोमांचक बनाता है।"

    रणवीर ने बताया कि वे तीन और फिल्मों और एक वेब सीरीज पर काम कर रहे हैं। लेकिन फिलहाल उनका ध्यान 'मोह माया मनी' के न्यूयॉर्क फिल्म महोत्सव में प्रीमियर पर है।

    इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
  • लोग जानना चाहते हैं, गीत को किसने आवाज दी है : शलमली खोलगड़े

    दुर्गा चक्रवर्ती
    नई दिल्ली, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। 'परेशान', 'दारू देसी' और 'बलम पिचकारी' जैसे गीतों के लिए मशहूर गायिका शलमली खोलगड़े का कहना है कि अब लोग यह जानना चाहते हैं कि गीत को किसने आवाज दी है और कौन सा गीत किसने गाया है।

    कलाकार गीतों के बोलों पर अपने होंठ हिलाते हैं, क्या इसके कारण पाश्र्वगायक के काम को कम पहचान मिलती है, शलमली ने इस सवाल पर आईएएनएस से कहा, "अब हम पहले से काफी बेहतर स्थिति में हैं। मैं शुक्रगुजार हूं कि अब यह चलन बदल रहा है और अब लोग जानना चाहते हैं कि कौन सा गीत किसने गाया है।"

    उन्होंने कहा, "वे जानते हैं कि फिल्म के कलाकार हकीकत में नहीं गा रहे। इसे देखते हुए मैं कह सकती हूं कि हां, पाश्र्वगायन एक तरह से दूसरे दर्जे का काम है।"

    'लत लग गई' की गायिका का मानना है कि संगीत उद्योग में अपनी पहचान बनाने के लिए काफी मेहनत करनी जरूरी है।

    उन्होंने कहा, "खुद को आगे बढ़ाने के लिए काफी अवसर हैं। लोगों को यह जानने दें कि मैने यह गाना गाया है और यह मेरे काम की शैली है। यह सचमुच आप पर निर्भर करता है कि आप अपने काम की पहचान बनाने के लिए कितना प्रयास करते हैं।"

    अपने विविध प्रकार के गायन के लिए मशहूर गायिका ने 'बेशर्मी की हाइट' से लेकर 'दारू देसी', 'शायराना' और 'अगा बाई' जैसे गीतों को अपनी आवाज से सजाया है।

    उन्हें यह कब पता चला कि वह बहुमुखी गायिका बन सकती हैं? इस सवाल के जवाब में शलमली ने कहा, "मुझे यह अहसास तब हुआ कि मैं विविध प्रकार के गीत गा सकती हूं, जब मुझे इस प्रकार के अवसर दिए गए। इसलिए मुझे नहीं लगता कि मुझे यह अहसास हुआ कि मैं बहुमुखी हूं, बल्कि उन्हें ऐसा लगा जिन्होंने मुझे इस प्रकार का काम दिया।"

    शलमली ने कहा, "उन्होंने इस बात का लाभ उठाया कि मैं अपनी आवाज को खास अंदाज में ढाल सकती हूं और आज मैं यह कह सकती हूं कि हर गायक, कई अंदाजों में अपनी आवाज का प्रयोग कर सकता है।"

    विविध किस्मों के गीतों के गायन से हिंदी फिल्म उद्योग में धूम मचाने वाली गायिका का साथ ही यह भी मानना है कि अब संगीत उद्योग में बदलाव हो रहा है।

    वह चार वर्षो से संगीत उद्योग में हैं और उनका कहना है कि संगीत उद्योग के चलन में हो रहे बदलावों को देखने के लिए इतना समय काफी है।

    गायिका ने कहा, "लोग जैसा संगीत पसंद करते हैं, उसमें बदलाव हुआ है। मैं यह नहीं कहूंगी कि यह बदलाव बहुत बड़ा है, लेकिन कोई छोटा सा बदलाव भी अच्छा होता है।"

    'चिंगम चबाके' की गायिका ने जोर देकर कहा कि संगीत में बदलाव जरूरी है।

    इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
  • क्या है प्रियंका का पसंदीदा पोज?


    मुंबई, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। ऐसा लगता है कि बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अपनी कई साल पुरानी आदत छोड़ने को तैयार नहीं है। उनकी यह आदत है कि वह कैमरे के साथ पोज देते हुए अपनी कलाई के सहारे सहजता से बैठती हैं।

    प्रियंका ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर अपनी हाल की तस्वीर की तुलना करते हुए अपनी 16 वर्ष पुरानी तस्वीर साझा की, जब वह 17 साल की थीं।

    तस्वीर का शीर्षक उन्होंने लिखा, "मुझे हमेशा की तरह कलाई पर आराम करना पसंद है। 17 की उम्र से अब तक, कितना समय बीत चुका है।"

    दोनों ही तस्वीरों में प्रियंका कैमरे के सामने अपनी कलाई पर अपना सिर रखे बैठी हुई हैं।

    प्रियंका को इस महीने की शुरुआत में चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मश्री से सम्मानित किया गया। उन्हें लोकप्रिय अमेरिकी टेलीविजन धारावाहिक 'क्वांटिको' में मुख्य भूमिका निभाते देखा गया है।

    इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

आधी दुनिया

टी वी पर हंगामेदार बहस: मुस्लमान महिलाऐं 'क़ाज़ी' बन सकती हैं?

शीबा असलम फ़हमी यह टी वी पर हंगामेदार बहस का हिस्सा है, विषय है की क्या मुस्लमान महिलाऐं 'क़ाज़ी' बन सकती हैं? डिबेट में शामिल मौलानाओं को ऐतराज़ है की...

जीवनशैली

महिलाओं पर नाइटशिफ्ट के ज्यादा दुष्परिणाम

लंदन, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। नींद हमारे जैविक चक्र (बायोलॉजिकल साइकल) का एक अहम हिस्सा है और इसमें खलल विशेषकर नाइट शिफ्ट में काम करने के कारण पड़ने वाली खलल पुरुषों...