JS NewsPlus - шаблон joomla Продвижение
BREAKING NEWS
लाहौर विस्फोट के कारण नवाज ने रद्द किया ब्रिटेन दौरा (लीड-1)
पाकिस्तान : आत्मघाती हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 72
म्यांमार में बनेगा नया निर्वाचन आयोग
उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन के विरुद्ध न्यायालय जाएगी कांग्रेस
बिहार में सुपारी किलर गोबिन्दा गिरफ्तार
मुंबई में आपात स्थिति में उतरा एयर इंडिया का विमान
इस्लामिक देशों के सैन्य प्रमुखों का आतंकवाद के खात्मे का संकल्प
बिहार में बूंदाबांदी के आसार
उप्र में बदली का असर, तापमान में गिरावट
पाक प्रधानमंत्री अमेरिका में परमाणु सुरक्षा शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे

LIVE News

लाहौर विस्फोट के कारण नवाज ने रद्द किया ब्रिटेन दौरा (लीड-1)

पाकिस्तान : आत्मघाती हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 72

म्यांमार में बनेगा नया निर्वाचन आयोग

उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन के विरुद्ध न्यायालय जाएगी कांग्रेस

बिहार में सुपारी किलर गोबिन्दा गिरफ्तार

रूस के 27 एथलीट का 'मेल्डोनियम' टेस्ट पॉजिटिव

मॉस्को, 25 मार्च (आईएएनएस/सिन्हुआ)। रूस के 27 एथलीटों को 'मेल्डोनियम' दवा के सेवन का दोषी पाया गया है। देश के खेल मंत्री विटाली मुटको ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।

विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) द्वारा इस दवा को एक जनवरी, 2016 से निषिद्ध दवाओं की सूची में शामिल किया गया था।

समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती की रिपोर्ट के अनुसार, मुटको ने कहा, "वर्तमान में रूस के 27 एथलीटों का 'मेल्डोनियम' दवा का ड्रग टेस्ट पॉजिटिव आया है। विश्व के कुल 127 खिलाड़ियों का ड्रग टेस्ट पॉजिटिव है, लेकिन यह आंकड़ा बदल भी सकता है।"

मुटको ने कहा, "अगर हम मात्रात्मक सूचक लें तो हम अन्य देशों के 200 प्रतिवर्ष डोपिंग रोधी नियमों का उल्लंघन करने वाली संख्या के बराबर हैं।" हालांकि, उन्होंने उल्लंघन करने वाले खिलाड़ियों या देशों के नामों का खुलासा नहीं किया।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Related items

  • टी-20 विश्व कप : कोहली की 'विराट' पारी, भारत सेमीफाइनल में पहुंचा (राउंडअप)
    मोहाली (पंजाब), 27 मार्च (आईएएनएस)। विश्व क्रिकेट में मौजूदा समय के बेहतरीन बल्लेबाज का दर्जा हासिल कर चुके विराट कोहली (नाबाद 82, 51 गेंद, 9 चौके, 2 छक्के) की नायाब पारी की बदौलत भारत ने आस्ट्रेलिया को हराकर आईसीसी टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

    भारतीय टीम ने रविवार को पंजाब क्रिकेट संघ मैदान पर खेले गए रोमांचक 'क्वार्टर फाइनल' मैच में आस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 161 रनों के लक्ष्य को 19.1 ओवरों में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। कोहली को मैन ऑफ द मैच चुना गया। कोहली ने कहा कि यह उनके करियर की तीन सबसे अच्छी पारियों में से एक है।

    अब भारतीय टीम मुम्बई में 31 मार्च को वेस्टइंडीज से भिड़ेगी। कैरेबियाई टीम को रविवार को ही अपने अंतिम ग्रुप मैच में अफगानिस्तान के हाथों करारी और शर्मनाक हार मिली।

    भारत ने ग्रुप स्तर पर तीन जीत और एक हार के साथ सेमीफाइनल का टिकट कटाया है। उसके लिए यह मैच जीतना अनिवार्य था क्योंकि हार उसे खिताबी दौड़ से बाहर कर देती।

    भारत ने 161 रनों के लक्ष्य का इसी उद्देश्य के साथ पीछा करना शुरू किया। उसकी शुरआत वैसी नहीं रही, जैसी आस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा और एरॉन फिंच ने की थी।

    शिखर धवन (13) एक बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में 23 के कुल योग पर आउट हुए। इसके बाद 37 के कुल योग पर रोहित शर्मा (13) भी आउट हो गए।

    रोहित का स्थान लेने आए सुरेश रैना (10) कुछ खास नहीं कर सके और 49 के कुल योग पर पवेलियन लौट गए। भारत मुश्किल में था।

    इसके बाद युवराज सिंह (21) विकेट पर आए। युवराज ने कोहली का अच्छा साथ दिया। टखने में चोट के बाद भी युवराज विकेट पर टिके रहे और कोहली के साथ चौथे विकेट के लिए 38 गेंदों पर 45 रन जोड़ते हुए टीम को दौड़ में बनाए रखा।

    युवराज 94 के कुल योग पर आउट हुए। अब विकेट पर कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (नाबाद 18) थे। धौनी और कोहली ने हर प्रकार से आस्ट्रेलियाई टीम को दोयम साबित किया और 31 गेदों पर 67 रनों की साझेदारी के साथ उसे मुम्बई की ओर अग्रसर किया।

    धौनी ने 10 गेंदों की पारी में तीन चौके लगाए। धौनी ने जेम्स फॉल्कनर द्वारा फेंके गए 20वें ओवर की पहली गेंद र छक्के साथ भारत को जीत दिलाई।

    विजयी रन के बाद जहां पूरा कोहली सहित पीसीए स्टेडियम जबरदस्त जोश में था वहीं धौनी हमेशा की तरह एक विकेट लेकर पवेलियन की ओर अग्रसर हुए।

    इससे पहले, आस्ट्रेलिया ने पांच विकेट पर 160 रन बनाए। आस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक योगदान एरॉन फिंच का रहा, जिन्होंने 43 रन बनाए जबकि ग्लैन मैक्सवेल ने 31 रन जोड़े।

    आस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा (26) और फिंच ने तूफानी शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 10 से अधिक के औसत से 4.2 ओवरों में 54 रन जोड़े।

    इन दोनों ने जसप्रीत बुमराह के पहले ही ओवर में चार चौकों सहित 17 रन बटोरे। ख्वाज, आशीष नेहरा की गेंद पर विकेट के पीछे धौनी द्वारा लपके गए।

    ख्वाजा ने 16 गेंदों पर छह चौके लगाए। इसके बाद 72 के कुल योग पर भारत ने डेविड वार्नर को भी चलता कर दिया। वार्नर को रविचंद्रन अश्विन ने स्टम्प कराया। वार्नर छह रन बना सके।

    भारत ने दो रन बाद ही कप्तान स्टीव स्मिथ को भी पवेलियन की राह दिखाई। स्मिथ दो रन बना सके। उन्हें स्थानीय हीरो युवराज सिंह ने विकेट के पीछे धौनी के हाथों कैच कराया। स्मिथ हालांकि इस फैसले पर खुश नहीं दिखे।

    इसके बाद फिंच ने मैक्सवेल के साथ तेजी से 26 रन जोड़े लेकिन हार्दिक पंड्या ने 100 के कुल योगप पर उन्हें शिखर धवन के हाथो कैच कराकर भारत को बड़ी सफलता दिलाई।

    फिंच ने 34 गेंदों का सामना कर तीन चौके और दो छक्के लगाए। फिंच की विदाई के बाद मैक्सवेल ने शेन वॉटसन (नाबाद 18) के साथ पांचवें विकेट के लिए 21 गेदों पर 30 रन जोड़े।

    मैक्सवेल काफी खतरनाक दिख रहे थे। वह भारत को काफी नुकसान पहुंचा सकते थे लेकिन बुमराह ने अपने दूसरे स्पेल के पहले ही ओवर में उन्हें अउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई। मैक्सवेल ने 28 गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाया।

    जेम्स फॉल्कनर (10) अधिक देर तक वॉटसन का साथ नहीं दे सके और पंड्या की गेंद पर कैच कर लिए गए। उनका विकेट 145 रन के कुल योग पर गिरा।

    उनका स्थान लेने आए पीटर नेविल ने दो गेंदों का सामना करते हुए एक चौका और एक छक्का लगाया। वह 10 रनों पर नाबाद लौटे। वॉटसन ने अपनी 16 गेदों की नाबाद पारी में दो चौके लगाए।

    भारत की ओर से पंड्या ने दो विकेट लिए जबकि युवराज, नेहरा, बुमराह और अश्विन को एक-एक सफलता मिली।

    इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
  • टी-20 विश्व कप : भारत ने आस्ट्रेलिया को हराया, सेमीफाइनल में पहुंचा
    मोहाली (पंजाब), 27 मार्च (आईएएनएस)। विराट कोहली (नाबाद 82, 51 गेंद, 9 चौके, 2 छक्के) के टी-20 करियर की बेहतरीन पारी की बदौलत भारत ने आस्ट्रेलिया को हराकर आईसीसी टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

    भारतीय टीम ने रविवार को पंजाब क्रिकेट संघ मैदान पर खेले गए रोमांचक 'क्वार्टर फाइनल' मैच में आस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 161 रनों के लक्ष्य को 19.1 ओवरों में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

    अब भारतीय टीम मुम्बई में 31 मार्च को वेस्टइंडीज से भिड़ेगी।

    इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
  • मोडेना के कोच पद से बर्खास्त हुए क्रेस्पो
    मोडेना (इटली), 27 मार्च (आईएएनएस)। अर्जेटीना के पूर्व स्ट्राइकर हेरनन क्रेस्पो को सेरी-बी लीग के क्लब मोडेना के मुख्य कोच के पद से बर्खास्त कर दिया गया है।

    लीग में संघर्ष कर रहे मोडेना क्लब का क्रेस्पो के साथ जून 2105 में करार हुआ था, लेकिन अपने सभी अनुभवों के कारण भी वह टीम में सुधार नहीं ला सके।

    क्लब ने अपने एक बयान में कहा, "मोडेना घोषणा करता है कि क्रेस्पो को टीम के कोच के तौर पर उनके सभी कर्तव्यों से रिहा किया जाता है।"

    क्लब ने आगे कहा, "मोडेना उनके प्रयासों के लिए कोच का शुक्रिया अदा करता है और उनके पेशेवर करियर के भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी देता है।"

    लीग सूची में मोडेना 18वें स्थान पर है।

    इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
  • टी-20 विश्व कप : मुम्बई जाने के लिए भारत को चाहिए 161 रन (लीड-1)
    मोहाली (पंजाब), 27 मार्च (आईएएनएस)। मुम्बई का टिकट कटाने के लिए भारत को आस्ट्रेलिया के खिलाफ 161 रन बनाने होंगे। भारत के सामने लगभग 10 रन प्रति ओवर की चुनौती है लेकिन घरेलू हालात उसके पक्ष में है।

    आस्ट्रेलिया ने पंजाब क्रिकेट संघ मैदान पर टॉस जीतकर पहले खेलते हुए आईसीसी विश्व कप के ग्रुप-2 के सबसे अहम मुकाबले में पांच विकेट पर 160 रन बनाए।

    आस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक योगदान एरॉन फिंच का रहा, जिन्होंने 43 रन बनाए जबकि ग्लैन मैक्सवेल ने 31 रन जोड़े।

    आस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा (26) और फिंच ने तूफानी शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 10 से अधिक के औसत से 4.2 ओवरों में 54 रन जोड़े।

    इन दोनों ने जसप्रीत बुमराह के पहले ही ओवर में चार चौकों सहित 17 रन बटोरे। ख्वाज, आशीष नेहरा की गेंद पर विकेट के पीछे धौनी द्वारा लपके गए।

    ख्वाजा ने 16 गेंदों पर छह चौके लगाए। इसके बाद 72 के कुल योग पर भारत ने डेविड वार्नर को भी चलता कर दिया। वार्नर को रविचंद्रन अश्विन ने स्टम्प कराया। वार्नर छह रन बना सके।

    भारत ने दो रन बाद ही कप्तान स्टीव स्मिथ को भी पवेलियन की राह दिखाई। स्मिथ दो रन बना सके। उन्हें स्थानीय हीरो युवराज सिंह ने विकेट के पीछे धौनी के हाथों कैच कराया। स्मिथ हालांकि इस फैसले पर खुश नहीं दिखे।

    इसके बाद फिंच ने मैक्सवेल के साथ तेजी से 26 रन जोड़े लेकिन हार्दिक पंड्या ने 100 के कुल योगप पर उन्हें शिखर धवन के हाथो कैच कराकर भारत को बड़ी सफलता दिलाई।

    फिंच ने 34 गेंदों का सामना कर तीन चौके और दो छक्के लगाए। फिंच की विदाई के बाद मैक्सवेल ने शेन वॉटसन (नाबाद 18) के साथ पांचवें विकेट के लिए 21 गेदों पर 30 रन जोड़े।

    मैक्सवेल काफी खतरनाक दिख रहे थे। वह भारत को काफी नुकसान पहुंचा सकते थे लेकिन बुमराह ने अपने दूसरे स्पेल के पहले ही ओवर में उन्हें अउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई। मैक्सवेल ने 28 गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाया।

    जेम्स फॉल्कनर (10) अधिक देर तक वॉटसन का साथ नहीं दे सके और पंड्या की गेंद पर कैच कर लिए गए। उनका विकेट 145 रन के कुल योग पर गिरा।

    उनका स्थान लेने आए पीटर नेविल ने दो गेंदों का सामना करते हुए एक चौका और एक छक्का लगाया। वह 10 रनों पर नाबाद लौटे। वॉटसन ने अपनी 16 गेदों की नाबाद पारी में दो चौके लगाए।

    भारत की ओर से पंड्या ने दो विकेट लिए जबकि युवराज, नेहरा, बुमराह और अश्विन को एक-एक सफलता मिली।

    इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
  • इराक के फुटबाल स्टेडियम में आतंकवादी हमले से निराश फीफा अध्यक्ष
    ज्यूरिख, 27 मार्च (आईएएनएस)। फीफा के अध्यक्ष गियानी इन्फेंटिनो ने कहा कि इराक के इस्कानदारियाह शहर के फुटबाल स्टेडियम में हुए आत्मघाती बम हमले से वह काफी हैरान और निराश हैं।

    दक्षिणी बगदाद में स्थित शहर के स्टेडियम में हुए बम धमाके में 30 लोगों की मौत हो गई और 95 लोग घायल हो गए।

    समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, फीफा की वेबसाइट पर जारी एक बयान के अनुसार, गियानी ने पीड़ितों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना जाहिर की है।

    फुटबाल ने पूरे विश्व के लोगों को जोड़े रखा है। इस बात पर जोर देते हुए गियानी ने कहा, "यह काफी दुखद खबर है कि मैच का आनंद लेने जा रहे लोग हिंसा का शिकार हो गए।"

    इराक पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि आत्मघाती हमलावर ने भीड़ को चीरते हुए स्टेडियम के अंदर प्रवेश किया, जहां एक स्थानीय मुकाबला खेला जा रहा था।

    इस्लामिक स्टेट (आईएस) आतंकवादी संगठन के एक समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

    इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
  • रियल मेड्रिड के अध्यक्ष ने कहा, अमर रहेंगे क्रूफ
    बार्सिलोना, 27 मार्च (आईएएनएस)। रियल मेड्रिड के अध्यक्ष फ्लोरेंटिनो पेरेज ने कहा कि डच फुटबाल के दिग्गज जोहान क्रूफ उन लोगों में से हैं, जो हमेशा जिंदा रहेंगे।

    कैंसर से पीड़ित 68 वर्षीय क्रूफ ने बार्सिलोना में स्थित अपने निवास पर गुरुवार को अंतिम सांस ली थी।

    समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, पेरेज ने बार्सिलोना के कैम्प नोउ स्टेडियम में क्रूफ के स्मारक स्थल का दौरा करने के दौरान यह बयान दिया।

    मेड्रिड के अध्यक्ष ने कहा, "जैसा कि मैं हमेशा कहता हूं, कुछ लोगों हैं, जिनके बारे में मैं यह सोचता हूं कि उन्हें कभी नहीं मरना चाहिए और क्रूफ उनमें से एक हैं।"

    कैम्प नोउ स्टेडियम में क्रूफ के स्मारक स्थल का दौरा करने के दौरान पेरेज के साथ क्लब के संस्थागत संबंधो के निदेशक एमिलियो बुटरागुएनो भी थे। बार्सिलोना के अध्यक्ष जोसेप मारिया ने उनका स्वागत किया था।

    पेरेज ने क्रूफ की फोटो के आगे उन्हें श्रृद्धांजलि देते हुए एक मिनट का मौन रखा। इसके बाद उन्होंने कहा कि दिग्गज खिलाड़ी ने फुटबाल का इतिहास ही बदल दिया था।

    मेड्रिड के अध्यक्ष ने कहा, "मेरी संवेदनाएं क्रूफ के परिजनों और बार्सिलोना के प्रशंसकों के साथ हैं, लेकिन वह एक ऐसी शख्सियत हैं, जो हमेशा जिंदा रहेगी।"

    इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

खरी बात

रोहित वेमुला मुद्दे पर घिरने के बाद मोदी ने उठाया आरक्षण का हथियार

प्रभुनाथ शुक्ल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से आरक्षण पर दी गयी सफाई ने राजनीति में एक और बहस छेड़ दी है। देश की राजनीति मंडल और कंमडल की झोली...

आधी दुनिया

बिहार में 63 फीसदी बच्चों और 60 फीसदी महिलाओं में खून कम

मनोज पाठक बिहार और केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के जरिए भले ही बच्चों और महिलाओं को सेहतमंद बनाने की बात की जा रही हो, लेकिन राज्य के 63 प्रतिशत...

जीवनशैली

होठों को पढ़ने की नई तकनीक विकसित

लंदन, 25 मार्च (आईएएनएस)। वैज्ञानिकों ने एक ऐसी तकनीक विकसित की है जिससे होठों के संचालन से बोली गई बात का पता लगाया जा सकता है। पूर्वी अंगलिया विश्वविद्यालय (यूईए)...