नई दिल्ली, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। भारत और मंगोलिया के बीच सैन्य सहयोग बढ़ाने के लिए 11वां भारत-मंगोलिया संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास 'नोमैडिक एलिफेंट-2016' मंगोलिया में सोमवार को शुरू हुआ। यह अभ्यास आठ मई तक चलेगा।
इस अभ्यास का उद्देश्य संयुक्त राष्ट्र के जनादेश के तहत बगावती और आतंकवादी माहौल के मुकाबले के लिए दोनों देशों की सेना के बीच तालमेल और अंतर संचालकता का विकास करना है।
यहां जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, कुमाऊं रेजीमेंट का एक प्लाटून दो पर्यवेक्षकों के साथ इस अभ्यास में भाग ले रहा है। मंगोलियाई सेना की ओर से इस अभ्यास में कुल 60 सैन्यकर्मी हिस्सा ले रहे हैं। यह अभ्यास विशेष रूप से आंतकवादी और बगावती माहौल के मुकाबले के साथ 48 घंटे के खुले संयुक्त अभ्यास के साथ संपन्न होगा।
बयान के अनुसार, भारतीय दल बगावत और आंतकवाद के खिलाफ मुकाबले के अपने व्यावहारिक अनुभव को साझा करेगा। इसके लिए क्लास रूम लेक्चर तथा बंधक बनाए जाने की स्थिति में हाउस क्लियरिंग, रूम इंटरवेंशन तकनीक, सड़क खुलवाना, मोबाइल चेकनाका स्थापित करने, खुफिया जानकारी इकट्ठा करने और इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस के मुकाबले के लिए बाहरी अभ्यास भी भारतीय दल आयोजित करेगा।
बयान में कहा गया है कि दोनों दल दो सप्ताह तक सैन्य प्रशिक्षण के साथ ही बिना शस्त्र के मुकाबले की तकनीक तथा विभिन्न तरह के खेलकूद के कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
खरी बात
ईमान होता तो बुंदेलखंड सूखा नही होता, हजारों कुओं, तालाब, स्टापडेम के बावजूद तलाश "पानी की बूंद" की
धीरज चतुर्वेदी पानी पर पानी की तरह खर्च करने के बाद भी बुंदेलखंड प्यासा है। जल संरक्षण की तमाम योजनाओ पर ईमानदारी से खर्च होता तो शायद अल्प बारिश की...
आधी दुनिया
पश्चिम बंगाल : यौन दासता में भारत के उछाल का केंद्र
हिमाद्री घोष साल 2005-06 से पिछले 9 सालों में भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 76 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। लेकिन इस आर्थिक बदलाव का श्याह पहलू यौन...
जीवनशैली
संगीत से शिशुओं के मस्तिष्क का बेहतर विकास
वाशिंगटन, 26 अप्रैल (आईएएनएस/सिन्हुआ)। संगीत केवल मनोरंजन का ही साधन नहीं है, बल्कि इसके प्रभाव वयस्कों के साथ ही बच्चों के लिए फायदेमंद माने जाते हैं। संगीत और शिशुओं से...