भोपाल, 15 फरवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में इसी वर्ष अक्टूबर माह में तीन दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2016 का आयोजन किया जाएगा। समिट में देश-दुनिया के दो हजार से ज्यादा निवेशकों के हिस्सा लेने की संभावना है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आयोजन की तैयारियों की सोमवार को समीक्षा की।
समिट 21 से 23 अक्टूबर तक आयोजित होगी।
मुख्यमंत्री चौहान ने समिट की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि यह आयोजन व्यवस्थित और गरिमापूर्ण हो और इसकी तैयारियां समय से पूरी की जाएं।
आधिकारिक बयान में कहा गया है कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए चीन और कनाडा में रोड शो किए जाएंगे। इसके अलावा देश में भी सात रोड शो -दिल्ली, मुम्बई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरू, हैदराबाद और अहमदाबाद- होंगे। तीन दिवसीय समिट के दौरान एम़ एस़ एम़ ई़ संगोष्ठी भी होगी।
बयान के अनुसार, समिट में तीन से पांच देश सहभागी होंगे। समिट के दौरान निर्यात संवर्धन रणनीति, स्टार्ट-अप नीति, जी़ आई़ एस़ बेस्ड, औद्योगिक भू-आवंटन प्रणाली और ईज ऑफ डूईंग बिजनेस पर फैसले होंगे।
बयान में कहा गया है कि पिछले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान मिले 913 निवेश प्रस्तावों में 1,96,839 करोड़ रुपये के निवेश धरातल पर आए।
बैठक में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया और मुख्य सचिव अन्टोनी डिसा व अपर मुख्य सचिव वित्त ए़ पी़ श्रीवास्तव सहित संबंधित विभाग के प्रमुख सचिव उपस्थित थे।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
इंदौर में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट अक्टूबर में
खरी बात
तो ये है देश का इकनॉमिक मॉडल
पुण्य प्रसून बाजपेयी गुजरात में पाटीदारों ने आरक्षण के लिए जो हंगामा मचाया- जो तबाही मचायी । राज्य में सौ करोड़ से ज्यादा की संपत्ति स्वाहा कर दी उसका फल...
स्मार्ट सिटी ये वो सपनों का शहर तो नहीं
आधी दुनिया
पश्चिम बंगाल : यौन दासता में भारत के उछाल का केंद्र
हिमाद्री घोष साल 2005-06 से पिछले 9 सालों में भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 76 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। लेकिन इस आर्थिक बदलाव का श्याह पहलू यौन...
जीवनशैली
आसान उपायों से दूर करें त्वचा का कालापन
नई दिल्ली, 5 मई (आईएएनएस)। गर्मियों में त्वचा का कालापन बेहद आम समस्या है, लेकिन इससे छुटकारा पाना आसान नहीं है। त्वचा विशेषज्ञों का मानना है कि कुछ घरेलू उपाय...