मधोक के निधन पर शिवराज ने शोक जताया
भोपाल, 2 मई (आईएएनएस)। जनसंघ के संस्थापक बलराज मधोक के निधन पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा है कि राष्ट्रवादी मूल्यों को स्थापित करने वाले मधोक का निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है।
चौहान ने कहा कि मधोक ने युवा पीढ़ी को राष्ट्रवादी चिंतन, संस्कार और विचारों से दीक्षित किया। उनकी चिंतन प्रक्रिया समाज को आलोकित करती रहेगी।
उन्होंने परमपिता परमात्मा से उनकी आत्मा को शांति और परिजनों को गहन दुख को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
मप्र : शर्ते पूरी करने पर ही निजी कॉलेज की अनुमति
भोपाल, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में निजी कॉलेज खोलने की अनुमति भवन की उपलब्धता और अन्य शर्ते पूरी करने पर ही दी जाए। यह निर्देश राज्य के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने सोमवार को विभागीय योजनाओं की समीक्षा के दौरान दिया।
उमाशंकर ने अधिकारियों से कहा कि पहले से चल रहे निजी कॉलेज छूट देने के बाद भी अगर भवन नहीं बनवाते हैं, तो उन्हें अनापत्ति प्रमाणपत्र(एनओसी) जारी न किया जाए। इसके अलावा नए निजी कॉलेज शुरू करने की अनुमति उन्हें ही दी जाए, जिनके पास भवन है और जो अन्य शर्ते पूरी करते हैं।
तकनीकी शिक्षा मंत्री ने सरकारी इंजीनियरिग कॉलेजों के रिक्त पदों की भर्ती के लिए विज्ञापन शीघ्र देने का निर्देश दिया। उन्होंने न्यायालयों में लंबित प्रकरणों की समीक्षा के भी निर्देश दिए।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
मप्र : महावीर जयंती पर मुख्यमंत्री, राज्यपाल ने शुभकामनाएं दी
भोपाल, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। महावीर जयंती के मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यपाल रामनरेश यादव ने प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है।
मुख्यमंत्री चौहान ने प्रदेशवासियों को दिए अपने शुभकामना संदेश में कहा है, "भगवान महावीर ने मानव जाति को अहिंसा, जीव दया और शांति का संदेश दिया। भगवान महावीर के आदर्श, सिद्घांत और संदेश वर्तमान में भी प्रासंगिक है और आगे भी हमेशा रहेंगे।"
राज्यपाल राम नरेश यादव ने महावीर जयंती पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं और बधाई दी हैं। उन्होंने कहा, "भगवान महावीर ने सत्य, अहिंसा और करुणा के नैतिक मूल्यों पर चलकर मानव-कल्याण की शिक्षा दी। उनके संदेश विश्वशांति के लिए आज भी प्रासंगिक हैं।"
राज्यपाल ने प्रदेशवासियों की सुख-समृद्घि की कामना भी की है।
जनसंपर्क, ऊर्जा, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा तथा खनिज संसाधन मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने महावीर जयंती के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। शुक्ल ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि "तप से जीवन पर विजय प्राप्त करने का पर्व महावीर जयंती के रूप में मनाया जाता है। भगवान महावीर ने धर्म की वास्तविकता को स्थापित किया।"
उन्होंने प्रदेशवासियों के सुख, समृद्घि तथा विकास की कामना की है।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
राष्ट्रपति मुखर्जी भोपाल पहुंचे, शिवराज ने की अगवानी
भोपाल, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी दो दिवसीय प्रवास पर शुक्रवार की देर शाम को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे। हवाईअड्डे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने मंत्रिमंडल के कई सदस्यों के साथ राष्ट्रपति की अगवानी की।
राष्ट्रपति मुखर्जी शुक्रवार की देर शाम को वायुयान द्वारा कोयम्बटूर से भोपाल पहुंचे। राजभोज विमानतल पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुष्प-गुच्छ भेंट कर राष्ट्रपति का स्वागत किया।
विमानतल पर उच्च शिक्षा मंत्री उमाशंकर गुप्ता, भोपाल के महापौर आलोक शर्मा, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, मुख्य सचिव अंटोनी डिसा, पुलिस महानिदेशक सुरेंद्र सिंह, संभागायुक्त एस़ बी़ सिंह, पुलिस महानिरीक्षक योगेश चौधरी भी उपस्थित थे।
राष्ट्रपति विमानतल से राजभवन पहुंचे। वह अगले दिन 16 अप्रैल को सुबह 10.30 बजे नेशनल ज्यूडिशियल अकादमी पहुंचकर 'र्रिटीट ऑफ जजेज' सम्मेलन के विशेष सत्र का शुभारंभ करेंगे। राष्ट्रपति शनिवार को नई दिल्ली रवाना होंगे ।
राष्ट्रपति के प्रवास के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। हवाईअड्डा, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंडों और होटलों सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर पुलिस बलों की तैनाती की गई है।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
मप्र में 567 ब्रेस्ट फीडिंग कॉर्नर स्थापित
भोपाल, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। घर से बाहर शिशुओं को स्तनपान कराने में महिलाओं को किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए मध्य प्रदेश के 47 जिले में सार्वजनिक स्थानों पर 567 ब्रेस्ट फीडिंग कॉर्नर स्थापित किए गए हैं। यह जानकारी राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री माया सिंह ने दी।
मंत्री माया की ओर से शुक्रवार को जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि कुपोषण खत्म करने की दिशा में एकीकृत बाल विकास परियोजना ने ठोस पहल की है। इसी के तहत ब्रेस्ट फीडिंग कॉर्नर स्थापित किए जा रहे हैं। आने वाले समय में सभी स्थानों पर ऐसे कॉर्नर स्थापित किए जाएंगे, ताकि मां को अपने शिशु को दूध पिलाने में कोई असुविधा न हो।
उन्होंने बताया कि नवजात शिशु के लिए मां का दूध बहुत जरूरी है। कुपोषण मिटाने में इसकी अहम भूमिका है। मां का दूध बच्चों को रोगों से लड़ने की क्षमता देता है और उन्हें मृत्यु से भी बचाता है।
मंत्री ने विभिन्न सर्वेक्षणों का हवाला देते हुए कहा कि शिशु के जन्म के एक घंटे के भीतर स्तनपान की शुरुआत कराकर लगभग 22 प्रतिशत और छह माह की उम्र तक केवल स्तनपान कराकर 15.6 प्रतिशत शिशुओं को बचाया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि बच्चे को मां का दूध अनिवार्य रूप से छह माह तक मिले, इसके लिए सरकार ने ब्रेस्ट फीडिंग कॉर्नर स्थापित करने का निर्णय लिया है।
माया सिंह ने आगे बताया है कि उन्होंने रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में भी ऐसे कॉर्नर स्थापित करने के लिए रेलमंत्री को पत्र लिखा, जिस पर उनकी ओर से सहयोग मिला। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर भी ब्रेस्ट फीडिंग कॉर्नर स्थापित किए गए हैं। इससे महिलाएं अपने शिशु को बिना संकोच के दूध पिला सकेंगी।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
डा. अंबेडकर पर शिवराज ने लिखा ब्लॉग
भोपाल, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संविधान निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर की 125वीं जयंती के मौके पर ब्लॉग लिखा है और उसमें उन्होंने कहा है कि डा. अंबेडकर सबके है, क्योंकि महापुरुष किसी धर्म, जाति या राजनीतिक दल के नहीं होते।
शिवराज ने अपने ब्लॉग में लिखा है "बाबा साहब ने जीवनभर उन वर्गो को ऊपर उठाने की कोशिश की, जो सामाजिक-ऐतिहासिक कारणों से हाशिए पर जी रहे थे।"
ब्लॉग में चौहान ने लिखा है, "डा अंबेडकर के द्वारा किए गए प्रयासों में एक छोटा-सा उदाहरण यह है कि वह महिलाओं को तलाक, सम्पत्ति में उत्तराधिकार आदि के प्रावधान वाले हिन्दू कोड बिल को लागू करवाने के लिए जीवनभर संघर्ष करते रहे। उन्होंने वर्ष 1951 में इस बिल के पारित न होने पर देश के प्रथम कानून मंत्री के रूप में इस्तीफा दे दिया। यह, अपने सिद्धांतों के प्रति उनकी दृढ़ता का परिचायक है। भारत के सामाजिक, आर्थिक, कृषि और औद्योगिक विकास के क्षेत्र में उनका चिंतन बहुत व्यापक था, जो उनके द्वारा रचित पुस्तकों में मिलता है। राष्ट्र निर्माण, विदेश नीति निर्धारण, सामाजिक सुरक्षा, श्रमिक कल्याण सहित ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है, जो बाबा साहब के चिंतन से अछूता हो।"
चौहान ने ब्लॉग में डा. अंबेडकर के कार्यो से नई पीढ़ी को अवगत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जा रहे प्रयासों का जिक्र करते हुए लिखा है, "बाबा साहब के जीवन और कृतित्व को चिर-स्मरणीय बनाने और नई पीढ़ी को उनके अवदान से परिचित करवाने के लिए हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अनेक कदम उठाए हैं। उनके प्रयासों से ऐसे पांच स्थलों को पंचतीर्थ के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिनका बाबा साहब के जीवन से गहरा संबंध रहा है। हमारे लिए यह गर्व की बात है कि बाबा साहब का जन्म हमारे प्रदेश के महू में हुआ। उनके जन्म-स्थल महू में उनकी स्मृति में भव्य स्मारक बनाया गया है। इस पवित्र स्थल पर 14 से 17 अप्रैल तक हर साल मध्यप्रदेश सरकार द्वारा बाबा साहब के जीवन पर केन्द्रित भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, जिसमें लाखों लोग भाग लेते हैं।"
उन्होंने ब्लॉग में आगे लिखा है "प्रधानमंत्री मोदी की पहल पर लंदन में उस इमारत को खरीदकर तीर्थ-स्थल के रूप में विकसित किया गया है, जहां रहकर बाबा साहब ने पढ़ाई की थी। इसी तरह नागपुर में दीक्षा-भूमि, दिल्ली में महापरिनिर्वाण-भूमि और मुम्बई में अंबेडकर स्मारक को पंचतीर्थ में शामिल किया गया है।"
राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने लिखा है "मध्यप्रदेश सरकार द्वारा महू में डा बी.आर. अंबेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय की स्थापना की गई है। इसका मुख्य उद्देश्य अनुसूचित-जाति, जनजाति तथा पिछड़े वर्गो के सामाजिक उत्थान तथा सामाजिक न्याय की दिशा में किए जा रहे कार्यो में इन वर्गो की सक्रिय सहभागिता बढ़ाना है। यह देश में अपनी तरह का पहला विश्वविद्यालय है, जो सामाजिक बुराइयों, असमानता, कुप्रथाओं, अंधविश्वास, छुआछूत और जातिभेद को समाप्त करने की दिशा में कारगर सिद्ध होगा।"
डा. अंबेडकर को लेकर होने वाली राजनीति पर भी चौहान ने अपने ब्लॉग में कटाक्ष करते हुए लिखा है "महापुरुष किसी वर्ग विशेष, जाति विशेष या राजनीतिक दल विशेष के नहीं होते। वे सबके होते हैं। वे सबके इसलिए होते हैं, क्योंकि वे सबको अपना मानते हैं। बाबा साहब ऐसे ही महापुरुष थे। आइए, उनके सामाजिक समरसता बढ़ाने और दलित वर्ग को समाज की मुख्य धारा में लाने के काम को हम आगे बढ़ाने के अपने संकल्प को दोहराए। यही बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।"
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
प्रधानमंत्री महू से शुरू करेंगे 'ग्रामोदय से भारत उदय अभियान'
भोपाल, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल गुरुवार को संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 125वीं जयंती पर उनकी जन्मस्थली मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के महू में 'ग्रामोदय से भारत उदय अभियान' की शुरुआत करेंगे। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को संवाददाताओं को इस आयोजन के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि महू के अंबेडकर नगर स्थित अंबेडकर स्मारक परिसर में भव्य समारोह होने जा रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी देशव्यापी 'ग्रामोदय से भारत उदय अभियान' की शुरुआत करेंगे।
चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन को प्रदेश के प्रत्येक गांव का निवासी सुन सके, इसके लिए प्रत्येक पंचायत में व्यवस्था की जा रही है। इस अभियान को राज्य में जनता का अभियान बनाया जाएगा। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी एक ध्वज सौंपेंगे, जो राज्य की हर ग्राम पंचायत तक पहुंचेगा।
उन्होंने बताया कि यह अभियान गांव की समस्याओं के समाधान में बड़ा मददगार होगा। इस अभियान के दौरान सामाजिक समरसता के कार्यक्रम के अलावा ग्राम, किसान सभाएं होंगी और अधिकारी भी इस दौरान गांव तक जाएंगे, जो ग्रामीणों की समस्याओं का निपटारा करेंगे। देश में यह अभियान 14 से 24 अप्रैल तक चलेगा, पर प्रदेश में यह अभियान 14 अप्रैल से 31 मई तक जारी रहेगा।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
उज्जैन आने वाली बसों के किराए में 25 प्रतिशत छूट
उज्जैन, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में 22 अप्रैल से शुरू हो रहे सिंहस्थ कुंभ के दौरान यहां की बसों के किराए में 25 प्रतिशत छूट रहेगी। बस संचालकों ने शनिवार को उज्जैन जिले के प्रभारी व परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह के साथ हुई बैठक में इस पर सहमति जताई है।
उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री सिंह ने इन्दौर-उज्जैन के निजी बस संचालकों को सिंहस्थ में प्रत्यक्ष रूप से योगदान देने के लिए किराए में छूट देने का आग्रह किया। बैठक में मौजूद निजी बस संचालक परिवहन मंत्री के आग्रह पर किराए में 25 प्रतिशत छूट देने पर सहमत हो गए। अभी वर्तमान में यात्री परिवहन के लिए 97 पैसे प्रति किमी प्रति यात्री किराया लिया जाता है। सम्पूर्ण मेला अवधि 22 अप्रैल से 22 मई तक के दौरान 70 पैसे प्रति किमी की दर से प्रति यात्री से किराया लिया जाएगा।
परिवहन मंत्री सिंह ने बस संचालकों की सहमति के बाद बैठक में मौजूद इन्दौर व उज्जैन के परिवहन अधिकारियों को निर्देश दिए कि 22 अप्रैल से पूर्व संशोधित किराए की सूची उज्जैन आने वाली प्रत्येक बस में प्राथमिक तौर पर प्रदर्शित (चस्पा) की जाए।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
मप्र : मनरेगा में मजदूरी 167 रुपये रोजाना
भोपाल, 7 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत काम करने वाले मजदूरों की मजदूरी में इजाफा कर उसे 167 रुपये प्रतिदिन कर दिया गया है।
आधिकारिक तौर पर गुरुवार को जारी बयान में बताया गया है कि मनरेगा में काम करने वाले अकुशल श्रमिकों की एक दिन की मजदूरी में इजाफा हुआ है। अब मनरेगा में काम करने वाले अकुशल श्रमिकों को रोजाना 167 रुपये मजदूरी मिलेगी। यह दर एक अप्रैल, 2016 से लागू हो गई है। इस आशय की अधिसूचना भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय ने जारी की है।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में एक अप्रैल, 2015 से मनरेगा में अकुशल श्रमिकों को 159 रुपये रोजाना के हिसाब से मजदूरी मिल रही थी। मनरेगा श्रमिकों को एक अप्रैल 2016 से दैनिक मजदूरी दर 167 रुपये के हिसाब से भुगतान करने के निर्देश प्रदेश के समस्त जिलों को दिए गए हैं।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
मप्र में उद्योग लगाने की अपार संभावनाएं : शिवराज
भोपाल, 7 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नई दिल्ली में निवेशकों को आमंत्रित करते हुए कहा है कि शांति के टापू इस राज्य (मध्य प्रदेश) में उद्योग लगाने की अपार संभावनाएं हैं।
राज्य के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि राज्य सरकार और सीआईआई के संयुक्त तत्वावधान में दिल्ली में 'मध्यप्रदेश में निवेश की संभावनाओं' विषय पर गुरुवार को आयोजित सेमिनार में मुख्यमंत्री ने उद्योगपतियों से मुलाकात कर राज्य में निवेश के लिए उन्हें आमंत्रित किया और कहा कि निवेशकों को सरकार पूरा सहयोग देगी। निवेशक को राज्य में किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी।
यह सेमिनार आगामी अक्टूबर माह में इंदौर में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) की तैयारियों और उद्योगपतियों को मध्यप्रदेश में निवेश के लिए आकर्षित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि वर्ष 2014 में हुई जीआईएस में लगभग छह लाख करोड़ रुपये के करारनामे हुए थे। डेढ़ वर्ष के अंदर ही दो लाख करोड़ का निवेश जमीनी-स्तर पर साफ दिखाई दे रहा है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में भूमि अधिग्रहण की भी आवश्यकता नहीं है, क्योंकि उद्योग लगाने के लिये राज्य सरकार ने लैंड-बैंक बनाया है। इसमें 26 हजार हेक्टेयर भूमि उपलब्ध है। निवेशक प्रदेश में किसी भी स्थान से अनलाइन उद्योग लगाने के लिए भूमि ले सकता है। प्रदेश में अब सिंगल टेबल के कन्सेप्ट के आधार पर ही उद्योग लगाने की सभी कार्यवाही मौके पर ही की जा रही है।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने भी उद्योगपतियों के समूह को संबोधित किया। मुख्य सचिव अंटोनी डिसा ने प्रदेश के औद्योगिक परि²श्य और प्रदेश सरकार द्वारा दी जा रही रियायत के बारे में बताया। सेमिनार में प्रमुख सचिव उद्योग मोहम्मद सुलेमान और मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव एस़ क़े मिश्रा मौजूद थे।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
- 1
- 2
- 3
- 4
- 5
- 6
- 7
- 8
- 9
- 10
- »
- End
खरी बात
तो ये है देश का इकनॉमिक मॉडल
पुण्य प्रसून बाजपेयी गुजरात में पाटीदारों ने आरक्षण के लिए जो हंगामा मचाया- जो तबाही मचायी । राज्य में सौ करोड़ से ज्यादा की संपत्ति स्वाहा कर दी उसका फल...
स्मार्ट सिटी ये वो सपनों का शहर तो नहीं
आधी दुनिया
पश्चिम बंगाल : यौन दासता में भारत के उछाल का केंद्र
हिमाद्री घोष साल 2005-06 से पिछले 9 सालों में भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 76 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। लेकिन इस आर्थिक बदलाव का श्याह पहलू यौन...
जीवनशैली
आसान उपायों से दूर करें त्वचा का कालापन
नई दिल्ली, 5 मई (आईएएनएस)। गर्मियों में त्वचा का कालापन बेहद आम समस्या है, लेकिन इससे छुटकारा पाना आसान नहीं है। त्वचा विशेषज्ञों का मानना है कि कुछ घरेलू उपाय...